Phone hack hai kaise pata lagaye 2021

बदलते समय के साथ technology में भी काफी बदलाव हो रहा है और ऐसे में अक्सर लोगों के दिमाग में यह सवाल आता है कि Phone hack hai kaise pata lagaye 2021 जी हाँ Phone hack hai ya nhi kaise pata kare यह आज के समय का बहुत ही common question है, जिसे अक्सर लोग internet पर search करते हैं।

तो अगर आप भी उनमें से हैं, जो यह जानना चाहते हैं कि फोन हैक चेक कैसे करें। तो इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें क्योंकि हम यहां बताने वाले हैं कि आप कैसे यह जान सकते हैं कि आपका फोन कोई हैक किया है या नहीं।

जी हाँ हमारे बताए गए तरीके को इस्तेमाल करके आप यह जान सकते हैं कि कोई आपका mobile phone spy कर रहा है या नहीं और साथ ही साथ आप यह भी जान सकते हैं कि आपके WhatsApp, facebook या call details को कोई हैक कर रहा है या नहीं ?

वैसे तो किसी के भी mobile phones या devices को hack करना बहुत मुश्किल काम होता है। लेकिन आजकल के hackers भी काफी smart हो गए है आपकी छोटी सी गलती उन्हें आपके mobile phones या devices में पहुचने का रास्ता दिखा देता है।

Phone hack hai kaise pata lagaye 2021
Phone hack hai kaise pata lagaye 2021

वैसे कुछ चीजें हमेशा ध्यान में रखनी बहुत जरूरी होती है जैसे यदि आपने कभी अपना smartphone किसी को दिया हो और उसने किसी भी तरह का unknown application को download करके install किया हो या आपने खुद जाने अनजाने में कोई ऐसा application install कर लिया हो तो ऐसा हो सकता है कि आपका phone कोई hack कर रहा हो।

ऐसी में यदि आपको जानकारी हो की Mobile hack hai kaise pata kare तो आप अपने smartphone को hack होने से बचा सकते हैं या उसे फौरन ठीक कर सकते हैं, तो आइए फिर जानते हैं की

Phone hack hai kaise pata lagaye 2021

यदि आप भी अक्सर अपना mobile phone किसी को भी इस्तेमाल करने के लिए दे देते हैं और आप को डर है कि कहीं आपका mobile phone कोई हैक किया है या नहीं तो नीचे बताए गए तरीके को Step by Step ध्यान पूर्वक follow करें।

विश्वास करें नीचे बताए गए steps को follow करके आप आसानी से पता लगा सकते हैं, कि आपके mobile phone को कोई हैक किया है या नहीं।

Step 1

Phone hack hai kaise pata lagaye 2021 के बारे मे जानने के लिए आपको सबसे पहले अपने smartphone पर एक application download करना होगा और उस App का नाम है Spyware and Mallard remover.

यह Aap Google play store पर उपलब्ध है आप इसे Google play store से जाकर download कर सकते है और यदि आप चाहें हो तो नीचे दिए गए download button पर click करके भी आप is App को अपने smartphone पर download कर सकते है।

Step 2

Spyware and Mallard remover अपने smartphone पर download व install करने के बाद इसे open करें। open करते ही यह कुछ ऐसा दिखाई देगा, जैसा कि आप नीचे photo में देख सकते है। आपको वहां बीच मे दिए गए Scan for Spyware पर click करना है।

Phone hack hai kaise pata lagaye
Phone hack hai kaise pata lagaye

Step 3

Scan for Spyware पर click करते ही आपसे permission मांगेगा आपके device के files को access करने के लिए। आपको Allow button पर click करके permission granted करना होगा।

Phone hack hai kaise pata lagaye
Phone hack hai kaise pata lagaye

Step 4

Permission मिलते ही यह Scan होना start हो जाएगा। जैसा कि आप नीचे दिए गए photo अच्छे से देख सकते है।

Phone hack hai kaise pata lagaye
Phone hack hai kaise pata lagaye

Step 5

Scan complete होने के बाद आपके सामने Access your scan result का option दिखाई देगा तथा सबसे नीचे और 3 अलग options दिखाई देंगे। पहला है Pay ₹100, दूसरा है Reward Ads और तीसरा तथा आखिरी हैं Upgrade pro.

आप इन तीनों में से किसी पर भी select करके scan का result जान सकते है। हम यहा दूसरा option यानी Reward Ads को select कर रहे है।

Phone hack hai kaise pata lagaye
Phone hack hai kaise pata lagaye

Step 6

तीसरा option यानी Reward Ads पर select करते ही आपके सामने scan का result कुछ इस तरह दिखाई देगा। यानी कि यदि आपका phone कोई hack नहीं किया है तो No problem detected show करेगा और यदि आपके phone को कोई hack किया है, तो scan के बाद problm detected show कर देगा।

Phone hack hai kaise pata lagaye
Phone hack hai kaise pata lagaye

अंतिम शब्द

आज का यह लेख Phone hack hai kaise pata lagaye 2021 उम्मीद करते है आप लोगों को अच्छी तरह से समझ आ गया होगा। और ऊपर बताए गए steps को follow करके आप अपने phone को hack होने से बचा सकते हैं और यदि आपका mobile phone hack हो गया है, तो आप उसे ठीक भी कर सकते हैं।

इसी के साथ यदि आपको यह लेख पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों और सभी social media sites पर जरूर share करें ताकि जिन लोगों को Mobile hack hai kaise pata kare (मोबाइल हैक है कैसे पता करे इन हिन्दी) की जानकी नहीं है उन्हें भी इसकी जानकारी प्राप्त हो सके।

यदि इस विषय से related आप कोई और नई जानकारी जानना चाहते हैं या कोई समस्या हो रही है तो आप नीचे comment box में comment करने पूछ सकते है। हम आपके समस्याओं को अवश्य हाल करने में मदद करेंगे और साथ ही आपके सभी सवालों के जवाब भी देंगे।

Leave a Reply