क्या आप जानते हैं Instagram par follower kaise badhaye जाते हैं ? यदि नहीं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें, क्योंकि आज हम आपको Instagram par followers increase करने के बेहतरीन तरीके बताने वाले हैं। समय के साथ Instagram कि popularity काफी बढ़ गई है आज सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले social sites में Instagram का नाम सबसे पहले आता है। खासकर युवाओं को Instagram काफी पसंद आ रहा है, क्योंकि इसमें कई बेहतरीन features मौजूद है। और हाल ही में एक नया feature Instagram reels नाम से Instagram पर add भी किया गया है, जिसे लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
इसकी बढ़ती popularity को देखते हुए आज Instagram account पर followers बढ़ाने का craze भी लोगों के बीच काफी देखने को मिलता है। Instagram par followers बढ़ाने के पीछे सबसे बड़ा कारण यह है, कि Instagram account पर followers बढ़ा कर पैसे भी कमाए जा सकते हैं। जी हाँ यदि आपके Instagram account पर अधिक followers होंगे तो आप उसके ज़रिए पैसे कमा सकते हैं। हालांकि internet पर आपको followers increase करने के कई automatic तरीके मिल जाएंगे जैसे कोई application या website जिसके जरिए आप अपने account पर असानी से followers बढ़ा सकते हैं।
इन tools की मदद से बढ़ाए गए followersक् कुछ समय बाद अपने आप कम हो जाते हैं और जितने followers आपके Instagram account पर पहले थे, उतने ही वापस हो जाते हैं। लेकिन हम यहां Instagram par followers बढ़ाने के बिल्कुल real और विश्वसनीय तरीके बताने वाले हैं। जिसकी मदद से आप अपने Instagram account पर real followers increase कर सकते हैं। तो चलिए फिर देर किस बात की शुरू करते हैं और जानते हैं।
Instagram par follower kaise badhaye 2021

Instagram par followers बढ़ाने के लिए नीचे बताए गए सभी idea को जरूर follow करें। यकीन मानिए नीचे बताये गए ideas की मदद से आप अपने Instagram account पर real followers बना सकते हैं, जो वाकई में आपके Id को follow करेंगे और आपके post पर like व comment करेंगे।
यहां बताए गए सभी तरीके अपने आप में खास है और 100% गारंटी के साथ है। यानी कि आप हकीकत में अपने Instagram account पर followers increase कर सकते हैं। तो आइए नजर डालते हैं Instagram par follower kaise badhaye 2021 के शानदार tricks पर।
Instagram account को optimize करें
Instagram पर Followers बढाने के लिए अपने Instagram account को optimize करना ही बहुत जरुरी है। इसके लिए आपको अपने Instagram account के profile में जाना है। जहां आपके Instagram account से related कई प्रश्न दी गई होगी आपको वहां जितनी जानकारी हो सके उतनी information enter कर देनी है जैसे Bio, emails address, name इत्यादि।
इतना सब कुछ enter करने के बात आप एक अच्छी quality की profile picture update करें। ऐसा करने से लोगों पर positive effect पड़ता है, जिससे आप के followers बढ़ने की संभावना भी अधिक हो जाएगी।
Facebook से Instagram account बनाए
Facebook के जरिए Instagram account बनाने से automatic Instagram पर Followers की संख्या बढ़ जाती है। इसलिए यदि आपने अब तक अपना Instagram account नहीं बनाया है और Instagram Id बनाने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको फेसबुक के जरिए Instagram पर account बनाना चाहिए।
इस का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आपके फेसबुक friends जो पहले से Instagram पर है उन्हें notification मिल जाएगा कि आप ने अपना Instagram account बनाया है और हो सकता है, यह जानने के बाद आपके फेसबुक friend आपको Instagram पर follow करने लगे।
Daily 1 post जरूर करें
कई बार लोग busy schedule के कारण रोजाना post update करने में असमर्थ रहते हैं। ऐसे में हम आपको यहां एक बेहतरीन तरीका बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप regular post update कर सकते हैं। जी हाँ आप social media management tool की मदद से रोजाना अपने Instagram account पर आप post update कर सकते हैं, वह भी बिल्कुल मुफ्त में इसके लिए आपको कोई charges pay करने की जरूरत नहीं होती। इसलिए नीचे हम कुछ App के नाम बता रहे हैं जिसका इस्तेमाल करके आसानी से आप अपने post को daily schedule अनुसार update कर सकते हैं।
- Social Pilot
- CoSchedule
- Buffer
- HootSuite
- PromoRepublic
Hashtag use करें
Instagram पर followers बढ़ाने के लिए Hashtag इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है, इसलिए जब भी आप Instagram पर photos या videos post करे तो उन photos या videos से related Hashtag ( # ) जरूर लगाएं जैसे कि #fashion, #new year, #Trading इत्यादि।
Instagram पर photos upload करते समय आपके photo से related Hashtag का option वहां दिखाई देगा। आप उनमें से suitable Hashtag ( # ) use कर सकते हैं। इसके अलावा जब भी किसी trending topic से related photo या videos अपने Instagram account पर upload करें तो उससे related trending Hashtag भी जरूर लगाएं। इससे आपकी post viral हो जाएगी और आपके Instagram account पर followers और like भी increase हो जाएंगे।
Like और comment करे
किसी भी social sites पर upload किए गए दूसरों के post पर like और comment करना जरूरी है, क्योंकि ऐसा करने से लोगों के Instagram या किसी भी social site पर उसके active रहने के बारे में पता चलता है और Instagram या कोई भी social site आपकी Id को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाता है।
जिसके वजह से वे लोग भी आपके Instagram profile को check करेंगे जिसकी post पर आप like या comment करते हैं। इसके अलावा दूसरे लोग भी आपकी Id को check करेंगे। और यदि आपका Id impressive रहेगा तो वे आपको follow भी कर सकते हैं। कई बार ऐसा देखा गया है, कि जब भी आप किसी दूसरे की post पर comment करते हैं, तो उस account के followers भी आपकी Id check करते हैं और आप को follow कर लेते हैं। तो अब से अपने Instagram पर followers बढ़ाने के लिए दूसरों के post को like और comment जरूर करें।
Location जरूर डाले
अपने Instagram पर followers बढ़ाने के लिए किसी भी post पर location जरूर add करें। वैसे तो आपने यह जरूर ध्यान दिया होगा कि जब भी आप कोई नया post Instagram पर update करते हैं, तो वहां पर location add करने का option भी आता है। ऐसे में यदि आप upload किए गए photo या video का location भी add करते हैं तो इससे आपका post ज्यादा से ज्यादा viral होगा, क्योंकि आपके post के साथ उस स्थान का location भी tag किया गया होगा।
ऐसा करने से Instagram आपके द्वारा add किए गए location के अनुसार सभी active users के पास उस post को send करता है, जिससे like और engagement बहुत तेजी से increase होता है और followers बढ़ने के chances भी अधिक होते हैं क्योंकि अधिकतर लोग same location वाले users के साथ ही जुड़ना पसंद करते हैं।
Trending और viral photos upload करें
Instagram या किसी भी social networking site पर followers बढ़ाने के लिए हमेशा trending और viral photos upload करने चाहिए और ऐसे ही topic पर comment और like भी करने चाहिए क्योंकि जो चीज viral होती है, उन्हें internet पर सबसे अधिक search किया जाता है और सभी social media site और search engine पर इस तरह के topic तथा इससे related topic को सबसे पहली priorities दी जाती है।
ऐसे में यदि आप भी viral या trending photo या video upload करते हैं तो आपके account पर सबसे ज्यादा followers बनने की संभावना होंगी। आपने जरूर ध्यान दिया होगा कि अधिकतर social media के अनुसार ही social media पर post share करते हैं इसलिए यदि आप भी अधिक followers चाहते हैं तो आपको trend के अनुसार ही चलना होगा।
Instagram stories ज़रूर update करे
Instagram stories update करना एक अच्छा option है, वो भी अपने Instagram account पर followers बढ़ाने के लिए। Instagram story Instagram का एक बेहतरीन feature है, जिस पर upload किए गए photos या short video केवल 24 घंटे तक ही available होती है यानी कि 24 घंटे के बाद यह videos automatically expire हो जाती है।
Instagram stories डालने से आपके बारे में आपके followers को update मिलते रहेगी और इतना ही नहीं जो लोग आपको follow नहीं करते हैं, उन्हें भी आपके द्वारा upload की गई Instagram stories दिखाई देगी। stories update करते समय एक बात का ध्यान हमेशा रखे की अपने stories में Hashtag और location का use जरूर करें इससे आप के followers बढ़ने की संभावना अधिक होगी।
एक Instagram reels daily post करे
हाल ही में Instagram पर launch हुआ एक नया feature Instagram real जो आज के समय का सबसे popular feature है और Instagram par followers बढ़ाने का सबसे बेहतरीन और आसान तरीका भी है। आपको बता दें, कि जितने भी अधिक followers वाले Instagram users है वे सभी रोजाना Instagram reels update करते हैं और उनके followers बढ़ने का सबसे बड़ा कारण भी Instagram reels ही है।
Instagram reels पर आप 15 सेकंड का short video बनाकर अपने Instagram account पर upload कर सकते हैं। इसकी वजह से आपको ज्यादा से ज्यादा Followers मिलने के chances है जो आपके post को like, comment और share भी करेंगे। तो यदि आप भी अपने Instagram account पर followers बढ़ाना चाहते हैं तो यह तरीका जरूर अपनाएं क्योंकि यह सबसे आसान और कामयाब तरीका है।
Instagram पर daily active रहे
किसी भी social media sites पर अपने followers increase करने के लिए आपको regular active होना जरूरी है। इसके लिए आप अपने Instagram account पर daily post करें और यदि आप daily post नहीं कर पा रहे हैं, तो आपको अपने Instagram account पर रोजाना time देना जरूरी है।
लेकिन ध्यान रखें यदि आप काफी समय तक अपने Instagram account से कोई post नहीं करते हैं, तो Instagram आपके Id को अहमियत नहीं देगा और आपकी post ज्यादा viral भी नहीं होगी।
ये भी पढ़े: Instagram Se Paise Kaise Kamaye 2021
अंतिम शब्द
तो जैसा कि आज के इस लेख में हमने जाना कि Instagram par follower kaise badhaye 2021 उम्मीद करते हैं कि आज का यह लेख आपके लिए काफी उपयोगी सिद्ध हुआ होगा। और अब आप ऊपर बताए गए Ideas को follow करके अपने Instagram account पर बहुत ही आसानी से Followers बढ़ा सकते हैं।
तो यदि आपको Instagram पर follower कैसे बढ़ये 2021 से संबंधित कोई और जानकारी चाहिए या आपके मन में इस लेख से संबंधित कोई प्रश्न है, तो आप नीचे comment के माध्यम से पूछ सकते हैं। इसी के साथ यदि यह लेख आपको पसंद आया है, तो ऐसे सभी social media sites जैसे WhatsApp, Facebook इत्यादि पर share करें। ताकि जिन लोगों के Instagram account पर अधिक followers नहीं है, वह भी ऊपर बताए गए ideas को follow करके अपने Instagram par followers बढ़ा सकते हैं।