फेसबुक स्टोरी डाउनलोड करें गैलेरी में – Save story facebook | Facebook download stories

आज के इस लेख में हम जानेंगे की save story facebook यानी कि Facebook stories कैसे download करें? वैसे यह तो सब जानते है कि आज के समय मे Facebook का इस्तेमाल लगभग हर कोई कर रहा है। अगर आप भी Facebook का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको इस बारे में जरूर जानकारी होगी, कि हाल ही में Facebook पर एक नया feature add किया गया है।

जी हाँ और उस feature का नाम है ‘story’ जिसके अंतर्गत Facebook user अपने Facebook account के जरिए 30 सेकंड की videos या photos अपने stories पर लगा सकते हैं और आपको बता दे, कि facebook story पर लगाए गए photos या videos केवल 24 घंटे तक ही रहते हैं यानी कि 24 घंटे के बाद photos और videos अपने आप ही Facebook story से delete हो जाते है।

Facebook पर इस नए feature के आने के बाद लगभग हर Facebook user अपने Facebook story पर interesting videos, funny photos, memes, या selfy upload करते हैं। ऐसे में कई बार हमें अपने दोस्तों के Facebook stories पर डाले गए photos या videos इतने ज्यादा पसंद आते हैं, कि हमारा मन करता है कि उसे download कर ले। लेकिन अफसोस की Facebook पर ऐसा कोई feature नहीं है।

जी हाँ आप Facebook पर किसी की भी stories अपने smartphone पर save नहीं कर सकते। लेकिन हम इस लेख के जरिए आपको Facebook photo video story कैसे download करें के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है, तो अगर आप भी Facebook story के बारे में जानना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Facebook क्या है

save story facebook के बारे में जानने से पहले आपको यह जानना बहुत जरूरी है, कि Facebook क्या है ? हम आपको बता दें, कि Facebook world का सबसे बड़ा और सबसे शानदार social media platform है जिसका इस्तेमाल लोग एक दूसरे के साथ जुड़ने के लिए करते हैं।

जी हाँ Facebook के जरिए आप दुनिया के किसी भी कोने में रहने वाले लोगों के साथ दोस्ती कर सकते हैं, उनके साथ जुड़ सकते हैं, उनके साथ photos या videos share कर सकते हैं। और इतना ही नहीं है Facebook के जरिए आप online calling भी कर सकते हैं।

आज Facebook केवल दोस्तों के साथ chatting करने के लिए ही नहीं बल्कि दुनिया भर में अपने products को promote करने और business को grow करने के लिए भी काफी popular है। Facebook पर आप बिल्कुल free में account बनाकर किसी के भी साथ जोड़ सकते हैं और सबसे अच्छी बात यह है, कि Facebook एक ऐसा social networking site है, जिस पर लगभग 37 अलग-अलग भाषाएं उपलब्ध है।

Facebook को साल 2004 में Mark Zuckerberg, Chris Hughes, Dustin Monrovia ने आपस में मिलकर की स्थापना की थी। तब यह लोग Harvard University के students हुआ करते थे। उस समय इन लोगों ने मिलकर एक website create किया था जिसका इस्तेमाल कर Harvard University के students एक दूसरे के touch में रह सकते थे और अपने photos share करते थे। उस समय इस website का नाम thefacebook.com रखा गया था। फिलहाल facebook के CEO Mark Zuckerberg हैं और आज facebook पर लगभग 340 मिलियन से भी अधिक users मौजूद है।

Facebook stories कैसे download करे

Facebook क्या है यह तो अब आप जान ही गए हैं, तो आइए हम जानते हैं कि Facebook stories कैसे download करें (save story facebook) यदि आपको Facebook stories download करना नहीं आता है, तो नीचे बताए गए सभी steps बहुत ही ध्यान पूर्वक follow करें यकीन मानिए नीचे बताए गए steps को follow करके आप अपने Facebook account के जरिए stories बहुत ही आसानी से download कर सकते हैं।

Save story facebook
Save story facebook

Step 1

Facebook stories download करने के लिए आपको सबसे पहले अपने smartphone पर एक App download करना होगा और उस App का नाम है ‘save story for Facebook stories’ जी हाँ यह application Google play store पर उपलब्ध है, आप चाहे तो Google play store पर जाकर save story facebook App download कर सकते हैं।

Step 2

save story facebook App download व install करने के बाद उसे open करें। Open करते ही आपके सामने कुछ इस तरह दिखाई देगा जैसा कि आप नीचे के image में देख सकते हैं, आपको इस page में सबसे नीचे दिए गए Log in with Facebook पर click करना है।

Save story facebook
Save story facebook

Step 3

Log in with Facebook पर click करते ही आपके सामने एक नया page खुल जाएगा जहां आपको अपना Facebook account log in करना होगा। Facebook account log in करने के लिए आपको अपना Email address और password सही-सही enter करके log in button पर click करना है।

Facebook stories download
Facebook stories download

Step 4

log in करते ही आपके सामने Facebook का homepage खुल जाएगा जैसा कि आप नीचे की image में देख सकते हैं। अब facebook story save करने के लिए आपको यहां ऊपर दिए गए 2nd number वाले icon यानी कि story icon पर click करना है।

 facebook story save
facebook story save

Step 5

Story icon पर click करते ही आपके सामने वह तमाम Facebook stories आ जाएंगी, जो आपके दोस्तों ने stories पर upload किया है।

Facebook photo video story
Facebook photo video story

Step 6

अब आप इनमें से जिस story को अपने smartphone पर save करना चाहते हैं उस पर click करें। click करते ही आपके सामने story open हो जाएगी, जो कि कुछ इस तरह दिखाई देगी जैसा कि आप नीचे के image में देख सकते है। अब आपको नीचे दिए गए 2 doubt पर click करना है।

save story for Facebook stories
save story for Facebook stories

Step 7

नीचे दिए गए 2 doubts पर click करते ही आपके सामने 3 options दिखाई देंगे। Download, Mark as viewed और report. आपको download button पर click करना है। download button पर click करते ही आप जिस story को save करना चाहते हैं वह आपकी gallery में automatic save हो जाएगी।

Save story facebook
Save story facebook

अंतिम शब्द

तो जैसा कि l आज के इस लेख में हमने आपको बताया कि facebook stories कैसे download करें (save story facebook) मुझे उम्मीद है, कि आज का यह लेख आपके लिए बेहद फायदेमंद रहा होगा। आशा करते हैं, कि आपको इस लेख से काफी कुछ नया सीखने को मिला होगा।

ऊपर हमने facebook stories save करने के सबसे बेहतरीन तरीके बताए हैं। आप ऊपर बताए गए सभी steps को ध्यान पूर्वक follow करके facebook stories बहुत ही आसानी से download कर सकते हैं।

यदि आप facebook download stories के बारे में अच्छी तरह से समझ गए हैं और आपको यह लेख पसंद आया है तो इस लेख को सभी social media sites जैसे Facebook, Instagram, WhatsApp इत्यादि पर ज्यादा से ज्यादा share करें ताकि लोगों को facebook stories कैसे download करें के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।

1 COMMENT

Leave a Reply

%d bloggers like this: