आईसीयू का फुल फॉर्म क्या है? | ICU Full Form in Hindi

आज के आर्टिकल मे हम आपको ICU Full Form in Hindi के बारे मे बताएँगे।आपने अक्सर अस्पतालों में कई बार ICU लिखा हुआ देखा होगा तब आपके दिमाग में यह बात जरूर आई होगी कि आखिर ICU क्या है या आईसीयू का फुल फॉर्म (ICU Full Form in Hindi) क्या है? ICU का मतलब क्या होता है?

अस्पताल में कई सारे विभाग होते है जैसे ऑपरेशन थिएटर, OPD रूम, IPD रूम ठीक इसी तरह से ICU भी अस्पताल में एक तरह का रूम होता है।वैसे तो ICU के एक नहीं बल्कि बहुत सारे फुल फॉर्म है, लेकिन सभी फुल फॉर्म अपने-अपने कैटेगरी के हिसाब से इस्तेमाल किए जाते हैं, लोग अक्सर ही आईसीयू का फुल फॉर्म मेडिकल फील्ड में जानना चाहते है।

तो आज के इस आर्टिकल मे हम आपको ICU क्या है या आईसीयू का फुल फॉर्म (ICU Full Form in Hindi) क्या है? ICU का मतलब क्या होता है? से सम्बंधित सभी जानकारियां देंगे।

ICU Full Form in Hindi
ICU Full Form in Hindi

ICU Full Form in Hindi

ICU का फुल फॉर्म मेडिकल फील्ड में Intensive Care Unit है, और हिंदी भाषा में इसे गहन चिकित्सा विभाग कहते है।

जिस भी मरीज की हालत बेहद खराब व गंभीर होती है, तो उस मरीज को ICU रूम में रखा जाता है, ICU रूम में उन रोगियों का इलाज किया जाता है जिन्हें अस्पताल के विशेष डॉक्टर्स व नर्सो की जरूरत होती हैं।

हर अस्पताल के ICU रूम में बहुत सारे इक्विपमेंट्स का इस्तेमाल किया जाता है, और बेहद खराब हालत के मरीज को स्वस्थ करने की कोशिश की जाती है। ICU रूम में केवल स्पेशलिस्ट डॉक्टर और कुछ नर्सों को ही जाने की अनुमति होती है, क्योंकि अगर मरीज को सही समय पर इलाज नहीं मिला तो उसकी जान का खतरा बढ़ जाता है।

ICU रूम में इस्तेमाल किए जाने वाले इक्विपमेंट्स

आपके लिए हमने नीचे ICU रूम में इस्तेमाल किए जाने वालेसभी इक्विपमेंट्स की लिस्ट शेयर की है।

  • Defibrillator
  • External Pacemaker
  • Machine Ventilator
  • Anaesthesia Machine
  • ECG (Electrocardiogram) Machine
  • Pulse Oximeter
  • Laryngoscope
  • Ventilator Basic
  • Transport Ventilator (Pneumatic)
  • Advanced Ventilator
  • Syringe Pump
  • Infusion Pump
  • Stethoscope
  • Ophthalmoscope
  • Reverse Osmosis Plant (Portable)
  • B.P Apparatus
  • Continuous Renal Replacement Therapy
  • Electronic Weighing Machine
  • Intra Aortic Balloon Pump
  • Colour Doppler for General Purpose
  • Portable X Ray Machine
  • Non Invasive Cardiac Monitor
  • Nebuliser Machine
  • DVT Pumps, Leg Compression Device
  • Patient Warming System Air Warmer
  • Blood Warmer
  • Feed Pump
  • Transport Monitor
  • Etco2 Monitor
  • Mini Doppler
  • Dialysis Machine
  • Patient Control Anaesthesia Pumps
  • Suction Machine
  • Airbed
  • Bipap / cpap
  • X Ray Viewer Box
  • Patient Bed Motorized
  • Ambu Bag Mask Set
  • Cervical Collar
  • Flash Autoclave
  • Electronic Needle Destroyer
  • Suction Unit
  • Oxygen Flow meter
  • Medical Furniture
  • Bedpan Washer
  • ICU pendant
  • Suction Tubes
  • Feeding Tubes
  • Pacemaker
  • Eeg Box
  • Drains and Catheters
  • Patient Monitor
  • Heart Monitor
  • Compression Boot etc.

