आज के इस आर्टिकल में हम आपको top 10 trading apps in India 2021 के बारे में विस्तार पूर्वक बताने वाले हैं, तो अगर आप भी Best trading app in India 2021 के बारे में नहीं जानते हैं और जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें। जैसे कि आप जानते हैं कि बड़े बड़े business या कोई भी भी employee अपने पैसों को share market में invest करने के लिए trading का रास्ता अपनाते है।
जी हाँ आज के समय में पैसे investment के लिए trading सबसे बेहतरीन option में से एक है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए कई online trading website या trading app market में launch किए गए हैं, जिसके इस्तेमाल से लोगों को पैसे invest करने के लिए किसी भी broker की जरूरत नहीं पड़ती और वह अपने आप को paper work जैसे जंजाल से बचा सकते हैं। यानी कि बिना किसी समस्या और झेलन के बिना ही लोग आसानी से share market में invest कर सकते हैं।
अब आप सोच रहे होंगे, कि यदि app या website की मदद से trading करना इतना आसान है, तो इसका मतलब market में कई तरह के trading apps मौजूद होंगे। लेकिन कैसे पता चलेगा कि उनमें से सबसे बेहतरीन trading apps कौन सा है ? तो हम आपको बता दें, कि किसी भी trading app के जरिए investment करने से पहले उस app के बारे में पूरी जानकारी होना बहुत जरूरी है और इसी वजह से यहां पर हम top 10 trading apps in India 2021 के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप को सबसे best trading app के बारे में जानकारी हो जाएगी।
Top 10 trading apps in India 2021
जैसे कि हमने आपको बताया trading app एक ऐसा application है, जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति बहुत ही आसानी से और बिना broker के मदद से share market में trade कर सकता है। इतना ही नहीं trading app के जरिए आप latest research report, share prices एवं market trade के बारे में हमेशा update रह सकते हैं। इससे सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आपको share market में investment करते समय market की सारी information आपके पास होगी, जिससे आप trade करते समय सही dession ले सके।

तो अगर आप share market में अभी अभी आए हैं और आप trading app के जरिए trade करना चाहते हैं, तो हमारे द्वारा बताए गए Best trading app in India 2021 for beginners के बारे में जरूर पढ़े, क्योंकि हम यहां Top 10 trading companies in India के बारे में विस्तार पूर्वक बताने वाले हैं। विश्वास करें हमारे द्वारा बताए गए Apps का इस्तेमाल करके आप बहुत आसानी से trade कर सकते हैं। तो आइए शुरू करते हैं –
5Paisa Trading App
5paisa trading app की शुरुआत साल 2016 में हुई थी यह सबसे सस्ता और top 10 trading apps in India 2021 की list में सबसे पहले स्थान पर आता है। 5paisa trading app के कई बेहतरीन features है जैसे 0% brokerage, direct mutual fund, actionable ideas, omni channel support और portfolio analytics इत्यादि। 5paisa trading app आपको commodity, currency, bond, F&O, stock insurance mutual fund और gold में investment करने की सुविधा provide करता है।
इतना ही नहीं यह एक ऐसा application है जो Android और iOS दोनों ही system में support कर सकता है। वर्तमान समय में इस app ke लगभग 5 मिलियन से भी अधिक users है। इस app का सबसे बड़ा फायदा यह है, कि इस पर आप बिना log-in किए यानी बिना account बनाए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 5paisa trading app का interface बहुत ही सीधा और आसान है लेकिन इसका data और chart load होने में थोड़ा समय लगता है। यह अब तक का सबसे popular trading platform में से एक है, जो inbuilt robo advisor के साथ आता है और यह आपको अपनी खुद की watchlist बनाने की भी सुविधा provide करता है। इसके अलावा यह app अपने users को high security provide करता है, इस वजह से इस app पर आंख बंद कर trust किया जा सकता है।
Angel Broking Trading App
