महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2021 – Mahilayen Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye 2021

आज के इस लेख में हम आपको महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2021 (Mahilayen Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye 2021) के बारे में तमाम जानकारी देने वाले हैं। तो अगर आप भी एक हाउसवाइफ है या किसी गांव में रहते हैं और घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं। तो इस लेख को ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें, क्योंकि आज का यह लेख आपके लिए बहुत काम का होने वाला है।

बदलते वक्त के साथ आज की महिलाएं किसी से कम नहीं है। अब चाहे वह पढ़ाई हो, खेलकूद हो या फिर business ही क्यों ना हो। महिलाएं हर फील्ड में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है, बल्कि हिस्सा ही नहीं वह हर क्षेत्र में पुरुषों से एक कदम आगे है। यदि आप आज को इतिहास से मिला कर देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि आज की महिलाएं पहले की तुलना कितना बदल गई है।

लेकिन आज भी कई ऐसे छोटे-छोटे गांव हैं जहां लोग महिलाओं के उच्च शिक्षा के खिलाफ हैं केवल गांव में ही नहीं बल्कि शहरों में भी कुछ ऐसे परिवार हैं जहां महिलाओं को बाहर जाकर नौकरी करने की इजाजत नहीं होती खासकर शादी के बाद महिलाओं को नौकरी करने की अनुमति नहीं दी जाती बल्कि उन्हें एक हाउसवाइफ की तरह घर संभालने के लिए कहा जाता है।

तो अगर आप भी self dependent होना चाहते हैं और पैसे कमाना चाहते हैं लेकिन इन समस्याओं के वजह से आप नौकरी नहीं कर पा रहे हैं तो आपको चिंता की कोई बात नहीं क्योंकि आज हम इस लेख के जरिए आपको घर बैठे पैसे कैसे कमाए ऑनलाइन के बारे में बताने वाले हैं और साथ ही हम आपको हाउसवाइफ घर बैठे पैसे कैसे कमाए गांव में पैसे कैसे कमाए इत्यादि के बारे में बताने वाले है।

महिलाओं को घर से पैसा कमाने के लिए क्या जरूरी है

यदि आप घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं आत्मनिर्भर बनना चाहते हैं तो आपको यह पता होना चाहिए कि घर से पैसा कमाने के लिए क्या जरूरी है तो आइए नजर डालते हैं उन चीजों के बारे में जो महिलाओं के पास होना बहुत जरूरी है ताकि वह घर से पैसा कमा सके –

  • Internet connection बहुत जरूरी है।
  • एक smartphone या computer/laptop घर में होना चाहिए।
  • Passions होना बहुत जरूरी है।
  • इंसान को खुद पर confidence होना चाहिए और
  • सबसे जरूरी बात इंसान के अंदर कुछ करने का जुनून होना बहुत जरूरी है।

महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2021 – Mahilayen Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye 2021

Mahilayen Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye
Mahilayen Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye

हम इस लेख के माध्यम से महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2021 से संबंधित कुछ बेहतरीन तरीके बताने वाले हैं जिसका इस्तेमाल करके हाउसवाइफ या गांव में रहने वाले लोग अपने मोबाइल के माध्यम से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं तो आइए जानने हैं मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाएं 2021 के बारे में –

Yoga instructor बनकर

आज के भाग दौड़ वाली जिंदगी में healthy जीवन जीने के लिए exercise और yoga बहुत जरूरी हो गया और यही कारण है, कि yoga instructor की मांग बहुत बढ़ गई। तो अगर आपको yoga की अच्छी जानकारी है और आप yoga करने में माहिर है, तो आप एक yoga instructor बनकर घर बैठे पैसा कमा सकते हैं।

दरअसल आजकल लोगों के अंदर yoga का शौक जिस तरह बढ़ रहा है, उसे देखते हुए जगह-जगह yoga training center खोले जा रहे हैं। ऐसे में अगर आप yoga सिखाने के योग्य है, तो आप अपने घर पर yoga training center खोल सकते हैं और घर बैठे लोगों को yoga की training दे सकते हैं और पैसे भी कमा सकते हैं।

Dance teacher बनकर

बदलते दौर के साथ युवाओं में dance का शौक बढ़ता जा रहा है। traditional dancing के साथ साथ लोग hip-hop जैसे dance सीखना भी पसंद कर रहे हैं। अधिकतर लोग चाहते हैं, कि कोई ऐसा हो जो उसे अच्छी तरह से dance का ज्ञान दे सके। ऐसे में अगर आप को dance आती है और आप दूसरों को dance सिखा सकते हैं, तो आप अपने घर पर ही बच्चों और युवाओं को dance सिखा कर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

आप बच्चों से लेकर युवाओं को dance की training दे सकते हैं। यदि आपके सिखाने का style लोगों को पसंद आएगा, तो आपके पास dance सीखने के लिए ज्यादा से ज्यादा students आएंगे जिससे आपकी earning में इजाफा होगा

खुद का beauty parlor शुरू करके

महिलाएं घर पर ही beauty parlor का काम शुरू करके अच्छी खासी कमाई कर सकती है। आज fashion के इस दौर में हर special events पर लड़कियों और औरतों को makeup के लिए beauty parlor की जरूरत पड़ती है। चाहे वह शादी विवाह का function हो या college में fairwell या fresher party ही क्यों ना हो उन्हें makeup की आवश्यकता पड़ती ही है। ऐसे में अगर आपको अच्छी तरह से makeup करना आता है या आपने किसी parlor के जरिए beautician का course किया है, तो आप अपने घर पर beauty parlor खोल कर महिलाओं और लड़कियों का makeup कर सकते हैं।

आज के समय में तो bridal makeup के लिए लोग beauty parlor में booking करते हैं, ताकि दुल्हन सुंदर दिख सके। वैसे आप अपने beauty parlor में ladies fashion से जुड़े सामान जिसकी लड़कियों और औरतों को जरूरत होती है वह भी रख सकते हैं, जिससे आपके parlor में आने वाले customers makeup service के साथ-साथ सामान भी खरीद सके इससे आपकी कमाई में इजाफा भी होगा। यदि आपका काम एक बार लोगों को पसंद आ गया तो वह बार-बार आपके parlor में जरूर आएंगे। इसके अलावा आप दूसरी लड़कियों को भी अपने beauty parlor में training दे सकते हैं, जिससे कि आपकी extra कमाई भी हो जाएगी।

बच्चों को tuition पढ़ा कर

आजकल के स्कूलों में पढ़ाई काफी मुश्किल होती जा रही है, ऐसे में सभी बच्चों को tuition की आवश्यकता होती है। सभी के मां-बाप चाहते हैं, कि उनके बच्चे अच्छे से अच्छे tuition में जाएं और अच्छी शिक्षा हासिल करें। ऐसे में अगर आप पढ़े लिखे हैं और आप बच्चों को tuition पढ़ा सकते हैं तो आप घर पर ही tuition पढ़ाने का काम शुरू कर सकते हैं।

छोटे बच्चों से लेकर आप बड़े बच्चों तक को tuition पढ़ा सकते हैं। बच्चों को tuition पढ़ा कर पैसे कमाने का तरीका बहुत ही आम है। आज के समय में अधिकतर महिलाएं घर पर बच्चों को tuition पढ़ाकर पैसे कमा रही हैं।

Blogging शुरू करके

blogging बहुत अच्छा रास्ता है, महिलाओं के लिए घर से पैसे कमाने का। जी हाँ आप blogging के जरिए घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपके पास blogging की थोड़ी बहुत जानकारी होना बहुत जरूरी है। तो अगर आपको किसी भी ऐसी चीज के बारे में जानकारी है, जिसे आप दूसरों तक share कर सकते हैं तो आप किसी भी website या blog पर article लिखकर post कर सकते हैं।

आप अपने blog पर विज्ञापन इत्यादि add कर सकते हैं जिससे आपके blog पर अच्छी कमाई होगी और जब आप के blog या website पर views बढ़ने शुरू हो जाएंगे तो आप अपने blogging के जरिए अच्छे खासे पैसे कमाने लग जाएंगे। लेकिन अब सवाल यह है, कि blogging कैसे शुरू करें ? तो हम आपको बता दें, कि blogging शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले domain name और hosting लेने की जरूरत है। अगर आप इन दोनों चीजों को खरीद लेते हैं, तब आप अपनी blogging की शुरुआत कर सकते हैं।

Content writing के जरिए

content writing एक ऐसा काम है जहां आपको किसी भी तरह की investment करने की जरूरत नहीं है और आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपके पास article writing का skill होना बहुत जरूरी है, तभी आप content writing के जरिए पैसे कमा सकेंगे। content writing का काम शुरू करने के लिए आप किसी भी Freelancing website जैसे fever, upwork या freelancer इत्यादि पर अपना account बनाकर content writing work के लिए apply कर सकते हैं।

आपको बता दें, कि यहां copy paste content की demand नहीं होती है यानी कि आपका content बिल्कुल unique और fresh होना चाहिए। इस fild में चोरी किए गए content को reject कर दिया जाता है। आपको जिस तरह के content यानी education, finance, technology, health इत्यादि topic से related लिखने में interest है, आप उस nice पर content लिख सकते हैं। आज कल इस काम का चलान इतना बढ़ गया है, कि कई महिलाएं और लड़कियां घर बैठकर इसके जरिए पैसे कमा रही हैं।

Reselling के द्वारा

महिलाओं के लिए घर से पैसे कमाने का सबसे अच्छा विकल्प है reselling के जरिए। जी हाँ इसके जरिए आप अलग-अलग company के product को promote व sell करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। reselling एक ऐसा business है, जो बहुत ही आसान और profitable है। इस काम को कोई भी व्यक्ति बहुत ही आसानी से कर सकता है। बस इसके लिए आपको किसी भी product के link को अपने किसी भी online social platform पर share करना होगा और उन्हें बेचना होगा।

आपको बता दें कि एक product के पीछे आपको अच्छा खासा commission मिलता है। इसलिए आपको लोगों को approach करना है, कि वे आपके द्वारा इस product को खरीदें। हम यहा reselling के लिए सबसे बेहतरीन website या App का नाम बता रहे हैं जैसे Meesho App, Glow road, shop 101 इत्यादि। इन Websites  के जरिए आप product को resell करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

Tiffin services शुरू करके

यदि आपके हाथों में जादू है और आप बहुत अच्छा खाना बनाती है और आपको खाने बनाने का शौक है, तो आप घर Tiffin service शुरू कर सकते हैं। जी हाँ अगर आप किसी ऐसी जगह पर रहते हैं जहां से कॉलेज, यूनिवर्सिटी, इंस्टिट्यू, company इत्यादि नजदीक है तो आप यह काम बहुत आसानी से शुरू कर सकते हैं क्योंकि ऐसे जगहों पर लोगों को Tiffin service की जरूरत होती है।

इसके अलावा आप हॉस्टल या पीजी में रहने वाले लोग जिन्हें खाना बनाना नहीं आता है, उन्हें भी अपनी Tiffin service दे सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले visiting card print करवाने होंगे, जिसमें आपके contact number और Tiffin service की सारी details मौजूद होंगे। उसके बाद hostel, office और हर जगह इस card को distribute करने होंगे। अब जिन्हें भी Tiffin service की जरूरत होगी वे आपसे contact करके Tiffin service शुरू करेंगे।

सिलाई का काम शुरू करके

महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2021 की इस सूची में सबसे अच्छा option है, सिलाई का काम शुरू करके। जी हाँ महिलाएं घर पर सिलाई का काम शुरू करके पैसे कमा सकती है। लेकिन इस काम को शुरू करने से पहले आपको बता दूं, कि आपके पास कपड़े सीने का skill होना बहुत जरूरी है यानी आपको कपड़े सीना अच्छी तरह से आना चाहिए। यदि आपको सिलाई-कटाई अच्छे से आती है, तो सबसे पहले आप अपने आस पास के घरों से कपड़े सिलने का काम शुरू कर सकती है।

जैसा कि सब जानते हैं, आज के समय में market में कपड़ों की सिलाई काफी costly हो गई है। इसलिए आप किसी भी तरह के कपड़े जैसे लेडीज सूट, लहंगा, पैंट, शर्ट इत्यादि सीकर महीने में अच्छी कमाई कर सकते हैं। इस काम को शुरू करने में आपको ज्यादा investment करने की भी जरूरत नहीं होगी। अगर आपके पास सिलाई मशीन पहले से है तब तो कोई मुश्किल नहीं लेकिन अगर नहीं है, तो आपको केवल एक सिलाई मशीन खरीदने की जरूरत है। इसके अलावा आपको प्रत्येक कपड़ों के लिए केवल धागे खरीदने होंगे।

YouTube channel बनाकर

महिलाएं घर से खुद का youtube channel बनाकर भी पैसे कमा सकती है। जैसा कि आपको पता है youtube पर channel बनाना बिल्कुल मुफ्त है। ऐसे में यदि आप में कोई खास skill है जैसे कि आप एक बेहतरीन painter है, dancer है या cooking कर सकते है, तो आप भी अपने youtube channel के जरिए लोगों को अपने skill जैसे painting बनाना, cooking करना इत्यादि सिखा सकते हैं।

इसके अलावा यदि आपको waste material का इस्तेमाल करके DIY बनाने आता है, तब भी आप अपने youtube channel के जरिए DIY बनाना सिखा सकते हैं। youtube घर बैठे पैसे कमाने का बहुत अच्छा source है, यहां आपको investment करने की जरूरत नहीं होती इस platform पर आप मुफ्त में ही लोगों को चीजें सीखा कर और नई-नई जानकारियां दूसरों के साथ share करके पैसे कमा सकते हैं।

आचार बनाकर

महिलाओं के लिए आचार बनाना तो बाएं हाथ का खेल है अगर आपको भी आचार बनाना आता है, तो आप घर से ही अलग-अलग किस्म के आचार बनाकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, क्योंकि आचार भारत के हर एक व्यक्ति को बहुत पसंद आता है। यहां लोगों के घरों में यदि भोजन के साथ आचार ना हो, तो खाने में स्वाद नहीं आता हैं। इसलिए आचार का business काफी profitable business है। लेकिन अगर आपको आचार बनाना नहीं आता है, तो आप किसी महिला के जरिए अचार बनाना सीख सकते हैं जो इस काम में माहिर हो।

जब आप आचार बनाना सीख लें, तब आप अलग-अलग तरह के आचार जैसे गाजर, गोभी, नींबू, मिर्च, ओल, आंवला, कोहरा इत्यादि के आचार बना सकते है। और यदि आप चाहे तो आचार को घर से customers को बेच सकते हैं या ज्यादा quantity में बनाकर और इसे pack करके दुकानों में भी supply कर सकते हैं। यह business दिखने में भले ही छोटा है, लेकिन यदि customers को आपके द्वारा बनाए गए आचार पसंद आते है तो आप इसके जरिए हर महीने अच्छी खासी earning कर सकते हैं।

मसालों का काम शुरू करके

महिलाएं घर से मसाला बेचकर काम शुरू कर सकती है। यह बहुत ही फायदेमंद और कामयाब है, क्योंकि देश के प्रत्येक घरों के रसोई में मसालों की जरूरत पड़ती है। और मसालों के बिना भोजन बिल्कुल बेस्वाद और अधूरा होता है। इस काम को शुरू करने के लिए आपको मसाले पीसने वाली मशीन जरूरत होगी, जो कि आपको market से बहुत ही affordable price में मिल जाएगी।

मसालों का काम शुरू करने के लिए आप किसी भी wholesale market से कच्चा मसाला जैसे सुखी मिर्च, धनिया, हल्दी इत्यादि खरीद कर अपने घरों में पीसकर तथा कम rate में किराने की दुकान पर बेच सकते हैं। आप चाहे तो इन मसालों को सीधे customers को बेच सकते हैं या तो आप किसी बड़े restaurant या hotel से contact करके इन मसालों को वहाँ भी बेच सकते हैं।

अंतिम शब्द

आज के इस लेख में हमने आपको महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2021 (Mahilayen Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye 2021) के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है। अगर आप वाकई में घर बैठे ढेर सारे पैसे कमाना चाहते हैं, तो ऊपर बताए गए idea’s में से किसी भी एक idea को select करके उसे पूरी तरह follow करें। और सबसे जरूरी बात, कि यदि आप किसी भी काम को शुरू कर रहे हैं, तो उसे पूरे जुनून और हिम्मत के साथ करें। ऐसा करने से आपको जरूर अपने काम में कामयाबी हासिल होगी।

इसके अलावा यदि आपको इस विषय से संबंधित कोई प्रश्न पूछना है, तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं। और यदि आपको आज का यह लेख पसंद आया है, तो इसे अपने रिश्तेदारों और social media platforms पर जरूर share करें ताकि महिलाएं पैसे कैसे कमाए के बारे में भारत के तमाम महिलाओं को जानकारी प्राप्त हो सके और वह भी भारत की एक आत्मनिर्भर नागरिक बन सके।

Leave a Reply