पोको किस देश की कंपनी हैं? | Poco kis Desh ki Company hai

आज के आर्टिकल में आप जानेंगे कि पोको किस देश की कंपनी ह (Poco kis desh ki company hai)। आज के दौर में अगर बात करें ग्लोबल बाजार या भारतीय बाजार की तो स्मार्टफोन एक ऐसा प्रोडक्ट है जोकि पूरे विश्व भर में अधिक मात्रा में बिक रहा है, स्मार्टफोन की इस दुनिया में बहुत सी कंपनियों ने अपने कदम रखें जिसमें से कुछ स्मार्टफोन कंपनियां लोगों के बीच बहुत ही लोकप्रिय हो गई।

आज के समय दुनिया भर में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां आ गई है, जिनमें ज्यादातर कंपनी चीन देश की है, अक्सर हम देखते हैं बड़ी-बड़ी कंपनियां अपना सब ब्रांड कंपनी लॉन्च करती है, poco मोबाइल कंपनी भी उन्हीं में से एक है।

Poco kis Desh ki Company hai
Poco kis Desh ki Company hai

Poco कंपनी कम ही समय में अपने स्मार्टफोन फीचर्स के कारण लोगों के बीच बहुत ही लोकप्रिय ब्रांड बन गया है, आज के समय भारत में लाखों-करोड़ों लोग poco कंपनी के स्मार्टफोन को इस्तेमाल कर रहे हैं, इसके साथ ही सभी यूजर्स इस स्मार्टफोन के फीचर्स से बहुत खुश भी है।

लेकिन आश्चर्य की बात तो यह है कि इस कंपनी के भारत में इतने यूजर्स होने के बाद भी ज्यादातर यूजर्स को यह नहीं पता है कि Poco kis Desh ki Company hai, या फिर किस कंपनी का ब्रांड है अधिकांश यूजर्स इस कंपनी के ब्रांड को लेकर कंफ्यूज रहते हैं।

आज के इस लेख से हम आपकी कन्फ्यूजन दूर करेंगे और आपको बताएंगे कि आखिर poco किस देश की कंपनी है और इसके साथ ही इस कंपनी से जुड़ी हर जरूरी बात आपके साथ शेयर करेंगे।

Poco क्या है?

Poco का नाम तो आप सभी ने सुना ही होगा, यह एक न्यू स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है, poco कंपनी को मार्केट में आए महज 3 साल ही हुए है, लेकिन इस कंपनी ने बहुत ही कम समय में लोगों के बीच अपनी पहचान बना ली और साथ ही लोगों का भरोसा भी जीत लिया।

इस कंपनी के स्मार्टफोन में आपको बहुत ही कम कीमत में काफी सारे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं यही कारण है कि इस कंपनी के स्मार्टफोन का क्रेज लोगों के बीच प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।

वर्तमान समय में poco कंपनी आपको Low Flagship Level का स्मार्टफोन प्रदान कर रही है, लेकिन हो सकता है आने वाले समय में आपको बजट कैटेगरी और साथ ही फ्लैगशिप कैटेगरी दोनों में ही स्मार्टफोन देखने को मिल सकता है।

अभी के समय यह कंपनी सिर्फ स्मार्टफोन फील्ड पर ही काम कर रही है मगर हो सकता है कुछ समय बाद आपको इस कंपनी के और भी प्रोडक्ट्स मार्केट में देखने को मिल जाए।

आपको बता दें oneplus कंपनी भी Low flagship level में स्मार्टफोन लॉन्च करती है लेकिन इस कंपनी का स्मार्टफोन poco कंपनी से ज्यादा महंगा रहता है, और यही सबसे बड़ा कारण है कि poco कंपनी कम ही समय में बहुत ज्यादा सक्सेस हो गई।

पोको किस देश की कंपनी हैं? – Poco kis Desh ki Company hai

आज से 3 साल पहले सन् 2018 में चीन देश में poco कंपनी की स्थापना हुई, कंपनी का मुख्यालय चीन के बीजिंग शहर में स्थित है, बिंजिंग का अर्थ उत्तरी राजधानी है। भारत व अन्य सभी देशों में इस कंपनी के स्मार्ट फोन को बेहद ही पसंद किया जा रहा है।

Poco किस कंपनी का ब्रांड है:

Xiaomi कंपनी के बारे में तो सभी जानते ही होंगे Xiaomi भी चीन देश की ही कंपनी है, आपको बता दें poco कंपनी  Xiaomi का ही सब ब्रांड है। Xiaomi कंपनी मार्केट में पहले से ही अपने फ्लैगशिप कैटेगरी और बजट कैटेगरी के लिए एमआई और रेडमी का प्रयोग कर रही थी। इस कंपनी का कंपटीशन विवो और ओप्पो जैसी कंपनियों से चल रहा था।

Xiaomi कंपनी ने ओप्पो और वीवो कंपनियों को मात दे दी तभी विवो कंपनी ने मार्केट में रियल मी स्मार्टफोन को लांच किया जिससे वह xiaomi कंपनी के स्मार्टफोंस को टक्कर दे सके।

उस समय Xiaomi कंपनी ने poco को अपना सब ब्रांड बनाकर लांच किया। Poco ब्रांड की टक्कर रियल मी और वनप्लस कंपनियों से थी, इस ब्रांड में xiaomi कंपनी का ही हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर प्रयोग किया गया है।

इसके साथ ही 17 जनवरी 2020 को मनु कुमार जैन के द्वारा poco कंपनी को स्वतंत्र कंपनी के रूप में घोषित कर दिया गया, इस सब ब्रांड को लांच हुए ज्यादा वक्त नहीं हुआ था, फिर भी यह ब्रांड लोगों के बीच बहुत जल्द ही प्रसिद्ध हो गया, इस ब्रांड को लॉन्च करने का खास मकसद यही था कि यूजर्स को कम दाम में एक अच्छा स्मार्टफोन मिल सके।

Poco कंपनी का मालिक कौन है:

Poco स्मार्टफोन कंपनी के मालिक Lie Jun है, इनका जन्म चीन देश के जियांतो शहर में सन् 1969 दिसंबर 16 को हुआ था, और इन्होंने अपनी पढ़ाई वुहान विश्वविद्यालय से प्राप्त की।

इनके साथ ही लिन बिन और मनु कुमार जैन भी poco कंपनी के मुख्य सदस्य हैं। मनु कुमार जैन Xiaomi कंपनी के ग्लोबल वॉइस प्रेसिडेंट और भारत के मैनेजिंग डायरेक्टर है, और लिन बिन कंपनी के प्रेसिडेंट है।

मनु कुमार जैन का जन्म उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में साधारण से परिवार में हुआ, इन्होंने आईआईटी दिल्ली से बीटेक इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की, और इसके साथ ही कोलकाता आईआईएम कॉलेज से मैनेजमेंट की पढ़ाई पूरी की।

Xiaomi और poco कंपनी ने अपनी सेल को बढ़ाने और लोगों के बीच अपनी कंपनी के प्रति लोकप्रियता बढ़ाने के लिए, ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट और अमेजॉन का भी सहारा लिया, इनका यह फैसला बहुत ही सफल साबित हुआ क्योंकि लोग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी इनके स्मार्टफोन को काफी खरीद कर रहे है।

Poco कंपनी का इतिहास

Poco कंपनी का प्रारंभ सब ब्रांड के रूप में हुआ है, कंपनी के लॉन्च होते ही इसका पहला स्मार्टफोन मार्केट में लांच किया गया था, जो कि बहुत ही सक्सेसफुल रहा। पहले स्मार्टफोन लॉन्च के बाद इन्होंने अपनी f-series को जारी रखा, इसके साथ ही कुछ समय में ही x-series भी आ गई, और 2020 में m-series को भी लॉन्च किया गया।

Poco कंपनी का स्मार्टफोन कम कीमत में अधिक फीचर्स देने के लिए जाना जाता है:

Xiaomi और Poco दोनों ही कंपनी अपने यूजर्स को कम दाम में ज्यादा टेक्नोलॉजी और फीचर्स देने वाली कंपनी के नाम से जानी जाती हैं, दोनों ही कंपनी ने मिलकर बहुत स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं लेकिन जब से poco कंपनी को xiaomi कंपनी से स्वतंत्र किया गया है, तब से poco कंपनी का जो भी स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च हो रहा है, वे सिर्फ poco कंपनी का ही है उसमें xiaomi कंपनी की कोई भी साझेदारी नहीं है।

इसके साथ ही अब  poco कंपनी के लिए अलग से वेबसाइट, स्टोर्स और सर्विस सेंटर बनाया गया है, अब poco भी रियल मी की तरह एक स्वतंत्र ब्रांड बन चुका है।

Poco कंपनी का पहला स्मार्टफोन:

Poco कंपनी का पहला स्मार्टफोन 2018 को लांच किया गया जिसका नाम POCO F1 था, यह एक एंड्राइड बेस्ट स्मार्टफोन था, इसमें स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और लेटेस्ट एंड्राइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम अवेलेबल है, साथ ही एड्रेनो 360 का ग्राफिक भी था, ये प्रोसेसर और ग्राफिक गेमिंग के लिए बहुत ही शानदार है।

इस स्मार्टफोन की कीमत 2018 में 29000 थी, इसके डिस्प्ले में IPS LCD का इस्तेमाल किया गया है, इसका रिवॉल्यूशन 1080×2246 पिक्सेल था, इसकी बैटरी बैकअप 4000 mAh, इसमें आप FHD स्क्रीन का भी इस्तेमाल कर सकते है और साथ ही इस स्मार्ट फोन में आपको डुअल कैमरा जैसी सुविधाएं भी मौजूद है।

Poco कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन कौन सा है:

Poco कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन POCO X3 Pro है, इस स्मार्टफोन को 22 सितंबर 2020 को भारत में लॉन्च किया गया था, जिसकी कीमत आज के समय में ₹ 26,000 है, इसके साथ ही इसके कई वैरीअंट भी मौजूद है, वैरीअंट के हिसाब से स्मार्टफोन का रेट अप डाउन होता रहता है,

इस फोन का Octa core (2.3 GHz, Dual Core + 1.8 GHz, Hexa Core) है, और 6 GB RAM है, स्मार्ट फोन का डिस्प्ले 6.67 inches (16.94 cm); IPS LCD, इस स्मार्टफोन का बैटरी बैकअप 6000 mAh है, और साथ ही 33W Quick Charging; USB Type-C port, इस स्मार्ट फोन का रेजोल्यूशन 1080×2400 pixcel (395 PPI) है, और 120 Hz रिफ्रेश रेट है, इसके साथ ही इस इस फोन में क्वॉड कैमरा सेटअप भी है जैसे,

64 MP Wide Angle Primary Camera, 13 MP Ultra-Wide Angle Camera, 2 MP Macro Camera, 2 MP Depth Camera, LED Flash, 4k @30fps Video Recording। इसके अलावा कुछ जनरल स्पेसिफिकेशंस भी है जैसे SIM1: Nano, SIM2: Nano (Hybrid), 64 GB internal storage, expandable upto 512 GB, Water Resistant। इसके साथ ही आपको इस स्मार्टफोन में काफी सारे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे।

FAQ – सवाल और जवाब

1: Poco किस देश की कंपनी है?

चीन देश की कंपनी है।

2: Poco का मालिक कौन हैं?

Lei Jun हैं।

3: Poco X3 Pro स्मार्टफोन में फेस लॉक की सुविधा है?

फेस लॉक की सुविधा मौजूद है।

4: Poco कंपनी को कब लांच किया गया था?

इस कंपनी को 2018 में लांच किया गया।

5: Poco कंपनी का मुख्यालय कहां पर स्थित है?

चीन के बिंजिंग शहर में स्थित है।

6: Poco का लेटेस्ट स्मार्टफोन कौन सा है?

POCO X3 PRO

निष्कर्ष: हमारे आज के इस लेख से poco स्मार्ट फोन से जुड़ी सारी कन्फ्यूजन दूर हो गई होगी, और साथ ही आपको यह भी जानने को मिल गया कि पोको किस देश की कंपनी हैं? (Poco kis Desh ki Company hai) या इस कंपनी का मालिक कौन है, उम्मीद करते हैं आपको हमारा या लेख पसंद आया होगा आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट में जरूर बताएं।

Leave a Reply