आज के आर्टिकल मे हम आपको गूगल तुम्हारा नाम क्या है (Google tumhara naam kya hai) के बारे मे सभी जानकारी बताएँगे। आज के इस युग में शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति हो जो कि गूगल बाबा से परिचित ना हो, यह हर व्यक्ति की जिंदगी से जुड़ा हुआ है और उनके रोजमर्रा के कामों को आसान बना रहा है, इसके साथ ही सभी के जीवन का अहम हिस्सा बन गया है।
आमतौर पर हम सभी गूगल से अक्सर कई सारे सवाल पूछा करते है, जिनका जवाब हमें बड़े ही आसानी से मिल जाता है जैसे गूगल तुम्हारा नाम क्या है? या मेरा नाम बताओ, या कोई गाना बताओ या आज मौसम कैसा रहेगा, आप जो भी सवाल पूछेंगे आपको स्क्रीन पर उसका उत्तर झट से प्राप्त हो जाएगा।

आज के दौर का हर व्यक्ति स्मार्टफोन का प्रयोग कर रहा है और इसके साथ ही गूगल की हर सर्विस का भी बखूबी इस्तेमाल कर रहा है। जब भी आप नया स्मार्टफोन लेते हैं तो उसमें सेटअप करते वक्त आप अपना Gmail Account डालते हैं जिससे गूगल को आपके बारे में सभी जानकारी रहती है। तो हम आपको आज के आर्टिकल मे बताएँगे कि गूगल तुम्हारा नाम क्या है? (Google tumhara naam kya hai) और इसके साथ ही गूगल से जुडी अन्य बातो की जानकारी भी आपको दी जाएगी इसलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े।
गूगल तुम्हारा नाम क्या है? | Google tumhara naam kya hai
आज के समय मे टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काफी विकास हो रहा है, जो कि जरूरी भी है, हर व्यक्ति एडवांस टेक्नोलॉजी का उपयोग करके कम समय में अपने काम को स्मार्ट तरीके से पूरा कर लेता है जिससे वह विश्व के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सके।
वर्तमान समय में लोग अपने आप को दूसरों के समान नई टेक्नोलॉजी के साथ प्रस्तुत करना चाहते हैं। इस डिजिटल टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में लोग अपना नाम जानने के लिए या किसी अन्य काम के लिए गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि इस डिजिटल टेक्नोलॉजी ने हमारी लाइफ स्टाइल को बहुत ही एडवांस बना दिया है।
आज हम इस लेख की मदद से उस सवाल का जवाब जानेंगे जिससे करोड़ों लोग प्रतिदिन इंटरनेट पर सर्च करते हैं कि गूगल तुम्हारा नाम क्या है? या अपने फोन में ऐसी कौन सी सेटिंग करें जिससे गूगल हमें अपना या किसी का भी नाम बताएं। हम आपको यहाँ जो steps बता रहे है उन्हें follow करे:
Step 1: आजकल सभी स्मार्टफोन में गूगल असिस्टेंट पहले से ही इंस्टॉल होता है, लेकिन अगर आपके फोन में गूगल असिस्टेंट इंस्टॉल नहीं है तो आप प्ले स्टोर एप्लीकेशन में जाकर इसे इंस्टॉल कर सकते है।
Step 2: इस ऐप के इंस्टॉल हो जाने पर आप इसे ओपन कर लीजिए।
Step 3: जब आप इस ऐप को ओपन करते है तो नीचे आपको माइक देखने को मिलता है जैसे ही आप उस माइक पर क्लिक करते है तो गूगल आप से पूछता है कि नमस्ते! मैं आपकी क्या मदद कर सकता हूं, फिर आप अपने सवाल को पूछ सकते है जैसे कि गूगल तुम्हारा नाम क्या है।
वैसे ही आपको गूगल रिप्लाई करेगा कि उसका नाम तो गूगल बाबा ही है ऐसा इसलिए क्योंकि इस कंपनी के संस्थापकों ने इसका नाम गूगल ही रखा है।
आपके सवाल को सुनते ही गूगल कुछ ही सेकंड में आपको सही उत्तर दे देता है। कई बार ऐसा होता है कि आप सवाल कुछ करते हैं और जवाब कुछ मिल जाता है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि गूगल आपको गलत जवाब देता है।
ऐसा इसलिए होता है कि कई बार गूगल आपकी आवाज को सही से सुन नहीं पाता है जिसकी वजह से जो उसे सुनाई देता है उसी से जुड़ा जवाब आपको देता है। इसलिए आप बोलते वक्त ध्यान दें कि आप सही तरीके से बोल रहे हो ताकि आपके सवाल का उत्तर आपको सही से मिल सके।
गूगल क्या है?
गूगल अमेरिकन मल्टीनेशनल कंपनी है, जिसकी शुरुआत सर्च इंजन की तरह हुई ये हमें इंटरनेट सर्विसेस के साथ कई प्रोडक्ट भी देती है, ये हमें क्लाउड कंप्यूटिंग जैसी सुविधाएं भी देता है जिससे हम अपने डेटा को स्टोर करके रख सके।
गूगल का इतिहास
आज से करीब 25 साल पहले Larry Page और Sergey Brin के द्वारा गूगल को सितंबर 1998 में इस विश्व में लाया गया, ये दोनों ही अमेरिका में स्थित स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से वर्ल्ड वाइड वेब सब्जेक्ट में पीएचडी कर रहे थे और तभी इन्होंने गूगल को हमारे जीवन में लाने का निर्णय लिया।
जब गूगल को लांच किया गया था तब इसका नाम Backrub रखा गया था, फिर बाद में इसे Google नाम से बदल दिया गया और इस नाम को मैथमेटिक्स के शब्द गूगोल (Googol) से लिया गया है।
गूगल का जन्म कब हुआ
गूगल के संस्थापकों Larry Page और Sergey Brin ने इसे 4 सितंबर 1998 को लांच किया था और तब से लेकर आज तक इसका जन्मदिन इसी तारीख को मनाया जाता है।
गूगल किस देश की कंपनी है
गूगल कंपनी के संस्थापक अमेरिका के रहने वाले है तो उस हिसाब से गूगल अमेरिका की कंपनी है, जिसकी स्थापना 19 अगस्त 2004 में बनवाया गया था।
गूगल का मालिक कौन-कौन है?
गूगल के शेयर्स काफी लोगों के पास है लेकिन सबसे ज्यादा शेयर इसके संस्थापकों Larry Page और Sergey Brin के पास है इसीलिए वे ही इस कंपनी के मालिक हैं और इन दोनों को आज के समय मे लोग गूगल गाइस के नाम से भी जानते हैं।
गूगल जैसी बड़ी कंपनी का CEO कौन है?
Sunder Pichai इस कंपनी के CEO है, ये भारत के रहने वाले है और यह हम सभी भारतीयों के लिए बड़े ही फक्र की बात है कि गूगल जैसी जानी-मानी कंपनी का CEO एक भारतीय नागरिक है। इन्होंने इस कंपनी में CEO का कार्यगत 15 अक्टूबर 2015 से संभालना शुरू किया।
गूगल का फुल फॉर्म इन हिंदी
गूगल का फुल फॉर्म Global Organization of Oriented Group Language of Earth है
गूगल का फुल फॉर्म इन हिंदी ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ ओरिएंटेड ग्रुप लैंग्वेज ऑफ़ अर्थ
जिसका मतलब है कि एक ऐसा सिस्टम जो ऑनलाइन उपलब्ध सभी जानकारियों को हम तक पहुंचाएं, गूगल ने खुद का एक सिस्टम भी बनाया है, जिसमें गूगल का एक अपना बॉट है जिसे हम रोबोट भी कहते हैं और यह रोबोट हमेशा ऑनलाइन रहते हैं।
गूगल असिस्टेंट क्या है?
गूगल असिस्टेंट इसी कंपनी द्वारा बनाया गया एक सॉफ्टवेयर है, जो कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर ही काम करता है। आप इस सॉफ्टवेयर को एंड्राइड और IOS दोनों ही डिवाइस पर इस्तेमाल कर सकते है इसके साथ ही हम इस सॉफ्टवेयर को और भी कई नामों से जानते हैं जैसे ओके गूगल, वॉइस असिस्टेंट सॉफ्टवेयर, नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर आदि।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो प्रोग्रामिंग के साथ ही अपना प्रोग्राम खुद बना लेती है, सरल भाषा में कहें तो एक ऐसी मशीन जो अपने आप सोच सकती है और परिस्थिति के अनुसार कोई भी फैसला ले सकती हैं।
अक्सर ही आप लोग गूगल असिस्टेंट से उसका नाम या अपना नाम पूछते है और वह अपने नाम के साथ आपका नाम भी बिल्कुल सही-सही बता देता है, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जब आप अपना जीमेल अकाउंट फोन में डालते है उससे गूगल को आपका नाम पता चल जाता है और वह वहीं से आपका नाम कैच करके बता देता है।
गूगल असिस्टेंट से आप जो भी सवाल करते है वह आपको तुरंत रिप्लाई करेगा जैसे आपने पूछा कि आज मौसम कैसा होगा या आपने कहा कि कोई गाना बजा दो या किसी को फोन लगाना दो, यहां तक कि आप गूगल असिस्टेंट से किसी भी जगह की लोकेशन सेट करने को भी कह सकते हैं और फिर आप उस लोकेशन पर आसानी से पहुंच सकते हैं।
गूगल असिस्टेंट के क्या-क्या फीचर्स है
गूगल असिस्टेंट आपको नाम बताने के अलावा और भी कई फीचर्स देता हैं जिनके बारे में आपको शायद ना पता हो तो हम आपको बताते है:-
1: अलार्म सेट:- गूगल असिस्टेंट की सहायता से आप अपने फोन को बिना हाथ लगाए अलार्म सेट कर सकते हैं।
2: शायरी या चुटकुला सुनना:- अगर आप घर में बैठ कर बोर हो रहे है तो आप गूगल असिस्टेंट से कह सकते हैं कि वह आपको शायरी या चुटकुला सुनाएं तो वह इंटरनेट पर सर्च करके आपको शायरी और चुटकुला सुनाएगा।
3: फोन मैसेज पढना:- गूगल असिस्टेंट की मदद से आप अपने फोन में आए हुए किसी भी मैसेज को उससे पड़वा सकते हैं।
4: विषय की जानकारी:- आप अगर खाली है तो गूगल असिस्टेंट से किसी भी विषय के बारे में पूछ कर उससे उस विषय की जानकारी ले सकते हैं।
5: फोन मिलवाना:- अगर आप किसी को फोन मिलाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको बार-बार कांटेक्ट लिस्ट खोलने की आवश्यकता नहीं है आप गूगल असिस्टेंट को बोल कर फोन मिला सकते हैं।
6: फोटो देखना:- गूगल असिस्टेंट की सहायता से आप फोन में मौजूद सारी फोटोस को देख सकते हैं बिना गैलरी खोलें।
7: समाचार सुनना:- गूगल असिस्टेंट की मदद से आप समाचार भी सुन सकते हैं आपको बस इतना ही बोलना है कि ओके गूगल आज का समाचार सुनाओ।
गूगल मेरा नाम क्या है?
वर्तमान समय में ज्यादातर लोग गूगल तुम्हारा नाम क्या है? के अलावा सर्च करते हैं कि गूगल मेरा नाम क्या है या गूगल मेरा जन्मदिन कब है या मेरा नाम कैसा लगता है। जब भी आपको अपनी वॉइस के हिसाब से फोन में गतिविधियां करानी हो तो आप गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। गूगल असिस्टेंट एक वॉइस कंट्रोल्ड स्मार्ट असिस्टेंट है।
अगर आपका नाम गूगल में सेव होगा तो गूगल असिस्टेंट आपका नाम तुरंत बता देगा और अगर सेव नहीं है तो आप सेटिंग से जाकर खुद सेव कर सकते हैं।
गूगल असिस्टेंट मेरा नाम बदलो
अगर आप चाहते हैं कि गूगल असिस्टेंट में आपका नाम बदल जाए या गूगल आपको किसी और नाम से जाने तो इसके लिए आपको कुछ सेटिंग्स करना होगा, जिसके कुछ steps है आप उनको फॉलो करके सेटिंग बदल सकते है:-
Step 1: इसके लिए सबसे पहले आपको अपना गूगल असिस्टेंट ऐप खोलना होगा।
Step 2: ऐप खुलने पर आपको बोलना होगा गूगल मेरा नाम बदलो।
Step 3: गूगल असिस्टेंट अब आपसे आपका नया नाम पूछेगा कि आप अपना नाम बताइए।
Step 4: इसके बाद गूगल आपसे नाम बदलने के लिए इजाजत मांगेगा तब आप रिप्लाई में हां करिए।
Step 5: अब गूगल असिस्टेंट में आपका नाम सेव हो गया है, और अब आप जब भी अपना नाम पूछेंगे कि मेरा नाम क्या है तो आपने जो नया नाम सेव किया है वही नाम आपको बताएगा।
गूगल तुम्हारा घर कहां है
जब भी आप पूछोगे कि गूगल तुम्हारा घर कहां है, तब गूगल उत्तर में आपको बताएगा की मेरा घर पैलेस माउंटेन व्यू कैलिफ़ोर्निया अमेरिका में है।
गूगल का अब तक कही भी घर नहीं है, वह जवाब में ऐसा इसलिए बताता है क्योकि गूगल कंपनी का मुख्यालय माउंटेन व्यू कैलीफोर्निया संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित है इसलिए वह उसे अपना घर बताता है।
गूगल मेरे भाई का नाम क्या है
आप गूगल असिस्टेंट में किसी का भी नाम सेव कर सकते हैं, जैसे अपने माता-पिता, भाई-बहन, या किसी दोस्त और जब भी आप पूछेंगे कि मेरे भाई का या मेरे दोस्त का क्या नाम है तो गूगल असिस्टेंट आपको तुरंत ही नाम बता देगा आप सेटिंग में जाकर सभी का नाम सेव कर सकते हैं।
गूगल से जाने अपनी राशिफल के बारे में
अगर आप चाहते हैं कि गूगल आपको आपके राशिफल के बारे में जानकारी दें तो उसके लिए आपको सबसे पहले अपना जन्मतिथि, जन्म समय और जन्म स्थान सब पहले से ही गूगल में सेव करना होगा। जिससे जब भी आप अपनी राशिफल के बारे में ओके गूगल करके पूछो तो आपको आप के राशिफल की सभी जानकारी मिल जाए।
गूगल पैसा कैसे कमाता है
गूगल हमसे अपने किसी भी सर्विसेस को इस्तेमाल करने का चार्ज नहीं लेता है लेकिन जब भी हम गूगल की किसी सर्विसेस को इस्तेमाल करते हैं जैसे गूगल क्रोम, गूगल मीट, गूगल असिस्टेंट आदि तो उन सर्विसेस को इस्तेमाल करते वक्त हमें कई सारे ads देखने को मिलते है और उन्हीं ads के द्वारा गूगल की कमाई होती है गूगल की 96 प्रतिशत तक की कमाई सिर्फ विज्ञापन से हो जाती है।
गूगल के अधिकतर उत्पादों की सूची
यह कंपनी हमें समय-समय पर कई तरह के प्रोडक्ट देती रहती है जिन की सूची हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं।
- Google Bookmark
- Google Search
- Google Finance
- Google News
- YouTube
- Google Ads
- Google Chart
- Gmail
- Google Ad Manager
- Blogger
- Google Classroom
- Google Docs
- Google Translate
- Google Drive
- Google Sky
- Google Forms
- Open Social
- Android
- Chrome
- Web Designer
- Pixels
- Best Mini
- Cloud Platform
- Google Station
- Google Drive
- Google Photos
- Google Meet
- Google Duo
- Google Analytics
- Google Calendar
गूगल के बारे में कुछ प्रश्न और उत्तर – FAQ
1: गूगल असिस्टेंट कब लांच हुआ था?
16 मई 2016
2: गूगल असिस्टेंट कितनी भाषाओं को जानता है?
विश्व की सभी भाषाओं को जानता है
3: गूगल की 1 दिन मे कितनी कमाई होती है?
77 लाख 80 हजार है
4: गूगल असिस्टेंट के कितने यूजर है?
500 मिलियन से भी ज्यादा
5: गूगल असिस्टेंट से कैसे बात कर सकते है?
सबसे पहले अपने मोबाइल मे गूगल असिस्टेंस इनस्टॉल करके उसमे सभी सेटिंग कर ले इसके बाद जब भी आपको गूगल असिस्टेंट से बात करनी हो तो अपने मोबाइल में ओके गूगल बोलकर करें।
निष्कर्ष
आज आपने हमारी इस पोस्ट से जाना कि गूगल तुम्हारा नाम क्या है (Google tumhara naam kya hai) या आप गूगल से अपना नाम कैसे जान सकते हैं। अगर आपको हमारी बताई जानकारी अच्छी लगी हो या हमारा आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के बीच शेयर करें और कमेंट में भी जरूर बताएं।