Ventilator:- जब किसी मरीज की सांस अटक जाती है या मरीज को सांस लेने में दिक्कत होने लगती है तो यह वेंटीलेटर machine का इस्तेमाल किया जाता है।


Dialysis:- डायलिसिस मशीन का इस्तेमाल मरीज के शरीर से खून को निकालकर उसे साफ करके वापस उसके शरीर में डालने के लिए किया जाता है।


Pulse Oximeter:- इस मशीन को मरीज के उंगली में लगाया जाता है और हां इस मशीन का इस्तेमाल करके मरीज के ब्लड में ऑक्सीजन लेवल को मापा जाता है‌।


Compression Boots:- जब किसी रोगी के पैरों में खून का जमना शुरू होता है तब इस मशीन का इस्तेमाल करके उसके पैर को धीरे से दबाया जाता है, जिससे उसके पाव में खून जमने न पाए।


Iv Pump:- ICU रूम में मरीज दवाइयों का सेवन नहीं कर सकता है तब इस मशीन का इस्तेमाल करके मरीज के शरीर में दवाइयों को पहुंचाया जाता है।


Heart Monitor:- हॉट मॉनिटर देखने में बिल्कुल टेलीविजन जैसा ही होता है और उसके मॉनिटर के स्क्रीन पर रंगदार लकीरे होती है। हॉट मॉनिटर का इस्तेमाल मरीज के हृदय के बिट को मापने के लिए किया जाता है।


Electroencephalography:- इस मशीन का इस्तेमाल करके रोगी के मस्तिष्क में हो रही सभी परेशानियों को बड़े ही आसानी से पहचाना जा सकता है।


Eeg Box:- अगर डॉक्टर को ICU में रोगी के एक से ज्यादा जानकारी की जरूरत होती है तो अपनी सुविधा के लिए डॉक्टर Eeg Box का प्रयोग करते है।


Feeding Tubes:- जब रोगी खाने-पीने में अक्षम हो जाता है तब नस में ट्यूब की मदद से या पेट में बने छोटे से कट की मदद से उसे खाना पानी दिया जाता है।


Drains and Catheters:- यह एक तरह की ट्यूब नली होती है जिससे शरीर से खून या किसी भी प्रकार के बन रहे पतले पदार्थ को हटाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसे रोगी के मूत्राशय में भी लगाया जाता है।

मरीज को कब ICU रूम में एडमिट किया जाता है:

आमतौर पर पहले रोगी का प्राथमिक इलाज किया जाता है, अगर इलाज करने पर भी रोगी की स्थिति ठीक नहीं होती और हालत बिगड़ने लगती है, तब उस परिस्थिति में रोगी को ICU रूम में भर्ती किया जाता है।

जब किसी इंसान का एक्सीडेंट हो गया हो और वह गंभीर रूप से घायल हो गया हो तो उसे तुरंत ही ICU रूम में डाला जाता है फिर उसका इलाज विशेष रूप से किया जाता है।

अगर किसी इंसान के शरीर का कोई महत्वपूर्ण अंग काम करना बंद करने लगे या जब भी डॉक्टर को लगता है कि रोगी को विशेष प्रकार की दवाइयों या इलाज की आवश्यकता है तो भी उसे ICU रूम में शिफ्ट किया जाता है।

इसके अलावा अगर किसी व्यक्ति को हार्ट अटैक आता है या अगर किसी भी व्यक्ति की सर्जरी करनी हो या बहुत बड़ा ऑपरेशन करना हो तो भी उस व्यक्ति को ICU रूम में भर्ती किया जाता है।

वही जब किसी व्यक्ति का लीवर काम करना बंद कर देता है या किसी व्यक्ति की किडनी फेल हो जाती है तो दोनों ही परिस्थिति में उस मरीज को ICU रूम में भर्ती करते हैं।

ICU के कितने प्रकार है

ICU पांच प्रकार के है, जिनके बारे मे पूरी जानकरी हम नीचे दे रहे है:-


1: Neonatal Intensive Care Unit (NICU): NICU का इस्तेमाल नवजात शिशु के लिए किया जाता है, जब भी कोई नवजात शिशु जन्म लेता है और उसे किसी भी तरह की बीमारी होती है तो NICU के जरिए ही उस नवजात शिशु का इलाज किया जाता है, NICU में उन्हीं नवजात शिशु का इलाज होता है जिसे जन्म के बाद अभी तक अस्पताल से छुट्टी ना मिली हो।


2: Pediatric Intensive Care Unit (PICU): PICU में उन मरीजों का इलाज किया जाता है जो अस्थमा, दर्दनाक मस्तिष्क, केटोएसिडोसिस, इन्प्लूएंजा, मधुमेह जैसी बीमारियों से पीड़ित हो।


3: Paychiatrio Intensive Care Unit (PICU): जो भी व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार होता है या अपने आप को चोट पहुंचाने की कोशिश करता है उन सभी का इलाज PICU के जरिए होता है।


