आज के आर्टिकल में हम आपको सैमसंग कहाँ की कंपनी है (samsung kaha ki company hai) के बारे में पूर्ण जानकारी देंगे। सैमसंग के नाम से हर कोई वाकिफ है जिसे किसी भी पहचान की आवश्यकता नहीं है।
हम सभी ने कभी ना कभी सैमसंग मोबाइल का यूज किया ही है लेकिन सिर्फ इसके मोबाइल ही नहीं है इसके अलावा यह कंपनी और भी चीजों का निर्माण करती है जिनका प्रयोग हम अपने घरों में करते हैं। यह कंपनी अपने यूजर्स को क्वालिटी प्रोडक्ट देती है जिस वजह से सभी यूजर का इस पर भरोसा है।
वर्तमान समय में Samsung 75 से भी अधिक देशों में मोबाइल के साथ अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामानों को बेच रही है, जिससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि सैमसंग कितनी बड़ी कंपनी होगी।

आज भारत में भी सैमसंग कंपनी ने अपने आप को स्थापित कर दिया है और वह अपने सभी प्रोडक्ट यहीं पर बनाती है। इसी कारण आपको सैमसंग के प्रोडक्ट पर भारत का नाम लिखा मिलेगा लेकिन सैमसंग भारत की कंपनी नहीं है।
इन सब बातों को देखते हुए आपके दिमाग में भी कभी ना कभी यह सवाल उठा ही होगा कि आखिर सैमसंग कहाँ की कंपनी है (samsung kaha ki company hai) या इसका मालिक कौन है? इसके अलावा सैमसंग का इतिहास क्या रहा है? तो आज के आर्टिकल में हम आपको सैमसंग किस देश की कंपनी है और इससे जुड़ी सभी बातें बताएंगे।
सैमसंग कहाँ की कंपनी है? – Samsung kaha ki Company hai
वर्तमान समय में सैमसंग एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो कि साउथ कोरिया में स्थापित है। इस कंपनी के सभी कार्यों की देखरेख इसके मुख्यालय में ही की जाती है जो साउथ कोरिया की राजधानी सिओल में स्थित है। जिस प्रकार रिलायंस हमारे देश की सबसे बड़ी कंपनी है उसी तरह सैमसंग भी साउथ कोरिया की सबसे बड़ी कंपनी है।
साउथ कोरिया पूर्वी एशिया में स्थित एक छोटा देश है जहां पर बहुत कम जनसंख्या है और वहां की GDP को भी बनाए रखने में सैमसंग कंपनी का बहुत योगदान है जिस कारण अगर सैमसंग को नुकसान होता है तो इस देश की अर्थव्यवस्था को भी नुकसान पहुंचता है क्योंकि इस देश की GDP में 17% योगदान सैमसंग कंपनी का है।
सैमसंग कंपनी का मालिक कौन है?
Lee Byung Chul सैमसंग कंपनी के मालिक और फाउंडर है। इनके द्वारा वर्ष 1938 में कंपनी की नींव रखी गई थी। इनका जन्म 12 फरवरी 1910 को साउथ कोरिया में हुआ था। इन्होंने अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन और एमबीए की डिग्री प्राप्त की है। यह अपने जमाने के सबसे सफल बिजनेसमैन में से एक हैं।
सैमसंग की सफलता के पीछे Lee Byung Chul का अहम योगदान है। आज वह इस दुनिया में नहीं है उनकी मृत्यु 19 नवंबर 1987 को हो गई थी। वर्तमान समय में इनकी कंपनी इनके परिवार के सदस्यों के द्वारा चलाई जा रही है।
सैमसंग कंपनी का सीईओ कौन है?
वर्तमान समय में सैमसंग कंपनी के 3 सीईओहैं जिनका नाम Koh Dong-Jin, Kim Ki Nam, Kim Hyun Suk है इन्हें 2018 में यह पद सौंपा गया था।
सैमसंग के नाम का क्या मतलब है?
Samsung दो शब्दों से मिलकर बना है Sam + sung यह साउथ कोरियन शब्द है।
Sam का अर्थ three और sung का अर्थ star है यानि इसका मतलब हुआ तीन तारे।
सैमसंग कंपनी का इतिहास
सैमसंग कंपनी की स्थापना 1 मार्च 1938 को की गई थी और इसकी स्थापना एक ट्रेडिंग कंपनी के रूप में की गई थी। सबसे पहले इस कंपनी ने घरेलू उत्पादन से जुड़े सामान जैसे नूडल्स, आटा और मछली को अन्य देशों में भेजने से की थी।
इसके बाद 1950 से लेकर 1960 तक इस कंपनी ने जीवन बीमा और टेक्सटाइल के क्षेत्र में कार्य करना शुरू किया, लेकिन वहां भी इस कंपनी को ज्यादा सफलता नहीं मिली और 1969 मे सैमसंग ने टेक्नोलॉजी की दुनिया में अपना पहला कदम रखा और यहीं से टेक्निकल चीजों को बनाने की शुरुआत की।
इन सभी चीजों का निर्माण करते-करते कंपनी की ग्रोथ में बढ़ोतरी हुई और यह वही समय था जब कंपनी का टर्निंग प्वाइंट आया और देखते ही देखते कंपनी की सूरत बदल गयी।
भारत में सैमसंग कंपनी की स्थापना
वर्ष 1995 में भारत के श्रीपेरंबदूर में सैमसंग ने अपना पहला प्लांट स्थापित किया था। इस समय भारत में सैमसंग कंपनी के 1.5 लाख से भी अधिक retail outlet है इसके अलावा इनके द्वारा 3000 से भी अधिक कस्टमर सर्विस प्वाइंट खोले गए हैं।
इस कंपनी के द्वारा वर्ष 2007 में भारत में मोबाइल बेचना शुरू हुआ था। इस कंपनी के द्वारा सालाना 6 करोड मोबाइल बनाने की क्षमता को दोगुना करके 12 करोड कर दिया गया था जिन्हें भारत से बेचा जाना था।
इस कंपनी के द्वारा भारत में दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित किया गया है। जिसका उद्घाटन हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के साथ मिलकर नोएडा के सेक्टर 81 में किया था यह प्लांट लगभग 35 एकड़ में लगाया गया है।
सैमसंग का सबसे पहला इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट कौन सा था?
वर्ष 1970 में सैमसंग ने अपना पहला ब्लैक एंड व्हाइट टीवी लांच किया जिसका उन्हें बहुत लाभ मिला क्योंकि उस समय बाजार में टीवी की बहुत ज्यादा मांग थी। जिसके बाद सैमसंग ने घरेलू सामान्य जैसे एसी, माइक्रोवेव, फ्रिज आदि को बनाना भी शुरू किया।
सैमसंग का सबसे पहला मोबाइल कौन सा था?
जब मोबाइल का दौर आया तब कंपनी ने मोबाइल और मेमोरी कार्ड के साथ-साथ कंप्यूटर के कुछ पार्ट्स का निर्माण करना भी शुरू किया। इस कंपनी ने सबसे पहला मोबाइल sh-100 बनाकर दक्षिण कोरिया में ही लांच किया था। यह भारी और बड़ा फोन था। इनका बनाया गया SH 200 ऐसा पहला फोन था जो यूरोप में बेचा गया था।
वर्ष 2010 में सैमसंग कंपनी ने Galaxy S की शुरुआत की यह सबसे पहला अमोलेड डिस्पले मोबाइल था और बहुत से लोगों द्वारा इस फोन को पसंद किया गया।
सैमसंग का सबसे पहला 5G फोन कौन सा था?
सैमसंग कंपनी के द्वारा सबसे पहला 5G फोन 2019 में Galaxy S10 लॉन्च किया गया था। इसके बाद कंपनी के द्वारा अपना फोल्डेबल मोबाइल फोन भी लॉन्च किया गया और उसे भी लोगों के द्वारा भरपूर प्यार मिला।
आज के समय में कंपनी ने अपने कई प्रोडक्ट को लॉन्च कर दिया है ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं है जहां इस कंपनी की पकड़ मजबूत ना हो।
सैमसंग कंपनी कौन कौन से प्रोडक्ट बनाती है?
