Realme कहाँ की company है | Realme company का मालिक कौन है

Realme कहाँ की company है Realme company का मालिक कौन है यह एक ऐसा सवाल है जिसके बारे में internet पर सबसे ज्यादा search किया जाता है, क्योंकि बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें Realme company के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। लोगों को लगता है, कि Realme एक भारतीय company है जिसे भारत में launch किया है। लेकिन यह बात सच है या नहीं इसके बारे में हम आज के इस लेख में जानेंगे।

Smartphones आज के समय का ऐसा gadget है जिसके बिना जीना कोई सोच भी नहीं सकता, क्योंकि आज हमारे अधिकतर काम mobile phone के जरिए ही होते हैं। लोग अच्छे से अच्छा mobile phone खरीदना चाहते हैं, ताकि उन्हें बेहतरीन features का लाभ मिल सके। खासकर युवाओं में तो mobile phones खरीदने का competition लगा रहता है, लोग एक दूसरे से बेहतर smartphones खरीदना चाहते हैं।

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जिस phone का इस्तेमाल आप कर रहे हैं उस phone को बनाने वाला कौन है, वह phone कहां बनाया गया था या उसे कौन से साल में launch किया गया था ? मेरे ख्याल से बहुत कम ही लोग होंगे जो इस बारे में सोचते होंगे। लेकिन हाल ही में भारत और china के बीच हुए तनाव के बाद भारत में chinese products को ban कर दिया गया था। जिसके वजह से भारतीय लोग chinese products जैसे mobile phone, TV इत्यादि का बहिष्कार करने लगे।

Realme kaha ki company hai | Realme company ka malik kaun hai

Realme kaha ki company hai | Realme company ka malik kaun hai
Realme kaha ki company hai | Realme company ka malik kaun hai

यही वह समय था जब top 10 mobile phones की list में शामिल सबसे बेहतरीन smartphone Realme पर सवाल उठने लगा कि यह phone भारतीय है या Chinese? क्योंकि कुछ लोगों का कहना था कि यह phone भारतीय हैं, तो कुछ लोगों का कहना था कि यह phone Chinese है। इसलिए हमने सोचा कि क्यों ना आज इस लेख के जरिए लोगों के confusion को clear किया जाए और उन्हें बताया जाए कि realme kaha ki company hai  realme company ka malik kaun hai

Realme क्या है

Realme एक mobile manufacturing company है, जो बहुत ही कम समय में दुनिया भर में काफी ज्यादा famous हो चुका है। इतना ही नहीं आज Realme company द्वारा launch किए गए mobile phones भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले mobile phones में से एक है ।

इस company का इतने कम समय में इतनी ज्यादा popularity हासिल करने के पीछे सबसे बड़ी वजह है इसके बनाए गए products. जी हाँ Realme company द्वारा बनाए गए products बहुत ही शानदार होते हैं। आपको बता दें कि शुरू से ही यह company काफी कम कीमत में सबसे शानदार mobile phones manufacturer करता आया है।

Realme companies के mobile phones की features इतने बेहतरीन होते हैं, कि लोग अपने आप इसके तरफ खिंचे चले आते हैं। वैसे आपको बता दें कि Realme एक consumer electronic type की company है, जो mobile phones के अलावा भी कई बेहतरीन products बनाने का कार्य करती है जैसे Powerbank, headphones smart TV इत्यादि। Realme company के सभी products आपको amazon और Flipkart जैसे famous online shopping sites पर आसानी से मिल जाएंगे।

Realme कहाँ की company है

अधिकतर लोगों को लगता है, कि Realme भारत की company है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि Realme भारत की नहीं बल्कि china की company है जिस का headquarter China के Shenzhen city में स्थापित है।

आपको बता दें कि Realme Oppo का Sub-brand रह चुका है। वर्तमान में Realme भारत में भी manufacturer किया जाता है। इसे Indian based Chinese smartphone manufacturer भी कहा जा सकता है जिसका headquarter भारत के नई दिल्ली में स्थित है। जिसके विनिर्माण का कार्य ग्रेटर नोएडा में Oppo की फैक्ट्री में हो रहा है।

Realme company का मालिक कौन है

जैसा कि आप जान चुके हैं, कि Realme कहाँ की company है तो आइए अब हम बात करते हैं कि Realme company का मालिक कौन है ? आपको बता दें कि Realme company की शुरुआत साल 2010 में हुई थी लेकिन उस समय इस company का नाम Oppo Real था।

4 मई 2018 को Sky Li ने Realme को Oppo से अलग करके एक नई independent company बनाई। Sky Li Realme company के founder और Global CEO है, जिनका जन्म 26 नवंबर 1988 मे Taichung city में हुआ था।

लेकिन भारत में मौजूद Realme company के CEO और vice- president माधव सेट है जिनका जन्म 21 April 1980 में हुआ है। माधव सेठ का कहना है, कि Realme के सभी smartphones भारत में बन रहे हैं जिससे कई भारतीय नागरिकों को रोजगार प्राप्त हुआ है।

Realme का इतिहास

जैसा कि हमने आपको बताया Realme company का शुरुआती नाम Oppo Real था जो पहली बार साल 2010 में Oppo Real के नाम से china में launch हुआ था। जिसके कुछ सालों बाद तक Realme Oppo का Sub-brand बन कर ही रहा। लेकिन 4 मई 2018 को Oppo से अलग करने के बाद Realme company की officially रूप से शुरुआत हुई।