Angel Broking Trading App top 10 trading apps in India 2021 की list में दूसरे नंबर पर आता है। यह सबसे शानदार trading app में से एक है, जो 1996 में industry में आया था। इस platform पर आपको commodity, equity और currency में trend करने की facility मिलती है। लेकिन Angel Broking Trading mobile application को साल 2011 में launch किया गया था। यह एक ऐसा application है, जो Android या iOS हुए दोनों ही में support करता है। इस app में आपको real time prices के साथ कई different indexes देखने को मिलेंगे और इतना ही नहीं आप इसके जरिए DP, fund और ledger के last 10 transactions को भी देख सकते हैं।
यह एक trustable web trading platform है, जो robo advisory platform, trading terminal और mutual fund web application के तरह बनाया गया था। इसके अलावा इस app के जरिए आप intraday charts और अन्य valuable insights इत्यादि का लाभ उठा सकते हैं। इतना ही नहीं यह आपको IPO और bond में भी investment करने की facility देता है। इस app में stunning user interface और best in class creativity देखने को मिलेगी, जिसके वजह से इस app को इस्तेमाल करना और भी आसान हो जाता है। इतना ही नहीं यहां आपको 40 से भी ज्यादा features देखने को मिलेंगे जिनमें से कुछ features इस तरह है जैसे SmartBuzz, sensible, technical indicators इत्यादि जो कि एक traders को बाजार की सभी latest news से update रखता है।
- ये भी पढ़े: टॉप 10 इंडियन मोबाइल कंपनीज 2021
Zerodha Kite Trading App
Zerodha Kite Trading App online investment करने के लिए भारत का सबसे शानदार trading app में से एक है। इस App की शुरुआत साल 2010 में हुई थी और पिछले कुछ सालों में इसने काफी अच्छा काम किया और देखते ही देखते आज यह सबसे popular trading app में से एक बन गया है। यह platform आपको BSE, NSE और MCX में trade करने का मौका देता है। वर्तमान में Zerodha Kite Trading App पर लगभग 3 million से भी ज्यादा investors और traders जुड़े हुए हैं तथा इस application को और भी ज्यादा advance बनाने के लिए काफी अच्छे resources का इस्तेमाल कर रहे हैं। Zerodha Kite Trading App भी एक mobile application है, जो Android और iOS दोनों ही system में support करता है।
यह app लगभग 100 से भी ज्यादा technical indicators के आधार पर live stock market stock prices, exchange rate इत्यादि के latest news से traders को update रखता है। इनके technical features इतने ज्यादा बेहतरीन है कि इस aap को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। इतना ही नहीं इस application में share up down performance को track करने के लिए एक search box भी दिया गया है। जिसका इस्तेमाल करके आप share performance से update रह सकते हैं। is आप की सबसे खास बात यह है, कि यहां आपको 24+ customer support की सुविधा provide कि जाती है। यानी कि यदि आपको trading में कोई भी समस्या आ रही है, तो आप customer helpline के द्वारा उसे solve कर सकते हैं।
IIFL Market Trading App
IIFL Market Trading App लगभग 2009 में शुरू हुआ था। यह platform आपको equity, commodity currency segments तथा F&O में investment करने की सलाह देता है। IIFL Market Trading App के यदि इसके features की बात की जाए, तो यहां आपको कई watch list बनाने की सुविधा provide किया जाता है। इस app का इस्तेमाल करके OFS और IPO में भी आप आसानी से investment कर सकते हैं।
इसके अलावा आप बिल्कुल accurate trading करने के लिए उनके अच्छे research data का इस्तेमाल कर सकते हैं। IIFL Market Trading App के जरिए आप mutual fund और surveillance दोनों ही में investment कर सकते हैं। यह एक mobile application है, जो Android और iOS दोनों ही system में support कर सकता है। IIFL Market Trading App की सबसे अच्छी बात यह है, कि यह personalized service अपने प्रत्येक customers को provide करता है।
- ये भी पढ़े: टॉप 10 सोशल मीडिया ऐप्स इन इंडिया 2021
Edelweiss Trading App
Edelweiss Trading App की शुरुआत साल 2008 में हुई थी। यह यह खासकार investment advisory services के लिए जानी जाती है। साल 2008 से अब तक इसने कई Investors को बाजर के बेहतरीन विकल्पों को और भी बेहतर बनाने में मदद की है। Edelweiss Trading App आज लगभग 120000 customers के साथ आपको mutual fund, gold ETFs, currency, equity, derivatives IPO इत्यादि की सुविधा provide कर रहा है।
इसके अलावा Edelweiss Trading App अपने users को fingerprint का इस्तेमाल करके single touch login की सुविधा भी provide कर रहा है। इसके अतिरिक्त आप इसमें real time streaming stock prices और tick- by- tick charts का इस्तेमाल कर सकते हैं। इतना ही नहीं इसमें आपको watchlist की सुविधा भी मिलेगी, जो sensex tracker के जरिए excellent trading opportunity की पहचान करने में सहायता करेगी। आप Edelweiss Trading App का इस्तेमाल करके mutual fund में भी investment कर सकते हैं।
Upstox Pro Trading App
जो लोग stock market में नए आए हैं, उनके लिए Upstox trading app सबसे बेहतरीन trading app में से एक है। इस app को साल 2011 में शुरू किया गया था। तब से लेकर अब तक यह platform बहुत ही ज्यादा popular trading app में से एक बन गया है। इस company ने बड़े पैमाने पर traders को अधिक मात्रा में trade करने और leverage का आनंद लेने के लिए traders को बेहद प्रोत्साहित किया है। साल 2016 में इस company ने सबसे शानदार mobile trading platform यानी अब Upstox pro trading application को launch किया, जो Android और iOS दोनों ही system में support करता है। Upstox pro trading platform आपको share currency F&O और equity derivatives की सुविधा provide करता है
इसके अलावा Upstox pro TFC सुविधा के साथ आता है TFC का अर्थ होता है, chart से trade यानी कि आप chart से direct trade कर सकते हैं। यह app अपने आप में बहुत ही शानदार है, क्योंकि यह multiple chart, multiple time frames और 100 से अधिक technical indicators और drawing tools जैसी facilities से भरपूर है। यदि इसके interface की बात की जाए, तो यह काफी सीधा सरल और सहज है। इसके अलावा इसकी कई facility है, जिनमें unlimited price alert, night mode और watchlist इत्यादि शामिल है। Upstox के माध्यम से आपको अनेकों IPO, digital gold, NFO, mutual fund और stock market में online investment कर सकते हैं। यदि performance की बात की जाए, तो यह बहुत ही safe, secure, fast और इस्तेमाल करने में बहुत ही आसान है।
- ये भी पढ़े: टॉप 10 मोबाइल कंपनी इन वर्ल्ड
Kotak Stock Trading App
Kotak Stock Trading App भारत का सबसे best trading app में से एक है। आपको बता दें कि Kotak securities की स्थापना साल 1994 में हुई थी और यह Kotak mahindra bank की subsidiary company है। वर्तमान समय में Kotak securities के 1700000 से भी ज्यादा customer accounts है। Kotak securities का trading app Android और iOs दोनों ही platform पर आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। Kotak securities के trade app को Kotak Stock Trader कहा जाता है। Kotak Stock Trader में कई बेहतरीन services provide की जाती है, जिनमें से कुछ additional services इस तरह है – systematic trading plan equity, Mutual fund, portfolio management, IPO, Bonds इत्यादि।
Kotak Stock Trading app आपको position view page से stock बेचने में भी मदद करता है। इसके अलावा इसकी सबसे महत्वपूर्ण services में ने से एक है, मार्जिन fundin। इतना ही नहीं इस app को बहुत ही अच्छी तरह से design किया गया है तथा इसमें features भी काफी शानदार है। यहां आपको real time portfolio monitoring के साथ-साथ map, live stock quotes, script, NSE, live streaming quotes BSE इत्यादि भी provide की जाती है और साथ ही यहां आपको Kotak Stock Trading app का free access सभी kotak के online customers को provide की जाती है।
Sharekhan Trading App
Sharekhan एक trading app है, जिसकी स्थापना साल 2000 में हुई थी। यह भारत की चौथी और सबसे बड़ी online retail brokerage companies में से एक है। Sharekhan trading app आपको यह ESOP Financing के साथ-साथ stock market securities, loan against share इत्यादि जैसे बेहतरीन trading categories provide करता है। Sharekhan trading app काफी popular और advance हैंl यह different charting option और multiple time frames के साथ आता है। इतना ही नहीं इसके charting option में आपको Candlestick, Renko, Line, Bar तथा area इत्यादि देखने को मिलेंगे।
