इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए 2021 | Instagram Se Paise Kaise Kamaye 2021

जो लोग social media के दीवाने हैं, उन्हें Instagram के बारे में तो जरूर पता होगा। आज के समय में Instagram सबसे popular social media platform में से एक है। लेकिन क्या आपको पता है, कि आप Instagram के जरिए पैसे भी कमा सकते हैं। जाहिर है आप सोच रहे होंगे कि यह कैसे possible है आख़िर इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए (Instagram se paise kaise kamaye 2021) जा सकते हैं।

तो हम आपको बता दें, कि यह बिल्कुल सच है, आप Instagram का इस्तेमाल करके वाकई में अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। हालांकि Instagram पर account बनाकर दोस्तों के साथ जुड़ना उनसे chatting करना, उनके साथ photos, videos, audio, documents इत्यादि share करना बहुत ही आम बात है

यहां तक की आजकल लोग Instagram के जरिए घंटो – घंटो video calling और audio calling पर बातें भी करते हैं। कुछ लोग अपनी stories share करते हैं, तो कुछ लोग अपने business या brand का प्रचार – प्रसार, marketing, advertisement इत्यादि भी करते रहते हैं।

लेकिन Instagram के जरिए पैसे कमाने के बारे बहुत ही कम लोग जानते है। तो अगर आप भी उनमें से हैं जो Instagram के जरिए पैसे कमाना चाहता है तो इस लेख को शुरू से अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें, क्योंकि हम यहां आज के इस लेख में आपको Instagram kya hai और Instagram se paise kaise kamaye 2021 में की पूरी जानकारी बताने वाले हैं।

Instagram kya hai

Instagram अब तक का सबसे popular social media platform है, जिसे साल 2010 में Kevin Systrom और Mike Krieger ने launch किया था। लेकिन धीरे-धीरे इसकी popularity को देखते हुए, Facebook के founder Mark Zuckerberg ने साल 2012 में इसे खरीद लिया।

Instagram पर आप अनगिनत दोस्त बना सकते हैं, उनके साथ chatting कर सकते हैं और  photos तथा, videos भी  share कर सकते हैं। इसके अलावा Instagram पर आपको कई तरह के filters मिलेंगे जिसकी मदद से आप अपनी photos को और भी ज्यादा attractive बना सकते हैं।

Instagram बिल्कुल Facebook की ही तरह है, लेकिन इसमे Facebook से ज्यादा features मौजूद हैं। और यही वजह है, कि आज Instagram लोगों की सबसे पहली पसंद बन गया है। Instagram के जरिए आप video calling और audio calling का भी आनंद उठा सकते हैं ।

Instagram Se Paise Kaise Kamaye 2021
Instagram Se Paise Kaise Kamaye 2021

Instagram se paise kaise kamaye 2021

आज हम यहां Instagram के जरिए पैसे कमाने के 4 सबसे बेहतरीन तरीके बताने वाले हैं। जिसका इस्तेमाल करके आप वाकई में Instagram से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। तो आइए फिर इंतजार किस बात की शुरू करते हैं और जानते हैं कि Instagram से पैसे कैसे कमाए 2021 में.

Affiliate Marketing के द्वारा

Instagram से पैसे कमाने का पहला और सबसे बेहतरीन तरीका है, affiliate marketing. जी हाँ यह तरीका बहुत ही common है और इसका इस्तेमाल करके अब तक हजारों लाखों लोग काफी पैसा भी कमा चुके हैं।

affiliate marketing से पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी affiliate program को join करना होगा। यानी कि आप चाहे तो किसी भी बड़े E-commerce website के affiliate program को join कर सकते हैं – जैसे कि Amazon, Snapdeal, Flipkart इत्यादि।

मान लीजिए यदि आप Amazon affiliate program को join करना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले Amazon affiliate program की official website पर जाकर sign-up करके अपना account बनाना होगा।

Amazon affiliate program पर अपना account बनाने के बाद आपको उस product का चयन करना होगा जिसको आप आसानी से share कर के market में बेच सकते हैं। जब आप उस product का चयन कर लेंगे तब amazon आपको उस product का affiliate link provide करेगा।

अब आपको उस product की affiliate link को अपने Instagram account पर share करना होगा। यदि आपके द्वारा share किए गए affiliate link के जरिए कोई customer उस product को खरीदता है, तो उसके बदले Amazon आपको कुछ commission देगा और इस तरह आप अपने Instagram के जरिए affiliate program join करके पैसे कमा सकते हैं।

Sponsorship के द्वारा

क्या आप जानते हैं, कि बड़ी बड़ी companies अपने brands को promote करने के लिए दुनिया भर में मौजूद अलग अलग social networking sites का इस्तेमाल करती है। और इन्हीं में से सबसे popular और सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला website है, Instagram.

जी हाँ Instagram के जरिए आप किसी भी company के brand को promote करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको बस उस company के किसी भी brand के product को अपने Instagram account के जरिए promote करना होगा।

वैसे हम आपको बता दे कि यह इतना आसान नहीं है जितना आप सोच रहे है क्योंकि, Instagram कि द्वारा company अपने किसी भी brand ke product को promote करने के लिए उसी Instagram account का चयन करती है, जिनमें सबसे ज्यादा followers होते हैं।

जी हाँ यदि आपके Instagram account पर काफी ज्यादा संख्या में followers है, तभी आप किसी भी company के brand के product को promote करके पैसे कमा सकते हैं। यह आपके Instagram account के followers पर depend करती है, कि company आपको अपने product का प्रचार-प्रसार करने के लिए कितने रुपए देगी।

इसके अलावा आपको बता दे, कि किसी भी product को promote करने के लिए आपको अपने Instagram account पर उस brand के product का photos और videos share करना होगा, ताकि लोगों को company के brand के product के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।

अपना account बेच कर

यदि आपका Instagram account बहुत पुराना है और उस पर अच्छी संख्या में followers है, तो आप अपना Instagram account बेच कर पैसे कमा सकते हैं। जी हाँ आज के समय में Instagram account बेचकर पैसे कमाने का craze लोगों के बीच काफी बढ़ गया है।

लेकिन ध्यान रहे आप का Instagram account तभी बिकेगा जब आपके Instagram account पर बहुत ज्यादा followers हो और साथ ही आपके account पर लोगों का engagement भी ज्यादा हो। यदि आपके account पर इन दोनों में से कोई भी चीज नहीं होगी, तो आपका Instagram account कोई नहीं खरीदेगा।

इसका सबसे बड़ा कारण यह है, कि बड़ी बड़ी companies को अपने product को promote करने के लिए और अच्छी marketing करने के लिए ऐसे Instagram account की जरूरत होती है, जो काफी पुराना हो और उस पर followers तथा engagement भी काफी ज्यादा अच्छी हो। ध्यान रहे जितनी ज्यादा followers और engagement आपके Instagram account पर होंगे, उतने ही ज्यादा पैसे में आपका Instagram account बिकेगा।

Photos बेचकर

यदि आपको Photos click करना पसंद है और आप एक बहुत अच्छे photographer है, तो आप Instagram के जरिए अपने द्वारा click किए गए शानदार Photos को बेच कर पैसे कमा सकते हैं।

जी हाँ यदि वाकई में आपके पास Photos click करने का skill है, तो यकीन मानिए आपको यह idea जरूर try करना चाहिए। Instagram पर अपने द्वारा click किए गए Photos को बेचने के लिए आपको सबसे पहले अपने Photos के ऊपर watermark add करना होगा, क्योंकि यह बहुत ही महत्वपूर्ण काम है।

इसके साथ ही साथ आपको post upload करते समय description box में अपना contact number इत्यादि जैसी information जरूर डालना है। ऐसा करने से यदि किसी को भी आपके द्वारा click की गई Photos पसंद आती है, तो वह आपसे photos खरीदने के लिए अवश्य contact करेगा।

अंतिम शब्द

आज के इस लेख में हमने आपको बताया कि Instagram से पैसे कैसे कमाए 2021 में और साथ ही हमने आपको Instagram क्या है इसके बारे में भी जानकारी provide की। मुझे उम्मीद है, कि आज का यह लेख आपके लिए काफी helpful रहा होगा और इस लेख से आपको काफी कुछ नया सीखने को भी मिला होगा।

इसी के साथ यदि यह लेख आपको पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और तमाम social media sites जैसे Facebook, Instagram,Twitter इत्यादि पर जरूर share करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को Instagram से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।

इसके अलावा यदि Instagram से संबंधित आप कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं या कोई और नई जानकारी जानना चाहते हैं। तो आप नीचे comment section में comment करके हमें बता सकते हैं ,क्योंकि आपकी राय हमारे लिए वाकई में बहुत महत्वपूर्ण है।

1 COMMENT

  1. Dear sir
    Such a wonderful article..ur art of writing is very beautiful..That’s really a better guide I have ever read to make money with Instagram. Actually, my cousin is already making money with just 1200 followers. I had shared her story. It’s really easy to make money with Instagram with a few followers
    Very helpful & informative
    Regards
    Kumar Abhishek

Leave a Reply

%d bloggers like this: