ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए 2021 मे | Online Paise kaise Kamaye 2021

हेलो दोस्तों क्या आपके मन में भी एक सवाल उठ रहा है कि Online Paise kaise Kamaye 2021 मे, इस समय बहुत से लोगो का सवाल है कि ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए, बिना निवश के ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए?

अगर आपके मन में भी कुछ ऐसा सवाल या विचार आ रहा है तो आज के इस पोस्ट में हम आपको ऑनलाइन पैसा कमाने के आसान तरीके को बताने वाले है। ऑनलाइन पैसे कमाने के हम आपको कुछ ऐसे तरीके भी बताने वाले है जिसको आप बिना निवेश के भी शुरू कर सकते है। तो चलिए अब हम इस पोस्ट को शुरू करते है।

Table of Contents

Online Paise kaise Kamaye 2021

Online Paise kaise Kamaye
Online Paise kaise Kamaye

ऑनलाइन पैसा कमाने की बात को सुनकर के कुछ लोगो को तो इस पर किसी भी तरह का विश्वास नहीं होता है, लेकिन समय के साथ अब काफी लोगो को यह मालूम है की ऑनलाइन पैसा कमाया जा सकता है।

पर एक और चीज़ जो लोगो को ऑनलाइन पैसा कमाने के बारे में सुनकर लगता है कि ऑनलाइन पैसा कमाना काफी आसान होता है बस कुछ थोड़ा मोड़ा काम कंप्यूटर या मोबाइल से करना होता है, उसके बाद पैसे मिलने लगते है।

लेकिन यह जानकारी/सोच बिलकुल ही गलत है। हम आपको बता दे कि जिस तरह से offline पैसा कमाने के लिए समय, मेहनत, अच्छी समझ, कोई स्किल का होना जरूरी होता है उसी तरह से ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए भी जरुरी है।

बिना निवेश के ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके

चलिए अब सबसे पहले बिना निवेश के ऑनलाइन पैसा कमाने के बारे में जान लेते है। बिना निवेश के ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके में बस आपके पास एक मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर और इंटरनेट के साथ स्किल का होना जरूरी होता है।

Content लिख कर के पैसे कमाए

बिना निवेश के ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे पहला तरीका है कंटेंट राइटिंग है, अगर आपको किसी चीज़ के बारे में जानना और लिखना पसंद है तो आप कंटेंट राइटिंग का काम करके ऑनलाइन पैसा काम सकते है।

हम आपको बता दे कि यदि शुरू में आप कंटेंट को काफी कम पैसे में भी अपने ग्राहक के लिए लिखकरके अपनी स्किल को बेहतर कर सकते है।

अब सवाल यह कि कंटेंट राइटिंग के लिए काम कहा से मिलेगा, इसके लिए भी हम आपको एक आसान तरीका बता देते है, आपको जिस भी niche पर काम करना है, उस niche से जुडी ब्लॉग के मालिक से संपर्क करे।

हर एक ब्लॉग का मालिक अपने ब्लॉग पर contact us पेज जरूर रखता है, उस पेज की मदद से आप संपर्क कर सकते है।

Video editing करके पैसे कमाए

यदि आपको वीडियो एडिटिंग आता है तो आप बिना किसी भी तरह के निवेश के ऑनलाइन पैसा काम सकते है। इस समय आपको अच्छे से पता होगा कि वीडियो की मांग कितना तेज बढ़ रहा है, इस समय हर कोई वीडियो देखना ज्यादा पसंद कर रहा है।

हम आपको बता दे कि ज्यादा तर youtuber अपने वीडियो को खुद ही बना और edit कर लेते है, आप इस काम से पैसे कमाने के लिए बिज़नेस को चलाने वाले से सम्पर्क करे।

हमें उम्मीद है कि आपको offline बिज़नेस को contact करने के लिए कोई तरीका नहीं बताना होगा, लेकिन ऑनलाइन के लिए आप linkedin का इस्तेमाल कर सकते है।

Voice over करके पैसे कमाए

हो सकता है आपके पास कंप्यूटर से जुड़ा कोई स्किल न हो, तो भी आप ऑनलाइन बिना किसी एक पैसा खर्च किये पैसा कमा सकते है। इसके लिए voice over का काम अपने घर से करना होगा।

अब सवाल यह कि voice over का काम कैसे होता है और इसके लिए क्या जरुरी है?

इस काम को करने के लिए आपके आवाज का साफ़, मधुर, होने के साथ आप इसको बदल भी सकते हो। बहुत से कंपनी और लोगो को voice over की जरूरत होती है।

आपको voice over करने के लिए कई तरह के प्रोजेक्ट मिल सकते है जैसे youtube video के लिए, किसी कंपनी के विज्ञापन के लिए, किसी फिल्म के लिए आदि।

अब हम आपको यह भी बता दे कि इसके लिए आप youtuber से सम्पर्क करे साथ ही freelancer वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाए।

Social media manager बन करके पैसे कमाए

आप जरूर सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते होंगे, आप समय-समय पर सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते होंगे और दूसरों को अपने पोस्ट पर Like करने के लिए भी कहते होंगे।

अगर हम कहे की ठीक यही काम आप करके पैसा कमा सकते है तो क्या आपको विश्वास होगा। इस तरह के काम को सोशल मीडिया प्रबंधन (social media managing) कहा जाता है।

इस तरह के काम में आपको किसी दूसरे व्यक्ति या कंपनी के सोशल मीडिया प्रोफाइल/अकाउंट को मैनेज करना होता है। जैसे नए पोस्ट को पब्लिश करना, लोगो के कॉमेंट का रिप्लाई करना, सोशल मीडिया पर ब्रांडिंग करना, आदि।

हमें उम्मीद है कि आप इस काम को आसानी से कर सकते है।

Template और funnels को बना करके पैसे कमाए

template और funnels का नाम सुनते ही काफी लोगों के मन में कोडिंग (coding) से template और funnels को बनाने का ख्याल आ सकता है। जो की बिलकुल ही सही है पर कोडिंग से template और funnels को बनाने से पहले उसको अपने दिमाग में और पन्ने पर बनाना होता है।

यदि आपको कोडिंग की कोई जानकारी नहीं है तो आप किसी कंपनी के ग्राहक को समझ करके उस कंपनी के वेबसाइट या मोबाइल आप के लिए template और funnels को पन्ने पर बना करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।

इस तरह के काम को हासिल करने के लिए आपको linkedin और freelancers की वेबसाइट का उपयोग करना होगा।

freelancing करके पैसे कमाए

freelancing के अंदर हर वह ऑनलाइन काम आ सकता है जिसको करने के लिए आपको किसी भी तरह का कोई निवेश नहीं करना होगा, बस आप अपने स्किल के दम पर पैसे कमा सकते है।

freelancing के अंदर काम जैसे कि वेबसाइट को बनाना व डिज़ाइन करना, mobile app को बनाना, किसी प्रोडक्ट का रिव्यु करना या description तैयार करना, आदि शामिल है।

freelancing करने के लिए आपको किसी freelancing वेबसाइट पर खुद का एक अकाउंट बनाना होगा, freelancing वेबसाइट जैसे कि Fiverr, Upwork, Freelancer.com, Toptal, Flexjobs, SimplyHired, Guru, आदि।

कुछ और ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके

अब हम आपको जो भी ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके बताने जा रहे है उसको करने के लिए आपको कुछ पैसे का निवेश करना होगा। इस तरीके में पैसे निवेश करने के साथ अपना समय भी निवेश करना जरुरी है।

Blogging से पैसे कमाए

ऑनलाइन पैसा कमाने के लिस्ट में सबसे पहले ब्लॉग्गिंग का ही नाम आता है, इसके पीछे बहुत बड़ा कारण है। ब्लॉग्गिंग ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे पुराने तरीके में से एक है। ब्लॉग्गिंग को आज के समय में भी किया जाता है और आने वाले समय में भी किया जाएगा।

अब आपके मन में सवाल आ सकता है कि ब्लॉग्गिंग क्या है? आसान भाषा में ब्लॉग्गिंग का मतलब होता है अपनी जानकारी को लिखकर के इंटरनेट की मदद से लोगो तक पहुंचना।

वही इसको technical भाषा में कहे तो ब्लॉग्गिंग करने के लिए हमें सबसे पहले एक ब्लॉग को बना होता है। ब्लॉग एक वेबसाइट ही होता है जिस पर समय-समय पर ऐसी जानकारी को प्रकाशित किया जाता है जिसकी जरूरत लोगो को होती है।

अब एक और सवाल कि ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाया जाता है? ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले खुद का ब्लॉग बनाना होगा, उस ब्लॉग पर ऐसी जानकारी को प्रकाशित करना होगा जिसकी जरूरत लोगो को हो।

जब आपके उस ब्लॉग की जानकारी लोग पढ़ने आने लगे तो आप advertisement network, sponsored content, sponsored links, affiliate marketing, खुद का सामान बेच करके पैसा कमा सकते है।

इस सभी में से ज्यादा तर ब्लॉगर advertisement network का इस्तेमाल करते है। advertisement network में AdSense भी आता है।

आपको कई लोग कह सकते है कि फ्री में ब्लॉग बना करके पैसा कमा सकते है, लेकिन यह तरीका 2021 में बिलकुल काम नहीं करता है। इससे आपका बस समय और मेहनत बर्बाद हो सकता है।

Affiliate marketing से पैसे कमाए

एफिलिएट मार्केटिंग को फ्री में भी किया सकता है लेकिन यदि कुछ निवेश के साथ इसको करने से ज्यादा जल्द सफलता देखने को मिल सकता है। affiliate marketing में किसी ऑनलाइन कंपनी का सामान एक unique लिंक से ऑनलाइन बिकवाना होता है।

इस unique को affiliate लिंक भी कहा जाता है, इस लिंक की मदद से कंपनी का system पता करता है कि कितने लोगो ने बस इस लिंक की मदद से वेबसाइट पर आए और चले गए तो वही कितने लोगो ने किस सामान और सर्विस को ख़रीदा।

जितना सामान और सर्विस बिका होता है, उसके दाम से कुछ प्रतिशत पैसा commission के रूप कंपनी आपको company देगी।

एफिलिएट मार्केटिंग के लिए आपको अपने एफिलिएट लिंक को ज्यादा से ज्यादा ऐसे लोगो को शेयर करना होता है, जो उस सामान और सर्विस को खरीद सकते है।

एफिलिएट मार्केटिंग को करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म, ब्लॉग, यूटूबेर चैनल का प्रयोग करना बेहतर माना जाता है।

YouTube से पैसे कमाए

यूट्यूब जिसको इस समय हर कोई जानता है, यूट्यूब पर तरह-तरह के वीडियो मौजूद है। इस वीडियो को हम और आप जैसे लोग ही बनाते है और यूट्यूब पर प्रकाशित करते है।

वीडियो को बना करके यूट्यूब पर प्रकाशित करने से लोग पैसा कमाते है। यदि आपके पास कुछ ऐसा टैलेंट है जिसका आप वीडियो बना करके लोगो की किसी तरह से मदद कर सकते है तो आपको ऑनलाइन यूट्यूब से पैसा कमाने से कोई नहीं रोक सकता है।

इस समय बहुत से लोग है जो यूट्यूब पर लोगो को मनोरंजन करके, ज्ञान देकर काफी अच्छा पैसा कमा रहे है। Youtube पर सफल होने के लिए बस आपके पास टैलेंट होना चाहिए, टैलेंट की मदद से आप इस यूट्यूब पर सफल हो सकते है।

ऑनलाइन सामान को बेच करके पैसा कमाए

क्या आप किसी सामान को बनाते है या कोई ऐसा सामान है जो आपके क्षेत्र में काफी कम दाम में बिकता है और जिसकी जरूर दूसरे जगहों पर भी है। यदि ऐसा कुछ है तो आप ऑनलाइन सामान को बेचकर पैसा कमा सकता है। चलिए अब हम इसको और अच्छे से समझते है।

ऑनलाइन सामान को बेचकरके पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले एक ऐसे सामान को ढूढना होगा, जिसकी जरूरत दूसरे लोगो को हो। इसके बाद आपको उस सामान के बारे में सझना होगा।

उस सामान के बारे में समझ करके उसे दूसरे जगह जहा इसकी जरूरत हो वहाँ ऑनलाइन बेचना होगा। हमने आपको जो भी ऊपर बताय वह आपको थोड़ा कठिन लग सकता है लेकिन यह बिलकुल आसान है।

