iphone कहा की कंपनी हैं? | iphone Kaha ki Company hai

आज के आर्टिकल मे हम आपको iphone कहा की कंपनी हैं?(iphone Kaha ki Company hai) के बारे मे वह सभी जानकारी देंगे जो आपको जाननी चाहिये। वर्तमान समय में ग्लोबल बाजार और भारतीय बाजार दोनों में ही apple कंपनी के प्रोडक्ट्स बहुत ही अधिक मात्रा में बिक रहे है।

टेक्नोलॉजी की इस दुनिया में काफी कंपनियों ने अपने कदम जमाए रखे हैं, लेकिन apple कंपनी टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में सभी कंपनियों को पछाड़ रही है। इस कंपनी को विश्व की बड़ी कंपनियों में गिना जाता है।

आज के समय विश्व भर में बहुत सारी स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां है, और उन्हीं में से एक apple भी है जो कि Android व ios application, windows Phone, और लैपटॉप व अन्य प्रोडक्ट का निर्माण करती है। Foxconn Company, Pegatron और Wistron के द्वरा ही एप्पल कंपनी अपने स्मार्टफोन को मैन्युफैक्चर करती है।

iphone Kaha ki Company hai
iphone Kaha ki Company hai

IPhone ब्रांड अपने प्रोडक्ट के फीचर्स के कारण लोगों के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय ब्रांड बन चुका है। आज के दौर में भारत व अन्य सभी देशों में लाखों-करोड़ों लोग इस कंपनी के स्मार्टफोन, लैपटॉप या मैकबुक का इस्तेमाल कर रहे है, इसके अलावा सभी यूजर्स इस स्मार्टफोन के परफॉर्मेंस और क्वालिटी से बेहद प्रसन्न है।

विश्व में शायद ही कोई व्यक्ति ऐसा होगा जो की iphone के स्मार्टफोन से वाकिफ ना हो, ऐसा कोई भी देश नहीं होगा जहां पर apple कंपनी के प्रोडक्ट का उपयोग ना किया जा रहा हो, इस कंपनी का ब्रांड लोकप्रिय होने के साथ ही बहुत महंगा भी है, जिसे खरीदना आम आदमी के बस की बात नहीं है।

Iphone के ब्रांड को लेकर सभी लोग उत्साहित रहते है जिस वजह से अक्सर ही आप सभी के मन में यह सवाल बना रहता है कि आखिर iphone Kaha ki Company hai?, या फिर इस कंपनी का मालिक कौन है, कंपनी की शुरुआत कब हुई। आज के इस लेख से हम जानेंगे कि iphone Kaha ki Company hai और इसके साथ ही इस कंपनी से जुडी हर आवश्यक बात आपके साथ सांझा करेंगे।

iPhone क्या है?

IPhone ब्रांड का नाम तो लगभग सभी लोगों ने सुना ही होगा, यह apple कंपनी का बनाया हुआ स्मार्टफोन है जो कि iPod, digital camera, computer और cellular phone सभी को टच स्क्रीन इंटरफेस के साथ एक ही डिवाइस में कनेक्ट करता है, यह ios operating system को रन और मैनेज करता है।

Apple कंपनी दुनिया भर में अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी के लिए ही जानी जाती है और इस कंपनी के बनाए हुए प्रोडक्ट्स बेहद ही शानदार रहते हैं, इस कंपनी की टेक्निकल स्किल्स दूसरे कंपनी के मुताबिक बहुत ही अच्छी है, apple कंपनी अपनी टेक्निकल स्किल्स का उपयोग करके ही अपने ऑपरेटिंग सिस्टम मैनेजमेंट को कंट्रोल करती है।

iPhone के स्मार्टफोन इतने महंगे क्यों होते है

Apple कंपनी अपने प्रॉफिट का आधा से ज्यादा हिस्सा सिर्फ डेवलपमेंट और रिसर्च पर खर्च करती है, और अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी और परफॉर्मेंस पर बहुत ही ज्यादा फोकस्ड रहती है, यही वजह है कि इस कंपनी के सभी प्रोडक्ट काफी ज्यादा महंगे रहते हैं लेकिन आश्चर्य की बात तो यह है की कंपनी के प्रोडक्ट्स इतने महंगे होने के बाद भी लोग इस कंपनी के प्रोडक्ट्स को बहुत ही ज्यादा पसंद करते है।

भारत देश में भी iPhone ब्रांड के प्रोडक्ट्स की मांग बहुत ज्यादा है, इस कंपनी को शुरुआती समय में बहुत ज्यादा सफलता तो प्राप्त नहीं हुई लेकिन अपनी मेहनत और लगन से इस कंपनी ने सफलता हासिल की और आज यह कंपनी दुनिया के टॉप लिस्ट में दूसरे स्थान पर आती है।

iphone कहा की कंपनी हैं? – iphone Kaha ki Company hai

आज से 45 साल पहले सन् 1976 में संयुक्त राज्य अमेरिका देश में apple कंपनी की स्थापना हुई, कंपनी का मुख्यालय कूपर्टीनो, कैलिफोर्निया में स्थित है इसलिए इसे अमेरिकन कंपनी कहा जाता है। यह कंपनी अपने प्रोडक्ट्स की वजह से हमेशा ही चर्चा में रहती है।

iPhone कंपनी के संस्थापक कौन है?

स्टीव जॉब्स, स्टीव वोज्निएक और रोनाल्ड वेन ये सभी एप्पल कंपनी के संस्थापक थे, इन तीनों व्यक्तियों ने मिलकर apple कंपनी की शुरुआत की और तीनों ही संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के नागरिक थे, इन्होंने ही इस कंपनी को इतने बड़े मुकाम तक पहुंचाया जिसका कारण था कि  वह प्रोडक्ट की क्वांटिटी से ज्यादा प्रोडक्ट की क्वालिटी पर भरोसा रखते थे।

स्टीव जॉब्स का जन्म 24 जनवरी साल 1955 में हुआ था, दुर्भाग्य से स्टीव जॉब्स अब इस दुनिया में नहीं रहे, पैन्क्रीऐटिक केंसर की वजह से स्टीव जॉब्स का देहांत 5 अक्टूबर 2011 को हो गया था।

iPhone कंपनी के मालिक और CEO कौन है?

स्टीव जॉब्स ने apple कंपनी में सबसे ज्यादा योगदान दिया जिस वजह से वह इस कंपनी के मालिक थे मगर उनकी मृत्यु के बाद टीम कुक ने इस कंपनी का पूरा कार्यभार संभाला, अभी के समय में टीम कुक इस कंपनी के CEO है। Apple कंपनी के CEO बनने से पहले वे इस कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे।

टीम कुक apple कंपनी के सबसे बड़े शेयर होल्डर्स मे से एक है और इस बात को यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (ASC) ने बताया है तो इसी आधार से टीम कुक ही इस कंपनी के मालिक भी हैं।

iPhone कंपनी का इतिहास

कंपनी की शुरुआत स्टीव जॉब्स ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर की। 3 जनवरी साल 1977 में यह कंपनी corporated हुई, और कंपनी के संस्थापकों ने धीरे-धीरे कंप्यूटर और हार्डवेयर डिजाइनर को रखा और कंपनी का विकास शुरू किया।

शुरुआती समय में कंपनी ने बहुत ही ज्यादा संघर्ष किया, Laptop, windows Phone, Macbook आदि बनाने से पहले कंपनी टेक्नोलॉजी से जुड़े प्रोडक्ट बनाया करती थी, लेकिन उस वक्त प्रोडक्ट की जानकारी बहुत ही कम लोगों को थी।

साल 1990 में कंपनी ने नुकसान का भी सामना किया, उस वक्त कंपनी ने बेकार के प्रोडक्ट पर एक्सपेरिमेंट करके फालतू में वक्त जाया किया, लेकिन स्टीव जॉब्स ने हार नहीं मानी और 2007 में उन्होंने स्मार्टफोन की दुनिया में अपना कदम रखा, उस वक्त बहुत सी स्मार्टफोन कंपनियां थी लेकिन एप्पल कंपनी ने अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च करके बहुत ही सफलता प्राप्त की, इस कंपनी के स्मार्टफोन ने सभी कंपनी के स्मार्टफोन को पछाड़ दिया।

साल 2018 में एप्पल कंपनी की एनुअल इनकम $265 बिलियन थी, इसके साथ ही एप्पल कंपनी 1 ट्रिलियन का आंकड़ा पार करने वाली पहली कंपनी थी।

iPhone ब्रांड का पहला स्मार्टफोन को कब लांच किया गया था?

IPhone ब्रांड के पहले स्मार्टफोन को 29 जून साल 2007 में लांच किया गया था, इस स्मार्टफोन की घोषणा मोस्कॉन सेंटर में 9 जनवरी साल 2007 को की गई थी। स्मार्टफोन की सेल 6.1 मिलियन तक की हुई थी और इसे लेने के लिए शाम 6:00 बजे तक सड़कों पर लोगों की लाइन लगी थी, इसके बाद इस स्मार्टफोन को 11 जुलाई साल 2008 में बंद कर दिया गया।

इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले 3.5 इंच, बैटरी 1400 mAh, रियल कैमरा 2 MP, स्मार्ट फोन का वेट 135 ग्राम और इस स्मार्टफोन का CPU सैमसंग का 32 bit लगा था, इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में एप्पल कंपनी का ही ऑपरेटिंग सिस्टम IOS लगा था।

iPhone ब्रांड के कुछ अन्य प्रोडक्ट्स

IPhone ब्रांड के सिर्फ स्मार्टफोन से नहीं बल्कि अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स बनाती है जो कि निम्न प्रकार से हैं:

  • IPod
  • IPad
  • Macintosh
  • IPhone
  • Apple TV
  • Apple Watch
  • Apple Pencil
  • Mac OS
  • Homepod
  • Airpods
  • IOS
  • WatchOs
  • IpadOs
  • tvOs
  • iwork
  • ilife
  • Logic Pro
  • Final Cut Pro
  • Shazam
  • Garbage band
  • Airtags
  • Siri

Apple कंपनी इन प्रोडक्ट्स के साथ ही कई प्रकार की सर्विसेस भी प्रदान करती है जो कि निम्न प्रकार से है:

  • Apple Music
  • App store
  • Apple Pay
  • iTunes Store
  • iCloud
  • Apple Store
  • Apple Arcade
  • Apple News+
  • Apple Card
  • Apple TV+
  • Apple fitness+
  • iMessage
  • Apple Books
  • Mac App Store

iPhone कंपनी से जुड़ी कुछ अन्य बातें:

  • आपको बता दें यह कंपनी 1 मिनट में $300000 से भी ज्यादा कमाती है।
  • Apple कंपनी पूरे दुनिया की ऐसी कंपनी जो कि किसी भी देश को खरीद लेने की शक्ति रखती है।
  • इस कंपनी की कमाई दुनिया की सभी कंपनियों से कई गुना ज्यादा है।
  • Apple कंपनी के iPhone दुनिया में सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन है।
  • Apple कंपनी में वर्तमान समय में 147,000 एंप्लॉय काम कर रहे हैं।
  • इस कंपनी का टोटल रिवेन्यू US$274.515 billion है।

iPhone लेटेस्ट स्मार्टफोन कौन सा है?

IPhone का लेटेस्ट स्मार्टफोन iPhone 13 Pro Max है, इस स्मार्टफोन को 14 सितंबर साल 2021 में लांच किया गया था, स्मार्ट फोन का वेट 240.00 है, इस स्मार्टफोन के बहुत सारे वैरीअंट मौजूद है जैसे कि, गोल्ड, ग्रेफाइट, सरिका ब्लू, और सिल्वर। इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले 6.70 इंच है, और रेजोल्यूशन 1284×2778 pixels है, कैमरा क्वालिटी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 3 रीयर कैमरा और एक फ्रंट कैमरा मौजूद है, फ्रंट कैमरा 12-megapixel (f/2.2) है, स्मार्टफोन का ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 15 है जो कि एप्पल कंपनी के द्वारा ही बनाया जाता है, इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 3D फेस रिकॉग्नाइज फैसिलिटी भी मौजूद है, और साथ ही कई प्रकार के सेंसर भी लगे हुए हैं।

iPhone के बारे में कुछ प्रश्न और उत्तर

1: IPhone किस देश की कंपनी है?

संयुक्त राज्य अमेरिका देश की कंपनी है।

2: IPhone कंपनी की स्थापना कब की गई?

1 अप्रैल साल 1976 को की गई।

3: कंपनी का मुख्यालय कहां पर स्थित है?

कूपर्टीनो , कैलिफोर्निया में स्थित है

4: iPhone का लेटेस्ट स्मार्टफोन कौन सा है?

Apple iPhone 13 Pro Max (1TB)

5: iPhone 13 pro max की कीमत कितनी है?

1.80 Lacs

निष्कर्ष

Apple को इस मुकाम पर पहुचने के लिए इसके मालिको द्वारा कड़ी मेहनत व मुश्किलो का सामना करना पड़ा और इसका परिणाम आज हम सभी के सामने है कि यह कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों मे शामिल है और दिन प्रतिदिन तरक्की करती जा रही है। इसके प्रोडक्ट्स अपनी पहचान दुनिया के कोने कोने मे बनाते जा रहे है।

हमारे आज के इस लेख से आपको जानने को मिला कि iphone कहा की कंपनी हैं? (iphone Kaha ki Company hai) या फिर इस कंपनी का मालिक कौन है, कंपनी की शुरुआत कब हुई, साथ ही आपको इससे जुडी अन्य जानकारी भी प्राप्त हुई होगी। उम्मीद करते है आपको या लेख पसंद आया होगा आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट मे जरुर बताएं।

Leave a Reply