आज के इस लेख में हम जानेंगे IPL का बाप कौन है? (IPL ka baap kaun hai). IPL मतलब की Indian Premier League, यह भारत देश में खेले जाने वाला T20 cricket league है।
वैसे तो IPL की Trophy जीतने वाला मैच हर साल मार्च से मई के बीच में होने वाला मैच है लेकिन 2 साल से corona virus के कारण ये मैच सितंबर से अक्टूबर के महीने में हुआ।

IPL के मैच में भारतीय टीम के सभी खिलाडियों के साथ अन्य देश के खिलाड़ी भी आठ अलग-अलग शहरों का प्रतिनिधित करते हुए आठ अलग-अलग टीमों की तरफ से खेलते हैं।
आज इस लेख से आप IPL का बाप कौन है? और इसके साथ ही यह भी जानेंगे कि 2008 से 2021 तक के बीच में किस टीम ने IPL की trophy सबसे ज्यादा किसने जीती है, के बारे मे जानेंगे।
आईपीएल का बाप कौन है? – IPL ka Baap kaun hai
जैसे कि आप जानते ही है IPL मैच में कुल 8 टीम खेलती है और सभी टीम एक से बढ़कर एक है किसी भी टीम को नजरअंदाज करना सही नहीं है हालांकि हम ये कह सकते हैं कि कुछ टीम के प्लेयर्स बहुत ही ज्यादा जबरदस्त हैं।
अगर देखा जाए तो IPL के अब तक सेशन में तीन टीमों Mumbai Indians, Chennai Super Kings व Kolkata Knight Rider’s का प्रदर्शन बहुत ही अच्छा देखने को मिला है तो उस हिसाब से आप तीनों ही टीम को IPL का बाप कह सकते हैं।
IPL का बाप Mumbai Indians:-
सबसे ज्यादा जीतने वाली टीम Mumbai Indians रही है इस टीम ने 2008 से 2020 तक में 5 बार IPL की trophy जीती है तो इस लिहाजे से हम Mumbai Indians को IPL का बाप कह सकते हैं।
Mumbai Indians ने अपनी पहली IPL ट्रॉफी साल 2013 के मैच में जीती थी और फिर उसके बाद दूसरी बार ट्रॉफी 2015 में जीती। आगे चलकर 1 साल बाद फिर से 2017 में Mumbai Indians ने IPL की trophy अपने नाम की इसके बाद साल 2019 में Mumbai Indians ने IPL का मैच जीता और आखरी बार 2020 में भी Mumbai Indians ने हीं IPL T20 Cricket मैच की winner रही।
वही इस साल भी आपको इस टीम का प्रदर्शन अच्छा देखने को मिला, इस साल भी Mumbai Indians टीम के प्लेयर्स ने शानदार प्रदर्शन देकर अपने फैंस का दिल जीत लिया।
इस टीम के बल्लेबाज तो अच्छे हैं ही लेकिन इस साल आपको इस टीम में कई गेंदबाज भी अच्छे देखने को मिले थे जैसे कि Hardik pandya, Jaspreet Bumrah, Macro Janseen, Piyush Chawla, Rahul Chahar इन सभी गेंदबाजों ने इस साल काफी अच्छा मैच खेला है।
अगर बात करें Jaspreet Bumrah की तो इनकी गेंदों से रन बनाना बहुत ही मुश्किल होता है अगर एक ओवर में 10 रन चाहिए तो अच्छे से अच्छे बैटमैन के लिए भी इनकी बॉल पर 10 रन बनाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है।
2021 के IPL Point Table पर Mumbai Indians का स्थान पांचवे नंबर पर रहा। अगर बात करें Mumbai Indians टीम के fan’s following की तो सबसे ज्यादा followers की संख्या Mumbai Indians टीम की है।
IPL का बाप Chennai Super Kings:-
IPL के इस सीजन में Chennai Super Kings टीम की शुरुआत बहुत ज्यादा शानदार तो नहीं रही, लेकिन फिर भी Chennai Super Kings टीम के प्लेयर महेंद्र सिंह धोनी ने अपने फैंस को निराश नहीं किया, और Chennai Super Kings ने Delhi Captions को फाइनल मैच में टक्कर देकर चौथी बार IPL की trophy जीतने का खिताब अपने नाम किया।
इस साल Chennai Super Kings टीम के खिलाड़ियों का चुनाव काफी अच्छा किया गया था और सबसे ज्यादा मजबूत टीम भी Chennai Super Kings को ही माना गया था।
इस बार Chennai Super Kings टीम में बहुत सारे नए खिलाड़ियों को खेलने का मौका भी मिला और इसके साथ ही कुछ पुराने खिलाड़ी भी मैच में शामिल थे। इस दौरान अपने नए और पुराने खिलाड़ियों के बीच का combination भी देखा। Chennai Super Kings टीम भी लोगों के बीच बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है और इस टीम के followers की संख्या भी काफी ज्यादा है।
IPL का बाप Kolkata Knight Rider’s:-
Kolkata Knight Rider’s भी IPL की मजबूत टीम में से एक है। इस टीम के प्लेयर्स ने कभी भी अपने फैंस को निराश नहीं किया है और हर साल ही आपको इस टीम का प्रदर्शन अच्छा ही देखने को मिलता है, लेकिन किसी कारणवश टीम फाइनल मैच तक नहीं पहुंच पा रही है मगर फिर भी इस टीम ने दो बार IPL मैच की trophy जीती है।
इस बार इस टीम में Andre Rassule भी शामिल थे जो मैच को अकेले जीतने का दम रखते हैं। इनके अलावा Kolkata Knight Rider’s टीम में काफी अच्छे प्लेयर्स हैं जैसे कि Shubham Gill, Nitish Rana, Rinku Singh, EoinMurge बहुत ही जबरदस्त बैट्समैन है और Sunil Narine और Tom भेट्न् मैच में ओपनर के रूप में खेलते हैं
इस बार इस टीम में spinner की कमी को Sakib Al Hassan ने पूरा किया जोकि इससे पहले ये Sunrises Hyderabad टीम के लिए खेलते थे। इस बार Kolkata Knight Rider’s ने Sakib Al Hassan को 3.2 करोड़ रुपए में खरीदा है। आपको बता दें यह इस साल के सबसे महंगे खिलाड़ी Pat Cummins थे जो कि जबरदस्त बॉलर हैं।
IPL 2022 न्यू टीम
IPL T20 2022 में होने वाले cricket match में दो नई टीमों का चुनाव किया गया है, जिसमें से एक टीम अहमदाबाद की है और दूसरी टीम लखनऊ की बनी है। बात करें अगर दोनों टीम के नामों की तो अहमदाबाद टीम का नाम Ahmedabad lions हो सकता है और लखनऊ टीम का नाम Lucknow Warriors रखा जा सकता है।
BCCI के द्वारा 6 दिसंबर 2021 को दुबई में IPL 2022 के लिए नई टीम का auction रखा गया। इस auction में बहुत सारे अलग-अलग bidders के द्वारा bidding की गई जिनमें Adani group, Manchester United, Kotak, Aurobindo Pharma, Torrent Pharma, Naveen Jindal इत्यादि ने अपनी-अपनी bid को जमा किया।
इसके अलावा auction में 2 franchise का नाम सामने आया है, पहला Irelia Company Pte Ltd. (CVC Capital Partners) – Ahmedabad (कीमत 5625₹ crores) और दूसरा RPSG Ventures Ltd. – Lucknow (कीमत 7090₹ crores) जिसमें Lucknow warriors की franchise’s RPSG Ventures Ltd को मिली, और वही Ahmedabad lions की franchise’s Irelia Company Pte Ltd.को मिली।
इस साल IPL 2022 में दो नई टीम खेलने वाली हैं तो ऐसे में दो नए captain’s भी देखने को मिलेंगे। दोनों ही नई टीमों के खिलाड़ियों का चुनाव Mega Auction के अंदर होगा और कुछ मशहूर खिलाड़ी भी दूसरी टीमों के द्वारा रिटेन किए जा सकते हैं जैसे Aaron Finch, Joe Root, Steve Smith, Shreyas lyer और अन्य खिलाड़ी। ऐसे में अहमदाबाद टीम और लखनऊ टीम को अपनी टीम के लिए अच्छे कैप्टन का चयन करने के लिए अवसर मिलेगा।
आईपीएल में सबसे ज्यादा हारने वाली टीम कौन सी है:-
अगर बात करें कि IPL मैच में सबसे ज्यादा हारने वाली टीम कौन सी है तो पहले नंबर पर Delhi Capitals का नाम आता है हालांकि इस बार Delhi Capitals ने फाइनल तक अपने कदम रखे, लेकिन Chennai Super Kings के आगे Delhi Capitals टिक नहीं पाई।
Delhi Capitals ने IPL मैच में अभी तक 194 मैच खेले है जिसमें से इस टीम ने केवल 84 मैच ही जीता है। दूसरे नंबर पर punjab kings आती है, punjab kings ने शुरू से लेकर अब तक 101 मैच हारे है और इस टीम ने कभी भी IPL की trophy नहीं जीती और ना ही आज तक इस टीम ने कभी भी फाइनल मैच खेला है।
2008 से 2021 तक के IPL मैच की winner सूची
IPL T20 क्रिकेट मैच को 2008 से शुरू किया गया था, अब हम आपके साथ 2008 से लेकर 2021 तक के बीच सभी आईपीएल मैच में जीतने वाली टीमों का नाम सांझा करेंगे।
आईपीएल के विनर्स टीम का नाम | सन् |
Rajasthan Royals | 2008 |
Deccan Chargers | 2009 |
Chennai Super Kings | 2010 |
Chennai Super Kings | 2011 |
Kolkata Knight Rider’s | 2012 |
Mumbai Indians | 2013 |
Kolkata Knight Rider’s | 2014 |
Mumbai Indians | 2015 |
Sunrises Hyderabad | 2016 |
Mumbai Indians | 2017 |
Chennai Super Kings | 2018 |
Mumbai Indians | 2019 |
Mumbai Indians | 2020 |
Chennai Super Kings | 2021 |
IPL के बारे में कुछ प्रश्न और उत्तर
प्रश्न- IPL का सबसे बेहतरीन गेंदबाज कौन है?
उत्तर- Mumbai Indians के पूर्व गेंदबाज और प्रमुख विकेट लेने वाले लसिथ मलिंगा सबसे बेहतरीन गेंदबाज है इन्होने CSK बनाम MI खेलो मे अब तक सबसे अधिक 37 विकेट लिए है।
प्रश्न- IPL का सबसे बेहतरीन कप्तान कौन है?
उत्तर- Mumbai Indians team के खिलाडी रोहित शर्मा को IPL का सबसे बेहतरीन कप्तान मन जाता है क्योकि इनके नेतृत्व मे ही MI ने 5 बार ट्रॉफी जीती।
प्रश्न- IPL का अब तक का सर्वोच्च Score क्या रहा है?
उत्तर- Royal Challengers Bangalore ने 263/5 का स्कोर Sahara Pune Warrior’s के खिलाफ बना कर अब तक का IPL मे सर्वोच्च Score बनाया है।
प्रश्न- IPL की सबसे अच्छी टीम किसे कहा जा सकता है?
उत्तर- अब तक पांच बार ट्रॉफी जीतने वाली Mumbai Indians team को सबसे अच्छी टीम कहा जा सकता है, इसके बाद CSK का नाम है जिसने तीन बार यह ख़िताब अपने नाम किया।
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने आपको बताया कि आईपीएल का बाप कौन है (IPL ka baap kaun hai), इसके साथ ही आपको IPL Winners list के बारे में पूरी जानकारी भी दी है। उम्मीद करते हैं, कि हमारा यह लेख आपके लिए बहुत ही मददगार होगाहमारा आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के बीच शेयर करें और हमें कमेंट में जरूर बताएं।