प्रीपेड और पोस्टपेड का मतलब क्या है | Prepaid and Postpaid Meaning in hindi

Prepaid and Postpaid Meaning in hindi: आज के समय में भारत व अन्य देश के सभी व्यक्ति स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे है। स्मार्ट फोन के जरिए हम एक दूसरे से आसानी से बात करते है, एक दूसरे को संदेश भेजते है, इसके अलावा इंटरनेट पर उपलब्ध कई सर्विसेस का इस्तेमाल करने के लिए भी हम स्मार्टफोन का ही उपयोग करते हैं, लेकिन इन सभी का इस्तेमाल करने के लिए हमें एक सिम कार्ड की आवश्यकता होती है।

सिम कार्ड ही है जिसकी मदद से हम इन सभी सर्विसेस का प्रयोग आसानी से कर पाते हैं, इसके बिना आप किसी भी प्रकार का स्मार्टफोन इस्तेमाल नहीं कर सकते। सिम कार्ड के बिना महंगे से महंगा स्मार्टफोन किसी डब्बे से कम नहीं होता।

Prepaid and Postpaid Meaning in hindi
Prepaid and Postpaid Meaning in hindi

आप सभी आइडिया, वोडाफोन, जिओ या फिर एयरटेल की सिम का इस्तेमाल करते होंगे सभी टेलीकॉम कंपनियों की सिम दो प्रकार की होती है पहली प्रीपेड और दूसरी पोस्टपेड सिम कार्ड, आपको बता दें इन दोनों सिम कार्ड के बीच जमीन आसमान का अंतर है।

जब कभी भी हम किसी और का या अपना स्मार्टफोन रिचार्ज करते हैं तो हमारे मन में अक्सर ही एक सवाल आता है कि प्रीपेड और पोस्टपेड का मतलब क्या है (Prepaid and Postpaid Meaning in hindi) या दोनों में क्या अंतर है और बहुत ही आश्चर्य की बात है अधिकतर व्यक्तियों को पता नहीं होता कि प्रीपेड और पोस्टपेड में क्या अंतर है।

अगर किसी व्यक्ति को प्रीपेड और पोस्टपेड का मतलब नहीं मालूम है तो उस व्यक्ति को रिचार्ज करते वक्त कुछ दिक्कतों का सामना भी करना पड़ सकता है, क्योंकि दोनों का ही रिचार्ज अलग-अलग होता है और साथ ही प्रीपेड और पोस्टपेड का मतलब और महत्व भी अलग-अलग है।

किसी भी प्रकार का सिम कार्ड इस्तेमाल करने से पहले आपको उस सिम कार्ड से जुड़ी पूरी जानकारी होनी चाहिए जैसे कि अगर आप प्रीपेड सिम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो प्रीपेड के क्या लाभ हैं और अगर पोस्टपेड सिम कार्ड का प्रयोग करते हैं तो पोस्टपेड के क्या लाभ हैं।

प्रीपेड और पोस्टपेड का मतलब क्या है – Prepaid and Postpaid Meaning in hindi

आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि प्रीपेड और पोस्टपेड सिम कार्ड में क्या अंतर है, प्रीपेड और पोस्टपेड का मतलब क्या है? (Prepaid and Postpaid Meaning in hindi) इसके साथ ही कौन सी सिम हमारे लिए इस्तेमाल करना अच्छा रहेगा व प्रीपेड और पोस्टपेड से जुड़ी सभी जानकारी इस लेख में हम आपके साथ सांझा करेंगे।

Prepaid का क्या मतलब होता है?

प्रीपेड शब्द दो शब्दों से जुड़कर बना हुआ है pre+paid, जहां pre का मतलब होता है पहले और paid का मतलब होता है भुगतान करना, अर्थात जब किसी सिम का रिचार्ज करने के लिए पैसा पहले देना पड़े और फिर आपको रिचार्ज प्लान मिले तो उसे प्रीपेड कहा जाता है। इसके साथ ही प्रीपेड का रिचार्ज प्लान आपको पोस्टपेड के रिचार्ज के तुलना में सस्ता भी पड़ता है।
इंटरनेट पर उपलब्ध सुविधाओं का इस्तेमाल करने के लिए हमें मोबाइल डाटा की आवश्यकता पड़ती है। प्रीपेड सिम कार्ड आम जनता के लिए ही बनाया गया है और भारत में ज्यादातर लोगों की पसंद प्रीपेड सिम कार्ड ही है।

Postpaid का क्या मतलब होता है?

