जिओ का नंबर कैसे निकाले | Jio ka Number kaise Nikale

Jio ka number kaise nikale यह एक ऐसा सवाल है जिसे आए दिन internet पर लोग search करते हैं, क्योंकि आज के इस आधुनिक दौर में हर किसी के पास अपना खुद का mobile होता है और अधिकतर लोग तो एक से अधिक sim रखना पसंद करते हैं वह भी अलग-अलग company के। लेकिन उन सभी numbers को याद रख पाना बहुत मुश्किल होता है और अक्सर लोगों को किसी ना किसी जगह अपने phone number की जरूरत पड़ ही जाती है।

अब चाहे वह अपने number पर recharge करवाना हो या तो फिर किसी भी application form या bank इत्यादि में।

ऐसी स्थिति में यदि कोई आसान trick हो, जिसकी मदद से हम अपना phone number आसानी से अपने smartphone पर निकाल सके तो इससे लोग कई परेशानी से बच सकते है।

Jio ka Number kaise Nikale
Jio ka Number kaise Nikale

इसी कारण हमने सोचा कि क्यों ना आज हम आप लोगों को Jio sim ka number kaise nikale के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करें। हाला की हमने अपने पिछले post में अलग-अलग companies के sim का number कैसे निकालते हैं, के बारे में जानकारी प्रदान की है जैसे की BSNL ka number kaise nikale, idea ka number kaise nikale, vodafone ka number kaise nikale तथा Airtel ka number kaise nikale.

Jio ka Number kaise Nikale

यदि आप Jio sim का इस्तेमाल करते हैं और आपको Jio का number कैसे निकाले Jio ka number kaise nikale के बारे में जानकारी नहीं है, तो यह post बिल्कुल आपके लिए ही है, क्योंकि आज हम यहां Jio sim का number कैसे निकाले (Jio sim ka number kaise nikale) के बारे में 5 सबसे शानदार तरीके बताने वाले हैं। जिसका इस्तेमाल करके आप मिनटों में अपने smartphone पर अपने Jio sim का number check कर सकते हैं।

Jio service में call करके

सबसे पहला और कामयाब तरीका है Jio service में call करके। जी हाँ दरअसल Jio sim का number check करने के लिए Jio एक number provide करता है, जिस पर call करके आप अपने Jio sim का number पता कर सकते हैं। यह बहुत ही आसान तरीका है और इसका इस्तेमाल करके आप कुछ सेकेंड के अंदर ही अपना number पता कर सकते हैं।

इसलिए हम आप को यही सलाह देंगे कि यदि आप अपने Jio sim का number check करना चाहते हैं, तो आप सबसे पहले इस तरीका को जरूर अपनाएं।

Jio service के तरफ से जो number provide किया गया है वह है, 1299 जी हाँ आपके इस number पर call करते ही call अपने आप disconnect हो जाता है। और call disconnect होने की 1 या 2 सेकेंड के अंदर आपके Jio sim पर एक SMS आएगा।

जिसमें आपके Jio sim का number लिखा होगा और साथ ही आपके Jio sim की कुछ details जैसे कि data balance, main balance, expiry date इत्यादि की जानकारी भी दी गई होगी।

Sr. No.Toll free number
11299

USSD code के द्वारा

USSD code के जरिए भी आप अपने Jio sim का number पता कर सकते हैं। दरअसल USSD code एक ऐसा option है, जो सभी telecom companions अपने अपने sim का number पता करने के लिए provide करते हैं।

आप जिस company के sim का number पता करना चाहते हैं,उस company के USSD code के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है, क्योंकि सभी companions number check करने के लिए अलग-अलग USSD code provide करते हैं।

नीचे दिए गए USSD code के जरिए आप अपने Jio sim का number आसानी से जान सकते हैं। यह दोनों number बिल्कुल सही और कारगर है। यदि आप अपने Jio sim का number तुरंत check करना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए गए USSD code को जरूर try करें आपको तुरंत रिजल्ट दिखाई देगा।

Sr. No.USSD code
1*1#
2*580#

दूसरों के number पर call करके

यदि आप अपने Jio sim का number check करना चाहते हैं तो आप दूसरों के number पर call करके भी पता कर सकते हैं। यह सबसे आसान और बेहतर तरीका है। इसके जरिए आप फौरन ही अपने sim का number पता कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए ध्यान रहे आपके number पर recharge होना अनिवार्य है।

जी हाँ बिल्कुल यदि आपके Jio number पर किसी भी तरह का recharge नहीं होगा, तो आप किसी दूसरे के number पर call नहीं कर पाएंगे।

