Ola electric scooter kya hai? – Ola electric scooter price in India: कुछ समय पहले सभी social media platforms पर Ola electric scooter launch करने की बात चल रही थी। और इतना ही नहीं इस scooter को लेकर online platforms पर कई बड़े-बड़े दावे भी किए जा रहे थे। यहां तक कि जैसे ही इस company ने electric scooter launch करने की घोषणा की और इसकी official booking शुरू की, वैसे ही 24 घंटे के भीतर इसे लगभग एक लाख customers ने फौरन ही book कर लिया।
अब आप इस बात से Ola electric scooter की popularity का अंदाजा तो लगा ही सकते हैं। इतने समय से चले आ रहे चर्चाओं के बाद अब company ने Ola electric scooter पर से सारे राज खोल दिए हैं। जी हाँ 15 अगस्त यानी भारतीय स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर company ने एक नहीं बल्कि दो सबसे शानदार electric scooter को launch किया है और इतना ही नहीं सबसे अच्छी बात तो यह है कि पहले ही दिन यानी booking खुलने के साथ ही 1 लाख scooter बिक गए।

हालाकि launch होने से पहले ही company ने इन दोनों electric scooter की design, features और battery के बारे में information लोगों को दे दी थी। चूंकि अब scooter launch हो चुका है, तो इस बारे में हम आप लोगों को पुख्ता जानकारी देंगे। जी हाँ दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको Ola electric scooter के बारे में तमाम information provide करेंगे जैसे Ola electric scooter mileage, looks, features, battery, price, colours इत्यादि।
Ola electric scooter क्या हैं
Ola electric scooter Ola company के CEO भावेश अग्रवाल द्वारा रविवार 15 अगस्त यानी भारतीय स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर launch किया जाने वाला एक electric scooter है, जो पूरी तरह से electronic पर depend करता है। हालांकि आज बाजार में और भी कई electric scooter पहले से उपलब्ध है, लेकिन फिर भी Ola द्वारा launch किया गया इस electric scooter को लेकर social media platforms पर काफी चर्चाएं हो रही है और ऐसा करने का कारण है scooter की खासियत! जी हाँ यह electric scooter अपने आप में बेहद खास है, क्योंकि यह बाजार में पहले से मौजूद दूसरे electric scooter की तुलना में बहुत ही शानदार है। यही वजह है, कि यह लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आ रही है। तो आइए एक नजर डालते हैं, Ola electric scooter specifications पर –
Ola electric scooter variants
Ola electric scooter को company ने दो variant में launch किया है। पहला है started और दूसरा है S1 pro. company ने electric scooter के started model को 2.98kWh battery से लैस किया है और इसके motar को 90kmph तक सीमित रखा गया है। जबकि इसके दूसरे model यानी S1 pro में एक बड़ी battery और 115 km/h की speed का दावा किया है। इसके अलावा इसमें voice assist, additional riding mode और hill hold control भी provide किया गया है।
Ola electric scooter design
अब यदि बात करें Ola electric scooter के design की तो Ola electric S1 Dutch startup Etergo’s AppScooter पर आधारित है। इसमें किसी भी तरह का आक्रामक या भड़काव design नहीं है बल्कि यह एक smooth flowing lines के साथ सबसे शानदार यूरोपीय design है।
Ola electric S1 में कुछ अनोखे elements है जैसे single telescopic fork, LED DRL surround के साथ dual LED headlamp इत्यादि। यहां तक कि indicators भी bodywork में बड़े खूबसूरती से एकीकृत होते हैं। इतना ही नहीं बहुत ही smartness के साथ design किए गए battery pack के बदौलत Ola electric scooter में 36 लीटर का storage space है, जो हमारे बाजार में सबसे बड़ा है।
Ola electric scooter features
electric scooter के दोनों ही variant बहुत ही smooth है क्योंकि यह दोनों ही scooters 0 से 40 क्रम तक की speed केवल 3 सेकंड में ही पकड़ लेता है, जो इस बात का सबूत है। इसके अलावा यदि electric scooter S1 को एक बार अच्छी तरह से charge कर लिया जाए तो यह लगभग 121 km तक की दूरी बहुत ही आराम से तय कर सकता है, जबकि electric scooter S1 pro को एक बार अच्छी तरह से charge करने के बाद यह लगभग 181 km तक की दूरी बहुत ही आराम से तय कर लेता है।
इसके अलावा इसमें खास बात यह है, कि यदि आप किसी भी electrical के जरिए अपने scooter को charge करते हैं तो लगभग 1 घंटे में charge हो जाएगा। लेकिन अगर आप किसी Ola charging center के द्वारा इसे charge करते हैं तो यह लगभग 18 मिनट में 50 % charge हो जाएगा। अब इसकी speed की बात करें तो electric scooter S1 की top speed 90 km/h है, जबकि S1 pro की अधिकतम speed 115 km/h है। इसके अलावा scooter के नीचे आपको समान रखने के लिए space मिलेगी यानी कि इसमें under seat boot space लगभग 50 मीटर मिलेगी जिसमें एक बार में दो helmet के बराबर जितना सामान आप रख सकते हैं।
इतना ही नहीं इस electric scooter के अंदर 4G technology दिया गया है, जो कि पूरी तरह से sensor से लैस है। इसके साथ ही इसमें Bluetooth, 3 Gb ram और 7 touch screen display भी दिया जा रहा है और तो और इस scooter की सबसे खास बात यह है, कि इसमें आपको चाबी नहीं दिया जाएगा यानी कि यह scooter चाबी से लाकर या unlock नहीं होता है। जी हाँ जब scooter का owner scooter के नजदीक जाएगा तो स्कूटर unlock हो जाएगा और जब वह दूर जाएगा तो स्कूटर अपने आप ही lock हो जाएगा।
इसके अलावा इसमें cruise control, reserve assist और octa core processor के साथ इसमे live location, traffic monitoring system भी दिया गया है। इतना ही नहीं इसे आप remote से भी control कर सकते हैं।
Ola electric scooter colours
Ola electric scooter के colours की बात करें तो इस scooter को market में 10 अलग-अलग रंगों के साथ launch किया गया है जैसे कि yellow, white, golden, silver, pink, blue, red, grey और black इत्यादि इसके अलावा ये scooter market में कुछ english colours के साथ भी available है, जो लोगों को अपनी ओर ज्यादा attract कर रहा है।
Ola electric scooter price
जहां तक रही बात बोला electric scooter के price की तो हम आपको बता दें कि Ola electric scooter S1 x showroom price लगभग ₹99999 है और Ola द्वारा launch किए गए दूसरे model यानी Ola electric scooter s1pro की x showroom price ₹129999 है।
अंतिम शब्द
जैसा कि आज के इस लेख में हमने आपको ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर क्या है तथा Ola electric scooter के price, mileage, looks, features, battery, colours इत्यादि के बारे में पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक दी है। आशा करते हैं, कि इस लेख के जरिए आपको Ola electric scooter के बारे में तमाम जानकारी का ज्ञान हो गया होगा। तो अगर आप भी ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं, तो उम्मीद करते हैं कि यह लेख आपके लिए काफी helpful रहेगा।
इसी के साथ अगर यह लेख आपको पसंद आया हो तो उसे अपने दोस्तों और तमाम social media sites जैसे Facebook, WhatsApp, Twitter इत्यादि पर जरूर share करें क्योंकि Ola ने पहली बार एक शानदार electric scooter market में launch किया है। जिसके बारे में सभी लोगों को जानकारी होना बहुत जरूरी है। इसके अलावा यदि आपको इलेक्ट्रिक स्कूटर से संबंधित कोई और जानकारी चाहिए या कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपके द्वारा पूछे गए सभी सवालों के जवाब अवश्य देंगे।