आज के आर्टिकल मे आप Username क्या होता है? (Username kya hota hai) के बारे मे जानेंगे। आज के समय मे इंटरनेट प्लेटफार्म के बारे में कौन नहीं जानता हैं हम सभी किसी ना किसी इंटरनेट नेटवर्क पर काम कर रहे है, इंटरनेट पर आपने ऐसी बहुत सारी वेबसाइट और ऐप देखें होंगे जहां पर आपको username का विकल्प मिलता है।
हमारी आज की जनरेशन username शब्द से वाकिफ़ है, क्योंकि आज के समय मे हम जिस भी वेबसाइट या ऐप पर लॉगिन करते हैं वहां हमें अपना username और पासवर्ड डालना पड़ता है, और अगर आप username और पासवर्ड के बारे मे नहीं जानते हैं तो आप उस वेबसाइट या ऐप को इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

अक्सर ही हम सोशल मीडिया अकाउंट, यह वेबसाइट या फिर ब्लॉग में username लिखा हुआ देखते है और हम जब भी किसी सोशल मीडिया अकाउंट या फिर वेबसाइट पर लॉगिन या साइनअप करते है तो हमसे username पूछता है तो ऐसे में हमारे लिए यह जानना जरूरी है कि आखिर username क्या होता है?
Username कैसे बनाएं या फिर username क्यों जरूरी है ये सभी प्रश्न आज के समय लोगों के बीच बहुत ही कॉमन है, जो भी व्यक्ति ऑनलाइन नेटवर्क पर ज्यादा काम करता है उसे username क्या होता है प्रश्न की जानकारी अच्छे से होगी।
लेकिन आप में से ऐसे भी कई लोग हैं जो ऑनलाइन नेटवर्क पर बहुत कम ही एक्टिव रहते है और उन्हें username क्या है या उससे जुड़े सभी प्रश्नों की अधिक जानकारी नहीं होती है। इसलिए आज के इस लेख में हम आपको username के बारे में सभी जरूरी जानकारी बताएंगे।
Username क्या होता है? – Username kya hota hai
Username हमें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर एक अलग ही पहचान दिलाता है, जिसकी मदद से हमारी या हमारे अकाउंट की पहचान होती है। इसकी मदद से अलग-अलग वेबसाइट या ऐप या फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें अलग नाम से जाना जाता है।
सरल भाषा में कहें तो username हमें एक तरह से यूनीक नेम देता है, हमें किसी भी ऐप, वेबसाइट या फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन या लॉगिन और साइन अप करने के लिए username की जरूरत पडती है, और इसके साथ ही username की मदद से हम किसी भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर किसी के भी अकाउंट को आसानी से ढूंढ सकते हैं।
Username का हिंदी में अर्थ क्या होता है?
Username का हिंदी में अर्थ होता है ‘उपयोगकर्ता का नाम’ या फिर ‘सदस्य का नाम’ । सरल भाषा में ऐप या वेबसाइट का इस्तेमाल करने वाले सदस्य का नाम।
Username कैसे बनाते है?
हमने ये तो जान लिया कि username क्या होता है, लेकिन इसका इस्तेमाल करने के लिए हमें पता होना चाहिए कि यूजर नेम कैसे बनाते हैं, यह एक प्रकार का यूनिक एड्रेस होता है जो कि किसी वेबसाइट या फिर ऐप के जरिए बनाया जाता है।
किसी भी वेबसाइट या फिर ऐप पर username बनाने के लिए आप सबसे पहले उस वेबसाइट या ऐप पर दिख रहे रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक कर ले, अब रजिस्ट्रेशन करने के कुछ स्टेप्स है जिसमें आप अपना पर्सनल इंफॉर्मेशन डालते हैं जैसे कि आपका नाम, मोबाइल नंबर, जीमेल अकाउंट, जन्मतिथि आदि।
इसके बाद आपको अपना username और पासवर्ड भी डालना होता है और इस तरह से आपका username बन कर तैयार हो जाता है, अब आप कभी भी वेबसाइट या फिर ऐप पर बनाए हुए username से लॉगिन कर सकते हैं।
अब हम आपको बताएंगे कि इंस्टाग्राम ऐप पर username और पासवर्ड कैसे बनाते हैं और ठीक इसी तरह से आप किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट या फिर वेबसाइट पर यूजर नेम बना सकते हैं।
- इंस्टाग्राम आपको खोलते ही आपसे आपकी पर्सनल जानकारी जैसे कि नाम और फोन नंबर आदि मांगेगा।
- इसके बाद आपसे आपका यूजर नेम पूछेगा username बनाते वक्त आप अपने नाम के साथ अपनी जन्मतिथि को भी मिलाकर लिख सकते हैं जैसे कि Amitabh1203, Anushka1505।
- अगर आप चाहो तो अपने नाम की जगह अपना जीमेल अकाउंट या फिर मोबाइल नंबर का भी इस्तेमाल करके username बना सकते है।
- इसे बनाते वक्त एक बात का खास ध्यान रखें कि आप का बनाया हुआ username किसी दूसरे व्यक्ति के username से मिलना नहीं चाहिए, अगर ऐसा होता है तो इंस्टाग्राम या और कोई भी वेबसाइट उस username को एक्सेप्ट नहीं करेगी।
- इन सभी बताए हुए स्टेप्स के अनुसार आप अपना username बना सकते हैं और साथ ही पासवर्ड भी बना ले जिससे आप जब चाहे तब इंस्टाग्राम ऐप पर लॉगिन कर सकते है।
- ये भी पढ़े:
- Vlog क्या होता है? Vlog Meaning in हिंदी
- आईसीयू का फुल फॉर्म क्या है?
- AM और PM मीनिंग इन हिंदी?
क्या एक ही नाम के दो username बनाये जा सकते है?
आपने कभी भी किसी भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर एक ही नाम के दो username नहीं देखे होंगे, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि सभी लोगों का username अलग होता है कभी भी एक ही नाम के दो username नहीं होते है, अलग username होने से आपका अकाउंट यूनिक और सुरक्षित रहता है।
Username बनाने की आवश्यकता क्यों पड़ती है?
वर्तमान समय में हम सभी इसका इस्तेमाल करते हैं, username बनाते वक्त हम ये जरुर सोचते हैं की आखिर इसे बनाने की जरूरत क्यों पड़ी।
- जिस तरह से किसी देश की सरकार उस देश में रहने वाले नागरिकों के लिए नागरिकता की पहचान के लिए बहुत सारे दस्तावेज बनाती है, ठीक उसी तरह से इंटरनेट पर हमारी पहचान बनाने के लिए हमें username बनाने की आवश्यकता पड़ी।
- इंटरनेट नेटवर्क पर ऐसी कई वेबसाइट और ऐप है जिसे लाखों-करोड़ों लोग इस्तेमाल कर रहे हैं, उन सभी के डाटा को स्टोर करने के लिए और साथ ही यूज़र को एक प्रकार की पहचान देने के लिए username की जरूरत पड़ी।
- किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यूजर्स की संख्या अधिक मात्रा में होती है जिस वजह से किसी भी एक यूजर को पहचानना थोड़ा मुश्किल हो जाता है, और इसी मुश्किल में username हमारी उस व्यक्ति की पहचान करने में मदद करता है।
Username बनाते वक्त कभी-कभी ‘पहले से मौजूद’ लिखा हुआ क्यों दिख जाता है?
कई बार ऐसा होता है कि हम जब भी किसी वेबसाइट या ऐप पर अपना username बना रहे होते हैं तो वहां हमें लिखा हुआ देखने को मिलता है कि ‘पहले से मौजूद’ या फिर ‘मौजूद नहीं है’, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हम जिस भी नाम से यूजर नेम बना रहे होते हैं वह पहले से बना हुआ होता है।
एक ही नाम के दो username नहीं हो सकते इसीलिए अब आपको किसी दूसरे नाम से यूजर नेम बनाने की आवश्यकता है, आप इस दिक्कत को दूर करने के लिए अपने बनाए हुए username पर कुछ शब्द या नंबर और जोड़ दे जिससे कि आपका username बन जाए।
Username v/s user-id
Username और user-id दोनों में थोड़ा सा ही अंतर है, पर कई जगह पर username को ही user-id कहा जाता है। दोनो के बीच में अंतर पहचानने के लिए बहुत ही सरल सा तरीका है कि जब आप username लिखते है तो शब्दों के बीच जगह नहीं छोड़ते है, दोनों का इस्तेमाल हम किसी वेबसाइट या फिर ऐप पर लॉगइन या साइन अप करने के लिए करते हैं।
टेक्नोलॉजी के नजरिए से देखा जाए तो username को user-id का सब सेट भी कह सकते हैं दोनों ही एक दूसरे के समानांतर है कई जगह पर यूजर नेम और पासवर्ड से लॉगिन किया जाता है तो वहीं कई जगह पर यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन किया जाता है।
Username के बारे में कुछ प्रश्न और उत्तर
1. Username क्यों बनाया जाता है?
username के द्वारा कोई भी ऑनलाइन platform पर अपनी यूनिक पहचान बना सकता है
2. Username किसे कहते हैं?
उपयोगकर्ता के नाम
3. Username को कहां से देख सकते है?
Username को देखने के लिए अपनी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की अकाउंट सेटिंग पर जा कर अपने प्रोफाइल पर अपना username देख सकते है
4. एक ही नाम की दो username बनाये जा सकते है?
नहीं, हर किसी के लिए अलग username होता है
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने आपको बताया कि Username क्या होता है? (Username kya hota hai) इसके साथ ही आपको username के बारे में पूरी जानकारी भी दी है। उम्मीद करते हैं, कि हमारा यह लेख आपके लिए बहुत ही मददगार होगा, और अब आपको username से जुड़े सभी सवाल का जवाब भी मिल गया होगा, हमारा आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के बीच शेयर करें और हमें कमेंट में जरूर बताएं।