इसके अलावा आप alternate number का इस्तेमाल करके अपने Jio sim का number पता कर सकते हैं। यह तरीका काफी helpful है। आपको बता दें, कि यह तरीका उस समय काम आता है जब आपने नया sim लिया हो और आपका number active हो गया हो लेकिन calling की सुविधा अभी शुरू नहीं हुई हो।

शायद आपको इसकी जानकारी हो कि जब भी कोई Jio sim खरीदा है, तो उसे एक और alternate mobile number की मांग की जाती है ताकि जैसे ही आपका Jio sim active हो वैसे ही आपके द्वारा दिए गए alternate mobile number पर message आ जाए कि आपका Jio sim active हो गया है और साथ ही उस message में आपके Jio sim का number भी लिखा होता है।

Jio call App के द्वारा

यदि आप Jio sim का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको Jio call App के बारे में जरूर जानकारी होगी। और यदि नहीं है, तो हम आपको बता दें कि Jio call App एक ऐसा application है जिसके जरिए Jio users call या messages कर सकते हैं। और इतना ही नहीं आप call या message के अलावा इस App के द्वारा अपने Jio sim का number भी पता कर सकते हैं।

Jio call App को आप Google play store के जरिए आसानी से download कर सकते हैं। इस application को अपने smartphone पर download व install करने के बाद open करें। open करते ही आपके सामने login का विकल्प दिखाई देगा। जहां आप अपना Jio number enter करके login कर सकते हैं। login करते ही आपके सामने Jio call App का homepage दिखाई देगा।

जहां आपको सबसे ऊपर दिए गए vertical आकार में 3 dots पर click करना है। click करते ही आपके सामने कुछ option दिखाई देंगे। जहां आपको setting के option पर click करना है। setting के option पर जाते ही सबसे ऊपर आपको अपने Jio sim का number दिखाई देगा।

My Jio App ke जरिए

My Jio App भी एक ऐसा application है, जिसके जरिए आप अपने mobile number के साथ-साथ अपना recharge plan और data balance जान सकते हैं। इतना ही नहीं इस App के जरिए आप अपने Jio number पर recharge भी कर सकते हैं। हालांकि अधिकतर Jio users के smartphone में my Jio App download रहता है।

लेकिन फिर भी यदि आपके smartphone में Jio App नहीं है, तो आपको बता दें कि आप Google play store के जरिए my Jio App आसानी से download कर सकते हैं।

my Jio App download व install करने के बाद इसे open करें। open करने के बाद इसमें अपना Jio number enter करके login करें। my Jio App login करते ही आपको अपने Jio number की सारी details homepage पर दिखाएं दे देगी।

जहां सबसे ऊपर आपको अपना Jio number दिखाई देगा और फिर आपके number पर हुए recharge plan तथा data balance इत्यादि दिखाई देगी।

लोगो द्वारा पूछे गए प्रश्न और उत्तर – FAQ

1 . Jio number check करने का USSD code क्या है?

Ans – *1# या *580# पर call करके आप अपने Jio number की जांच कर सकते हैं।

2 . Jio number check करने का सबसे आसान और अच्छा तरीका कौन सा है ?

Ans – वैसे तो Jio number check करने के लिए तीनों तरीके अपने आप में बेहतरीन है। लेकिन फिर भी my Jio App या Jio service में call करके आप आसानी से अपने Jio number check कर सकते हैं।

3 . Jio number check करने के लिए toll free number क्या है ?

Ans – Jio number check करने के लिए toll free number है 1299 आप इस number पर call करके Jio number check कर सकते हैं।

4. क्या Jio call App की मदद से हम अपना Jio number मालूम कर सकते हैं ?

Ans – जी हाँ हम Jio call App की मदद से अपने Jio sim का number आसानी से check कर सकते हैं।

निष्कर्ष

आज का यह लेख Jio ka number kaise nikale उम्मीद करते हैं आप लोगों को काफी पसंद आया होगा और इसलिए के जरिए आपको काफी मदद भी मिली होगी आपसे निवेदन है कि आप लोग इस लेख को अधिक से अधिक social media पर share करें ताकि जिन लोगों को अपने smartphone से Jio का number निकालने नहीं आता है उन्हें भी इसकी जानकारी हो सके और इसके अलावा यदि आप लोगों को इस विषय पर और अधिक जानकारी चाहिए या इसलिए से संबंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं या अपनी कोई राय हमें देना चाहते हैं तो आप हमसे comments के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply