आज हम यहां Instagram account delete kaise kare के बारे में बात करने वाले हैं, क्योंकि बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो Instagram इस्तेमाल करके bore हो जाते हैं या अपनी पुरानी Instagram Id को किसी कारणवश बंद करना चाहते हैं। लेकिन उन्हें यह समझ नहीं आता कि अखिर Instagram account Permanently delete kaise kare.
तो इसलिए हमने सोचा कि क्यों ना आज हम इस विषय के ऊपर बात करें और लोगों को Instagram account delete करने और इसे deactivate करने के बारे में जानकारी प्रदान करें। क्योंकि बहुत से ऐसे लोग होते हैं, जो अपनी Instagram Id को delete नहीं करना चाहते वह केवल कुछ समय के लिए Instagram से दूरी बनाना चाहते हैं। यानी उन्हें social media sites पर से कुछ समय के लिए break चाहिए होता है।
Instagram Id permanently delete और deactivate करने में बहुत फर्क होता है। permanently delete का मतलब होता है, कि आप दोबारा अपने Instagram Id को open नहीं कर सकते जिसे आपने एक बार delete कर दिया हो। लेकिन वहीं यदि आप अपने Instagram Id को deactivate करते हैं, तो आप उसे दोबारा जब चाहे reactivate कर सकते हैं।

अगर आप अपना Instagram Id permanently delete करना चाहते हैं तो एक बात हमेशा ध्यान रखें कि अपनी Id delete करने से पहले उन photos और videos को अच्छी तरह से check कर ले, जो आपने अपनी Id पर upload किया था और उनमें से जो photos या videos आपको चाहिए उसे download कर ले। क्योंकि यदि एक बार आपका Instagram Id permanently delete हो जाता है, तो आपको वह तमाम upload किए गए photos और videos कभी भी नहीं मिल पाएंगे।
तो आइए आज हम यहां दोनों ही तरीकों के बारे में जानते हैं, ताकि यदि आप अपना Instagram Id कुछ समय के लिए deactivate करना चाहते हैं या permanently delete करना चाहते हैं। तो इसके बारे में आपको अच्छी तरह से जानकारी हो और आप आसानी से अपना Instagram account delete या deactivate कर सकें। लेकिन उससे पहले हम थोड़ा सा Instagram के बारे में जानते हैं, कि Instagram क्या है, इसके founder कौन है या इसकी स्थापना कब की गई थी।
Instagram kya hai
Instagram अब तक का सबसे popular social media platform है, जो देखने में बिल्कुल facebook की तरह है लेकिन इसके filters और features facebook से काफी कमाल के हैं। Instagram को साल 2010 में Kevin Systrom और Mike Krieger ने launch किया था। लेकिन इसकी बढ़ती popularity और demand को देखते हुए facebook के founder Mark Zuckerberg ने साल 2012 में इसे खरीद लिया और अब Instagram के मालिक Mark Zuckerberg है।
Instagram में साल 2010 से लेकर अब तक कई बदलाव आए हैं जिसमें कई नए feature, stickers emojis इत्यादि add किए गए हैं। हाल ही में इसमें Instagram reel नामक एक नया feature add किया गया है, जिसमें केवल 60 सेकंड की videos बनाकर upload किया जा सकता है और इस वजह से Instagram लोगों को और भी ज्यादा पसंद आ रहा है।
Instagram में भी आप बिल्कुल facebook के तरह ही लोगों को request send कर सकते हैं, follow कर सकते हैं, chatting कर सकते हैं, Images और videos share कर सकते हैं। video call और voice call भी कर सकते हैं तथा post को like, share और comments कर सकते हैं। शुरू शुरू में Instagram काफी simple था लेकिन अब इसमें कई changes किए गए है, कई advanced features add किए गए हैं जिसकी वजह से खासकर युवाओं के बीच Instagram काफी ज्यादा popular है।
Instagram account deactivate kaise kare
Step 1
Instagram account को temporary delete या deactivate करने के लिए आपको सबसे पहले अपना Instagram Id open करना होगा। आप चाहे तो website या App किसी से भी Instagram login कर सकते हैं।
Step 2
Instagram Id login करते ही आपके सामने Instagram का homepage open हो जाएगा जैसा कि आप नीचे की photo में देख रहे हैं। अब आपको Instagram homepage में सबसे नीचे right side में एक छोटा सा icon दिखाई देगा आपको उस icon पर click करना है।

Step 3
Icon पर click करते ही एक दूसरा page open हो जाएगा। जहां आपके सामने edit profile का एक विकल्प दिखाई देगा, आपको edit profile पर click करना है।

Step 4
Edit profile पर click करते ही profile setting का page खुल जाएगा। जहां आप को सबसे नीचे एक option दिखाई देगा temporarily disable my account आपको उस option पर click करना है। लेकिन उससे पहले अपना Email address और phone number सही-सही enter करना होगा।

Step 5
Temporarily disable my account पर click करते ही, एक नया page खुलेगा जहां आप से एक प्रश्न पूछा जाएगा। why are you disabling your account ?
आपको आपको अपना account disable करने का reasons select करके Instagram का password enter करना होगा और फिर temporarily disable account पर click कर देना है।
इतना करते ही आपका account temporarily disable या deactivate हो जाएगा।

Instagram account delete kaise kare
Step 1
अपना Instagram permanently delete करने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी browser पर Instagram की website open करके अपनी Id login करना होगा।
ध्यान रहे Instagram App पर आप Instagram Id permanently delete नहीं कर सकते हैं, इसलिए इसे आपको website पर ही login करना होगा।
Step 2
Website पर Instagram Id login करने के बाद आपको URL में जाकर यह type http://goo.gl/6nJcVM करके search करना होगा।

Step 3
Search करते ही आपके सामने delete your account का page open जाएगा जैसे कि आप नीचे photo में देख सकते हैं। यहां आप आपसे एक प्रश्न पूछा जाएगा why do you want to delete (your Instagram Id name) ? जवाब देने के लिए आपको नीचे box पर click करना है।

Step 4
Box पर click करते ही आपके सामने कई तरह के options दिखाई देंगे। आप जिस वजह से अपना Instagram Id delete करना चाहते हैं, उस reasons को select करें।

Step 5
Select करने के बाद आपको अपना Instagram password नीचे दिए गए box में enter करना है और फिर नीचे दिए गए delete button पर click करना है इतना करते ही आपका Instagram account permanently delete हो जाएगा।

अंतिम शब्द
आज के इस लेख में हमने जाना कि Instagram account delete kaise kare तो अगर आप भी Instagram इस्तेमाल करके bore हो गए हैं या किसी और कारण से आप अपना Instagram account delete करना चाहते हैं, तो ऊपर बताए गए तरीके का इस्तेमाल करके आप अपने Instagram account को आसानी से delete कर सकते हैं।
लेकिन यदि आप अपना Instagram account permanently delete नहीं करना चाहते हैं। केवल कुछ समय के लिए आप अपने Instagram Id से break लेना चाहते हैं। यानी कि आप Instagram से दूर होना चाहते हैं, तो आप कुछ समय के लिए अपने Instagram account को deactivate कर सकते हैं।