Vlog Meaning in Hindi | Vlog क्या होता है?

Vlog Meaning in Hindi: आज के समय में स्मार्ट बनने के लिए नई-नई चीजों से अपडेट रहना जरूरी होता है, जिसके लिए आप अक्सर youtube का प्रयोग करते होगे, क्योकि youtube पर हमे बहुत सारे विषय पर videos मिल जाती है। इन्ही videos मे कुछ ऐसी भी होगी जिसमे कोई व्यक्ति आपको किसी जगह से परिचित करवाते होंगे या जगह-जगह घूमते नजर आते होंगे। उसे हम vlogging करना कहते है।

Vlog Meaning in Hindi
Vlog Meaning in Hindi

Vlogging एक ऐसा Platform है जिसके जरिये हम घर बैठे पैसे भी कमा सकते है। आजकल हम सभी इन्टरनेट का बखूबी प्रयोग कर रहे है और इसके जरिये आप अपना Vlog रिलेटेड youtube channel स्टार्ट कर सकते है। हाँ, बस आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी।

Vlog Meaning in Hindi | Vlog क्या होता है?

आप मे से बहुत से लोग नहीं जानते होंगे कि Vlog क्या होता है? और आप Vlogging कैसे कर सकते है?, आप Vlog बनाकर पैसे कैसे कमा सकते है? तो चलिए जानते है Vlog meaning in Hindi?  आज Vlog से जुड़ी सभी अहम जानकारी आपको इस लेख में मिल जाएगी।

Vlog क्या होता है?

Vlog यानि की किसी भी Topic के बारे मे डिटेल Video मिलना। दोस्तों आपने अक्सर लोगों के मुंह से सुन रखा होगा कि वह Vlog बना रहे है, तो ऐसे में आपके मन में जिज्ञासा होती होगी कि आखिर vlog क्या होता है?

जब कभी आप किसी चीज के बारे में या स्थान के बारे में अथवा Food के बारे में या किसी यात्रा के बारे में वीडियो बनाकर उसकी विस्तृत जानकारी साझा करते है तो इसी को Vlog या Vlogging करना कहते है।

Vlogging क्या है?

Vlogging का अर्थ है video बनाना। Vlogging के जरिये आप किसी भी विषय के ऊपर video बना सकते है आपके ऊपर कोई पाबन्दी नहीं होती है कि आपको किसी खास विषय पर video बनानी है जैसे आप रोजाना कौन सा routine follow करते है या अपनी फॅमिली के बारे मे जानकारी देना या फिर आप अपने दोस्तों के साथ कहा जा रहे है क्या कर रहे है आदि बाते share करना।

Vlogging पैसा कमाने का बहुत अच्छा Platform है। बस शुरुआती दिनों मे आपको मेहनत की जरूरत होती है। अगर आपकी कोई एक video अच्छे content के कारण viral हो जाती है तो फिर आपको पीछे मुड़ कर देखने की जरूरत नहीं पड़ती है और आप अच्छी खासी कमाई कर पाते है।

Vlog का क्या meaning है?

Vlog का अर्थ है एक ऐसा Blog जिसमे आपको content के बारे मे सभी जानकारी लिखित रूप मे न मिल कर video के फॉर्म मे मिलती है। इसमे Vlogger रोजाना videos को upload करता है और instagram, Facebook, Youtube या दूसरे video Platform पर शेयर करता है।

Vlog = V+Log (वीडियो लाग + वीडियो ब्लॉग)

Vlogger किसे कहते है?

जो व्यक्ति Vlog बनाता है उसको हम आम भाषा में Vlogger के नाम से जानते है, जिनकी अपनी category है जैसे- Food Vlogger। यह Vlogging  के जरिए नए-नए फूड को टेस्ट करके उसका जायका बताते है। कुछ Travel Vlogger होते है जो कि आपको video के जरिये ही जगह-जगह घुमाते है। इस प्रकार vlogger की कई category के होती है।

Vlog व Blog मे क्या अंतर है?

जब आप किसी भी जानकारी को शेयर करने के लिए वेबसाइट बनाते है तो उसे Blog कहते है इसमे आप लिखित रूप से सभी चीज़े बताते है वही जब आप कोई भी जानकारी video के जरिये शेयर करते है तो उसे Vlog कहते है। अगर आपको ये जानना है के blog से पैसे कैसे कमाए तो ये artical ज़रूर पढ़े → Blogging क्या है और Blogging कैसे करे

Vlogging की शुरुआत कहाँ से करें?

इस प्रश्न का जवाब मै एक उदाहरण के माध्यम से देना चाहूंगा। मान लीजिए आप इलाहाबाद घूमने गए और वहाँ पर आपको घूमते समय कुछ दृश्य खूब पसंद आए है। ऐसे में आप लोगों के साथ इस अनुभव को जरूर शेयर करना चाहेंगे, तो इसके लिए आपने अपने फोन के कैमरे को ओन कर के चारो ओर घुमा कर खूबसूरत दृश्य को रिकॉर्ड करना है और वीडियो के जरिए वहां की खूबियों को बताना है, बस यही से आपकी Vlogging की शुरुआत हो गयी।

Vlogging किस विषय से शुरू करे?

आपके मन में प्रश्न उठ रहा होगा Vlogging चुनते समय आपको किस विषय को चुनना चाहिए, तो इसके लिए आपको उसी विषय चुनाव करना चाहिए, जिसमें आपकी सबसे ज्यादा दिलचस्पी हो। यदि आपको ट्रैवल करना पसंद है, तो आप travel के जरिये भी Vlogging कर सकते है। वही Fashion और Lifestyle में इंटरेस्ट रखते है तो ऐसे में इसकी भी Vlogging  करने को चुन सकते है। वही कुछ युवाओं को बाइकिंग खूब पसंद आती है, तो ऐसे में उनके Biking की Vlogging करना एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है।

Vlogging के लिए कौन कौन सी category है?

आपके पास तरह-तरह के ऑप्शन होते है। आपकी जिसमें सबसे अधिक दिलचस्पी हो उसी से Vlogging शुरू करना आपके लिए अच्छा होता है। नीचे कुछ ऐसे ही टॉपिक की कैटेगरी आपको शेयर की गई है, जिसमें से आप अपनी रूचि के मुताबिक किसी एक पर Vlogging शुरू कर सकते है:-

  • Travel
  • Food
  • Local city Tour
  • Local Market
  • Chor Bazaar
  • Sasta Market
  • Biking
  • Village life style
  • Wild life
  • Farming and daily lifestyle

Vlog कैसे बनाये?

अब आप Vlogs meaning in hindi के बारे मे जान ही गए होगे तो अब बात करते है कि Vlog कैसे बनाये? इसके लिए आपको निम्न steps को follow करना होगा:-

  • Vlog Niche चुने
  • Video Record करे
  • Video Editing करे
  • Vlog को Youtube, Facebook व Instagram पर upload करे
  • अपने VLOG को Promote करे
  • Vlog पर Google Adsense को monitize करवाए

Vlog को कहाँ पर दिखाए?

यदि आपने अपना टॉपिक चुन लिया है। तब आपको आगे के लिए यह भी जानना जरूरी है कि आप अपने बनाए गए वीडियो को कहां और कैसे दिखाएंगे। इसके लिए मै आपको बता दूं आप अपने वीडियो को Youtube पर डाल सकते है। Youtube पर वीडियो डालने के लिए आपको Youtube पर एक Gmail id से बस एक चैनल बनाना होगा और समय-समय पर वीडियो डालते रहना होगा। यूट्यूब के अलावा आप instagaram पर reels बना सकते है और अपनी ऑडियंस को अपने channel तक ले जा सकते है।

Vlogging के लिए कौन-सा गैजेट चाहिए?

Vlogging के लिए आपके पास गैजेट के तौर पर एक कैमरा या फिर स्मार्ट मोबाइल फोन होना चाहिए। यदि आपके पास बहुत अधिक पैसे नहीं है, तो ऐसे में आप मोबाइल फोन का भी इस्तेमाल कर सकते है। आजकल Smartphone मे सभी features उपलब्ध होते है तो vlog को शूट करने का और एडिट करने का काम आप इसके द्वारा ही कर सकते है।

Vlogging के जरिए पैसे कैसे कमाए?

Vlogging के द्वारा YouTube के माध्यम से भी पैसे कमा सकते है। अब आप सोच रहे होंगे कि क्या ऐसा संभव है, तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि हाँ, YouTube के जरिए आप Vlogging करके पैसा कमा सकते है। Vlogging में पैसे कमाने के लिए आपको एक बेहतर क्वालिटी का वीडियो बनाना जरूरी होता है। ऐसा करने से अधिक से अधिक लोग आपका वीडियो देखना पसंद करेंगे।

आप youtube से Adsense और Sponsorship के जरिये अच्छी खासी कमाई कर सकते है, लेकिन इसके लिए आपको अपने चैनल को ग्रो करना जरूरी होता है। जितने कम समय में आप अधिक से अधिक लोगों से जुड़ जाएंगे उतना आपको मुनाफा होता चला जाएगा। यदि आप जानना चाहते हैं कि youtube से पैसे कैसे कमाए तो आपको ये लेख पढ़ना चाहिए → youtube से पैसे कैसे कमाए

Vlogging से पैसा कमाने की कुछ अन्य विकल्प नीचेदिए गए है

  • Affliate Marketing के द्वारा
  • Sponsership के जरिए पैसे कमाए
  • Merchendise करके पैसे कमाए
  • Products और Services का Review कर के
  • आप अपने ऑनलाइन बिज़नस को शुरू कर के भी पैसा कमा सकते है

Vlogger मे कौन सी क्वालिटी होनी चाहिये?

Vlogger बनाना सबके बस का नहीं होता है उसके लिए आपके अन्दर खास क्वालिटी होनी चाहिये:-

  • Vlogging करने के लिए आपके अंदर Camera को फेस करने की क्वालिटी होनी चाहिए।
  • किसी भी प्रकार की झिझक आपके अंदर नहीं होनी चाहिए। Vlogger को  लोगों के सामने खुलकर बोलना पड़ता है।
  • आप समय के पाबंद होने चाहिये यानि कि आपको रोजाना content ऑडियंस को देना ही होगा।

Vlog बनाते समय किन बातो का ध्यान रखे?

  • Vlogging करते समय आपको ध्यान रखना चाहिए कि आपने जिस कैटेगरी को चुना है, उसी से जुड़े यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करें।
  • Vlog में अच्छे से edit करने की skill भी आपके अंदर होनी चाहिए।
  • अपने वीडियो में attractive music का उपयोग भी करते रहना चाहिए।
  • Vlogging करने के लिए आपको प्रयास करना चाहिए कि आपके पास कम से कम एक माइक हो क्योंकि इससे आपके ऑडियो अच्छी रहती है।
  • यूट्यूब पर Vlog डालने के दौरान आपको Thumbnail, Tag, Description आदि का प्रयोग अच्छे से करना है।
  • लोगों को अच्छे क्वालिटी के वीडियो पसंद आते है, इसलिए आपको हमेशा वीडियो की क्वालिटी मेंटेन करनी चाहिये।
  • साथ ही अपने वीडियो को विभिन्न सोशल मीडिया अकाउंट पर समय-समय पर शेयर करते रहें।

क्या Vlogging एक जगह से किया जाना संभव है?

मान लीजिए कि आप एक Traveller Vlogger है, तो ऐसे में आपको भारत के अलग-अलग हिस्सों में जाकर वहां की अच्छी चीजों को Explore करके दिखाना पड़ता है। इसके अलावा अगर आप food vlogger है तो आपको आये दिन किसी न किसी रेस्टोरेंट या ढाबे के फ़ूड को आपनी video मे कैप्चर करना होगा तभी आप अच्छी तरह से Vlogging कर सकते है।

तो अगर यह कहा जाये कि Vlogging एक जगह से संभव है तो यह गलत ही होगा क्योकि आपको अपनी ऑडियंस को खुश रखने के लिए उनको अलग-अलग जगह या चीजों को दिखाना होगा।

Vlog के बारे मे पूछे गए प्रश्न-उत्तर

Q. Vlog को हिंदी मे क्या कहते है?

Ans. वीडियो लॉग

Q. Vlogging के लिए किन चीजों की जरूरत होती है?

Ans. कैमरा, माइक

Q. Vlogger किसे कहते है?

Ans. जो व्यक्ति Vlog बनाता है उसे Vlogger कहते है

निष्कर्ष

आज के आर्टिकल में हमने आपको Vlog क्या होता है? और आप Vlogging कैसे कर सकते है? Vlog बनाकर पैसे कैसे कमा सकते है? Vlog meaning in Hindi? आदि की संपूर्ण जानकारी दी है। आपके मन मे कोई प्रश्न हो तो आप कमेंट बॉक्स के जरिये हमसे पूछ सकते है।

Leave a Reply