क्या आप जानते हैं, कि VPN क्या है और कैसे काम करता है? यदि नहीं तो आप बिल्कुल सही जगह है, क्योंकि आज हम इस लेख में आपको VPN के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। तो अगर आप भी VPN के बारे में जानना चाहते हैं, तो इस लेख को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें।
क्या आपने कभी गौर किया है, कि आप internet पर कोई ऐसा website open कर रहे हो और वह open ना हो। यदि हाँ तो हम आपको बता दें कि ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उन websites को government block करवा के रखता है। लेकिन यदि आप फिर भी उन website को इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आप VPN का इस्तेमाल कर सकते हैं।
VPN के इस्तेमाल से आप किसी भी ban और block website को आसानी से access कर सकते हैं जैसे कि china में Facebook ban है। लेकिन फिर भी यदि आप china में रहकर Facebook इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपको VPN का इस्तेमाल करना चाहिए। क्यूँकि इसके जरिए आप china में रहकर भी Facebook का इस्तेमाल कर सकते हैं।
तो आइए फिर देर किस बात की चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं कि VPN क्या है और कैसे काम करता है ? इसके साथी हम यह भी जानेंगे, कि VPN का कैसे इस्तेमाल करें और VPN का इस्तेमाल करना फायदेमंद है या नहीं।
VPN क्या है

VPN यानी कि virtual private network जिसका काम internet इस्तेमाल करने वाले लोगों की real identity और उसके location को hackers से hide करने में सहायता करता है।
यह एक तरह का private network है, जो दुनिया में कभी भी, कहीं भी और किसी भी network को access करने में users की सहायता करता है या यूँ कहें तो यह खराब और असुरक्षित network को सुरक्षित network में convert करने में मदद करता है।
इसके अलावा यह users के personal data और network को secure रखने का भी काम करता है, जैसे कि भारत में कई telecom companies है। और हम इन्हीं telecom companies जैसे Jio, Vi, Airtel, BSNL इत्यादि की मदद से internet use कर रहे हैं।
इसलिए जब भी हम laptop, computer, smartphone या किसी भी system पर जब कोई भी topic search करते हैं। तब हमारे द्वारा search किया गया topic ISP (internet service provider) company यानी Jio, Vi, Airtel, BSNL इत्यादि के पास जाता है और फिर यह company आपके द्वारा search किए गए topic को Google के server में transfer करता है।
तब जाकर हमारे द्वारा search किए गए topic का result हमें show होता है। इसी तरह जिस website को open करने की permission नहीं होती है, उसे access करने पर ISP block कर देता है। जैसे कि आप movie download करने वाले Torrent website के बारे में तो सुना ही होगा। यहां से हर कोई movie download नहीं कर सकता है, क्योंकि government ने copyright issue के वजह से ISP को कहकर Torrent website को block करवा कर रखा है।
इसलिए इस website से movie download करना possible नहीं है। लेकिन अगर आप block किए गए website को access करना चाहते हैं या open करना चाहते हैं या Torrent website से movie download करना चाहते हैं, तो आप VPN service का इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि यह आपके IP address को hide करने में मदद करता है।
VPN कैसे काम करता है
जैसा कि हमने पहले भी बताया internet पर जब भी हम कुछ search करते हैं, तो वह सबसे पहले ISP के पास जाता है और वह हमारी सारी details जैसे कि हमारे device की location, online identity इत्यादि की पूरी छानबीन करता है और फिर हम जिस चीज के बारे में search करते हैं उसे Google का server या उस website के server के साथ connect कर देता है।
चूँकि यह सारा काम ISP के जरिए होता है, इसलिए आपके data की सारी privacy खत्म हो जाती है और आपका network भी secure नहीं रहता, जिससे hackers का खतरा मुसलसल बना रहता है। इसके अलावा आप उन websites को open नहीं कर सकते जिसे government के द्वारा block किया गया है। तो अगर देखा जाए तो आपको privacy, freedom और security जैसी problems से झुकना पड़ता है।
लेकिन यदि आप VPN service को use करते हैं, तो आप उन सभी चीजों को internet पर search कर सकते हैं, जिसे government ने ban कर रखा है, क्योंकि आपके द्वारा search किया गया request ISP के बजाय सीधा VPN server के पास जाएगा और इतना ही नहीं VPN service का इस्तेमाल करने से ISP को थोड़ी भी जानकारी नहीं होगी, कि आपने क्या activities कि है या आप किस तरह के website को access कर रहे हैं।
उदाहरण के तौर पर भारत में tick-tok का इस्तेमाल करना ban है। लेकिन यदि आप VPN इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप उसके जरिए अपना location India से change करके उस location से connect कर सकते हैं जहां tick-tok का इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसा करने से tick-tok company को भी इस बात की बिल्कुल भनक नहीं होगी कि उनका user भारत से है, उन्हें लगेगा कि user local ही है और भारत को भी इसकी जानकारी नहीं होगी, कि आप भारत में रहकर ban website का इस्तेमाल कर रहे हैं।
VPN का कैसे इस्तेमाल करे
क्या आप जानते हैं, कि VPN का कैसे इस्तेमाल करे? यदि नहीं तो इसे ध्यान से पढ़ें, क्योंकि हम यहां आपको VPN इस्तेमाल करने के 2 तरीकों से अवगत कराने वाले हैं।
जी हाँ VPN का इस्तेमाल आप अपने smartphone और laptop/ computer या window OS में आसानी से कर सकते हैं। तो आइए हम VPN इस्तेमाल करने के दोनों तरीकों के बारे में विस्तार से जाने।
VPN mobile में कैसे इस्तेमाल करे
आप अपने smartphone में आसानी से VPN services का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले अपने smartphone पर VPN application को download करना होगा।
जी हाँ Google Play store पर आपको VPN के बहुत सारे application मिल जाएंगे। जहां से आप अपनी इच्छा अनुसार best VPN application को download कर सकते है। VPN application को download व install करने के बाद आपको उसमें अपनी इच्छा अनुसार location choose करना होगा और फिर location select करते ही connect button पर click कर दे।
Click करते ही आपका smartphone उस country के अनुसार connect हो जाएगा जिस location को आपने select किया है। इस तरह आप अपने smartphone पर VPN services का आनंद उठा सकते हैं।
VPN computer में कैसे इस्तेमाल करे
computer या laptop में VPN services इस्तेमाल करने के लिए आपको opera browser की जरूरत होगी। यदि आपके computer या laptop पर opera browser है, तो आप उसे open करें। और यदि नहीं है, तो आपको सबसे पहले अपने computer या laptop पर opera developer software को download व install करना होगा।
Install करने के बाद आपको opera browser के system setting में जाना होगा। वहाँ आपको privacy & security का option दिखाई देगा आपको वहां जाकर VPN के विकल्प को enable करना है। इतना करते ही आप अपने computer या laptop में VPN services का आनंद उठा सकते हैं।
इसके अलावा laptop और computer में VPN इस्तेमाल करने के लिए आप सबसे best VPN software को अपने computer या laptop में download कर लें और फिर उसमे अपना account बनाकर VPN services को इस्तेमाल कर सकते हैं।
Mobile मे use करने के लिए VPN software
यदि आप अपने mobile पर VPN इस्तेमाल करना चाहते हैं और आपको यह समझ नहीं आ रहा है, कि कौन सा software mobile के लिए बेहतर है। तो यह जानकारी बिल्कुल आपके लिए ही है, क्योंकि हम यहां मोबाइल में use करने के लिए सबसे best VPN software के बारे में बता रहे हैं। जिसका इस्तेमाल करके आप किसी भी ban website को access कर सकते हैं।
- Avira Phantom
- Windscribe
- NordVPN
- Quick vpn
- Turbo vpn
- Lion VPN
- Hotspot Shield
- Private Internet Access
- IPVanish
Computer मे use करने के लिए VPN software
यदि आप computer में VPN software इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो हम आपको बता दे, कि computer में इस्तेमाल करने के लिए सबसे best VPN software कुछ इस तरह है। जिसकी मदद से आप अपने computer या laptop में बहुत ही आसानी से किसी भी block website का इस्तेमाल कर सकते हैं और सबसे अच्छी बात यह है, कि इससे किसी को भी आपकी real identity का पता नहीं लगेगा।
VPN के क्या फायदे है
VPN क्या है और कैसे काम करता है यह तो आप अच्छी तरह से समझ ही गए होंगे। साथ ही VPN का इस्तेमाल कैसे करें इसके बारे में भी आपको पूरी जानकारी प्राप्त हो गई होगी। लेकिन क्या आप जानते हैं, कि VPN के क्या फायदे हैं?