बस आपको एक जगह से सामान को दूसरे जगह तक अपने ब्रांड के नाम से भेजना होता है। आप जितना चाहे उतना किसी सामान का दाम रख सकते है।

ऑनलाइन सामान को बेचने के लिए आप किसी e-commerce वेबसाइट से जुड़ सकते है या फिर आप खुद का भी e-commerce वेबसाइट बना करके अपना सामान बेच सकते है। अगर आपको coding नहीं आता है तो भी आप खुद का e-commerce वेबसाइट बना सकते है। बिना coding के e-commerce वेबसाइट को बनाने के लिए आप WordPress, Wix, shopify, आदि का इस्तेमाल कर सकते है।

हम आपको यह भी बता दे कि शुरू में आप दूसरी बड़ी e-commerce वेबसाइट जैसे amazon,flipkart, पर अपना सामान बेचे। ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्युकी इस बड़ी e-commerce वेबसाइट पर लोग भरोसा करते है।

ट्रेडिंग से पैसा कमाए

क्या आपको ट्रेडिंग के बारे में जानकारी है, यदि आपके पास ट्रेडिंग के बारे में जानकारी नहीं है तो भी आप ट्रेडिंग की जानकारी फ्री में ऑनलाइन सिख सकते है।

मोबाइल से ट्रेडिंग करके भी इस समय बहुत से लोग पैसा कमा रहे है, कुछ समय पहले इसको करना बहुत कठिन था, पर टेक्नोलॉजी ने इसको काफी आसान कर दिया है।

ट्रेडिंग से पैसा कमाने के लिए कुछ बातो का जरूर ध्यान रखना चाहिए कि जल्द बाजी न करे, उतने पैसा का ही निवेश करे जितना आपके लिए ज्यादा नुकसान न दे सके, ट्रेडिंग के लिए एक भरोसे मंद प्लेटफॉर्म का चयन करे, किसी दूसरे की बात पर ध्यान न दे अपनी सूझभूज से फैसले ले।

यदि आप इस छोटी से बातो का ध्यान देंगे तो आप बहुत ही आसान से ट्रेडिंग से पैसा कमा सकते है।

फोटो खींच करके पैसे कमाए

यदि आपको फोटो खींचना पसंद है तो आप इस काम को करके भी ऑनलाइन पैसा कमा सकते है। इस काम को करने के लिए आपके पास एक कैमरा होना चाहिए और फोटो खींचने का ज्ञान।

आप तरह-तरह के फोटो को खींच करके उस वेबसाइट पर अपलोड कर दे, जिस वेबसाइट से लोग फोटो खरीदते है जैसे Getty Images, Shutterstock, Alamy, iStock, Adobe Stock, 500px, Stocksy, Dreamstime, आदि।

इसके बाद जब भी किसी को आपके फोटो की जरूर होगी तो वह व्यक्ति आपके फोटो को उस वेबसाइट से खरीदेगा। कुछ ऐसी वेबसाइट भी है जहा पर आप client की जरूरत के हिसाब से फोटो को खींचते है, जैसे unsplash.com।

अब आपके कम में एक सवाल आ सकता है कि कोई आपके फोटो को क्यों लेगा? हर एक कंपनी को अपने सामान को बेचने और विज्ञापन करने के लिए तरह-तरह की फोटो की जरूरत होती है, इसके साथ ही कई ऑनलाइन मार्केटर, वेबसाइट डेवलपर, आदि को भी जरुरी होती है।

ऑनलाइन कोर्स को बेचकर के पैसे कमाए

क्या आपको पढ़ाना पसंद है, क्या आपके पास कोई ऐसा स्किल या जानकारी है जिसकी जरूरत लोगो की है तो आप घर बैठे एक बार काम करके ऑनलाइन लम्बे समय तक पैसा कमा सकते है।

अब तक हमने आपको ऑनलाइन पैसा कमाने के जो भी तरीके को बताया है उसके लिए आपको समय-समय पर काम करना होगा लेकिन कोर्स बना करके ऑनलाइन बेचने के लिए आपको बस एक बार काम करना होता है।

आपको जिस भी चीज़ की जानकारी है, जैसे photoshop, video editing, website development, mobile app development, academic education से जुडा, आदि।

आप इस पर पूरा एक कोर्स वीडियो के रूप में बना ले। इस कोर्स में आप शुरू से लेकर अंत तक की जानकारी को दे। इसके बाद आप इस कोर्स को कोर्स बेचने वाली वेबसाइट पर बेचना शुरू कर दे, जैसे udemy एक ऑनलाइन कोर्स बेचने वाली वेबसाइट है।

ऑनलाइन पैसे कमाने वाले ऐप्स

चलिए जब बात ऑनलाइन पैसा कमाने की हो रही है तो हम आपको कुछ ऐसे मोबाइल ऐप्स भी बता दे रहे है जिसकी मदद से आप अपने फ़ोन से ऑनलाइन पैसा काम सकते है

Meesho app से पैसे कमाए

मोबाइल ऐप्स से पैसा कमाने के लिस्ट में सबसे पहले Meesho का नाम है। meesho से आप घर बैठे सामान को बेच करके पैसा कमा सकते है। हम आपको बता दे कि meesho से पैसा कमाने के लिए आपको किसी सामान को न तो खरीदना होगा और न ही किसी सामान को कही भेजना होगा।

meesho से पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले meesho पर अपना एक अकाउंट बनाना होगा, उसके बाद आपको meesho ऐप्स में कई तरह के सामान देखने को मिल जाएगी।

आप जिसको भी चाहो उस सामान के फोटो को शेयर कर सकते है। जिसको भी उस वस्तु को खरीदना होगा, वह आपको order देंगे उसके बाद आप meesho पर उस वस्तु का order दर्ज कर सकते है। meesho की टीम आपके ग्राहक तक उस वस्तु को पंहुचा देगी बिना meesho brand के।

अब एक सवाल कि आप meesho का सामान बेचवा करके पैसा कैसे कमा सकते है? meesho पर हर एक सामान का मूल्य दिखाया जाता है। आप उस मूल्य से ज्यादा मूल्य अपने खरीदार से बता करके पैसा कम सकते है।

उदाहरण के तौर पर आपके मित्र को एक साड़ी चाहिए, आपने meesho से कुछ साड़ी के फोटो को अपने मित्र को भेजा। उसमे से एक साड़ी आपके मित्र को पसंद आ गया।

उस साड़ी का दाम meesho पर मात्र 900 रूपए है तो आप अपने मित्र को 1200 रूपए बता करके 300 रूपए कमा सकते है।

अब एक और सवाल की meesho का सामान क्यों कोई लेगा तो इसका जवाब बहुत ही आसान है कि meesho वस्तु का सप्लाई सीधे उसके बनाने वाले से करता है जिससे काफी कम कीमत पर सामान मिल जाता है।

Cashkaro app से पैसा कमाए

आपने Cashkaro app का नाम तो जरूर ही सुनना होगा, इस app की मदद से भी आप ऑनलाइन पैसा काम सकते है। Cashkaro एक भारती app है इस app से पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले इस app को download करके अपना account बनाना होगा।

उसके बाद आपको जब भी ऑनलाइन शॉपिंग करना हो तो आप सबसे पहले Cashkaro app को खोले और उसके बाद आपको जिस भी कंपनी से सामान को खरीदना होगा इस app की मदद से उस कंपनी के वेबसाइट या app पर जाना होगा।

आप जितने पैसा का सामान लेंगे उसमे से आपको cashback मिलेगा। इस Cashkaro app से पैसा कमाने के लिए आपको खुद के अलावा दूसरों के लिए भी शॉपिंग करना हो सकता है।

Google pay से पेमेंट करके पैसे कमाए

क्या आपके पास खुद का एक स्मार्ट फ़ोन और बैंक अकाउंट है, यदि आपके पास दोनों चीज़ है तो आप बड़ी ही आसानी से मोबाइल से पैसा कमा सकते है। इसके लिए आपको सबसे पहले Google pay app को अपने मोबाइल में download करके अपने बैंक अकाउंट को Google pay से जोड़ना होगा।

Google pay से पैसा कमाने का दो तरीका है, पहला अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से कहाँ की वह भी Google pay से जुड़े और Google pay का इस्तेमाल करके। हर एक व्यक्ति को Google pay से जुड़वाने पर आपको 150 रूपए का commision मिल जाएगा।

दूसरा तरीका काफी मजेदार है, इस समय बहुत से लोग ऐसे है जिनको इस तरह के पेमेंट ऐप्स का इस्तेमाल करना नहीं आता है, तो वह किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश करते है जो उनसे नगद पैसा लेकर ऑनलाइन भुक्तान कर दे।

बस आपको यही करना होगा लोगो से नगद पैसा लेकर उनके लिए ऑनलाइन भुक्ताना करना होगा। इसके लिए आप सामने वाले से चार्ज ले सकते है। हम आपको यह भी बता दे कि आप Google pay के अलावा phonepe, paytm, आदि का इस्तेमाल कर सकते है।

Google opinion rewards

अगर हम आपसे कहे कि आप Google के एक app से पैसा कमा सकते है तो क्या आपको इस पर विश्वास होगा। गूगल का एक app है जिसका नाम Google opinion rewards है, इस app पर बस आप किसी service और app के बारे में अपना opinion देकर पैसा कमा सकते है।

हर एक बार रिवॉर्ड के रूप में आपको 32 रूपए मिलता है। अगर बात करे भरोसे की तो यह app गूगल का है। इस Google opinion rewards app से पैसा कमाने के लिए भी आपको सबसे पहले इसको अपने smart phone में डाउनलोड करना होगा और बाद अपना अकाउंट बना करके अपना सुझाव देना देना होगा।

Dream11 से पैसा कमाए

अगर बात मोबाइल ऐप्स से ऑनलाइन पैसा कमाने की हो रही है और अगर हम Dream11 का नाम न ले यह हो नहीं सकता है। Dream11 के बारे में आपने भी जरूर ही सुन रखा होगा। जो भी cricket को पसंद करते है उनको इस app के बारे में जरूर ही पता होगा।

इस app से पैसा कमाने के लिए आपको इस app में अपना खुद का टीम बनाना करके खेलना होता है। यदि आप अपने किस्मत को देखना चाहते है तो इस app का इस्तेमाल कर सकते है।

हम आपको यह भी बता दे कि आप इस app का इस्तेमाल सोच-समझ करके करे क्युकी पैसा कमाने के स्थान पर आप पैसा गवा भी सकते है। वैसे इससे काफी लोग अच्छा खासा पैसा कमा रहे है।

Groww app से पैसा कमाए

हमने आपको इस पोस्ट के शुरू में trading के बारे में बता रखा है। यदि आप ट्रेडिंग, share market, mutal fund, आदि से पैसा कमाना चाहते है तो आपके लिए Groww app बहुत ही अच्छी app है।

Groww app से पैसा कमाना काफी आसान और सुरक्षित है। इससे पैसा कमाने के लिए आपको कुछ पैसे का निवेश करना होगा। हम आपको यह भी बता दे कि Groww app पर अकाउंट बनाने के लिए आपको email ID, Mobile number, PAN card, Voter ID card, Aadhar card  के साथ bank account की भी जरूरत होगी।

एक बार Groww app पर अपना अकाउंट बना करके आप तरह-तरह से अपने पैसे को निवेश कर सकते है और अच्छा return हासिल कर सकते है।

ऑनलाइन पैसा कमाए वेबसाइट

अब तक हमने आपको बिना निवेश के ऑनलाइन पैसा कमाने के बारे में बतायाहमने आपको कुछ निवेश करके ऑनलाइन पैसा कमाने के बारे में बताया, फिर हमने आपको कुछ ऐसे मोबाइल ऐप्स के बारे में भी बताया जिसकी मदद से आप ऑनलाइन पैसा काम सकते है

चलिए अब हम आपको कुछ ऐसे वेबसाइट के बारे में भी बता देते है जिससे आप अपने घर से पैसा कमा सकते है।

Amazon वेबसाइट से पैसा कमाए

वेबसाइट से पैसा कमाने के लिस्ट में सबसे पहले amazon का नाम ही आता है। अब आपके मन में विचार आ रहा होगा कि amazon की वेबसाइट से पैसा कैसे कमा सकते है? तो इसके लिए आपको amazon के affiliate program के साथ जुड़ना होगा।

amazon के affiliate program से जुड़ने के लिए आपको amazon वेबसाइट के निचे Become an Affiliate का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा। बस affiliate program में शामिल होने के बाद आप amazon का सामान बिकवा करके commision के रूप में पैसा कमा सकते है।

Fiverr से पैसा कमाए

Fiverr एक फ्रीलांसिंग वेबसाइट है। फ्रीलांसिंग के बारे में हमने आपको ऊपर बताया है। यदि आप फ्रीलांसिंग करने का सोच रहे है तो Fiverr की वेबसाइट आपके लिए ही है।

Fiverr पर अकाउंट को बनाना तो आसान हो सकता है लेकिन अपने अकाउंट को Fiverr में रैंक करना थोड़ा सा मुश्किल होता है। हम आपको यह भी बता दे कि यदि आपका प्रोफाइल एक बार Fiverr में रैंक हो गया तो आप काफी सारे आर्डर को हासिल करके पैसा कमा सकते है।

Fiverr पर सफल होने के लिए आपका स्किल बेहतर होने के साथ काम को समय पर डिलीवर करना भी जरूरी होता है। यदि आपको फ्रीलांसिंग ही करना है तो आप Fiverr के अलावा अन्य फ्रीलांसिंग वेबसाइट का भी इस्तेमाल कर सकते है।

Udemy से पैसे कमाए

यदि आपको पढ़ाना है और आप live ऑनलाइन classes को भी कर सकते है तो आपके लिए udemy की वेबसाइट बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है। udemy से पैसे कमाने के लिए बस आपको अपना खुद का कोर्स बनाना होगा और उसे udemy पर बेचना शुरू करना होगा।

Canva से पैसा कमाए

Canva से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको Canva.com पर जाकर अपना अकाउंट बनाना होगा और Canva को सीखना होगा। हम बता दे कि Canva.com एक वेबसाइट है जिसकी मदद से तरह-तरह के फोटो, templates, आदि को बनाया जा सकता है।

अधिकतर blogger, youtuber, digital marketer canva का इस्तेमाल करते है। एक बार जब आप Canva को सिख जाएंगे तो आप अपने ग्राहक के लिए तरह-तरह के फोटो और templates को बना करके पैसा कमा सकते है। हम आपको बता दे कि शुरू में आप Canva को फ्री में इस्तेमाल करें, जब आप इसको अच्छे से सिख ले तो आप Canva के प्लान को खरीद सकते है।

ऑनलाइन पैसा कमाने से जुड़ी कुछ जरूरी सवाल और जवाब

ऑनलाइन पैसा कमाने को शुरू करने से पहले बहुत से लोगो के मन में तरह-तरह के सवाल आते है। आज हम इस पोस्ट में आपको मुख्य तौर पर ऐसे सवालो का जवाब बताने वाले है जो सवाल बहुत से लोगो के मन में ऑनलाइन पैसा कमाने से पहले आता है।

1. सवाल: क्या वास्तव में ऑनलाइन पैसा कमाया जा सकता है?

जवाब: सबसे पहला और सबसे जरूरी सवाल कि क्या ऑनलाइन काम करके पैसा कमाया जा सकता है? तो इसका जवाब हाँ है यदि आप पूरी मेहनत, ईमानदारी से काम करते है तो आप जरूर कमा सकते है ।
हम आपको बता दे कि ऐसे बहुत से लोग हमें मिल जाते है जो कहते है की मैंने खुद भी ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए बहुत काम किया पर मुझे एक पैसा भी नहीं मिला।
वह सही और गलत दोनों होते है। यदि वह लगन से काम करते तो जरूर सफल हो सकते है। आसान भाषा में, जिस तरह किसी नौकरी को पाने या अन्य काम करके पैसा कमाने में समय और मेहनत लगता है उसी तरह ऑनलाइन पैसा कमाने में भी लगता है।

2. सवाल: ऑनलाइन पैसा कमाने में कितना समय लगता है?

जवाब: जैसे ही लोग ऑनलाइन काम करना शुरू करते है तो उनके मन में कुछ समय के बाद एक सवाल आता है कि ऑनलाइन पैसा कमाने में कितना समय लगता है?
ऐसा इसलिए होता है क्युकी आज ऑनलाइन पैसा कमाने के किसी भी तरीके को शुरू करके कल ही पैसे वाले नहीं बन सकते है। ऐसे बहुत से तरीके होते है जिसे कम से कम 3 महीने का समय लग जाता है जैसे ब्लॉगिंग, वहीं अगर आप अपने स्किल को बेचते है तो आप 10-20 दिन में पैसा कमाना शुरू कर सकते है।
हम आपको बता दे कि ऑनलाइन पैसा कमाने का कोई सटीक समय नहीं होता है। यह आप पर और ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीके पर निर्भर करता है।

3. सवाल: क्या ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए पैसा खर्च करना होता है?

जवाब: हाँ और ना दोनों कहा जा सकता है, चलिए इसको और अच्छे से समझते है। यदि आप ऐसे काम को करते है जो आपको पहले से आता है तो आपको एक रूपए भी खर्च नहीं करना होगा जैसे ब्लॉग पोस्ट को लिखना, वीडियो एडिटिंग, आदि।
वही आप ऐसे काम को करते है जिसके लिए आपको किसी चीज़ को ऑनलाइन खरीदना हो तो आपको पैसा का निवेश करना होगा जैसे ब्लॉग्गिंग के लिए domain और hosting खरीदना।
हम आपको यह भी बता दे कि यदि आप किसी स्किल को ऑनलाइन सीखना चाहते है तो भी आपको पैसा खर्च करना हो सकता है। आप ऑनलाइन पैसा खर्च करने से पहले एक बार उसके बारे में अच्छे से जरूर समझ ले।

4. सवाल: ऑनलाइन कितना पैसा कमा सकते है?

जवाब: एक और ऐसा सवाल जो बहुत से लोगो का होता है कि ऑनलाइन काम करके कितना पैसा कमाया जा सकता है? इसका जवाब थोड़ा कठिन है, इसके जवाब के रूप में हम आपको यह कह सकते है की ऑनलाइन पैसा कमाने का दर आपके काम के प्रकार, कितना समय तक काम करते है, कितने प्रोजेक्ट पर काम करते है, आपके ग्राहक का देश, आदि पर निर्भर करता है।
हमने आपको मुख्य चीज़ो को बता दिया है, अब आप इसके आधार पर पता लगा सकते है कि आप ऑनलाइन कितना पैसा कमा सकते है। हम आपको यह भी बता दे कि ऑनलाइन पैसा कमाने की कोई सीमा तय नहीं है।

5. सवाल: क्या ऑनलाइन काम करके पैसा कमाना सुरक्षित है?

जवाब: जिस तरह से अन्य लीगल (legal ) काम को करके पैसा कमा बिलकुल ही सुरक्षित होता है, ठीक उसी प्रकार से ऑनलाइन काम करके पैसा कमाना बिल्कुल ही सुरक्षित होता है।
हम बता दे कि ऑनलइन कुछ ऐसे अवैध काम भी होते है जिसको करना बिल्कुल ही सुरक्षित नहीं होता है। ऑनलाइन अवैध काम को करने से जेल भी हो सकता है, हमें उम्मीद है की आप इस तरह के कामों से बिलकुल ही दूर रहेंगे।
यदि कोई बहुत ही छोटे काम को करने के बदले ज्यादा पैसा देने का दावा करे तो ऐसे कामो से बिलकुल ही दुरी बना करके रखे।

अंत में

आज के इस पोस्ट में हमने आपको Online Paise kaise Kamaye इस के तरीके बताए है, हमने इस पोस्ट में आपको बिना निवेश के ऑनलाइन पैसा कमाने के साथ ही कुछ निवेश से पैसा कमाने वाले तरीके के बारे में भी बताया है। हमने आपके साथ कुछ ऐसे मोबाइल ऐप्स और वेबसाइट को भी साझा किया जिसकी मदद से आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते है।

यदि आपको ये पोस्ट पसंद आया तो इसे अपने दोस्तो को शेर करे यदि आपके मन मे कोई सवाल हो तो कमेंट करे।

Leave a Reply