इसके अलावा इसके services कई तरह के order को भी support करती है। हालांकि इस application पर आप ledger balance नहीं देख सकते हैं और इसका इस्तेमाल करके AMO भी नहीं लगा सकते हैं। इसके अलावा आप Sharekhan trading app पर investment करने से पहले Sharekhan online trading academy course भी join कर सकते हैं ताकि invest करते समय कोई परेशानी न हो। हालांकि जब technical indicators की बात आती है, तो platform में केवल 9 technical indicators होते हैं जिससे interface का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान हो जाता है तथा आप बहुत ही आसानी से gold और mutual fund में invest कर सकते हैं।
HDFC Securities Trading App
HDFC Securities की शुरुआत साल 2000 में हुई थी। यह HDFC bank की subsidiary company है। HDFC Securities के साथ, आपके पास अपने सभी investment के लिए one- stop solution हो सकता है। HDFC Securities आपको biometric और face recognition की सुविधा provide करता है, इसलिए इसे सबसे सुरक्षित trading app में से एक माना जाता है। इसके अलावा यह आपको कई बेहतरीन सुविधा provide करता है, जैसे daily research calls, App live market data, interactive demos इत्यादि जो आपको investment decisions लेने में मदद करेगा। HDFC Security trading app को इस्तेमाल करना और उसे access करना बहुत ही आसान है इसकी मदद से आप future में आने वाले अनेक trading opportunity का आनंद उठा सकते हैं।
HDFC investment trading app में कई बेहतरीन facilities है जैसे insurance, mutual fund, derivatives, stock, fixed deposit currency derivatives, bonds और NCDs इत्यादि। यदि HDFC Security features की बात की जाए तो इस app में आपको chat support, real time line charts, watch और buy तथा sell option की सबसे आसान तरीका शामिल है। इसके interface की बात करें तो interface एक बार में सीधा नहीं हो सकता पर आपको इसकी पूरी तरह से आदत डालने के लिए कुछ समय इस app पर बिता की आवश्यकता हो सकती है। इन सबके अलावा HDFC Securities trading app पर आप stock market news, stock update इत्यादि की latest news प्राप्त कर सकते हैं।
MO Investor Trading App
MO Investor Trading App की शुरुआत साल 1987 में हुई थी। आज इस company में लगभग 160000 से भी ज्यादा customers है। यह company अपने excellent research और analysis के लिए काफी ज्यादा popular है। पूरे industry में company को सबसे जादा विश्वसनीय और पुरानी company कहा जाता है। MO Investor Trading App popular होने के साथ-साथ काफी ज्यादा advance भी है।
MO Investor Trading App की मदद से आप कहीं भी किसी भी समय अपने smartphone, Tablets या laptop के जरिए आसानी से Trading App कर सकते हैं। यह App, ACE features के साथ-साथ partner portal, back office, risk management tool इत्यादि provide करता है। इसके अलावा इसकी services 1 मिनट से लेकर 5 साल तक multiple time frame तथा अच्छे charting options के साथ आती है।
- ये भी पढ़े: टॉप 10 ट्रेंडिंग ऐप्स इन इंडिया 2021
अंतिम शब्द
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको top 10 trading apps in India 2021 के बारे में बताया है। उम्मीद करते हैं, कि यह लेख आपके लिए काफी है helpful रहा होगा और आपको इस लेख से काफी कुछ नया सीखने को भी मिला होगा। तो अगर आपको यह लेख पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तों और सभी social media platforms पर अवश्य share करें। ताकि जो लोग share market में पैसा invest करना चाहते हैं, उन्हें भी इन बेहतरीन trading apps के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। इसके अतिरिक्त यदि आपको इस विषय से संबंधित कुछ पूछना है या अपनी राय हमें देनी है, तो नीचे comment करके आप अपनी बात हम तक पहुंचा सकते हैं।