पोस्टपेड शब्द भी दो शब्दों से जुड़कर बना हुआ है post+paid, जहां post का मतलब होता है बाद और paid का मतलब होता है भुगतान करना, अर्थात पोस्टपेड में हम भुगतान महीने या साल के आखिरी में करते है।

पोस्टपेड प्लान को एक्टिवेट कराने के लिए हमें पहले टेलीकॉम कंपनी को बोलना पड़ता है, तब टेलीकॉम कंपनी पोस्टपेड प्लान को एक्टिवेट करती है। इसके साथ ही पोस्टपेड का रिचार्ज प्लान आपको महंगा भी पड़ता है क्योंकि पोस्टपेड प्लान में आपको ज्यादा फीचर्स मिलते हैं।

पोस्टपेड सिम कार्ड का इस्तेमाल ज्यादातर बिजनेस करने वाले लोग ही करते है। भारत में पोस्टपेड सिम का उपयोग गांव की तुलना में शहर के लोग ज्यादा करते हैं, शहरों में लोग पोस्टपेड रिचार्ज को वाईफाई की तरह इस्तेमाल करते हैं लेकिन फिर भी लोगों के बीच प्रीपेड की लोकप्रियता अधिक है।

Prepaid औरPostpaid में अंतर

हमने यह तो जान लिया की प्रीपेड या पोस्टपेड का मतलब क्या होता है अब जानते हैं कि दोनों के बीच क्या अंतर है। दोनों ही सिम कार्ड देखने में एक समान लगती है, पर दोनों में एक बात बहुत ही सामान्य है कि हम दोनों का इस्तेमाल कॉल करने के लिए ही करते हैं।

दोनों सिम कार्ड के रिचार्ज का अंतर तो हमने पहले ही समझ लिया अब जानते हैं कि दोनों सिम कार्ड के रिचार्ज की वैलिडिटी में क्या अंतर है, पहले के समय में प्रीपेड रिचार्ज प्लान की कोई लिमिट नहीं होती थी, लेकिन अब प्रीपेड का रिचार्ज प्लान भी 28 दिन या 54 दिन की या फिर 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है और उसी जगह पोस्टपेड का रिचार्ज महीने या सालाना का होता है।

अगर बात करें दोनों सिम कार्ड के रिचार्ज के प्लान की तो प्रीपेड का रिचार्ज प्लान आम लोगों के लिए सस्ता पड़ता है लेकिन उसी जगह बिजनेसमैन लोगों के लिए थोड़ा सा महंगा पड़ता है, और पोस्टपेड का रिचार्ज प्लान बिजनेसमैन लोगों के लिए ज्यादा सस्ता पड़ जाता है क्योंकि बिजनेसमैन लोगों को ज्यादा कॉल और इंटरनेट की जरूरत पड़ती है।

प्रीपेड सिम कार्ड का रिचार्ज खत्म होने पर सभी कॉल और मैसेज की सुविधाएं बंद हो जाती हैं लेकिन पोस्टपेड में आप अनलिमिटेड कॉल और मैसेज कर सकते हैं जिसका बिल आप महीने के या साल के आखिरी में पेय करते हैं।

प्रीपेड रिचार्ज प्लान में जीएसटी पहले से ही इंक्लूड रहता है लेकिन पोस्टपेड रिचार्ज प्लान में आपको प्लान के साथ जीएसटी जोड़ कर देना पड़ता है जैसे कि आप प्रीपेड में 299 का रिचार्ज करते हैं तो आपको सिर्फ 299 रुपए ही देना होता है लेकिन पोस्टपेड में अगर हम 299 का प्लान चुनते हैं तो हमें 299 रुपए के साथ 18 प्रतिशत जीएसटी भी देना पड़ता है।

Prepaid सिम कार्ड के क्या फायदे है

  • प्रीपेड सिम में आप जितने का चाहे उतने का रिचार्ज कर सकते हैं कम से कम 50 रुपए तक का रिचार्ज होता है।
  • प्रीपेड सिम आपको बिना सिक्योरिटी मनी डिपॉजिट किए भी मिल जाती है।
  • प्रीपेड में आप निश्चित राशि का ही भुगतान करते हैं।
  • प्रीपेड में एक निश्चित वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा का प्लान मिल जाता है।
  • प्रीपेड सिम में रिचार्ज खत्म होने के बाद भी 10 से 15 रुपए का इमरजेंसी लोन ले सकते हैं।

Postpaid सिम कार्ड के क्या फायदे हैं

  • पोस्टपेड सिम कार्ड में बार-बार रिचार्ज करने की झंझट खत्म हो जाती है। महीने या साल के प्लान से आप एक बार बिल पे कर सकते हैं।
  • टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को पोस्टपेड सिम कार्ड के साथ कुछ अन्य प्रकार की सेवाएं भी देती हैं जैसे कि फ्री मोबाइल इंश्योरेंस आदि।
  • पोस्टपेड सिम कार्ड में आप अपने अनुसार मोबाइल नंबर का चयन कर सकते हैं।
  • इसके साथ ही पोस्टपेड के बिल में आपका एड्रेस भी डाला होता है जिसे आप एड्रेस प्रूफ की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • पोस्टपेड सिम प्लान का रिचार्ज आपको क्रेडिट कार्ड से भी करने को मिलता है।

प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही सिम कार्ड में कौन सा ज्यादा बेहतर है

प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों में ही किसी को ज्यादा अच्छा या काम अच्छा कहना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि यह बात निर्भर करती है कि आप सिम का इस्तेमाल किस कार्य के लिए कर रहे हैं जैसे कि अगर आप बिजनेस के लिए सिम कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छा है कि आप पोस्टपेड सिम कार्ड को चुने, लेकिन अगर उसी जगह आप अपने पर्सनल इस्तेमाल के लिए सिम कार्ड लेना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा है कि आप प्रीपेड सिम कार्ड को चुने।

पोस्टपेड सिम कार्ड के प्लान महंगे क्यों पड़ते है

टेलीकॉम कंपनी को ग्राहक के साथ एक डर बना रहता है कि अगर कोई ग्राहक साल भर पोस्टपेड रिचार्ज की सुविधा उठाने के बाद अगर बिल का पेमेंट नहीं किया तो कंपनी को बहुत ज्यादा नुकसान हो जाएगा। लेकिन अगर कोई ग्राहक ऐसा करता है तो कंपनी उस ग्राहक पर केस भी दर्ज कर सकती है।

पोस्टपेड मोबाइल नंबर एक्टिवेशन का प्रोसीजर लगभग क्रेडिट कार्ड एक्टिवेशन के प्रोसीजर की तरह ही होता है, जिसमे ग्राहक का ऐड्रेस वेरीफिकेशन होता है और उसके लिए टेलीकॉम कंपनी को पैसे खर्च करने होते हैं।

पोस्टपेड सिम में ग्राहक को कॉल रिकॉर्ड और कॉल डिटेल्स जैसी अन्य सुविधाओं को भी आसानी से उपलब्ध कराया जाता है जिसका खर्च भी टेलीकॉम कंपनी करती है। यही सब कारण है कि हमे प्रीपेड सिम पोस्टपेड से सस्ती पड़ती है और पोस्टपेड थोड़ी महंगी।

Prepaid और Postpaid के बारे में कुछ प्रश्न और उत्तर

1: क्या पोस्टपेड और प्रीपेड प्लान सेम होते हैं?

नहीं, पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों का ही प्लान अलग अलग होता है।

2: पोस्टपेड में पेमेंट करने के लिए क्रेडिट कार्ड की जरूरत पड़ती है?

हां, पोस्टपेड में बिल पेमेंट करने के लिए क्रेडिट कार्ड होना अनिवार्य है।

3: क्या पोस्टपेड सिम कार्ड में डाटा सर्विस ज्यादा तेज होती है?

नहीं, पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों में ही डाटा सर्विसेस बराबर रहती हैं।

निष्कर्ष

इस लेख में हमने प्रीपेड और पोस्टपेड का मतलब (Prepaid and Postpaid Meaning in hindi) और दोनों से संबंधित सभी जानकारी आपको दी है, यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो शेयर जरूर करें, अगर इस लेख से संबंधित आपके मन में कोई भी प्रश्न हो तो हमें कमेंट में जरूर बताएं।

Leave a Reply