HP का फुल फॉर्म क्या है? | HP फुल फॉर्म इन हिंदी | HP full form in Hindi

आज के लेख में हम आपको HP फुल फॉर्म इन हिंदी (HP full form in Hindi) के बारे मे बताएगे।  Hp दुनिया की सभी जानी-मानी प्रसिद्ध कंपनियों में से एक है, पूरे विश्व में लोग इनके प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल कर रहे हैं। इस कंपनी के बहुत सारे प्रोडक्ट्स मौजूद है, और उन सभी प्रोडक्ट में इनका सबसे बड़ा प्रोडक्ट लैपटॉप है।

इस कंपनी की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन लोगों के बीच बढ़ती ही जा रही है, आज के समय ज्यादातर यूजर्स को पता ही नहीं होता कि वे जिस कंपनी के प्रोडक्ट को इस्तेमाल कर रहे हैं आखिर उस कंपनी के नाम का फुल फॉर्म क्या है।

HP full form in Hindi
HP full form in Hindi

हम सभी ने अक्सर ही इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट या किसी गैजेट पर HP लिखा या पढ़ा देखा होगा। आप सभी में से ऐसे कई लोग हैं जो HP कंपनी का लैपटॉप, या प्रिंटर या अन्य प्रोडक्ट इस्तेमाल तो कर रहे हैं लेकिन HP full form in Hindi के बारे में नहीं जानते है।

भारत व अन्य देशों में HP नाम की दो कंपनियां बहुत ही लोकप्रिय हैं, पहली एचपी कंपनी जो की नेटवर्किंग हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, कंप्यूटर्स और कंप्यूटर स्टोरेज बनाने के लिए प्रसिद्ध है, और दूसरी HP कंपनी जो पूरे भारत में पेट्रोल का उत्पादन करती है, जिससे अक्सर ही लकंफ्यूज हो जाते हैं कि किस कंपनी के नाम का क्या फुल फॉर्म है।

तो चलिए आज इस लेख के माध्यम से हम जानते हैं कि HP का फुल फॉर्म क्या है और साथ ही कंपनी से जुड़ी हर जरूरी जानकारी को भी आपके साथ सांझा करेंगे।

HP फुल फॉर्म इन हिंदी – HP full form in Hindi

HP के काफी सारे फुल फॉर्म है, मगर सभी फुल फॉर्म अपने-अपने डिपार्टमेंट के हिसाब से इस्तेमाल किए जाते हैं, लेकिन ज्यादातर लोग HP को इलेक्ट्रॉनिक टर्म्स के बारे में जानना चाहते हैं, लेकिन हम आपको इलेक्ट्रॉनिक टर्म्स के अलावा भी HP के बाकी डिपार्टमेंट से जुड़े फुल फॉर्म के बारे में भी बताएंगे।

Hewlett-Packard ये है HP का फुल फॉर्म, आप में से ऐसे कई लोग होंगे जो इंग्लिश फुल फॉर्म के साथ हिंदी में भी इसका फुल फॉर्म जानना चाहते होंगे, HP का हिंदी में फुल फॉर्म है, हेवलेट पैकर्ड” या “ह्यूलेट पेकार्ड”। यह कंपनी पूरे विश्व में सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर से जुड़ी सर्विसेज और प्रोडक्ट्स देती है।

Hindustan Petroleum ये है HP का दूसरा फुल फॉर्म, आज से लगभग 47 साल पहले हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड कंपनी की स्थापना सन् 1974 में की गई थी। यह कंपनी भारत सरकार की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है जो कि तेल और गैस का उत्पादन सार्वजनिक क्षेत्रों में करती है।

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी से जुड़ी कुछ  बातें:

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी का नाम फॉर्च्यून 500 लिस्ट में 267 वें स्थान पर है, इसके साथ ही इस कंपनी को भारत सरकार द्वारा महारत्न श्रेणी में रखा गया है। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी के कुछ महत्वपूर्ण उत्पाद प्राकृतिक गैस, पेट्रोलियम, तेल, स्नेहक और पेट्रोरसायन है, इस कंपनी का मुख्यालय महाराष्ट्र भारत में स्थित है।

M K Surana हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड कंपनी के चेयरमैन है, सन् 2020 के आंकड़ों के अनुसार इस कंपनी की नेट इनकम ₹31,006 crore (US$4.1 billion), व ऑपरेटिंग इनकम ₹98,971 crore (US$13 billion) है, इसके साथ ही इस कंपनी का टोटल रिवेन्यू ₹350,773 crore (US$47 billion) है।

ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (99.56%) से हिंदुस्तान पैट्रोलियम कंपनी का मालिक है, आज के समय इस कंपनी में 10,352 वर्कर्स काम कर रहे हैं।

HP (Hewlett-Packard) क्या है

HP एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी है जो कि, अपने डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट तथा सर्विसेस के लिए जानी जाती है। यह कंपनी हमेशा से ही अपने प्रिंटिंग व्यवसाय, टेक्नोलॉजी और कॉरपोरेट सेवाओं जैसे कामों के लिए सर्वोपरि रही है, और यही सबसे बड़ा कारण है जो इस कंपनी की डिमांड मार्केट में लगातार बढ़ा रहा है।