4: Coronary Care Unit (CCU): जिस भी व्यक्ति को हार्ट अटैक आया हो या हृदय से संबंधित किसी भी तरह की बीमारी हो तो उनका इलाज CCU के माध्यम से होता है।


5: Mobile Intensive Care Unit (MICU): MICU एक प्रकार की एंबुलेंस होती है जिसमें ICU रूम से जुड़े सभी इक्विपमेंट्स पहले से मौजूद होते हैं और एक डॉक्टर की टीम भी होती है जिससे समय को गवाएं बिना मरीज का इलाज तुरंत शुरू किया जाए।

ICU रूम को और किस नाम से जानते है

हम ICU को इमरजेंसी ट्रीटमेंट डिपार्टमेंट भी बोल सकते हैं। ज्यादातर लोग ICU को केवल एक ही नाम से जानते है लेकिन हम आपको बता दें ICU को और भी दो नामों से जाना जाता है।

  1. Critical Care Unit
  2. Intensive Therapy Unit

क्या हर अस्पतालों में ICU रूम होता है

अगर बात करे की क्या हर अस्पतालों में ICU रूम होता है, तो लगभग आपको सभी अस्पतालों में ICU रूम मिल जाएगा। परंतु कई छोटे-छोटे गांव में ICU रूम नहीं होता है और वहाँ कभी-कभी डॉक्टर अपना छोटा सा क्लीनिक भी खोल कर मरीजों को देखते है।

तो ऐसी स्थिति में अगर किसी मरीज की हालत गंभीर हो जाती है तो डॉक्टर उन्हें ICU रूम के लिए बड़े अस्पतालों में refer कर देते है जिससे मरीज का इलाज ठीक समय पर अच्छे से हो जाए।

ICU रूम में जाते वक्त किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए

ICU वार्ड हॉस्पिटल के बाकी सभी वार्डो से अलग होता है, इस रूम को स्पेशल ट्रीटमेंट देने के लिए बनाया गया है। ICU रूम में जब भी किसी रोगी का इलाज हो रहा होता है तो उस वक्त उसके किसी भी रिश्तेदार को वहाँ जाने की अनुमति नहीं होती।

जब रोगी की हालत थोड़ा ठीक हो जाती है तब आपको रोगी के पास जाने की अनुमति मिलती है, लेकिन ICU रूम में जाने से पहले आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए:-

1: स्वच्छता: ICU रूम एमरजैंसी ट्रीटमेंट डिपार्टमेंट होता है, ICU रूम में एडमिट किया गया रोगी बाहरी संक्रमण के लिए बेहद कमजोर होता है, इसलिए जब भी आप ICU रूम में जाते हैं तो स्वच्छता का खास ध्यान रखें। उस रूम में जाने से पहले अपने हाथ पैर को अच्छी तरह से धोए जिससे आपकी वजह से कोई कीटाणु अंदर ICU रूम में ना जा पाए।  

2: खाने का वस्तु या उपहार: ICU रूम में किसी भी तरह का खाना या उपहार ना ले जाए क्योंकि आप रोगी को बाहर का खाना नहीं दे सकते हैं, अगर कोई खाने की वस्तु देना जरूरी है तो आप एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर लीजिए।

3: मोबाइल फोन: ICU रूम में मोबाइल ले जाना वर्जित होता है, तो इस बात का भी विशेष ध्यान दें कि जब आप ICU रूम में जाए तो मोबाइल बाहर रखकर ही जाए।

4: मरीज से मिलने का समय: ICU रूम में जाने के लिए अलग से विजिटर पॉलिसी बनाई जाती है। रोगी के परिवार वालों को मिलने के लिए एक समय को सुनिश्चित किया जाता है, आप उसी निर्धारित समय पर ही रोगी से मिलने जाए।

5: ICU रूम में रोगी से ज्यादा बात करने की कोशिश ना करें, क्योंकि रोगी को आराम की सख्त जरूरत होती है।

ICU की अन्य फुल फॉर्म

ICU के बहुत सारे फुल फॉर्म है, मगर उन सभी में ज्यादातर लोग ICU फुल फॉर्म हॉस्पिटल टर्म्स में जानते हैं, लेकिन हम आपको हॉस्पिटल टर्म्स के अलावा भी ICU के बाकी फील्ड से रिलेटेड फुल फॉर्म भी बताएंगे:-

