आज के इस आर्टिकल मे हम आपको फ्री मे एंड्राइड ऐप कैसे बनाये (Free Me Android App kaise Banaye) से जुडी सभी जानकारी देंगे। आज इस मॉडर्न और डिजिटल दुनिया में लगभग सभी लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करके घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग, खाना ऑर्डर, दवाइयां मंगवाना, घर बैठे ग्रॉसरी आदि भी मंगवा लेते है, इन सभी चीजों को ऑनलाइन मंगवाने के लिए हम Android App का इस्तेमाल करते है।
वर्तमान समय में जैसे-जैसे स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या बढ़ रही है वैसे ही मोबाइल एप्लीकेशन यूजर्स की संख्या भी दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है, आपको बता दें रोजाना हजारों-लाखों मोबाइल एप्लीकेशन जमा किए जाते हैं, इंटरनेट पर आपको जितनी वेबसाइट मिलेंगी उतने ही मोबाइल ऐप आपको प्लेस्टोर एप्लीकेशन में मिल जाएंगे।

आप ने बहुत लोगों को देखा होगा जो अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन बनाकर प्ले स्टोर एप्लीकेशन पर डालते हैं, क्योंकि आज के डिजिटल दौर में आप मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके अपने बिजनेस को लाखों करोड़ों लोग तक पहुंचा सकते हैं।
मोबाइल ऐप्स की वजह से यूजर्स को बहुत ही अच्छी सर्विस मिल जाती है, इसके अलावा मोबाइल एप्लीकेशन में काफी सारी सुविधाएं भी मौजूद है। लेकिन क्या आप जानते है फ्री में एंड्रॉयड ऐप कैसे बनाएं?, आप में से ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें लगता है कि android app बनाने के लिए प्रोग्रामिंग या कोडिंग आना चाहिए तभी हम किसी एंड्राइड एप्लीकेशन को बना सकते हैं और ये सच भी है।
मगर हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि आप बिना प्रोग्रामिंग या कोडिंग के फ्री में एंड्रॉयड ऐप कैसे बनाएं, (Free Me Android App kaise Banaye) वहीफ्रीऐप कैसे बनाएं इन दिनों लोग इस सवाल को इंटरनेट पर बहुत ही ज्यादा सर्च कर रहे है।
Free Me Android App kaise Banaye?
एंड्राइड ऐप बनाना बहुत ही सरल सा काम है आप चाहें तो इसे अपने मोबाइल फोन में बना सकते हैं ऐसा जरूरी नहीं है कि android app को बनाने के लिए आपको लैपटॉप, डेस्कटॉप या फिर आईपैड की जरूरत हो, एंड्राइड एप्स बनाना वैसे तो प्रोफेशनल टास्क है जो कि किसी प्रोग्रामर या फिर डेवलपर्स के द्वारा किया जाता है।
एंड्राइड ऐप बनाने के लिए आपके पास कोडिंग स्किल्स और टेक्निकल नॉलेज होने की जरूरत है, लेकिन ऐसा नहीं है जिसके पास टेक्निकल नॉलेज नहीं है वह android app नहीं बना सकता उनके लिए भी कुछ सुविधाएं मौजूद है जिसे इस्तेमाल करके वह android app बना सकते है।
वर्तमान समय में आपको इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइट मिल जाएगी जिसका इस्तेमाल करके आप फ्री में एंड्राइड ऐप बना सकते हैं, एंड्राइड ऐप बनाने के लिए Appsgeyser बहुत ही फेमस वेबसाइट है, इस वेबसाइट के द्वारा आप बिना प्रोग्रामिंग किए android app बना सकते है।
वही Android-studio का इस्तेमाल ज्यादातर प्रोफेशनल ऐप बनाने के लिए किया जाता है, android-studio पर ऐप बनाने के लिए आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज आनी चाहिए, अगर आपको थोड़ी बहुत भी कोडिंग आती है तो आप android-studio का इस्तेमाल करके android app बना सकते है।
Appsgeyser क्या है?
Appsgeyser एक ऐसी वेबसाइट है जो कि आपको फ्री में Android App बनाने की अनुमति देती है। इस वेबसाइट में आपको Android App बनाने के लिए पैसे खर्च करने की आवश्यकता नहीं पड़ती, इसके साथ ही इस वेबसाइट पर बहुत सारी कैटेगरी भी उपलब्ध है जिसका इस्तेमाल करके आप किसी भी कैटेगरी में android app बना सकते है।
- ये भी पढ़े:
- यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए
Appsgeyser वेबसाइट पर 30 से भी ज्यादा टेंपलेट मौजूद है, जिसका चुनाव आप अपनी मर्जी से कर सकते है। इस वेबसाइट का इस्तेमाल करके आप कुछ ही मिनट में android app बना सकते हैं और फिर apk फाइल में ऐप को डाउनलोड करके अपने स्मार्ट फोन में इंस्टॉल करके इस्तेमाल कर सकते हैं
साथ ही इस ऐप के लिंक को अपने दोस्तों को शेयर करें या फिर प्ले स्टोर के माध्यम से एप्लीकेशन को पब्लिश भी कर सकते है।
Appsgeyser पर ऐप कैसे बनाएं?
हमने ये तो जान लिया कि appsgeyser वेबसाइट क्या है? आइए अब जानते है कि इस वेबसाइट पर ऐप कैसे बनाया जाता है। Appsgeyser वेबसाइट पर ऐप बनाना बहुत ही सरल है।
इस वेबसाइट पर ऐप बनाने के लिए हम आपको कुछ स्टेप्स बताएंगे जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से android app बना सकते है।
Step 1: सबसे पहले आप इंटरनेट पर जाकर appsgeyser वेबसाइट को ओपन करें। https://appsgeyser.com/
Step 2: वेबसाइट को ओपन करने के बाद लॉगिन आइकन पर क्लिक करके अपने जीमेल अकाउंट या फेसबुक अकाउंट से रजिस्ट्रेशन करें।

नोट: अगर आपने जीमेल से लॉगिन का चुनाव किया है तो आपको अपने जीमेल आईडी और पासवर्ड डालना होगा, साथ ही अगर फेसबुक लॉगिन का चुनाव किया है तो वहां पर फेसबुक यूजर नेम और पासवर्ड डालना होगा।
Step 3: इसके बाद आप नीचे की तरफ Create App For Free वाला विकल्प दिखाई देगा आप उस विकल्प पर क्लिक करें।
Step 4: इस स्टेप पर आप जिस भी कैटेगरी में ऐप बनाना चाहते हैं जैसे website, chat, Facebook page, business website, YouTube, Brower, free video call, case simulator किसी का भी चयन करे।

Step 5: अगर आप अपने वेबसाइट या फिर ब्लॉग के लिए आप बना रहे हैं तो उसका URL डालकर GO आइकन पर क्लिक कर दें।

Step 6: URL इंटर करने के बाद आपके स्क्रीन पर इस तरह से पेज दिखाई देगा, इस स्टेप पर आप सेटिंग के ऑप्शन में कुछ ना करें और ऐप का नाम डालें, डिस्क्रिप्शन डालें, और आइकन पर ऐप का फोटो लगाएं। सभी जानकारी डालने के बाद क्रिएट बटन पर क्लिक करें।

Step 7: क्रिएट बटन पर क्लिक करते ही आपका ऐप बनना शुरू हो जाएगा।
Step 8: अब आपका ऐप बन कर तैयार हो चुका है, ऐप को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिख रहे लिंक पर क्लिक करके इंस्टॉल करें।
प्ले स्टोर एप्लीकेशन पर android app पब्लिश्ड कैसे करें
आपने ऐप को बनाकर तैयार तो कर लिया लेकिन आप चाहते होंगे कि आपके ऐप को इस्तेमाल किया जाए इसलिए सबसे पहले आपको अपने ऐप को शेयर करना होगा, क्योंकि आप अपने ऐप को जितना शेयर करेंगे उतना ही ज्यादा आपका ऐप इस्तेमाल किया जाएगा।
हम सभी जानते है कि प्ले स्टोर एप्लीकेशन एप्स का बहुत ही बड़ा प्लेटफार्म है, एंड्राइड एप्स को पब्लिश करने के लिए सबसे अच्छा प्लेटफार्म प्ले स्टोर एप्लीकेशन है क्योंकि यहां पर बहुत सारे ऑफिशियल ऐप पब्लिश किए जाते हैं।
- ये भी पढ़े:
- महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए
लेकिन प्ले स्टोर एप्लीकेशन पर ऐप को पब्लिश करने के लिए सबसे पहले आपको Google Pay Console का अकाउंट बनाना होगा, तभी आप अपना android app पब्लिश्ड कर सकते है।
Google Pay Console अकाउंट बनाने के लिए आपको $25 का भुगतान करना होता है जिसके बाद आपका अकाउंट लाइफ टाइम के लिए बन जाता है और आप फिर कभी भी प्ले स्टोर एप्लीकेशन पर अपने ऐप को पब्लिश्ड कर सकते हैं।
अमेजॉन ऐप स्टोर पर एंड्राइड ऐप कैसे पब्लिश्ड करें
अमेजॉन ऐप स्टोर दूसरी सबसे बड़ी एप स्टोर है, अमेजॉन ऐप स्टोर पर आप फ्री में अपने एंड्राइड ऐप को पब्लिश्ड कर सकते है और साथ ही अमेजॉन ऐप स्टोर पर भी आपको बहुत ही ज्यादा डाउनलोड मिल जाते है।
Appsgeyser वेबसाइट का इस्तेमाल करके क्या-क्या बना सकते है?
इस वेबसाइट का इस्तेमाल करके आप कई तरीके का ऐप बना सकते है जो कि निम्न प्रकार से है:
- Quiz App
- Messenger App
- Media Player
- Web App
- Music App
- Photo Editor
- Book Reader
- Games
- Photo Keyboard
- Wallpaper
Android App बनाने वाली कुछ अन्य वेबसाइट
हम आपको टॉप फाइव ऐसी वेबसाइट का नाम बताएंगे जिसे इस्तेमाल करके आप एंड्राइड ऐप बना सकते हैं:
1: The App Builder – यह बहुत ही अच्छा प्लेटफॉर्म है जहां पर आप android और ios app बना सकते है, और इस साइट का यूजर इंटरफेस बहुत ही अच्छा है जिसकी सहायता से आप शानदार ऐप डिवेलप कर सकते हैं और इसकी मार्केट में प्राइस €1.25 है।
2: App Machine – इस साइट का इस्तेमाल करके भी आप Android और ios app बना सकते है, इस साइट पर आपको drag and drop interface देखने को मिलता है जिससे आप अपना ऐप बहुत ही सरलता से बना सकते है और इस साइट को इस्तेमाल करने के लिए आपको $49 प्रतिमाह देना पड़ता है।
3: Binzness App – Binzness app भी बहुत ही अच्छा प्लेटफॉर्म है Android और ios app बनाने के लिए, इसमें आपको काफी सारे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं जैसे कि push notifications, message, shopping cart, ordering, reviews, comprehensive आदि। इस साइट का स्टार्टिंग प्लान $99 प्रतिमाह लगता है।
4: Appy Pie – यह एक cloud-based DIY mobile app creation है, और इस साइट पर आप बिना कोडिंग के android app बना सकते है। इस साइट का स्टार्टिंग प्लान $50 प्रतिमाह है।
5: Appery.io – Appery.io cloud-based mobile app builder है, इस साइट पर आपको बहुत से plugins देखने को मिल जाते है और साथ ही आप इस साइट को अपने हिसाब से कस्टमाइज भी कर सकते है, इसके साथ ही आप इस साइट पर अपना खुद का custum private plugins भी बना सकते है। इस साइड का स्टार्टिंग प्लान $60 प्रतिमाह है।
FAQ – सवाल और जवाब
1: android app कैसे बनाया जाता है?
Appsgeyser वेबसाइट का उपयोग करके android.app बना सकते है। इस वेबसाइट के जरिये फ्री मे एप बनायीं जा सकती है
2: फेसबुक पेज के लिए Android App कैसे बनाएं?
Appsgeyser के माध्यम से बना सकते है
निष्कर्ष
हमारे आज के इस लेख से आपको जानने को मिला कि फ्री मे ऐप कैसे बनाये (Free mae app kaise banaye), साथ ही यह भी पता चला कि किन-किन ऐप की मदद से आप एप्स बना सकते है। उम्मीद करते हैं आपको या लेख पसंद आया होगा आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट मे जरुर बताएं।