इस कंपनी का Logo एक गोले के अंदर इटैलिक अक्षर में ‘hp’ लिखकर बनाया गया है, हालांकि इस कंपनी के logo को कई बार रीडिजाइन भी किया गया है। आज के समय में लगभग सभी स्कूल, कॉलेज, सरकारी दफ्तर, अन्य सभी जगहों पर HP कंपनी के बनाए प्रोडक्ट्स देखने को मिल जाएंगे, इसके साथ ही वर्तमान समय में इस कंपनी में 3,17,500 से भी अधिक वर्कर्स काम रहे हैं। इसके साथ ही 2015 तक HP कंपनी की CEO Meg Whiteman रही।

HP कंपनी का इतिहास:

William Redington Hewlett और David Packard दोनों ने ही अमेरिका के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त करी। इस कंपनी ने अपने शुरुआती समय में बहुत सी कठिनाइयों का सामना किया, इस कंपनी के मालिकों के पास बहुत पैसा नहीं था, पैसों की कमी होने के कारण वह किसी बड़ी कंपनी को हायर या फिर प्रोडक्ट बनाने के लिए वर्कर्स नहीं रख सकते थे।

David Packard और Bill Hewlett दोनों ने ही अपनी सूझबूझ और साझेदारी से $538 यूएस डॉलर के शुरुआती रकम निवेश करके एक किराए के कार गैरेज में अपना काम करना शुरू किया। अधिक पैसे ना होने के कारण इन्होंने सबसे पहले ऑडियो ओसीलेटर प्रोडक्ट के उत्पादन से अपनी शुरुआत की और बहुत ही कम समय में इन्होने अपनी मेहनत और लगन से अच्छी सर्विसेस देना शुरू किया।

समय के साथ इन्हें बड़ी-बड़ी कंपनियों से भी प्रोडक्ट बनाने के ऑर्डर मिलने लगे, और Walt Disney इनके सबसे पहले बड़े ग्राहक रहे जो कि इनके प्रोडक्ट्स को बहुत ही अधिक मात्रा में खरीदा करते थे। इसी तरह इस कंपनी ने मार्केट में अपनी अलग ही पहचान बनाई।

आपको बता दें कि एक सिक्के के फ्लिप से इस कंपनी के नाम का क्रम तय किया कि इस कंपनी का नाम Packard-Hewlett होगा या फिर Hewlett-Packard। सन् 1957 में इस कंपनी को पब्लिक ऑर्गेनाइजेशन बनाया गया और फिर सन् 1961 में इस कंपनी का नाम न्यू यॉर्क स्टॉक एक्सचेंज की लिस्ट में आया, इसके साथ ही ठीक 1 साल बाद सन् 1962 में ‘Fortune 500’ लिस्ट में HP कंपनी का नाम दर्ज हुआ और फिर इसके बाद सन् 1963 में इस कंपनी ने एशियन मार्केट में अपना प्रोडक्ट लॉन्च किया।

1 नवंबर सन् 2015 में इस कंपनी ने 2 नई कंपनियों में विभाजित होने की योजना बनाई Hewlett Packard Enterprise (HPE) और HP Inc।

HP कंपनी किस देश की कंपनी है और साथ ही इस कंपनी के संस्थापक और मालिक कौन है

आज से करीब 83 साल पहले 2 जुलाई 1939 को HP कंपनी की स्थापना की गई, इस कंपनी की शुरुआत पालो अल्टो, कैलिफोर्निया यूएसए में हुई, David Packard और Bill Hewlett दोनों ही HP कंपनी के संस्थापक हैं। इस कंपनी के संस्थापक होने के नाते ये दोनों ही इस कंपनी के मालिक थे, और अब उनके बाद उनके संतान ही इस कंपनी के मालिक है। इस कंपनी का मुख्यालय कैलिफोर्निया अमेरिका (USA) में स्थित है।

HP कंपनी का CEO कौन है

आज के समय में ‘Enrique Lores’ HP कंपनी के CEO है, इन्होंने नवंबर 2019 से इस कंपनी का CEO पद संभालना शुरू किया।

HP कंपनी की सर्विसेस और प्रोडक्ट लिस्ट

HP कंपनी डाटा स्टोरेज, कंप्यूटिंग, नेटवर्किंग हार्डवेयर के निर्माण व विकसित और डिजाइनिंग सॉफ्टवेयर के लिए माहिर है, इस कंपनी के कुछ मुख्य प्रोडक्ट्स की लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं:

  • डिजिटल कैमरा
  • प्रिंटर
  • स्केनर
  • HP सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट्स
  • टेबलेट कंप्यूटर्स
  • HP Converged क्लाउड्स प्रोडक्ट्स
  • पॉकेट कंप्यूटर
  • मोबाइल फोन
  • थिन क्लाइंट
  • डेक्सटॉप केलकुलेटर एंड कंप्यूटर
  • बिजनेस डेक्सटॉप
  • पर्सनल नोटबुक
  • पर्सनल डेक्सटॉप
  • बिजनेस नोटबुक
  • सर्वर
  • वर्क स्टेशन
  • प्रोकर्व
  • इंटरप्राइजेज स्टोरेज
  • स्टोरेज एरिया मैनेजमेंट
  • स्टोरेज वर्क, स्टोरेज एलिमेंट मैनेजर
  • एक्सटर्नल हार्ड डिस्क ड्राइव
  • टेलिप्रेजेंस और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

HP कंपनी की सफलता से जुड़ी कुछ अन्य बातें

  • इस कंपनी ने सन् 1966 में अपना सबसे पहला कंप्यूटर HP2116A का निर्माण किया।
  • HP कंपनी ने मार्केट में अपना पहला वैज्ञानिक कैलकुलेटर HP-35 सन् 1972 को लांच किया।
  • इसके बाद इस कंपनी ने सन् 1974 में पहला पॉकेट केलकुलेटर मार्केट में पेश किया।
  • इस कंपनी ने सन् 1980 में पहले डेक्सटॉप HP-85 को मार्केट में लॉन्च किया।
  • इसके बाद HP कंपनी ने साल 1982 में हैंडहेल्ड कंप्यूटर HP-75C को पेश किया।
  • इस कंपनी ने साल 1993 में अपना टच स्क्रीन पर्सनल कंप्यूटर का निर्माण किया।
  • HP कंपनी ने सन् 1993 में omnibook 300 को लांच किया।
  • सन् 1994 में कंपनी ने अपना पहला ब्राइटनेस LED को लांच किया। इसके साथ ही इसी साल में इस कंपनी ने ऑफिशियल पर्सनल प्रिंटर-फैक्स-कॉपियर को मार्केट में पेश किया।
  • साल 1984 में इस कंपनी ने लेजर-जेट-प्रिंटर को लांच किया।
  • सन् 2002 में HP कंपनी और कंपैक्ट कंप्यूटर कॉरपोरेशन दोनों ने ही एक साथ मिलकर काम किया।
  • सॉल्यूशन डेवलपमेंट और कंसलटिंग एंड आउटसोर्सिंग कंप्यूटर के लिए साल 2001 में HP सर्विस कंपनी का गठन किया गया था।
  • आपको बता दें टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में यह कंपनी पहली ऐसी कंपनी थी जिसने साल 2007 में 100 बिलियन डॉलर से भी अधिक पैसे कमाए थे।
  • HP कंपनी ने अपने ई-कॉमर्स ग्राहकों के लिए सन् 2000 में UNIX और Superdome सर्वर को लांच किया।
  • इस कंपनी ने साल 2011 में वायरलेस माउस को भी लांच किया।
  • HP कंपनी विश्व के सभी कंपनियों में दूसरी सफल कंपनी है।
  • इस कंपनी का नाम दोनों संस्थापकों के नाम का उपनाम को मिलाकर रखा गया है।
  • सन् 2020 के आंकड़ों के मुताबिक इस कंपनी की नेट इनकम 2.46 बिलियन डॉलर्स व कुल संपत्ति 34.68 बिलीयन डॉलर्स तथा कुल ऑपरेटिंग इनकम 3.46 बिलियन डॉलर्स है।

HP के अन्य फुल फॉर्म कौन-कौन से हैं

HP के अन्य फुल फॉर्म का इस्तेमाल हम अलग-अलग डिपार्टमेंट पर करते हैं जैसे गेमिंग फील्ड में HP का अलग फुल फॉर्म होता है तो इलेक्ट्रिकल फील्ड में इसका अलग फुल फॉर्म होता है तो वही मेडिकल के फील्ड में अलग ही फुल फॉर्म होता है। इसके अन्य फुल फॉर्म निम्न प्रकार से हैं-
HP: Home Page
HP: Hit Points
HP: House Power
HP: Hindustan Petroleum
HP: Highway Petrol
HP: High Power
HP: Home Products
HP: Hot Plugs
HP: High Performance
HP: High Price
HP: High Point
HP: Horse Power
HP: Hand Painted
HP: High Precision
HP: Hours Power
HP: High Pressure
HP: History and Physical (medical)

HP के बारे में कुछ प्रश्न और उत्तर

1: HP का फुल फॉर्म क्या है?

Hewlett-Packard है।

2: HP कंपनी का मुख्यालय कहां पर स्थित है?

पलो अल्टो, कैलिफोर्निया (यूएसए) में स्थित है।

3: HP कंपनी की कुल संपत्ति कितनी है?

34.68 बिलीयन डॉलर्स।

4: HP कंपनी का स्थापना दिवस कब है?

2 जुलाई 1939।

5: HP कंपनी में कितने वर्कर्स काम कर रहे हैं?

3,17,500 से अधिक।

निष्कर्ष: हमें उम्मीद है कि आपको इस आर्टिकल को पढ़कर HP फुल फॉर्म इन हिंदी (HP full form in Hindi) के बारे में पता चल गया होगा और साथ ही उससे जुड़ी अन्य जानकारी भी आपको मिल गई होगी, अगर आपको या लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ शेयर करें और हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं कि आपको यह लेख कैसा लगा।

Leave a Reply