Realme company के Global founder Sky Li शुरू में Oppo company के vice- president थे। लेकिन 30 जुलाई 2018 को Sky Li ने Oppo company से resign कर दिया। और अब यह Realme company के Global CEO है। वैसे आपको बता दें कि Opp, Vivo, Realme और OnePlus जैसी companies BBK Electronics Chinese company की subsidiary company है।

Realme company ने अपना पहला phone मई साल 2018 में Realme 1 नाम से launch किया, जो की सबसे पहले Indian market में launch किया गया था। यह शुरू शुरू में केवल Amazon online shopping site पर ही उपलब्ध था और सबसे अच्छी बात तो यह है कि launch करते ही 30 दिनों के अंदर इस phone की लगभग 4 लाख से भी अधिक बिक्री हुई।

इस phone का इतना अच्छा positive response देखने के बाद Sky Li ने 30 जुलाई 2018 को Oppo के vice- president के post से resign कर दिया और अपना पूरा ध्यान अपने company यानी Realme पर लगाना शुरू कर दिया। Sky Li ने Realme company की एक tagline बनाई ‘Dare to Leap’ यह line रखने के पीछे उन्होंने वजह बताई कि भविष्य में Realme अपने अच्छे design और performance वाले phone launch करेगा जिसमें खूबसूरती के साथ-साथ लाजवाब features भी मौजूद होंगे।

जिसके बाद 15 नवंबर साल 2018 को Realme ने दुनिया के सामने अपना नया logo launch किया और फिर 15 मई साल 2019 को china के Beijing में Realme ने अपना पहला conference meeting रखा जहां Realme के CEO Sky Li ने china के market में enter करने की बात कही और Realme x, Realme x Lite, Realme x master जैसे बेहतरीन smartphones launch किए।

इधर देखते ही देखते भारत में Realme को लोगों ने काफी पसंद करना शुरू कर दिया। जुलाई 2019 तक Realme लगभग दुनिया के 20 देशों में अपने कदम जमाने में कामयाब रहा। और वर्तमान मे Realme दुनिया के top 10 mobile phones की list में शामिल है।

Realme से जुड़ी ऐसी बातें जो आपने पहले नहीं सुना होगा

अब तक तो आप लोग अच्छी तरह से जान ही गए होंगे कि Realme कहाँ की company है | Realme company का मालिक कौन है। तो आइए हम जानते हैं Realme से जुड़ी कुछ ऐसी बातें जो आपने पहले कभी नहीं सुना होगा –

1 . आश्चर्य की बात यह है, कि Realme चीन से ज्यादा भारत में popular है। हालांकि Realme और Oppo दोनों का मूल मालिक BBK Electronics enterprises है, जो कि china में स्थित है।

2 . Realme company ने सबसे पहला phone launch किया था Realme 1, जिसे Realme company ने खुद नहीं बनाया था बल्कि इसे केवल rebrand किया गया था। जी हाँ Oppo F7 youth edition का केवल एक rebrand mobile था। इस phone में logo भी आपको Oppo का देखने को मिलेगा।

3 . Realme आज भारत का चौथा सबसे बड़ा smartphone brand है, जिसकी बिक्री सबसे ज्यादा भारत में होती है।

अंतिम शब्द

तो जैसा कि आज के इस लेख में हमने आपको बताया कि Realme कहाँ की company है | Realme company का मालिक कौन है। मुझे उम्मीद है, कि आपको Realme से जुड़े जितने भी confusion थे वह सब इस लेख को पढ़ने के बाद दूर हो गए होगे।

लेकिन इसके बावजूद यदि आपको इस लेख से संबंधित कोई और नई जानकारी चाहिए तो आप नीचे comment box में comment करके पूछ सकते हैं। हम आपके सवालों के जवाब जरूर देंगे, क्योंकि आपके सवालों का जवाब देना हमारा फर्ज है।

इसके अलावा यदि यह लेख आपको पसंद आया हो, तो इसे सभी social media sites पर जरूर share करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को Realme company के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके, क्योंकि आज भी भारत में बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हें लगता है कि Realme भारत की company है इसलिए यह post उन लोगों तक पहुंचे ताकि उन्हें जानकारी हो कि वह भारत की नहीं बल्कि एक chinese company है।

लोगो द्वारा पूछे गए प्रश्न

1 . Realme कहां की company है ?

Ans – Realme एक chinese company है, जिसका headquarter China के Shenzhen city में स्थापित है।

2 . Realme company का मालिक कौन है ?

Ans – Realme company का मालिक Sky Li है, जिनका जन्म 26 नवंबर 1988 मे Taichung city में हुआ था।

3 . भारत में Realme phone कब launch किया गया था ?

Ans – भारत Realme phone मई 2018 में launch किया गया था।

4 . क्या भारत में भी Realme का headquarter स्थित है ?

Ans – जी हाँ भारत के New Delhi में Realme का headquarter स्थित है।

5 . भारत में सबसे पहले Realme का कौन सा model launch किया गया था ?

Ans – भारत में सबसे पहले Realme 1 नामक model launch किया गया था।

Leave a Reply