वनप्लस किस देश की कंपनी है? | Oneplus Kis Desh Ki Company Hai

आज के लेख में हम आपको वनप्लस किस देश की कंपनी है (Oneplus kis desh ki company hai) के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे। आज के दौर की इस डिजिटल और मॉडर्न दुनिया में स्मार्टफोन का इस्तेमाल दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है, हर दिन किसी न किसी देश की कंपनी मार्केट में नया स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है।

मार्केट में इतने ज्यादा कंपनियों के स्मार्टफोन होने के कारण ग्राहकों के पास बहुत सारे विकल्प मौजूद है जिससे कि वह अपने पसंद के अनुसार कोई भी स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। Oneplus के प्रीमियम स्मार्टफोन को तो आप सभी ने देखा ही होगा, और आप में से ज्यादातर लोग इस स्मार्टफोन को इस्तेमाल भी कर रहे होंगे।

oneplus के इस स्मार्टफोन ने भारत व अन्य देशों के मार्केट में धूम मचा रखी है, हालांकि इस कंपनी का स्मार्टफोन बाकी दूसरी कंपनी जैसे redmi, vivo, oppo आदि सभी से थोड़ा महंगा है। मगर इस स्मार्टफोन की फीचर्स काफी ज्यादा एडवांस है, साथ ही इस स्मार्टफोन का प्रोसेसर बेहद जबरदस्त है जिस वजह से गेम खेलने के शौकीन व्यक्ति इस स्मार्टफोन को बहुत पसंद कर रहे हैं।

Oneplus Kis Desh Ki Company Hai
Oneplus Kis Desh Ki Company Hai

Oneplus स्माटफोन की कंपनी देश की बड़ी कंपनियों में से एक है, वर्तमान समय में इस कंपनी के स्मार्टफोन को लोगों के बीच बहुत ही ज्यादा सराहा जा रहा है, भारत में भी इस कंपनी के स्मार्टफोन के लाखों-करोड़ों यूजर्स हैं। oneplus कंपनी के स्मार्टफोन अपनी गुणवत्ता के लिए बहुत ही प्रसिद्ध है।

Oneplus कंपनी अपने प्रीमियम हैंडसेट को कम दाम में बेच रही है, flagship grade features के साथ आने के वजह से इस कंपनी का स्मार्टफोन लोगों की पहली पसंद बन गया है। samsung और apple जैसी कंपनियों के flagship smartphone बहुत महंगे रहते हैं तो वही oneplus ब्रांड उतने ही कीमत में वैसे ही फीचर्स दे रहा है।

इसी वजह से oneplus ब्रांड का स्मार्टफोन samsung और apple जैसी कंपनियों को टक्कर देने में सक्षम है, यदि आप भी इस कंपनी का स्मार्टफोन खरीदने को सोच रहे हैं तो आपके लिए जरूरी है कि आप जान ले कि वनप्लस किस देश की कंपनी है (One plus kis desh ki company hai), या फिर इस कंपनी का मालिक कौन है इस कंपनी को मार्केट में आए कितना वक्त हुआ।

वनप्लस किस देश की कंपनी है? – Oneplus Kis Desh Ki Company Hai?

Oneplus स्मार्टफोन कंपनी अपने अच्छे फीचर्स और एडवांस नेटवर्क के लिए बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है, oneplus भी बाकी सभी अन्य कंपनियों की तरह मूल रूप से चाइनीस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है। oneplus चाइनीस कंपनी होने के बाद भी इस कंपनी के स्मार्टफोन भारत व अन्य देशों में बहुत ही ज्यादा फेमस है।

वर्तमान समय में इस कंपनी के स्मार्टफोन की डिमांड अमेरिका, भारत, यूके अन्य 34 देशों में बढ़ती ही जा रही है। आपको बता दें oneplus को vivo, realme, oppo और iqoo का भाई भी कहा जाता है, दरअसल यह सभी कंपनियां चाइना की बड़ी कंपनी की सहायक कंपनी है।

BBK electronic limited company oneplus समेत सभी कंपनियों की पैरंट कंपनी है, यह सभी कंपनियां BBK electronic के अंदर ही आती है, लेकिन अलग-अलग स्तर पर काम करती हैं। BBK electronic limited company इलेक्ट्रॉनिक के क्षेत्र में चाइना की दिग्गज कंपनी है।

Oneplus कंपनी की स्थापना कब हुई?

16 दिसंबर 2013 को वनप्लस कंपनी की स्थापना की गई, इस कंपनी का पूरा नाम oneplus technology corporation limited है। इस कंपनी का मुख्यालय चीन देश के फुटियान शहर में स्थित है, इसके साथ ही इस कंपनी ने अपना पहला स्मार्टफोन 2014 को चीन देश में लॉन्च किया। इसके बाद इस कंपनी ने बहुत सारे स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च किए।

Oneplus कंपनी के मालिक और संस्थापक कौन है?

Pete Lau (पीट लाउ) और Carl Pei (कार्ल पेई) दोनों ही कंपनी के मालिक और संस्थापक हैं, Pete Lau का जन्म 5 मई 1975 Hanchuan, Xiaogan, Hubei, China में हुआ, अभी के समय ये oneplus कंपनी के ceo हैं। Carl Pei का जन्म 11 सितंबर 1989 Beijing, China में हुआ। अभी के समय oneplus कंपनी में 5000 एंप्लाइज काम कर रहे हैं।

Oneplus कंपनी का इतिहास

Oneplus कंपनी को मार्केट में आए अभी ज्यादा वक्त नहीं हुआ हैं, मगर फिर भी इस कंपनी ने कम वक्त में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। आपको बता दें इस कंपनी के दोनों ही संस्थापक पहले oppo कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक विभाग में काम किया करते थे। Pete Lau, oppo कंपनी में हार्डवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यगत थे, इनकी मेहनत और लगन को देखते हुए oppo कंपनी ने इन्हें कुछ साल बाद ब्लू- रे डिवीजन का डायरेक्टर बना दिया।

इसके बाद उनके कार्य को देखते हुए हेड ऑफ मार्केटिंग का पद भी उन्हें सौंपा गया, इसके बाद अंत में उन्हें कंपनी का वाइस प्रेसिडेंट भी घोषित किया गया, अपनी मेहनत और टैलेंट की वजह से वे oppo कंपनी के हार्डवेयर इंजीनियर से वाइस प्रेसिडेंट बन चुके थे।

इसके बाद इन्होंने अपने टैलेंट और परफॉर्मेंस के बेस पर खुद की कंपनी खोलने का फैसला लिया और फिर इन्होंने Carl Pie के सहयोग के साथ 16 दिसंबर 2013 को oneplus कंपनी की शुरुआत की। उस वक्त उनके साथ मात्र 6 लोग काम किया करते थे, अपने शुरुआती समय में कंपनी के खुद का मैन्युफैक्चरिंग यूनिट ना होने के वजह से इनको अपनी कंपनी का पहला स्मार्टफोन oppo कंपनी से ही बनवाना पड़ा था।

Pete Lau or Carl Pie जिस वक्त oppo कंपनी में काम कर रहे थे, उस वक्त oppo कंपनी में जब भी कोई मीटिंग होती थी तो वे मीटिंग में उपस्थित लोगों के हाथ पर iphone देखा करते थे, उसी वक्त से इन दोनों ने यह ठान लिया था कि वे एक ऐसे स्मार्टफोन का निर्माण करेंगे जिसकी कीमत तो कम हो लेकिन फीचर्स और बिल्ड क्वालिटी ऐसी हो जो iphone को टक्कर दे सके, और फिर तब इस कंपनी ने अपने पहले स्मार्टफोन A0001 को मार्केट में लांच किया, उनका यह स्मार्टफोन 4G को सपोर्ट करता था और साथ ही बहुत ही सस्ता था।

Carl Pie, oppo कंपनी से पहले nokia कंपनी में काम किया करते थे, इन्होंने oppo कंपनी को 2012 में अंतरराष्ट्रीय बाजार के मैनेजर पद पर ज्वाइन किया था।

Oneplus कंपनी की भारत में शुरुआत

Oneplus कंपनी ने भारत में अपना पहला स्मार्टफोन दिसंबर 2014 में One+1 को लांच किया, मगर 16 दिसंबर 2014 को सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाई कोर्ट ने oneplus स्मार्टफोन पर बैन लगा दिया था, जिसे कुछ दिन बाद 21 दिसंबर को हटा दिया गया था।

Oneplus कंपनी के संस्थापकों का ऐसा मानना था कि उनका प्रीमियम हैंडसेट भारतीय बाजार में ज्यादा चल नहीं पपाएगा अपने शुरुआती समय में इस कंपनी ने भारत की ओर इतना ध्यान नहीं दिया था, लेकिन जब उन्होंने अपना पहला स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लांच किया तो उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था कि उनके स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में इतनी लोकप्रियता मिल रही है।

इस लोकप्रियता को देखने के बाद उन्होंने one+1 के बाद बहुत से स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लांच किए जैसे one+2, one+3, one+5, one+6, one+7, one+X, one+7pro आदि और सभी स्मार्ट फोनों को बाजार में बहुत पसंद किया गया।

वर्तमान समय में one+7pro, one+7T और one+7Tpro इन सभी स्मार्टफोंस को बेहद पसंद किया जा रहा है, apple कंपनी के स्मार्टफोन पूरी दुनिया में मशहूर है लेकिन इस कंपनी के स्मार्टफोन की कीमत बहुत ज्यादा है जिसे खरीदना सबके बस की बात नहीं है। उसी जगह oneplus आपको कम कीमत में iphone के सारे फीचर्स उपलब्ध करा रहा है।

Oneplus कंपनी भी दूसरे स्मार्टफोंस कंपनी की तरह भारत में अपनी पकड़ बनाना चाहता था, वर्तमान समय में वनप्लस कंपनी भारतीय बाजार में अपनी स्पेशल पोजीशन होल्ड करती है, oneplus की वर्ल्डक्लास डिजाइन और परफॉर्मेंस के साथ ही इस कंपनी के स्मार्टफोन का ऑपरेटिंग सिस्टम भी बहुत अच्छा है।

Oneplus एक एंड्राइड बेस्ट स्मार्टफोन है जो कि oxygen OS के साथ आता है, इस स्मार्टफोन का अपना कस्टमाइज ऑपरेटिंग सिस्टम है। इस स्मार्टफोन में आपको बहुत ही कम विज्ञापन देखने को मिलता है, इसके अलावा स्टॉक एंड्राइड की तरह क्लीन एक्सपीरियंस भी मिलता है।

भारत में इस कंपनी को बहुत ही तेजी से सक्सेस मिल रही है, इस कंपनी के Flagship category के स्मार्टफोन की बिक्री इतनी हो रही है कि apple और samsung जैसी बड़ी कंपनियों को भी पीछे कर दे रही है।

Oneplus कंपनी के कुछ अन्य प्रोडक्ट कौन से है

हम सभी वनप्लस कंपनी को ज्यादातर स्मार्टफोन की वजह से ही जानते हैं लेकिन यह कंपनी स्मार्टफोन के साथ ही और भी अन्य प्रोडक्ट्स बनाती है जोकि इंडियन मार्केट में मौजूद है, इस कंपनी के कुछ अन्य प्रोडक्ट्स इस प्रकार से हैं:

  • Earphones
  • Wired earphones
  • Neckband stylish bluetooth earphone
  • Tue wireless earphone
  • Power banks
  • Operating system OS oxygen
  • Hydrogen OS
  • Backcovers
  • Smart TV
  • Fitness Band
  • Smart watch

हाल ही में इस कंपनी ने अपना oneplus प्रीमियम स्मार्ट वॉच को मार्केट में लॉन्च किया है।

Oneplus कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन कौन सा है

Oneplus कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन oneplus 9pro5G है, इस स्मार्टफोन को भारत में 23 मार्च 2021 को लांच किया गया था जिसकी कीमत आज के समय ₹65999 है। स्मार्ट फोन का डिस्प्ले 6.7 inches (17.02 cm) है, इसके अलावा इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 888 मौजूद है, इस स्मार्टफोन का RAM 8GB है, बैटरी बैकअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन का बैटरी बैकअप 4500mAh है, एंड्राइड वर्जन v11, स्क्रीन रेजोल्यूशन 3216 X 1440 Pixels, कैमरा क्वालिटी भी बेहद जबरदस्त है और साथ ही इस स्मार्टफोन के बहुत सारे वैरीअंट भी मौजूद है जिससे आप अपने मनपसंद वैरीअंट सिलेक्ट करके खरीद सकते हैं।

OnePlus के बारे में लोगो द्वारा पूछे गए प्रश्न

1: Oneplus किस देश की कंपनी है?

चीन देश की कंपनी है।

2: Oneplus कंपनी का मुख्यालय कहां पर स्थित है?

चीन देश के फुटियान शहर में स्थित है।

3: भारत में oneplus कंपनी का मुख्यालय कहां पर स्थित है?

अग्रवाल साइबर प्लाजा -1, नेताजी सुभाष प्लेस, पीतमपुरा, नई दिल्ली -110034

4: Oneplus कंपनी की स्थापना कब हुई?

16 दिसंबर 2013

5: Oneplus कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट कौन सी है?

वेबसाइट:- OnePlus.in

निष्कर्ष

 आज के इस लेख में हमने जाना कि वनप्लस किस देश की कंपनी है (Oneplus kis desh ki company hai) , साथ ही हमने oneplus कंपनी से जुड़ी सारी बातें भी जानी, उम्मीद करते हैं कि, आपको oneplus कंपनी से जुड़े सभी सवाल के जवाब मिल गए होंगे हमारा या लेख आपको पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें साथ ही हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Leave a Reply