ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके है? – Twitter par sabse jayada followers kis ke hai

आज के आर्टिकल से आप जानेंगे कि ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके है (Twitter par sabse jayada followers kiske hai)। आज के इस दौर में टि्वटर जैसे सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म का उपयोग लगभग सभी करते है, चाहे वो कोई बड़ा हो या बच्चा लगभग सभी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बहुत ही ज्यादा एक्टिव रहते है।

टि्वटर पर सभी बड़े सेलिब्रिटी और साथ ही बड़े राजनेता का अकाउंट देखने को मिल जाता है इसके साथ ही यह प्लेटफार्म किसी भी सेलिब्रिटी के लिए अपने फैंस से जुड़ने का बहुत ही सरल तरीका है।

Twitter par sabse jayada followers kis ke hai
Twitter par sabse jayada followers kis ke hai

इसके अलावा ट्विटर के माध्यम से सेलिब्रिटीज अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बातें शेयर करते रहते है और साथ ही बड़े-बड़े राजनेता भी अपने विचार दुनिया के सामने रखते हैं, इसमें हम हमेशा से अपने photos, posts, और videos शेयर करते है।

ट्विटर एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर आप किसी भी बड़े से बड़े व्यक्ति या छोटे से छोटे व्यक्ति के सामने अपनी बात रख सकते है, अक्सर ही ट्विटर इस्तेमाल करने वाले लोगों के मन में यह सवाल आता है कि आखिर टि्वटर पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं, भारत देश की बात करें तो टि्वटर का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या बढती ही जा रही है।

वर्तमान समय में अगर कोई भी घटना होती है तब उस घटना का #hashtag करके ट्विटर और बाकी अन्य सभी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर वायरल या ट्रेंडिंग हो जाता है। बड़े-बड़े राजनेता ट्विटर के जरिए ही अपने कार्यक्रम की जानकारी लोगों तक पहुंचाते हैं।

हमने अक्सर ही देखा होगा कि न्यूज़ चैनल वाले न्यूज़ में बताते हैं कि, इस राजनेता ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके ये जानकारी सांझा की तो इसका सरल सा मतलब है कि उस राजनेता ने अपने विचारों को ट्विटर के माध्यम से लोगों के सामने रखा।

Twitter par sabse jayada followers kis ke hai

टि्वटर एक अमेरिकन वेबसाइट है, जिसे Jack Dorsey, Biz Stone, Noah Glass, और Evan Williams ने मिलकर ट्विटर को साल 2006, मार्च 21 को लांच किया गया था, और ये सभी ट्विटर के संस्थापक भी है।

Jack Dorsey ट्विटर के CEO भी है इन्हें बचपन से ही कंप्यूटर में बहुत रुचि थी और ये अमेरिका के नागरिक है, 30 सितंबर 2015 को इन्हें ट्विटर का CEO बनाया गया।

ट्विटर के शुरुआती समय में इसे बहुत ज्यादा कामयाबी तो नहीं मिली लेकिन जैसे-जैसे वक्त बदलता गया और इंटरनेट का इस्तेमाल बहुत ज्यादा होने लगा तो टि्वटर जैसी वेबसाइट की लोकप्रियता लोगों के बीच बढ़ने लगी और आज के समय टि्वटर के भारत व अन्य सभी देशों में लाखों-करोड़ों यूजर्स है।

आपको बता दें कि ट्विटर बाकी सभी अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट जैसे फेसबुक इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, टेलीग्राम सभी से अलग है, अगर आप इस वेबसाइट को पहली बार प्रयोग कर रहे है तो आपके लिए इस वेबसाइट का प्रयोग करना थोड़ा सा कठिन साबित हो सकता है।

क्योंकि इस वेबसाइट के फीचर्स अन्य वेबसाइट से थोड़े से अलग है और इस वेबसाइट में आपको अपना पोस्ट लिखने के लिए केवल 280 शब्द ही मिलते हैं आपको इतने शब्द में ही अपनी बात को स्पष्ट तरीके से पेश करना होता है।

आइए अब जानते हैं कि इस वेबसाइट पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं आपके लिए हमने टॉप 15 फॉलोअर्स की लिस्ट शेयर की है:-

क्रम संख्यानामफॉलोवर्स की संख्यापेशादेश
01बराक ओबामा129 मिलीयन फॉलोअर्सअमेरिका के पूर्व राष्ट्रपतिसंयुक्त राज्य अमेरिका
02जस्टिन बीबर113.8 मिलियन फॉलोअर्ससंगीतकारकैनेडा
03कैटी पेरी109.3 मिलियन फॉलोअर्ससंगीतकारसंयुक्त राज्य अमेरिका
04रिहाना101.5 मिलियन फॉलोअर्ससंगीतकारबारबाडोस
05क्रिस्टीयानो रोनाल्डो90.8 मिलीयन फॉलोअर्सफुटबॉल प्लेयरपुर्तगाल
06टेलर स्विफ्ट88.2 मिलीयन फॉलोअर्ससंगीतकारयूनाइटेड स्टेट्स
07लेडी गागा83.7 मिलीयन फॉलोअर्ससंगीतकारसंयुक्त राज्य अमेरिका
08एरियाना ग्रांडे81.7 मिलीयन फॉलोअर्ससंगीतकार और एक्ट्रेससंयुक्त राज्य अमेरिका
09ऐलन डीजेनेरस79.2 मिलीयन फॉलोअर्सहास्य कलाकारसंयुक्त राज्य अमेरिका
10किम कार्दशियन68.8 मिलियन फॉलोअर्सटीवी सो पर्सनैलिटीसंयुक्त राज्य अमेरिका
11सेलेना गोमेज65.5 मिलीयन फॉलोअर्ससंगीतकारसंयुक्त राज्य अमेरिका
12जस्टिन टिंबरलेक63.3 मिलियन फॉलोअर्ससंगीतकार और संगीत लेखकसंयुक्त राज्य अमेरिका
13सीएनएन(CNN) ब्रेकिंग न्यूज़61.5 मिलीयन फॉलोअर्सअमेरिका का न्यूज़ चैनलसंयुक्त राज्य अमेरिका
14एलन मस्क61.1 मिलीयन फॉलोअर्सस्पेस एक्स के सीईओ(CEO)साउथ अफ्रीका
15बिल गेट्स55.8 मिलीयन फॉलोअर्समाइक्रोसॉफ्ट कंपनी के संस्थापकसंयुक्त राज्य अमेरिका

1. पहले स्थान पर बराक ओबामा है, बराक ओबामा को लगभग सभी लोग जानते हैं जो कि संयुक्त राज्य अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति थे, इनके ट्विटर अकाउंट पर फॉलोअर्स दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है अभी के समय बराक ओबामा के ट्विटर अकाउंट पर 129 मिलियन फॉलोअर्स है।

2. दूसरे स्थान पर जस्टिन बीबर आते है, इनके ट्विटर पर 113.8 मिलियंस फॉलोअर है, जस्टिन बीबर कैनेडा के गायक है।

3. तीसरे स्थान पर कैटी पेरी आती है, कैटी पेरी संयुक्त राज्य अमेरिका की गायिका है और इनके ट्विटर अकाउंट पर 109.3 मिलीयन फॉलोअर्स है।

4. चौथे स्थान पर रिहाना है, वे भी एक म्यूजिशियन है और इनके ट्विटर अकाउंट पर 101.5 मिलीयन फॉलोअर्स है।

5. पांचवे स्थान पर क्रिस्टीयानो रोनाल्डो है जो कि पुर्तगाल के फुटबॉल खिलाड़ी है इनके भी फॉलोअर्स बहुत ही ज्यादा बढ़ रहे है वर्तमान समय में इनके ट्विटर अकाउंट पर 90.8 मिलियंस फॉलोअर्स है।

6. छठे स्थान पर टेलर स्विफ्ट है, इनके ट्विटर अकाउंट पर 88.2 मिलियंस फॉलोअर्स है और ये यूनाइटेड स्टेट्स के गायक है।

7. सातवें स्थान पर लेडी गागा है जो कि संयुक्त राज्य अमेरिका कि म्यूजिशियन है और इनके ट्विटर अकाउंट पर 83.7 मिलियंस फॉलोअर्स है।

8. आठवें स्थान पर एरियाना ग्रांडे है ये भी संयुक्त राज्य अमेरिका के नागरिक है और इनके टि्वटर अकाउंट पर 81.7 मिलियंस फॉलोअर्स है पेशे से ये एक्ट्रेस और गायिका है।

9. नौवें स्थान पर ऐलन डिजेनेरस है और इनके टि्वटर अकाउंट पर 79.2 मिलियंस फॉलोअर्स है ये संयुक्त राज्य अमेरिका की हास्य कलाकार है।

10: दसवें स्थान पर किम कार्दशियन हैं, इनके ट्विटर अकाउंट पर 69.8 मिलियंस फॉलोअर्स है ये संयुक्त राज्य अमेरिका की टीवी एक्ट्रेस है।

भारत में ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके है

हमारे भारत में ट्विटर के काफी यूजर्स है, भारत में ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा भी हम आपको यहां टॉप 10 फॉलोअर्स की लिस्ट शेयर कर रहे है।

क्रम संख्यानामफॉलोअर्स की संख्यापेशा
01नरेंद्र मोदी72.5 मिलियंस फॉलोअर्सभारत के प्रधानमंत्री
02अमिताभ बच्चन46.4 मिलियंस फॉलोअर्सबॉलीवुड एक्टर
03पीएमओ इंडिया44.7 मिलियंस फॉलोअर्सप्रधानमंत्री का ऑफिस अकाउंट
04विराट कोहली44.5 मिलियंस फॉलोअर्सभारतीय क्रिकेट खिलाड़ी
05सलमान खान43.1 मिलियंस फॉलोअर्सबॉलीवुड एक्टर
06अक्षय कुमार42.7 मिलियंस फॉलोअर्सबॉलीवुड एक्टर
07शाहरुख खान42.2 मिलियंस फॉलोअर्सबॉलीवुड एक्टर
08सचिन तेंदुलकर36.2 मिलियंस फॉलोअर्सभारतीय क्रिकेट खिलाड़ी
09रितिक रोशन30.9 मिलियंस फॉलोअर्सबॉलीवुड एक्टर
10दीपिका पादुकोण27.6 मिलियंस फॉलोअर्सबॉलीवुड एक्ट्रेस

1: पहले स्थान पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है इनके ट्विटर अकाउंट पर 72.5 मिलियंस फॉलोअर्स है प्रधानमंत्री जी के फॉलोअर्स दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं।

2: दूसरे स्थान पर अमिताभ बच्चन है इन्हें लगभग सभी लोग जानते हैं यह बॉलीवुड के बहुत ही पुराने एक्टर हैं और अभी के समय इनके ट्विटर अकाउंट पर 46.4 मिलियंस फॉलोअर्स है।

3: तीसरे स्थान पर पीएमओ इंडिया आता है जो कि प्रधानमंत्री के ऑफिस का ऑफिशियल अकाउंट है इस अकाउंट पर 44.7 मिलियंस फॉलोअर्स है।

4. चौथे स्थान पर भारत के क्रिकेटर विराट कोहली आते हैं जो कि अभी के समय भारतीय टीम के कप्तान भी हैं इनके ट्विटर अकाउंट पर 44.5 मिलियंस फॉलोअर्स हैं।

5: पांचवे स्थान पर बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर सलमान खान आते हैं इनके ट्विटर अकाउंट पर 43.1 मिलियंस फॉलोअर्स हैं।

6: छठे स्थान पर अक्षय कुमार है ये भी बॉलीवुड के एक्टर हैं और इनके ट्विटर अकाउंट पर 42.7 मिलियंस फॉलोअर्स है।

7: सातवें स्थान पर शाहरुख खान है इनके ट्विटर अकाउंट पर 42.5 मिलियंस फॉलोअर्स है यह भी बॉलीवुड के एक्टर हैं।

8: आठवें स्थान पर सचिन तेंदुलकर है ये भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान भी रह चुके है और इनके ट्विटर अकाउंट पर 36.2 मिलियंस फॉलोअर्स है।

9. नौवें स्थान पर बॉलीवुड के एक्टर ऋतिक रोशन है इनके ट्विटर अकाउंट पर 30.9 मिलियंस फॉलोअर्स हैं।

10. दसवें स्थान पर दीपिका पादुकोण है जो कि बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं इनके ट्विटर अकाउंट पर 27.6 मिलियंस फॉलोअर्स हैं।

सवाल और जवाब – FAQ

सवाल. टि्वटर पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं?

जवाब. बराक ओबामा ( 129 मिलीयन फॉलोअर्स )

सवाल. भारत में ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके है?

जवाब. नरेंद्र मोदी ( 72.5 मिलियंस फॉलोअर्स )

सवाल. विश्व में ट्विटर को इस्तेमाल करने वाले कितने यूजर हैं?

जवाब. 330 मिलियंस से भी अधिक यूजर है

सवाल. ट्विटर वेबसाइट पर कितने एम्पलॉइस काम कर रहे हैं?

जवाब. 5500 से अधिक एम्पलाइज काम कर रहे हैं

सवाल. ट्विटर का हेड क्वार्टर कहां पर स्थित है?

जवाब. सैन फ्रांसिस्को, केलिफोर्निया यूएस

सवाल. ट्विटर वेबसाइट को कब लांच किया गया?

जवाब. 21 मार्च 2006 को लांच किया गया

सवाल. ट्विटर का पूरा एनुअल रेवेन्यू कितना है?

जवाब. 3.72 बिलियन अमेरिकी डॉलर

निष्कर्ष

हमारे आज के इस लेख से आपको जानने को मिला कि टि्वटर पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं,(Twitter par sabse jayada followers kis ke hai) साथ ही यह भी पता चला कि ट्विटर का हेड क्वार्टर कहां पर स्थित है और हमने आपको ट्विटर से जुड़ी हर जरूरी जानकारी इस लेख के माध्यम से दी है उम्मीद करते हैं आपको या लेख पसंद आया होगा आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट मे जरुर बताएं।

Leave a Reply