टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए? | Telegram se Paise kaise Kamaye?

वर्तमान समय में बहुत से लोग ऑनलाइन पैसा कमाने के बारे मे सोचते है और आज हम आपको टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए (Telegram se Paise kaise Kamaye) के बारे में पूरी जानकारी देंगे। हर व्यक्ति चाहता है कि वह घर बैठकर कुछ पैसा कमा ले जिससे उनकी छोटी-बड़ी जरूरतें पूरी हो सके, बहुत से लोग सोशल मीडिया नेटवर्क जैसे YouTube, Facebook, Instagram आदि का इस्तेमाल करके पैसा कमा रहे हैं।

आज के दौर में ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए काफी प्लेटफार्म है जहां से आप पैसा कमा सकते हैं, और उन्हीं में से एक Telegram भी है। आपने पहले शायद कभी Telegram app का नाम सुना होगा या आप में से ऐसे कई लोग होंगे जो इस ऐप का इस्तेमाल भी कर रहे होंगे। लोग अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के मुकाबले Telegram app को कम जानते हैं।

क्या आप जानते हैं, कि इस ऐप का इस्तेमाल करके आप पैसे भी कमा सकते हैं, लेकिन सवाल आता है कि Telegram app से पैसे कैसे कमाए, बहुत से लोग इंटरनेट पर इस सवाल को सर्च करते रहते हैं।

आज के इस लेख के जरिए हम आपको Telegram se Paise kaise Kamaye? के सवाल का जवाब बताएंगे इसके साथ ही इस ऐप से जुड़ी अन्य जानकारी भी आपके साथ सांझा करेंगे।

Telegram se paise kaise kamaye
Telegram se paise kaise kamaye

Telegram app क्या है?

Telegram app, Whatsapp और Facebook की तरह ही मैसेजिंग ऐप है, और आज के समय इस ऐप की लोकप्रियता लोगों के बीच काफी ज्यादा बढ़ गई है। ये ऐप whatsapp की तरह सभी प्लेटफॉर्म्स के लिए उपलब्ध है और इस ऐप को इस्तेमाल करना बहुत ही सुरक्षित तथा सरल भी है। इस ऐप में आपको काफी सारे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे जैसे कि आप दोस्तों और रिश्तेदारों का ग्रुप बना सकते हैं, अपना Telegram channel बना सकते हैं और stickers को डाउनलोड कर सकते हैं इसके साथ ही इस ऐप में Telegram bots भी मौजूद हैं।

Telegram app एक cloud based instant messaging server है, जिसका इस्तेमाल करके आप whatsapp की तरह ही अपने रिश्तेदार और दोस्तों के साथ चैट कर सकते हैं। इस ऐप की सबसे अच्छी खासियत यह है कि ये ऐप आपका सारा डाटा telegram के सर्वर पर स्टोर कर कर रखता है, जिससे कि आप अपने फोन के स्टोरेज को फुल होने से बचा सकते हैं क्योंकि बहुत बड़ी डॉक्यूमेंट फाइल होने के कारण आपका फोन स्टोरेज बहुत ही जल्दी फुल हो जाता है।

Telegram app किस देश का ऐप है?

वैसे तो प्ले स्टोर एप्लीकेशन में काफी सारे ऐप उपलब्ध हैं कुछ ऐप दूसरे देश के हैं तो उसी जगह कुछ ऐप भारत देश के हैं अक्सर किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले हमारे मन में यह सवाल जरूर आता है कि वह ऐप किस देश का बना हुआ है?

अगर बात करें टेलीग्राम ऐप कि तो इस ऐप की शुरुआत रसिया देश में हुई। इस ऐप को दो भाइयों Nikolai Durov, Pavel Durov ने मिलकर करीब 8 साल पहले मार्च 2013 को बनाया था। इस ऐप का ऑफिशियली ऑफिस दुबई में स्थित है।

लीग्राम से पैसे कैसे कमाए | Telegram se Paise kaise Kamaye

टेलीग्राम ऐप से पैसे कमाने के काफी सारे तरीके हैं, आज एक-एक करके हम आपको सभी जबरदस्त तरीकों के बारे में बताएंगे जिससे कि आप आसानी से इस ऐप का इस्तेमाल करके कुछ पैसे कमा सकें तो बिना देर करें चलिए जानते है:-

1. Telegram Bots बनाकर: आज के समय में लोग bots बनाकर काफी अच्छा पैसा कमा लेते हैं। आप किसी दूसरे व्यक्ति के बिजनेस के लिए telegram bots बनाकर पैसे कमा सकते हैं, telegram bot बनाना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको थोड़ी सी क्रिएटिविटी और टेक्निकल स्किल का ज्ञान होना चाहिए।

2. Charges for subscription: ये telegram app का सबसे लोकप्रिय मॉडल है। अब आप सोच रहे होंगे ये क्या होता है तो मैं आपको बता दूं यह चैनल के दो तरीके हैं प्राइवेट चैनल और पब्लिक चैनल और आप दोनों ही तरीकों का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं।

Private Channel: इस चैनल में केवल प्रीमियम कंटेंट ही अपलोड किए जाते हैं, जैसे किसी व्यक्ति के अंदर कोई खूबी है तो वह अपना प्राइवेट चैनल बनाकर उसको भी शेयर कर सकता है और सब्सक्रिप्शन के चार्जेस ले सकता है इस तरीके से आप प्राइवेट चैनल से पैसे कमा सकते हैं।

Public Channel: इस चैनल पर आप सभी प्लेटफॉर्म के कंटेंट डाल सकते हैं, और लोग अधिकतर पब्लिक चैनल को प्रमोट करते हैं जैसे content marketing, ad’s, promotion आदि।

3. Affiliate marketing: एफिलिएट मार्केटिंग बहुत ही अच्छा जरिया है पैसा कमाने का। इन दिनों लोगों के बीच एफिलिएट मार्केटिंग का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ गया है, दरअसल एफिलिएट मार्केटिंग में आपको दूसरों के प्रोडक्ट सेल करवाने के पैसे मिलते हैं। जब भी आप टेलीग्राम चैनल पर किसी भी प्रोडक्ट का रिव्यू करके उस प्रोडक्ट का लिंक सांझा करते हो और कोई भी यूजर आपके लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदता है, तो उसका कुछ प्रतिशत कमीशन आपको मिलता है, अगर टेलीग्राम पर आपके हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर है तो ये काफी अच्छा तरीका है टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए।

4. Link shortener website: Telegram पर link short करके भी पैसे कमा सकते हैं, मतलब कि आपको किसी बड़े लिंक को छोटे में करके शेयर करना है, इससे जब भी कोई व्यक्ति आपके लिंक को खोलेगा तो उसे विज्ञापन देखने को मिलेगा और उसी विज्ञापन के लिए आपको पैसे मिलते हैं। इंटरनेट में आपको काफी सारी वेबसाइट मिल जाएंगी जिसका इस्तेमाल करके आप लिंक को छोटा कर सकते हैं हम आपको दो सबसे अच्छी वेबसाइट का नाम बता रहे हैं। पहली shiplink और दूसरी linkvertise दोनों ही वेबसाइट आपको अच्छा खासा पैसा देती हैं।

5. Refer and earn: Refer and earn काफी अच्छा तरीका है टेलीग्राम से पैसे कमाने का, आज के समय मे प्ले स्टोर पर बहुत से refer and earn ऐप्स उपलब्ध हैं जिसका डाउनलोडिंग लिंक आप अपने टेलीग्राम चैनल पर शेयर कर सकते हैं, और अपना रेफरल कोड भी शेयर करें जिससे जो भी व्यक्ति आपके referral code से उस ऐप को इंस्टॉल करेगा तो आपको रेफरल पैसे मिलेंगे।

6. Paid Promotion: अगर आपके टेलीग्राम चैनल पर बहुत ही ज्यादा सब्सक्राइबर हैं तो आप पैड प्रमोशन करके टेलीग्राम से पैसा कमा सकते हैं जैसे कि आप किसी के यूट्यूब चैनल या फिर वेबसाइट को प्रमोट करते हैं, तो उसके आपको पैसे मिलते हैं और चैनल के मालिक आपको अच्छा खासा कीमत देते हैं।

किसी भी पैड प्रमोशन को करने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि वह चैनल प्रतिष्ठित और भरोसेमंद हो क्योंकि गलत विज्ञापन आपके सब्सक्राइबर को कम कर सकता है।

7. Stickers Sell: स्टीकर टेलीग्राम मार्केटिंग का बहुत ही अहम हिस्सा है, अगर आप बहुत ही ज्यादा क्रिएटिव हैं तो आप किसी भी टेलीग्राम चैनल के लिए स्टीकर बनाकर सेल कर सकते हैं इसके लिए भी आपको अच्छे पैसे मिलते हैं।

8. Online teaching: अगर आप किसी विषय पर अच्छा ज्ञान रखते है तो आप अपने टेलीग्राम चैनल पर छात्रों को उस विषय को पढ़ा कर भी पैसा कमा सकते हैं। आप अपने छात्रों से टेलीग्राम के जरिए ऑनलाइन जुड़ सकते हैं और ऑनलाइन पढ़ाने की फीस भी ले सकते हैं, टेलीग्राम के जरिए आप देश में कहीं से किसी भी छात्र को पढ़ा सकते हैं।

9. Sell products and services: टेलीग्राम के जरिए आप अपने बिजनेस को भी बढ़ा सकते है। आप अपने किसी भी प्रोडक्ट और सर्विसेस को ऑनलाइन सेल कर सकते हैं, जैसे कि आप की राशन की दुकान है तो आप अपने कस्टमर्स को अपने टेलीग्राम चैनल के बारे में बताइए और उनसे कहिए कि वह ऑनलाइन भी सामान को आर्डर कर सकते है, इस तरह से आप टेलीग्राम का इस्तेमाल करके अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं।

10. Telegram channel sell: यदि आपके टेलीग्राम चैनल पर अधिक मात्रा में सब्सक्राइबर हैं तो आप अपने टेलीग्राम चैनल को बेच भी सकते हैं, टेलीग्राम चैनल को बेचने के लिए भी आपको अच्छे खासे पैसे मिलते हैं।

11. Virtual telegram assistant: आप टेलीग्राम के वर्चुअल असिस्टेंट बन कर भी पैसे कमा सकते हैं इसमें आपको दूसरे के टेलीग्राम चैनल को मैनेज और प्रमोट करना होता है, जिसमें कि आपको कंटेंट डेवलप करना होगा, पब्लिश करना होगा, ग्राहक और विज्ञापनदाताओं से संपर्क भी करना होगा।

Telegram bots से पैसे कैसे कमाए?

Telegram bots, किसी सॉफ्टवेयर के माध्यम से चलाए जाने वाला टेलीग्राम अकाउंट होता है सरल भाषा में कहें तो इस अकाउंट को किसी व्यक्ति के द्वारा नहीं बल्कि सॉफ्टवेयर के द्वारा चलाया जाता है। Telegram bots आपको कॉम्पटेटिव एडवांटेज का लाभ करवाते हैं, bots मार्केटिंग पर्पस से जुड़े मार्केटर्स का बहुत सारा लेगवर्क करते हैं, telegram bots आपको कई तरह से मदद करते हैं जैसे कि:

  • किसी भी जरूरी सूचनाओं को शेयर करने में सहायता करता है।
  • Telegram bots किसी भी रियल कस्टमर सपोर्ट के लिए भी मदद करता है।
  • बोर्ड कास्टिंग करने के लिए भी telegram bots मदद करते हैं।
  • Telegram bots सभी यूजर्स को किसी भी इवेंट के लिए याद दिलाता रहता है।

नोट: वर्तमान समय में इस ऐप से पैसा कमाने की संभावना बहुत ही ज्यादा बढ़ गई है, टेलीग्राम आपको कई तरीके से पैसा कमाने का अवसर देता है लेकिन इसके लिए आपको कड़ी मेहनत और लगन की जरूरत है क्योंकि कोई भी चीज आसानी से नहीं मिलती। आप अपने चैनल्स में सब्सक्राइबर को बढ़ाने के लिए अच्छा कंटेंट डिवेलप करें, समय-समय पर नया पोस्ट डालें और इस बात का बेहद ध्यान रखें कि आप अपने कॉम्पिटीटर से एक कदम आगे रहें।

Telegram के बारे में कुछ प्रश्न और उत्तर

1: Telegram App के कितने यूजर हैं?

40 करोड़ से भी अधिक यूजर्स है।

2: Telegram के CEO कौन है?

Pavel Durov टेलीग्राम कंपनी के CEO हैं।

3: Telegram का मुख्यालय कहां पर स्थित है?

दुबई, लंदन, यूनाइटेड किंगडम में स्थित है।

4: Telegram के संस्थापकों का नाम क्या है?

Nikolai Durov और Pavel Durov telegram के संस्थापक हैं।

5: Telegram की ओरिजिनल वेबसाइट?

Telegram.org

निष्कर्ष

 आज के इस लेख में हमने जाना कि टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए (Telegram se Paise kaise Kamaye) आप ऊपर बताए गए किसी भी तरीके से टेलीग्राम का इस्तेमाल करके पैसा कमा सकते हैं। उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा, और अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच इस लेख को लाइक और शेयर करें तथा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

3 COMMENTS

Leave a Reply

%d bloggers like this: