True Phone Dialer & Contacts & Call Recorder: दोस्तों आज हम आपको अपने फोन की कॉलर स्क्रीन (Caller Screen) (इनकमिंग कॉलर स्क्रीन (Incoming Caller Screen) और आउटगोइंग कॉलर स्क्रीन (Outgoing Caller Screen)) को Customize करने का तरीका बताएंगे। आपको कॉल करते या रिसीव करते समय फोन की ब्लैक स्क्रीन देखने की ज़रूरत नहीं है। आप अपने फोन की कॉलर स्क्रीन (Caller Screen) पर अपना फोटो/ गूगल की कॉलर स्क्रीन/ आईफोन की कॉलर स्क्रीन जैसे कई ऑप्शन सेट कर सकते है।
आपको सबसे पहले एक ऐप डाउनलोड करना होगा।
ऐप का नाम | True Phone Dialer & Contacts & Call Recorder |
रेटिंग | 4.4* |
स्पेस | 7.9 MB |
डाउनलोड | 10M+ |
True Phone Dialer & Contacts & Call Recorder
True Phone Dialer & Contacts & Call Recorder ऐप डाउनलोड करने के बाद उसे ओपन कीजिए।
इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल के डिफॉल्ट (Default) एप्लीकेशन पर सेट कीजिए।
इसके बाद यह जो भी परमिशन मांगे उसे अलाउ (Allow) कीजिए।
फिर इस एप्लीकेशन को मोबाइल की होम स्क्रीन पर सेट कीजिए।
फिर इसे मोबाइल के डिफॉल्ट डायलर (Default Dialer) पर सेट कीजिए।
फिर जब आप इसे ओपन करेंगे तो आपको कई ऑप्शनस मिलेंगे। आपको अपने फोन की डायलर (Dialer) और कॉन्टैक्ट लिस्ट (Contact List) मिल जाएगी।
आप जिस नंबर पर फोटो लगाना चाहते है उस नंबर को सर्च कीजिए। फिर उस कांटेक्ट पर फोटो सेट कर दीजिए।
- ये भी पढे:
- Incoming Call Hide kaise kare
- गूगल का मालिक कौन है?
- यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए
- Realme कहाँ की company है
फोटो सेट करने के लिए अपने फोन की गैलरी ओपन कीजिए। जिस फोटो को सेट करना चाहते हैं उस पर क्लिक कीजिए फिर गैलरी को सिलेक्ट कीजिए। फोटो को अपनी इच्छानुसार क्रॉप (Crop) कीजिए और ओके (Ok) कीजिए। इस तरह से आप अपनी पसंद की फोटो सेट कर सकते है। फिर यहां से बैक (Back) आइए।
स्क्रीन पर दिख रहे थ्री डॉट्स (3 Dots) पर क्लिक कीजिए। फिर सेटिंगस (Settings) पर क्लिक कीजिए।
फिर Appearance पर क्लिक कीजिए। यहां आपको इनकमिंग कॉल स्क्रीन और आउटगोइंग कॉल स्क्रीन ऑप्शन मिलेंगे।
इनकमिंग कॉल स्क्रीन पर क्लिक कीजिए। यहां पर आपको कई ऑप्शन मिलेंगे। आप अपनी पसंद का ऑप्शन चुन सकते है। आप फोटो का स्टाइल भी अपनी पसंद के अनुसार बदल सकते है। यहां पर आपको कई प्रकार की शेप (Shape) के ऑप्शन मिलेंगे। अपनी पसंद के ऑप्शन पर क्लिक करके ओके कीजिए।
इस तरह आप अपने फोन की इनकमिंग कॉलर स्क्रीन पर अपने पसंद की फोटो सेट कर सकते है।
फिर बैक (Back) आकर इसी तरह से आप आउटगोइंग कॉल स्क्रीन पर क्लिक करके अपने फोन की आउटगोइंग कॉलर स्क्रीन को सेट कर सकते है। तो दोस्तों है ना, कमाल का ऐप! अब आपको अपने फोन पर हर समय एक ही वॉलपेपर देखने की जरूरत नहीं है। आप अपने फोन की कॉलर स्क्रीन पर अपनी पसंद से बदल-बदल कर फोटो सेट कर सकते है और हर इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल पर अलग-अलग फोटो सेट कर सकते है। तो दोस्तों आज ही True Phone Dialer & Contacts & Call Recorder ऐप को डाउनलोड कीजिए और अपने पसंद की फोटो को अपने फोन की कॉलर स्क्रीन पर सेट कीजिए।