जी हाँ VPN इस्तेमाल करने के कई फायदे भी हैं, यदि आपको इसके बारे में नहीं पता तो इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें, क्योंकि हम यहां आपको VPN इस्तेमाल करने के फायदे के बारे में बताने वाले हैं।
1 . VPN services का इस्तेमाल करके आप hackers से आसानी से बच सकते हैं, क्योंकि VPN services इस्तेमाल करते समय सभी connections encrypted हो जाते है, जिसके वजह से है कोई भी hackers से बहुत ही आसानी से बच सकता हैं।
2 . VPN का इस्तेमाल करके आप किसी भी file को बहुत ही आसानी से download कर सकते हैं। यदि आपने कभी notice किया है, तो आपने यह जरूर देखा होगा कि internet पर बहुत से ऐसे service providers होते हैं, जो आपको कुछ websites इस्तेमाल करने से रोकते हैं। जिसके वजह से आप बहुत सी ऐसी चीजों को internet के द्वारा download नहीं कर पाते। लेकिन VPN services की मदद से आप उन तमाम चीजों को आसानी से download कर सकते हैं
- VPN का एक और फायदा यह है, कि आप इसके इस्तेमाल से किसी भी country का location आसानी से बदल सकते हैं। जैसे कि मान लीजिए आप किसी काम से china गए हैं और आप वहां Facebook इस्तेमाल करना चाहते हैं। लेकिन आप नहीं कर पाते क्योंकि Facebook china में ban है। तो दोस्तों VPN की मदद से आप अपने County का location change करके Facebook आसानी से use कर सकते हैं।
4 . VPN के जरिए आप वैसे website को आसानी से access कर सकते हैं, जिससे government ने ban कर रखा है या किसी भी block website को open कर सकते हैं वो भी बिना किसी परेशानी के।
VPN इस्तेमाल करना क्या safe है
VPN क्या है और कैसे इस्तेमाल करें जानने के बाद आप जरूर यह सोच रहे होंगे कि अखिर VPN इस्तेमाल करना safe है या नहीं ! तो दोस्तों इसका जवाब जानने से पहले हम आपको बता दें, कि market में VPN दो तरह के मौजूद है। पहला है paid VPN और दूसरा है free VPN.
Paid VPN
यदि रहा सवाल safety का तो paid VPN इस्तेमाल करना ज्यादा बेहतर है, free VPN इस्तेमाल करने से। क्योंकि paid VPN में आपको data को लेकर किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं आती है, जिसके वजह से आप अपना काम बहुत ही आराम से कर सकते हैं। और सबसे अच्छी बात यह है, कि paid VPN इस्तेमाल करने से आप हमेशा सरकार तथा ISP के नज़र से बचे रह सकते हैं।
Paid VPN में पैसे देकर services खरीदने होते हैं इसलिए इसमें कुछ rules और policies भी होती हैं, जिन्हें ध्यान से पढ़ना बहुत जरूरी होता है। यदि आप ध्यान से paid VPN की policies को पढ़ेंगे तो उसमें लिखा होगा, कि अगर सरकार किसी भी वजह से आपके द्वारा इस्तेमाल किए गए data की demand करती है, तो company उन सभी data को सरकार को दे देगी। इसके अलावा इसकी downloading speed बहुत अच्छी होती है और यह virus protection भी provide करता है।
Free VPN
यदि बात करें free VPN इस्तेमाल करने की तो यह लोगों को मुफ्त में मिल जाता है, इसलिए इसमें ज्यादा facilities नहीं होती है। जैसे कि free VPN की मदद से आप दूसरों की country में तो आसानी से जा सकते हैं यानी को country का location change कर सकते हैं लेकिन free VPN आपको पूरी तरह से security प्रदान नहीं कर सकता है। इसका मतलब यह है कि यह आपके personal data को अन्य website को बेच भी सकता है।
इसके अलावा यह आपकी device को virus protection नहीं provide करता है, जिसकी वजह से आपके device और browser को नुकसान पहुँच सकता है या आपके system में virus आ सकते हैं। साथ ही free VPN में customer support services की सुविधा नहीं होती है और इसमें downloading speed भी काफी slow होता है।
अंतिम शब्द
जैसे कि आज के इस लेख में हमने जाना कि VPN क्या है और कैसे काम करता है। आशा करते है, कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको काफी कुछ नई बातें सीखने को मिली होगी।
उम्मीद करते हैं, कि यह लेख आपके लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हुआ होगा। तो यदि आपको यह लेख पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों और social media पर जरूर share करें। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को VPN के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके क्योंकि यह एक ऐसा software है, जिसके माध्यम से आप internet पर किसी भी website को आसानी से access कर सकते हैं।
इसके अलावा यदि आपको इस विषय से संबंधित कोई अन्य जानकारी जानना है या इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछने है तो आप नीचे comment section में comment करके अपनी बात हम तक पहुंचा सकते हैं क्योंकि आपकी बात हमारे लिए काफी अहम है।