दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने फोन की Incoming Call Hide kaise kare. आपके फोन पर कोई ऐसा कॉल आता है जिसे आप सबको नही दिखाना चाहते है तो यह ऐप आपके लिए ही है।
जैसे अगर आप ऑफिस में है और आपको कोई ज़रूरी कॉल आना है जिसे आप अपने सह कर्मचारियों या बॉस को नहीं दिखाना चाहते है या आप घर पर हो तो अपनी गर्ल फ्रेंड का फोन सबसे छिपाना चाहते है तो यह ऐप आपके लिए बिल्कुल उपयुक्त है।
Incoming Call Hide kaise kare

हम आपको एक ऐसी सीक्रेट ट्रिक बताएंगे जिससे आपके फोन की इनकमिंग कॉल सिर्फ आपके टच करने से ही रिसीव होगी। आपकी परमिशन के बिना कोई भी आपकी कॉल्स को रिसीव नहीं कर पाएगा। कोई भी अगर लगातार 3 बार कॉल रिसीव करना चाहेगा तो कॉल अपने आप कट जाएगा।
इस ऐप के ज़रिए आपकी इनकमिंग कॉल का नंबर भी दिखाई नहीं देगा।
इस कमाल की ट्रिक को अपने फोन पर अप्लाई करने के लिए आपको ऐप डाउनलोड करना होगा। (यह फ्री ऐप है तो अगर कोई ऐड बीच में दिखाई दे तो आप इसे क्रॉस पर क्लिक करके हटा सकते है)
ऐप का नाम | Incoming Call Lock |
रेटिंग | 3.9* |
स्पेस | 6.2 MB |
डाउनलोड | 1 M+ |
- Incoming Call Lock ऐप डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करें।
- जो भी परमिशन मांगे उसे अलाउ करें। (अगर परमिशन नहीं देंगे तो यह आपके फोन में ठीक से काम नहीं करेगा)
- इसके बाद लॉक सेट करे। आप पिन लॉक चाहते है या पैटर्न लॉक।
- इसके बाद Enable Lock की सेटिंग को ऑन कीजिए।
- इसके बाद सेटिंग्स (Settings) में जाकर कुछ सेटिंग्स को ऑन करना है। (अगर आपके पास (MI) का फोन है तो सेटिंग्स में Auto Start सेटिंग को ऑन करना है।
- इसके बाद Disconnect Call After 3 Unsuccessful Attempt Setting को ऑन कीजिए।
अब बैक आइए और चेक कीजिए। आपके फोन पर यह सेटिंग ऑन हो चुकी है। अब आपके फोन की इनकमिंग कॉल को आपके अलावा और कोई रिसीव नहीं कर सकता। ना ही इनकमिंग कॉल का नंबर दिखाई देगा।
एक बार Incoming Call Lock app को ज़रूर ट्राई करके देखिए और अपने फोन की हर इनकमिंग कॉल को सेफ कीजिए ताकि कोई आपकी मर्जी के बिना आपकी किसी भी कॉल को रिसीव ना कर सके।
आज की लेख मे हमने सीखा Incoming Call Hide kaise kare। यदि आपको ये लेख पसंद आया तो इसे शेर करे और कमेंट भी करे।
विडियो देखे: Incoming Call Hide kaise kare