  • International Components for Unicode
  • Imperial College Union (England)
  • International Christian University
  • ISA Configuration Utility
  • Information and Communication University (Daejon South Korea)
  • International Cycling Union
  • Islamic Court Union
  • International Conference on Ultra-Wideband (IEEE)
  • Implementation Coordination Unit
  • Instruction Cache Unit (CPU)
  • Intersection Capacity Utilization
  • Interface Control Unit
  • Irish Chess Union
  • Interactive Chart Utility (IBM)
  • Industrial and Commercial Union (South Africa)
  • Interim Control Unit
  • Image Control Unit
  • Information Coordination Unit
  • International Communist Unit
  • India Central University (Now University of Indianapolis)
  • Injection Control Unit
  • Interstation Control Unit
  • Instrumentation Control Unit
  • Interface Coordination Unit
  • Indian’s Christians Unit
  • International Chemistry Union (Los Angeles, CA)
  • Illinois Credit Union
  • Island Climate Update (New Zealand)
  • Inner City Unit (band; UK)
  • Ibarki Christians University (Japan)
  • Investment Company Unit
  • International Clean Up
  • Intermediate Care Unit
  • Internet Caribbean Unlimited
  • International Club Union
  • Intermediate Confining Unit
  • IBM Classes for Unicode
  • Internationalist Communist Union
  • International Congress on Ultrasonic
  • International Community University
  • Inventory Control Unit
  • Immigration Canada USA
  • Information for Cardiovascular
  • Intermediate Care Units
  • International Christians Unit
  • International Centre for the Uplands
  • Information Communication Unit
  • International Cheer Union
  • Investment Climate Unit
  • Instruction Control Unit
  • Irish Canoe Union
  • Integrated Control Unit
  • Industrial Control Unit
  • International Cyber University
  • Interactive Configuration Utility
  • International Code Used
  • Indian Country Unit
  • Industrial Credit Union
  • Instructions Control Unit
  • Internet Communication Until
  • Iris Control Unit
  • Institute of Cardiovascular
  • Intensive Care Unit
  • Inclusion Criteria Use
  • Interim Credit Union
  • Infant Care Unit
  • Interrupt Control Unit
  • International Component for Unicode
  • Input Capture Unit
  • Idiopathic Calcium Urolithiasis
  • Idiopathic Chronic Urolithiasis
  • Incident Communications Unit
  • Idiopathic Calcareous Urolithiasis
  • Inconsistent Contraceptive Use
  • Inconsistent Condom Use
  • Intensive Care Unit
  • Intensive Coronary Unit
  • Intensive Cardiac Unit
  • Intensive Care Unit
  • Industrial Covert Unit
  • Internal Control Unit
  • Interrupt Control Unit
  • Independent Consumer Unit
  • Individual Coolings Unit
  • Indigenous Consumer Unit
  • Internal Camera Unit
  • International Contesters Unit
  • Internal Cargo Unit
  • Iteso Cultural Union
  • International Cultural Union
  • Initial Consideration Unit
  • Information Compliance Unit
  • Internet Creation Utility
  • International Clearing Union
  • Infinite Campus University
  • Intelligence Centre Unit
  • Invalid Cmu User I’d
  • Indeed Com Unit
  • International Cat Union
  • Integrity Concerns Uncovered
  • Institute of Continued
  • Intelligent Cash Unit
  • Integrity Crimes Unit
  • Internet Computer Unit
  • Inductive Control Unit
  • Instructor Course Unit
  • Inter Continental Unit
  • Internal Combustion Unit
  • Incident Control Unit
  • Instrument Comparator Unit
  • Irish Cricket Union
  • Intensified Camera Unit
  • Isolation Control Unit
  • Indirect Chats User
  • Isolation Contentment Unit
  • Intakes for Current User
  • Index Canadian Universities

ICU से जुड़े प्रश्न और उन के उत्तर – FAQ

प्रश्न: ICU की फुल फॉर्म अंग्रेजी में क्या है?

उत्तर: Intensive Care Unit

प्रश्न: ICU की फुल फॉर्म हिंदी में (ICU Full Form in Hindi) क्या है?

उत्तर: गहन चिकित्सा विभाग

प्रश्न: ICU के कितने प्रकार हैं?

उत्तर: ICU के पांच प्रकार है

प्रश्न: NICU का फुल फॉर्म क्या है?

उत्तर: Neonatal Intensive Care Unit (NICU)

प्रश्न: MICU का फुल फॉर्म क्या है?

उत्तर: Mobile Intensive Care Unit (MICU)

निष्कर्ष: आज हमने इस आर्टिकल की मदद से आपको आईसीयू का फुल फॉर्म (ICU Full Form in Hindi) और ICU से जुड़ी सभी जानकारी देने की कोशिश की है, अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के बीच शेयर करें और कमेंट में जरूर बताएं कि आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा।

Leave a Reply