आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं Top 5 laptop brands in India 2021 के बारे में। जी हाँ यदि आप Indian brand के laptop खरीदना चाहते हैं, तो आपको Top 5 Indian Laptop Brands के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है, तभी आप सबसे best Indian brand के laptop खरीद सकते हैं।
हालांकि market में कई विदेशी कंपनियों के laptop मौजूद है। लेकिन अपने देश के products खरीदने की बात ही कुछ और होती है। इसलिए भारत में रहने वाले प्रत्येक नागरिक को भारतीय Top 5 Indian Laptop Brands के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है। यह वे companies है जो India में काफी शानदार laptop launch करती है। इनके laptop अपने आप में लाजवाब होते हैं उनमें कई बेहतरीन features मौजूद होते हैं और उनके price भी काफी बजट में होते है।
जैसा कि आप जानते हैं Indian market में सबसे ज्यादा Chinese products की demand होती है और फिर दूसरे विदेशी products भी बेचे जाते हैं। ऐसे में यदि आप भारतीय product खरीदते हैं, तो profit अपने देश के companies का ही होगा। तो अगर आप वाकई में एक बेहतरीन laptop खरीदना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले स्वदेशी companies के products पर नजर डाल चाहिए। तो फिर देर किस बात की शुरू करते हैं, और जानते हैं Top 5 laptop brands in India 2021
Top 5 laptop brands in India 2021

हम यहां Best laptop brands in India 2021 के बारे में बात कर रहे हैं, जिनके बारे में शायद आपने इससे पहले नहीं सुना होगा। लेकिन यकीन मानिए हम यहां जिन 5 बेहतरीन laptop के बारे में बात कर रहे हैं उनके features काफी लाजवाब है, उनके price बजट में है और सबसे बड़ी बात वह भारतीय brand के laptops है। तो आइए नजर डालते हैं 5 सबसे बेहतरीन Indian brand के laptops पर –
Micromax
Micromax Informatics भारत का most popular company है जहां laptop के साथ-साथ कई बेहतरीन product बनाएं और बेचे जाते हैं। इस company को खासतौर पर सबसे शानदार और सस्ते दामों पर laptop बेचने वाली company के रूप में जाना जाता है। इस company के laptop इतने कम कीमत पर market में उपलब्ध है, कि इसे आमतौर पर कोई भी व्यक्ति आसानी से खरीद सकता है।
Micromax Informatics company के मालिक नाम रोहित पटेल और मोहित शर्मा देवास है, जो कि मूल रूप से भारतीय हैं। Micromax headquarter भारत के हरियाणा (गुरुग्राम) में स्थित है। यह company laptop के अलावा feature phones, smartphones, headphones, earphones, TV तथा mobile accessories इत्यादि बेचता है। और सबसे अच्छी बात यह है, कि इन के सभी products विदेशी products की तुलना में काफी सस्ते होते हैं।
Micromax company का अब तक का सबसे top seller laptop Canvas laptop II है, जिसे अब तक लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद किया है। क्योंकि इसके features काफी लाजवाब है और इसकी कीमत भी affordable है। यदि आप चाहें तो Amazon या Flipkart पर इसके features और reviews check करके खरीद सकते हैं।
iBall
iBall भारत का सबसे famous और electronic company है, जो laptop के अलावा कई बेहतरीन product manufacturer करता है। यह भारत का दूसरा सबसे अधिक popular company है, जिस के product की कीमत काफी बजट में होती है।
iBall company, laptop के अतिरिक्त earphones, feature phones, headphones, smartphones, camera, computer accessories, mobile accessories, keyboard, mouse इत्यादि जैसे product sell करता है।
iBall का headquarter भारत का सबसे मशहूर शहर मुंबई में स्थित है। यदि बात करें इस company के मालिक की तो आपको बता दें, कि इस company के मालिक मूल रूप से भारतीय हैं। जिनका नाम वरुण डागा, सुरेंद्र डागा और अनिल परसरामपुरिया है।
यह पूरे भारतवर्ष में सबसे सस्ते windows based laptop बेचने वाले company के नाम से जाना जाता है। इस company के product यानी iBall compbook को आप महज ₹9999 में खरीद सकते हैं।
Lava International
Indian market का एक और सबसे शानदार brand Lava International जिसने अब तक कई बेहतरीन products launch कर चुका हैं और इसके सभी products अपने आप में बेहद लाजवाब है।
Lava International एक ऐसा company है, जिसने न केवल Indian market में laptop launch किया है बल्कि कई बेहतरीन feature phones और smartphones launch कर चुका है।
इसके अलावा इसने अब तक headphones, earphones, Tablets, mobile accessories तथा computer accessories जैसे products भी launch कर चुका है। Lava International company साल 2009 में भारत में launch हुई थी, जिसका headquarter नोएडा में स्थित है। इस company के managing director और chairman हरिओम राय जी हैं, जिन्होंने ही इस company की स्थापना की थी।
Lava International company के products market में बहुत सस्ते होते हैं, इसके laptop आपको Indian market में ₹13000 से ₹14000 तक में मिल जाएंगे। यदि बात करें इसके सबसे बेहतरीन और latest collections की तो इसने हाल ही में सबसे latest design Lava Twinpad launch किया था, जिसे आप laptop और tablets दोनों की तरह से इस्तेमाल कर सकते है।
Top 5 Indian Laptop Brands 2021
Coconics
Coconics भारत की सबसे famous laptop manufacturer company है जिसके CEO Sreejith Nair है। यह company भारत की सबसे खूबसूरत राज्य केरल में स्थित है। और इतना ही नहीं यह company केरल government को समर्पित है। Coconics make in India initiative के अंतर्गत अपने product को भारत में ही बनाता है।
इस company का दावा है, कि यह हर साल लगभग ढाई लाख laptop बनाने की क्षमता रखता है। Coconics भारत का सबसे नया laptop manufacturer company है, जिसे हाल ही के वर्ष में launch किया गया था। एक report के अनुसार जनवरी 2020 में Coconics का सबसे पहला product Indian market में launch किया गया था।
बाजार में Coconics के कुछ बेहतरीन laptop model उपलब्ध जिसे लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इन बेहतरीन laptop brands का नाम Enabler और Gymnast है, जो कि Amazon और Flipkart जैसे बड़े online shopping sites l पर उपलब्ध है आप चाहे तो उसे वहां से जाकर इसे खरीद सकते हैं।
Smartron India
Smartron India भारत की most popular और सबसे best companies में से एक है। जिसकी शुरुआत मुकेश लिंगा रेड्डी ने साल 2014 में की थी। यह laptops के अलावा tablets, smartphones, headphones, earphones, smart switch, mobile accessories तथा speakers इत्यादि जैसे products sell करता है।
Smartron India company का headquarter हैदराबाद में स्थित है। इस company का main motive सबसे शानदार, टिकाऊ तथा मजबूत products का ecosystem बनाना है, जो भारत के साथ-साथ विदेशी companies का भी मुकाबला कर सके। इस company के बनाए गए products का design एक-दूसरे से काफी अलग होता हैं और साथ ही इसके products अलग style और उपयोग के अनुसार बनाए जाते हैं।
Smartron India के laptops Indian market में आपको 40000 range तक में मिल जाएंगे। और यदि इस के latest design की बात की जाए तो Smartron India हाल ही में कुछ बेहतरीन और शानदार laptop model tbook, tbook flex launch किया है।
अंतिम शब्द
आज का यह लेख Top 5 laptop brands in India 2021 हम यहीं समाप्त करते हैं और उम्मीद करते हैं, कि आपको यह लेख बेहद पसंद आया होगा। तथा आप लोगों को इस लेख से Top 5 laptop companies in India 2021 के बारे में बहुत कुछ जानने को मिला होगा।
इसी के साथ यदि आप लोगों को यह लेख पसंद आया हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा social media sites पर share करें और लोगों को Top 5 Indian Laptop Brands के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी देने की कोशिश करें। ताकि लोगों को भारतीय laptop companies के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके और लोग Indian brand ज्यादा खरीदना चाहे जिस से भारतीय economy को बेहतर करने में मदद मिल सके।
यदि आपको इस विषय संबंधीत और अधिक जानकारी चाहिए या आप लोगों को हमें अपनी कोई राय देनी है तो आप comment box के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते हैं।