आज के इस लेख मे हम आपको इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाए (Instagram par like kaise badhaye) के बारे मे जानकारी देंगे। जैसा कि आप सभी देख रहे है आज के समय में लोगों के बीच इंस्टाग्राम की लोकप्रियता काफी ज्यादा बढ़ गई है। आपको हर व्यक्ति के स्मार्ट फोन में इंस्टाग्राम ऐप जरूर देखने को मिलेगा।

इंस्टाग्राम का इस्तेमाल हम photos, videos और reel शेयर करने के लिए करते हैं और चाहते हैं कि हमारे पोस्ट में काफी सारी लाइक आए और अगर पोस्ट में लाइक ना आए तो कुछ भी पोस्ट करना व्यर्थ ही है।
अक्सर ही हमारे मन में सवाल आता है कि इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाए? आज इस लेख में हम आपके इस सवाल का जवाब बताएंगे इसके साथ ही कुछ आसान तरीके भी बताएंगे जिससे आप अपनी पोस्ट पर काफी ज्यादा लाइक पा सकें।
इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाए? – Instagram par Like kaise Badhaye
इंस्टाग्राम पर ज्यादा लाइक पाना ना तो बहुत मुश्किल है और ना ही बहुत आसान कई बार आपको लाइक मिलने में थोड़ा समय जरूर लग जाता है। हालांकि लोगों का कहना है कि आप valuable content डालेंगे तो आपको लाइक जरूर मिलेगा लेकिन सिर्फ valuable content डालना ही जरूरी नहीं है।
इसलिए हम आपको कुछ ऐसे आसान तरीके बताएंगे जिससे कि आपकी पोस्ट पर आसानी से लाइक आना शुरू हो जाए। इंस्टाग्राम पर लाइक पाने के बहुत सारे तरीके हैं, एक-एक करके हम आपको सभी शानदार तरीकों के बारे में बताएंगे जिससे कि आप आसानी से अपनी पोस्ट पर लाइक बढ़ा सकें तो बिना देर किए जानते हैं:-
- रोज पोस्ट करें
इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका है कि हम रोज कुछ ना कुछ पोस्ट करते रहें, इससे केवल हमारी Iikes ही नहीं बल्कि followers भी बढ़ेंगे और अगर हम हफ्ते या 15 दिन में पोस्ट करेंगे तो हमारे likes तो कम होंगे ही इसके साथ हमारे followers की संख्या भी घट जाएगी।
- अकाउंट पब्लिक करें
इंस्टाग्राम पर दो तरीके के अकाउंट होते है एक तो पब्लिक और दूसरा प्राइवेट, तो आप अपने अकाउंट को पब्लिक करें जिससे कि आपके अकाउंट को ज्यादा से ज्यादा लोग देख सके क्योकि जितने लोग पोस्ट देखेंगे उतने ही ज्यादा likes और followers बढ़ेंगे।
- Short और Affective Captions का इस्तेमाल करें
अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर छोटे और Affective Captions का इस्तेमाल करें जिससे कि लोग आपके Captions को पढ़े और like करें। आपके captions में कम से कम 150 करैक्टर होने चाहिए और जरूरी बातों को पहले लिखें, इसके साथ ही अपनी पोस्ट में emoji का भी इस्तेमाल करें क्योंकि emojis आपकी पोस्ट को attractive बनाता है।
- High Quality और Attractive photos व videos को ही पोस्ट करें
इंस्टाग्राम पर फोटो और वीडियो दोनों ही बहुत मायने रखता है, इसलिए आप जो भी फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड करें उसकी quality अच्छी हो और देखने से फोटो attractive भी लगे जिससे कि लोग आपकी फोटो को लाइक किए बिना ना जाए।
हमेशा ऐसा कंटेंट पोस्ट करें जो पहले से मौजूद ना हो, इससे आप लोगों का attention grab कर पाएंगे। Video editing और photo editing के लिए इंटरनेट पर बहुत सारे ऐप मौजूद है जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी photos, videos को और भी अच्छा बना सकते हैं उदाहरण के लिए Adobe Photoshop Lightroom आदि।
- अपने पोस्ट में Hashtag का इस्तेमाल करें
Hashtag आपको इंस्टाग्राम पर अधिक मात्रा में लाइक दिलाता है। इंस्टाग्राम पर hashtag का अपना अलग ही महत्व है। ऐसे में आप कुछ trending hashtag को सर्च करिए जो आपकी पोस्ट से रिलेटेड हो और फिर उसे अपने captions के साथ लिखकर पोस्ट करें।
पोस्ट में Hashtag का इस्तेमाल करना एक अच्छी स्किल भी माना जाता है। Hashtag के जरिए आपकी पोस्ट ज्यादा लोगों को दिखाई देने लगेगी और आपकी पोस्ट में अधिक से अधिक like भी आने लगेगी वैसे तो आप एक साथ 30 hashtag डाल सकते है लेकिन अच्छा होगा कि आप 11 hashtag ही लगाकर पोस्ट करें।
- अपना पोस्ट सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म पर भी शेयर करें
इंस्टाग्राम पर आप अपने पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की कोशिश करें, तभी आपको अधिक मात्रा में like मिल सकती है। इसके लिए आप अपने interesting पोस्ट को सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म जैसे Facebook, Twitter, Whatsapp आदि पर भी शेयर करें, जिससे कि वहां के लोग आपकी पोस्ट को देख कर आपको इंस्टाग्राम पर भी फॉलो करें और इससे आपकी Likes भी बढ़ेगी।
- ये भी पढ़े:
- Instagram पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं?
- इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए?
- इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके है?
- समय पर कंटेंट पोस्ट करें
अगर आप चाहते है कि आपके इंस्टाग्राम पोस्ट पर काफी ज्यादा Iikes आए तो इसके लिए आपको अपना कंटेंट सही समय पर पोस्ट करना चाहिए। अगर आप अपना कंटेंट सोमवार, बुधवार और शुक्रवार 11AM-12PM, मंगलवार 11AM-2PM, गुरुवार 11AM पर पोस्ट करते हैं तो आपको ज्यादा Likes मिलने की संभावना रहती है क्योंकि इस समय इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा यूजर्स एक्टिव रहते हैं।।
- अपने पोस्ट पर मिलते जुलते Brand को tag करें
इंस्टाग्राम पर likes बढ़ाने का सबसे अच्छा और सरल तरीका यह भी है कि आप अपनी पोस्ट पर अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के अलावा पोस्ट से जुड़े brand को भी Tag करें, जिससे कि आपका पोस्ट उनके पेज पर भी दिखने लगेगा और उनके Followers भी आपके पोस्ट को like करेंगे।
- अन्य लोगों के पोस्ट भी लाइक करें
Give and take ये idioms phrase तो आपने सुना ही होगा, सरल भाषा में कहें तो आप दूसरों के पोस्ट को भी like करें जिससे कि उनके पास आपके नाम का नोटिफिकेशन जाएगा तो वे आपकी प्रोफाइल को खोलकर देखेंगे और अगर उन्हें आपका कंटेंट पसंद आएगा तो वे भी आपके पोस्ट को like करेंगे।
- Paid Ad’s लगाकर
आप अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर ज्यादा like पाने के लिए paid ad’s भी लगा सकते है, इससे आपके Iikes की संख्या तो बढ़ेगी इसके साथ ही आपके पोस्ट को ज्यादा लोगों को दिखाया जाएगा। लेकिन ये तरीका थोड़ा महंगा भी पड़ सकता है क्योंकि इसके लिए आपको पैसे देने पड़ेंगे।
- दूसरों की पोस्ट पर अच्छे comment करें
इंस्टाग्राम पर like और followers बढ़ाने के लिए यह तरीका सबसे जबरदस्त है लेकिन ध्यान रहे आप दूसरों की पोस्ट पर हमेशा अच्छे और genuine comments ही करें जिससे कि लोग आपके comment को पढ़कर आपकी तरफ attract हो और आपकी प्रोफाइल पर visit करें, आपके कंटेंट को like करें और आपको फॉलो करें।
- अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में Run like to Win Contest भी चलाएं
इंस्टाग्राम पर अगर आपके अच्छे खासे followers है तो आप अपने अकाउंट पर win contest भी चला सकते है, जिससे कि कंटेंट ज्यादा लोगों के साथ engage होगा और आप contest जीतने वाले व्यक्ति को गिफ्ट देकर अपने पोस्ट पर Like बढ़ावा सकते है।
इंस्टाग्राम पर like बढ़ाने वाले टॉप 5 ऐप्स
इंस्टाग्राम पर like बढ़ाने के लिए हमने आपको काफी सारे तरीके बताएं लेकिन अब हम आपको ऐसे 5 ऐप बताएंगे जिनका इस्तेमाल करके भी आप इंस्टाग्राम पर लाइक्स बढ़ा सकते है। ऐप्स के जरिए लाइक बढ़ाना एक अच्छा और सरल तरीका है।
1. Instro Liker
Instro Liker ऐप इस्तेमाल करके आप अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर like बढ़ाने के साथ ही followers भी बढ़ा सकते हैं और इस ऐप में आपको अपने पोस्ट के लिए Captions और कुछ अच्छे trending hashtag भी मिल जाएंगे। इस ऐप के जरिए आप कम समय में अपनी पोस्ट पर ढेरो लाइक प्राप्त कर सकेंगे।
2. Turbo Like Instagram
आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर like बढ़ाने के लिए turbo like instagram ऐप का इस्तेमाल कर सकते है। ये ऐप like बढ़ाने के लिए बिल्कुल perfect है।
3. Royal Likes Pro
Royal likes pro ऐप भी आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर like बढ़ाने के लिए काफी ज्यादा मदद करेगा। इस ऐप के जरिए आपके like तो बढ़ेंगे ही इसके साथ ही आपके followers की संख्या में भी वृद्धि आएगी और इसके साथ ही आपको trending hashtag भी इस ऐप में मिल जाएगा।
4. Get More Likes And Followers App
इस ऐप का इस्तेमाल करके भी आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अधिक मात्रा में likes बढ़ा सकते हैं। ये ऐप आपके like बढ़ाने की demand को तो पूरा करेगा ही इसके साथ ही आपके followers बढ़ाने में भी मदद करेगा।
5. Magic Liker for Instagram Likes
इंस्टाग्राम अकाउंट पर like बढ़ाने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल करना भी बहुत ही अच्छा जरिया है। आप बताए गए ऐप की मदद से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ढेरो likes प्राप्त कर सकते हैं।
FAQs – प्रश्न और उत्तर
प्रश्न- इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाये?
उत्तर- इंस्टाग्राम पर लिखे बढ़ने के लिए आप original और quality content रोजाना शेयर करे, अकाउंट public रखे, Hashtag का प्रयोग, दुसरो के पोस्ट लाइक और कमेंट आदि करे।
प्रश्न- इंस्टाग्राम पर लाइक बढाने वाला ऐप कौन सा है?
उत्तर- इंस्टाग्राम पर लाइक बढाने वाले कई सारे ऐप्स जैसे Instro Liker,Turbo Like Instagram, Royal Likes Pro, Magic Liker for Instagram आदि मौजूद है।
प्रश्न- इंस्टाग्राम कब लांच हुआ था?
उत्तर- अक्टूबर 2010
प्रश्न- इंस्टाग्राम कहाँ का ऐप है?
उत्तर- अमेरिका
प्रश्न- इंस्टाग्राम के जनक कौन है?
उत्तर- केविन सिस्त्रोम और माइक क्रिएगेर
निष्कर्ष
हमारे आज के इस लेख से आपको जानने को मिला कि इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाए (Instagram par like kaise badhaye), साथ ही यह भी पता चला कि इंस्टाग्राम पर लाइकबढ़ने के दूसरे तरीके क्या है? उम्मीद करते हैं आपको या लेख पसंद आया होगा आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट मे जरुर बताएं।