नमस्कार दोस्तों! आज के आर्टिकल मे हम आपको PDF Kaise Banate Hain के बारे मे संपूर्ण जानकारी देंगे। आज के दौर में हर चीज डिजिटल होती जा रही है हम घर बैठे बहुत से काम कर लेते है चाहे ऑनलाइन शॉपिंग करना हो, या किसी को मेल भेजना हो, या किसी को जरूरी डॉक्यूमेंट pdf मे बदल कर भेजना हो यह काम हम आसानी से घर में रहकर कर सकते हैं।
आज के समय में हर व्यक्ति स्मार्टफोन, कंप्यूटर या इंटरनेट का इस्तेमाल करता ही है और आप में ऐसे कई लोग होंगे जिन्होंने pdf का इस्तेमाल किया होगा, लेकिन सवाल ये आता है क्या आप जानते हैं कि पीडीएफ फाइल कैसे बनाते हैं, या pdf फाइल क्या है, या ऑनलाइन pdf फाइल को कैसे शेयर करते है?

अक्सर हम जब भी किसी नौकरी का फॉर्म भरते हैं तो हमें उसके निर्देश pdf फाइल में ही पढ़ने को मिलते हैं, या जब भी हम किसी परीक्षा का पुराना पेपर डाउनलोड करते हैं तो वह भी हमें इसी फाइल फॉर्मेट में ही मिलता है। तो आपने कभी सोचा आखिर यह pdf फाइल कैसे बनी होगी?
आज के इस लेख की मदद से हम आपको बताएंगे कि ऑनलाइन pdf फाइल कैसे बनाये 2021। आप इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े ताकि आप pdf फाइल बनाने के सभी तरीको के बारे मे जान पाए।
Pdf फाइल क्या है
जब आपको किसी फाइल के नाम के साथ .pdf extension नजर आये तो वह फाइल pdf कहलाती है। अक्सर हम सभी अपने लैपटॉप, स्मार्टफोन या कंप्यूटर में कई सारे सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते है जैसे MS Excel, MS Word, MS PowerPoint Presentation आदि।
हम जब भी इन सभी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके कई सारी फाइल बनाते हैं तो उनका नाम सेव करके रखते हैं और जब उस नाम की प्रॉपर्टी देखते हैं तो पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन के नाम के आगे .ppt या वर्ड फाइल के नाम के आगे .doc लिखा देखने को मिलता है। इन्हें हम उस फाइल का एक्सटेंशन कहते है
इन्हीं एक्सटेंशन या फाइल फॉरमैट की मदद से हम पहचानते हैं कि कौन सी फाइल कौन से सॉफ्टवेयर में बनी है। उसी प्रकार .pdf extension को देख कर हम pdf फाइल का पता लगा पाते है।
Pdf फाइल का सबसे ज्यादा प्रयोग read-only documents को डिसटीब्यूट करने के लिए किया जाता है, जिसमें किसी पेज के लेआउट को संरक्षित कर सके। इनका इस्तेमाल ज्यादातर डॉक्यूमेंट जैसे एप्लीकेशन फॉर्म, ईबुक, यूजर मैन्युअल, आदि में होता है।
इसी तरह एक सॉफ्टवेयर है Adobe Reader जिसका एक्सटेंशन या फाइल फॉरमैट होता है .pdf, और इस pdf फाइल फॉर्मेट का इस्तेमाल आज के समय मे बहुत ज्यादा किया जा रहा है, क्योंकि इसमें हम कई सारे पेज को एक साथ लगा सकते हैं और साथ ही इसका साइज भी बेहद कम होता है।
Pdf का फुल फॉर्म क्या है
Portable Document Format ये है pdf का फुल फॉर्म।
किसी भी फाइल के नाम के आगे उसके एक्सटेंशन या फाइल फॉर्मेट को शॉर्ट फॉर्म में लिखा जाता है क्योंकि अगर हम फाइल का पूरा नाम लिखेंगे तो नाम काफी बड़ा हो जाएगा और इसीलिए किसी भी फाइल की पहचान करने के लिए उसका एक्सटेंशन शॉर्ट में लिखा जाता है।
Pdf फाइल का हिंदी मतलब क्या होता है
आप में से ऐसे कई लोग होंगे जो इंग्लिश फुल फॉर्म के साथ यह भी जानना चाहते होंगे कि pdf फाइल का हिंदी मतलब या हिंदी में फुल फॉर्म क्या होता है तो इस फाइल फॉर्मेट का हिंदी में फुल फॉर्म होता है “वहनीय दस्तावेज़ स्वरूप”।
PDF Kaise Banate Hain?
Pdf बनाने के बहुत सारे तरीके है जैसे फोटो से pdf बनाना, या व्हाट्सएप से बनाना, या गूगल ड्राइव से बनाना, या मोबाइल ऐप से बनाना, या फिर ऑनलाइन किसी वेबसाइट से बनाना। आज हम इन सभी तरीकों के बारे में आप को एक-एक करके बताएंगे कि कैसे आप घर पर बैठे अपने दस्तावेज को pdf फाइल में बना सके या pdf फाइल कैसे बनाये?
1: गूगल ड्राइव से pdf कैसे बनाएं:
आज के समय में हर व्यक्ति स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहा है आपको बता दें आज के स्मार्ट फोन में गूगल ड्राइव पहले से ही इंस्टॉल रहता है इसलिए आपको गूगल ड्राइव इंस्टॉल करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
गूगल ड्राइव का इस्तेमाल हम वैसे तो डाटा स्टोर करने के लिए करते हैं लेकिन आप चाहो तो गूगल ड्राइव में pdf भी बना सकते हो और इस ऐप में pdf बनाना बहुत ही सरल है।
गूगल ड्राइव में pdf बनाने के लिए आपको हमारे बताएं कुछ स्टेप्स के अनुसार चलना होगा जिससे आप आसानी से गूगल ड्राइव में pdf बना सकते है:-
Step 1: सबसे पहले आप गूगल ड्राइव एप को ओपन कर ले और फिर नीचे साइड में दिए प्लस आइकन पर क्लिक करें।

Step 2: इस स्टेप पर आप स्कैन पर क्लिक करें।

Step 3: इसके बाद आप जिस भी दस्तावेज का pdf बनाना चाहते हैं उसकी फोटो क्लिक करें।

Step 4: इस स्टेप पर आप चाहो तो फोटो को अपने हिसाब से क्रॉप कर लो, या pdf फाइल का कलर सिलेक्ट कर लो, इसके साथ ही अगर आपको और पेज जोड़ने की आवश्यकता है तो आप प्लस आइकन पर क्लिक करके जोड़ सकते हैं।
Step 5: अब आप सेव विकल्प पर क्लिक कर दो, और फिर से फाइल को रिनेम करके दोबारा सेव करें।

Step 6: इसके बाद आपकी फाइल pdf बनकर अपलोड होने लगेगी।
Step 7: जब आपकी बनाई फाइल अपलोड हो जाए ऊपर 3 डॉट आइकन पर क्लिक करके डाउनलोड और शेयर कर सकते हैं।
2. व्हाट्सएप ऐप से pdf फाइल कैसे बनाएं
इस ऐप पर भी pdf बनाना बहुत सरल है इस ऐप पर pdf दो तरीकों से बना सकते हैं।
पहला तरीका:- आप जिस भी चैट का pdf बनाना चाहते हैं पहले उस चैट का स्क्रीनशॉट लेकर रख ले और फिर कैमस्कैनर का इस्तेमाल करके pdf बना ले यह हो गया पहला तरीका।
दूसरा तरीका:- दूसरा तरीका यह है कि, आप व्हाट्सएप पर किसी भी चैट को ओपन करो और ऊपर दिख रहे 3 डॉट पर क्लिक करें
- फिर more विकल्प पर क्लिक करें तो वहां आपको explore chat का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें।
- अब आप without media सिलेक्ट करें और जीमेल का विकल्प चुनकर अपने जीमेल आईडी पर भेज दे,
- इसके बाद आपको ईमेल आईडी पर एक अटैचमेंट फाइल मिलेगी आप उसे डाउनलोड करें।
- इसके बाद आप अपने फोन में WPS ऑफिस ओपन करने पर अगर आपके फोन में यह ऐप ना हो तो इंस्टॉल कर ले।
- अब आप अपने फाइल मैनेजर पर जाकर उस .txt फाइल को ओपन करें
- फाइल को ओपन करते वक्त आपके सामने विकल्प आएगा open with तो यहां आप WPS ऑफिस का चयन कर ले
- WPS ऑफिस ओपन होने पर 3 डॉट पर क्लिक करें और export to pdf विकल्प का चयन करें अब आपकी व्हाट्सएप चैट pdf फाइल में बदल जाएगी।
3. किसी भी फोटो से pdf फाइल कैसे बनाएं
कई बार ऐसा होता है कि हमें फोटो को pdf में बदलने की जरूरत पड़ जाती है जैसे कि अगर हमें फोटो प्रिंट करानी हो तो उसे शॉप में हमें फोटोस को pdf फॉर्म में देना रहता है या किसी कंपनी को फोटोस pdf फॉर्म में चाहिए होती है ऐसे में हमारा यह जानना जरूरी होता है कि हम कैसे फोटो को pdf में बदल सकते हैं।
ऐसे बहुत सारे ऐप और वेबसाइट हैं जिसका इस्तेमाल करके आप किसी भी फोटो को pdf फाइल में बदल सकते हैं जैसे कैमस्कैनर, गूगल ड्राइव, WPS ऑफिस आदि।
कैमस्कैनर (Camscanner) ऐप आपको प्ले स्टोर एप्लीकेशन में मिल जाएगा और वहां से आप उसे अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर ले, और फिर इस ऐप को ओपन कर ले इसके बाद आप हमारे बताएं कुछ स्टेप्स को फॉलो करते जाएं:-
- ऐप को ओपन करने के बाद आपको बायीं तरफ स्वाइप करना है।
- इस स्टेप पर यूज नाउ (use now) पर क्लिक करें।
- अब नीचे साईट corner पर कैमरा के आइकन पर टैप करें।
- अब Import विकल्प पर क्लिक कर ले
Note:- इसी स्टेप में अगर आप चाहो तो किसी भी दस्तावेज का फोटो क्लिक करके pdf बना ले या फिर किसी भी इमेज को दूसरे फाइल फॉर्मेट में बदल सकते है। इसके साथ ही आप चाहो तो Image to text विकल्प को चुनकर किसी भी इमेज के टैक्स को pdf में बदल सकते है।
- Import फाइल्स पर टैप करने के बाद आप किसी भी फाइल या फोटो को सिलेक्ट करें।
- अब ऊपर Import विकल्प पर टैप करें।
- इसके बाद ऊपर दिख रहे pdf के आइकन पर क्लिक करें।
- अब आपका pdf फाइल कुछ ही सेकंड में बनकर तैयार हो जाएगा, और आप इसे कहीं भी शेयर या स्टोर कर कर रख सकते हैं।
4. किसी भी वेब पेज का pdf कैसे बनाते है
वर्तमान समय में हमें अगर किसी भी तरह की जानकारी चाहिए होती है तो हम तुरंत ही गूगल बाबा को याद करते हैं और गूगल पर सर्च करने लग जाते हैं, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हमें उस सर्च की हुई जानकारी को स्टोर करने की जरूरत पड़ जाती है, ऐसे में हमें किसी भी वेब पेज का pdf कैसे बनाना है यह मालूम होना बेहद जरूरी होता है।
अगर आप किसी वेबपेज का pdf बनाना चाहते हैं तो इन steps को follow करे:
- सबसे पहले उस वेब पेज को ओपन कर लीजिए जिसका आपको pdf बनाना है, और अब ऊपर दिख रहे 3 डॉट पर क्लिक कर ले, इसके बाद प्रिंट पर क्लिक करें।
- इसके बाद एक फाइल क्रिएट हो जाएगी आप उसे सेव कर लीजिए इस तरह आप देखेंगे कि आप जिस भी वेब पेज का pdf बनाना चाहते थे वह pdf फाइल में कन्वर्ट हो गया है।
5. ऑनलाइन pdf कैसे बनाएं
वैसे तो आपको काफी सारी ऑनलाइन वेबसाइट मिल जाएंगी, और उन सभी वेबसाइट पर आपको तरह-तरह के टूल्स भी मिल जाएंगे जिसका उपयोग आप अपने हिसाब से कर सकते हैं।
ऑनलाइन pdf फाइल बनाने के लिए आपके पास किसी भी दस्तावेज या डॉक्यूमेंट का होना जरूरी है जिसका इस्तेमाल करके आप नई pdf फाइल बना ले या किसी डॉक्यूमेंट फाइल को pdf फाइल में कन्वर्ट कर सकें।
अब हम आपको एक बहुत ही बढ़िया और फ्री वेबसाइट का नाम बताने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल करके आप किसी डॉक्यूमेंट को pdf में बदल सकते है या फिर अन्य pdf फाइल को दूसरे डॉक्यूमेंट फाइल फॉर्मेट में बदल सकते हैं। इस वेबसाइट का नाम है iLovePDF. इसे इस्तेमाल करने के लिए हम आपको कुछ स्टेप भी बता रहे है:-
Step 1: सबसे पहले आप इस बात का ध्यान दें कि आपके पास जो डॉक्यूमेंट है वह किस फाइल फॉर्मेट में है जैसे Excel, PowerPoint, Word या Image

Step 2: अब आप वेबसाइट के सभी टूल को एक बार देख ले क्योंकि वेबसाइट में काफी सारे टूल्स मौजूद है, और सभी टूल्स का अलग-अलग काम होता है जैसे कि Image to PDF, Word to PDF, Excel to PDF आदि। इसलिए अगर आपको Excel file को pdf में बदलना है तो Excel to pdf टूल का इस्तेमाल करेंगे।
Step 3: इसके बाद आप जिस भी फाइल को कन्वर्ट करना चाहते हैं उसे अपने फोन से सिलेक्ट करें और अब अपलोड बटन पर क्लिक करके अपलोड कर दें।
Step 4: फाइल अपलोड होने के बाद आपके सामने फाइल कन्वर्टिंग प्रक्रिया को प्रारंभ करने का विकल्प आएगा, जिसे क्लिक करने पर आप फाइल को pdf में बदल सकते हैं।
Step 5: जब आपका फाइल कन्वर्ट हो जाएगा तो आपके पास एक नोटिफिकेशन आएगा कि आप की फाइल कन्वर्ट हो चुकी है, और अब आप उस फाइल को अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।
इसी तरह ऑनलाइन काफी सारी वेबसाइट है जिसका इस्तेमाल करके आप pdf फाइल को किसी भी अन्य फाइल फॉर्मेट में कन्वर्ट कर सकते हैं आपके लिए नीचे हमने कुछ टॉप की वेबसाइट का नाम शेयर किया है।
1: PdfOnline (www.pdfonline.com):- यह एक ऐसी वेबसाइट है जिसमें आप बिना रजिस्ट्रेशन किए भी अपने किसी भी डॉक्यूमेंट फाइल को pdf फाइल में बदल सकते हैं।
2: Freepdfconvert (www.freepdfconvert.com):- इस साइट की सहायता से आप बड़े ही आसानी और कुछ ही सेकंड में किसी भी डॉक्यूमेंट फाइल को pdf में बदल सकते हैं।
3: Primopdf (www.primopdf.com):- यह एक अन्य वेबसाइट है जिसका इस्तेमाल आप नई pdf फाइल बनाने के लिए कर सकते हैं और यह बहुत ही फेमस फ्री pdf क्रिएटर है।
4: pdfpro (www.pdfpro.co):- इस साइट पर आपको ऐसे काफी टूल्स मिल जाएंगे जिससे आप नई pdf क्रिएट कर सकते हैं, या किसी pdf को एडिट कर सकते हैं, और साथ ही किसी अन्य फाइल फॉर्मेट में कन्वर्ट भी कर सकते हैं।
6. कंप्यूटर या लैपटॉप पर pdf फाइल कैसे बनाएं
अगर आप भी अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में pdf फाइल बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में किसी pdf क्रिएटर को डाउनलोड करना होगा, इसके साथ ही आप pdf में लॉक और वाटर मार्क जैसी सुविधाओं का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
लेकिन ऐसे भी कई सॉफ्टवेयर है जिन को इस्तेमाल करने के लिए आपको भुगतान करने की जरूरत पड़ सकती है इसलिए आप इस बात का ध्यान दें कि आप जिस भी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें वो फ्री है या नहीं।
हम आपको नीचे कुछ स्टेप्स बता रहे हैं जिससे आप आसानी से pdf क्रिएटर को इंस्टॉल कर के इस्तेमाल कर सकते हैं।
Step 1: सबसे पहले आप pdf क्रिएटर नाम के सॉफ्टवेयर को अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में डाउनलोड करके फिर ओपन करें।
Step 2: इस सॉफ्टवेयर को ओपन करने के बाद आपको pdf क्रिएटर का विकल्प मिलेगा वहां पर क्लिक करें।
Step 3: अब इस स्टेप पर आप उस फाइल को सेलेक्ट कर ले जिसका आप pdf फाइल बनाना चाहते हैं।
Step 4: अब आपकी सिलेक्ट की हुई फाइल pdf में कन्वर्ट होना शुरू हो जाएगी और फिर आप सेव सिंबल पर क्लिक करके अपने फाइल को सेव कर सकते हैं।
अगर आप अपने लिए एक बढ़िया फीचर्स के pdf सॉफ्टवेयर को खोज रहे हैं तो हमने कुछ बेस्ट और फ्री pdf सॉफ्टवेयर की लिस्ट नीचे शेयर की है आप उसमें से सिलेक्ट कर सकते हैं।
- PdFelement: यह सबसे टॉप का सॉफ्टवेयर है, इस सॉफ्टवेयर में काफी सारे मार्कअप है, जिसे आप इनेबल कर सकते हैं जैसे अंडरलाइन, स्ट्राइकआउट, एडलिंक, एड बुकमार्क, हेडर और फूटर आदि। इसके साथ ही यह सॉफ्टवेयर आपको डॉक्यूमेंट कस्टमाइज करने का भी विकल्प देता है।
- CutePdf: यह एक बहुत ही भरोसेमंद pdf क्रिएटर है, इसमें आप इस्तेमाल की हुई फाइल्स को एडिट कर सकते हैं या फिर इमेज को अपने हिसाब से मैनेज भी कर सकते हैं इसमें भी आप डाक्यूमेंट्स को कस्टमाइज कर सकते हैं।
इस सॉफ्टवेयर को आप प्रिंटर ड्राइवर की तरह इंस्टॉल कर सकते हैं इसके साथ ही PS2PDF कनवर्टर की भी आवश्यकता है तभी आप इस सॉफ्टवेयर को इनेबल कर पाएंगे, यह भी आपको काफी सारे फीचर्स देता है।
- 7PDF Maker: यह भी फ्री pdf क्रिएटर सॉफ्टवेयर है इस सॉफ्टवेयर की मदद से आप हाई क्वालिटी pdf बना सकते हैं इसके साथ ही यह सॉफ्टवेयर सभी फाइल फॉरमैट को सपोर्ट करता है।
- Foxit PhantomPDF: इस pdf क्रिएटर के फीचर्स काफी अच्छे हैं लेकिन इसमें कई बार हमें कुछ ads देखने को मिल जाते हैं, जिस वजह से लोग इसे कम इस्तेमाल करते हैं, यह सॉफ्टवेयर आपको इंक्रिप्ट और साइन करने के साथ ही pdf फाइल्स को सिंगल फाइल में मर्ज करने का विकल्प भी देता है।
- Wondershare Pdf Converter Pro: यह सॉफ्टवेयर भी काफी अच्छा है इसमें भी आप pdf फाइल को किसी भी फॉर्मेट में बदल सकते हैं जैसे html, ppt, doc etc.
मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके pdf कैसे बनाएं
अगर आप अपने मोबाइल से pdf फाइल बनाना चाहते हैं तो उसके लिए भी आपके पास बहुत सारे ऐप्स है, जिनका इस्तेमाल करके आप pdf फाइल बना सकते हैं। जैसे Adobe Scan, WPS Office, MS Word, आदि।
- सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर एप्लीकेशन पर जाकर Adobe Scanner को इंस्टॉल कर ले।
- अब आप इस ऐप को अपने स्मार्टफोन में ओपन कर ले।
- इस स्टेप पर नीचे दिख रहे कैमरा आइकन पर क्लिक करें और फिर जो भी फाइल का आपको pdf बनाना है, उसे स्कैन कर ले, और आप चाहो तो फोटो भी क्लिक कर सकते हो और अपने हिसाब से एडजस्ट भी कर सकते हैं।

- स्कैन करने के बाद आपको ऑप्शन मिलेगा Continue करने का आप उसे क्लिक कर दें।
- अब आपको नीचे की तरफ स्कैन की हुई फाइल दिखाई देगी उस पर क्लिक करें।

उस फाइल पर क्लिक करने के बाद आपको एक पेज ओपन होकर आएगा, वहां पर आप अपनी फाइल को रिनेम कर सकते हैं, या pdf में कलर अप्लाई कर सकते हैं और भी काफी टूल्स है, जिनका इस्तेमाल आप कर सकते हैं।

- अब आपको ऊपर साइड में सेव आइकन बना हुआ दिख रहा होगा, आप उस पर क्लिक करके अपना pdf फाइल सेव कर सकते हैं।
- इसके बाद आप अपने pdf फाइल को शेयर या डाउनलोड कर सकते हैं।
- आपकी जानकारी के लिए कुछ ऐसे pdf एंड्राइड ऐप्स के नाम नीचे शेयर किया हैं जिसे आप एक बार जरूर चेक करें।
1: PDF Maker: यह एक बहुत ही ज्यादा हाई रेट pdf टूल है, इसका प्रयोग आप हर एंड्रॉयड स्मार्टफोन में कर सकते हैं, इस ऐप में आप बहुत जल्दी से pdf फाइल बना सकते हैं और इसके साथ ही इसमें आप insert text, character size, delete the text, और colour the text सभी को अपने हिसाब से एडजेस्ट भी कर सकते हैं।
Foxit PDF Creator: यह एक बहुत ही शानदार एंड्रॉयड pdf क्रिएटर है, इस ऐप का इस्तेमाल काफी लोग करते हैं, यह ऐसा ऐप है जो बहुत ही आसानी से माइक्रोसॉफ्ट डॉक्यूमेंट को किसी भी अन्य फाइल फॉर्मेट में बदल देता है।
आप इसमें कोई भी फाइल्स को अपलोड करके pdf में बदल सकते हैं और इसके साथ ही आप फाइल को रिनेम, डिलीट भी कर सकते हैं।
Jpeg, png, bmp, gif, tif, tiff, txt, rtf, jpg यह कुछ ऐसे फाइल एक्सटेंशंस हैं जिन्हें यह सपोर्ट करता है।
PDF Creator: इस ऐप को Merqde द्वारा बनाया गया है, अगर आप इसमें pdf डॉक्युमेंट्स बनाना चाहते हैं तो आपको बस टाइप करना होता है टैक्स में, और फिर सम्मिट बटन पर क्लिक करना होता हैं, तो यह एक नया वेब पेज खोल देता है और आपके फाइल को pdf में कन्वर्ट कर देता है फिर आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
PDF के बारे में लोगो द्वारा पूछे जाने वाले सवाल और जवाब
1. Pdf फाइल क्या है?
Pdf फाइल एक पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट ई-पुस्तक है।
2. Pdf का फुल फॉर्म क्या है?
Portable document format
3. Pdf का फुल फॉर्म इन हिंदी?
“वहनीय दस्तावेज़ स्वरूप”
4. Pdf को किस कंपनी ने और कब लांच किया था?
सन् 1990 में एडोब कंपनी के द्वारा।
5. Pdf बनाने के लिए कौन सा ऐप download करे?
PDF Maker, PDF Creator, Foxit PDF Creator
निष्कर्ष: हमने अपने इस आर्टिकल से आपको pdf बनाने के कई तरीके बताएं, हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे लेख से काफी बातें सीखने को मिली होंगी। आज के समय में लगभग सभी स्कूल, कॉलेज, सरकारी दफ्तर, अन्य सभी जगहों पर pdf फाइल का काफी इस्तेमाल किया जा रहा है, क्योंकि इस फाइल का साइज भी कम होता है और प्रिंट करने में भी आसानी होती है।
हमारा यह आर्टिकल पीडीएफ फाइल कैसे बनाते हैं (PDF Kaise Banate Hain) आपको कैसा लगा ये कमेंट करके जरूर बताएं और साथ ही आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।