सैमसंग के द्वारा अनेक बेहतरीन प्रोडक्ट बनाए जाते हैं जिनका प्रयोग हम अपने दैनिक जीवन में करते ही हैं जैसे:-
- Mobile
- Smartphone
- TV
- Laptop
- Computer
- SD card
- Pen Drive
- Headphone
- Mobile charger
- Fridge
- AC
- Microwave
- UPS
- Converter
- Watch
इन सबके अतिरिक्त और भी कई सारे प्रोडक्ट है जो यह कंपनी बनाती है।
सैमसंग कंपनी से जुड़ी अन्य बातें
अब हम आपको सैमसंग कंपनी से जुड़ी अन्य बातों को बताएंगे जो कि काफी रोचक है और जिन्हें जानना आपके लिए आवश्यक है:-
- सैमसंग कंपनी के मालिक की फैमिली दक्षिण कोरिया की सबसे अमीर फैमिली में से एक है।
- सैमसंग कंपनी के मालिक की मृत्यु के बाद भी सैमसंग कंपनी लगातार तरक्की प्राप्त कर रही है क्योंकि इनके परिवार के सदस्यों के द्वारा आज इस कंपनी को चलाया जा रहा है।
- जब सैमसंग कंपनी की नींव रखी गई थी तो उस समय 40 से 50 कर्मचारी ऑफिस में काम करते थे परंतु आज के समय में 3,75,000 लोग इस में कार्य करते हैं।
- सैमसंग कंपनी मोबाइल के साथ अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान का भी निर्माण करती है।
- सैमसंग Apple मोबाइल के रेटीना डिस्पले को मैन्युफैक्चर करता है।
- सैमसंग के द्वारा दक्षिण कोरिया में 300 एकड़ जमीन पर तीन बड़ी और 131 छोटी कंपनियां बनाई गई है, जिनमें लगभग 35000 के आसपास लोग कार्य करते है।
- इस कंपनी के द्वारा प्रत्येक वर्ष 100 मिलियन डॉलर नॉन प्रॉफिटेबल सर्विस सेंटर में दान दिए जाते हैं जिसके कारण वहां पर जरूरतमंदों की मदद होती है और उनका इलाज किया जाता है।
- यह साउथ कोरिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कंपनियों में से एक है
- इस कंपनी के द्वारा कई प्रोडक्ट्स बनाए गए हैं जिस कारण इसने 100 से भी अधिक बिजनेस किए हैं।
- भारत में सैमसंग ने Samsung Galaxy Flip z लांच किया था जिसकी कीमत 1,28,500 रुपए है जो कि सबसे महंगा फोन है।
- सैमसंग की टेक्नोलॉजी के अलावा अन्य कंपनियां भी है और यह दूसरे कॉन्ट्रैक्ट भी लेता है जैसे इसने बुर्ज खलीफा की देखरेख का कॉन्ट्रैक्ट लिया हुआ है।
- वर्ष 1987 में ली की मृत्यु के बाद सैमसंग कंपनी को 4 व्यापारिक कंपनियों- सैमसंग समूह, शिनशेग ग्रुप, सीजे समूह और हंसोल समूह में स्थापित कर दिया गया था।
FAQ – सवाल और जवाब
Q. सैमसंग कहाँ की कंपनी है?
Ans. दक्षिण कोरिया
Q. सैमसंग कंपनी के मालिक का नाम क्या है?
Ans. Lee Byung Chul
Q. सैमसंग कंपनी की स्थापना कब हुई थी?
Ans. 1 मार्च 1938
Q. सैमसंग का मुख्यालय कहां है?
Ans. सिओल, दक्षिण कोरिया
Q. सैमसंग के फाउंडर कौन है?
Ans. Lee Byung Chul
निष्कर्ष
वर्तमान समय में सैमसंग की मुख्य पहचान स्मार्टफोन निर्माता कंपनी के रूप में है। जिसे ध्यान में रखते हुए यह अपना पूरा फोकस स्मार्टफोन की दुनिया में ही कर रहे हैं । आज के समय में यह दुनिया की सबसे बड़ी आईटी कंपनी बन गई है जिसमें 3 लाख से भी अधिक कर्मचारी कार्य करते हैं।
आज हमने इस आर्टिकल की मदद से आपको सैमसंग कहाँ की कंपनी है (Samsung kaha ki company hai) या इसका मालिक कौन है? इसके अलावा सैमसंग का इतिहास क्या रहा है? और Samsung से जुड़ी सभी जानकारी देने की कोशिश की है।
अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के बीच शेयर करें और कमेंट में जरूर बताएं कि आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा।