Free fire में डायमंड कैसे लें? – Free Fire me Diamond kaise Le

Free Fire me Diamond kaise Le: आज के समय में बच्चे हो या बड़े सभी गेम के दीवाने हैं, अगर हम बात करें free fire गेम या Pubg गेम की तो भारत और अन्य सभी देशों में यह गेम हमारे युवाओं के बीच बहुत ही ज्यादा मशहूर है। अगर आप भी इस गेम के खिलाड़ी हैं तो आपके मन में भी एक सवाल जरूर आया होगा कि आखिर Free fire में डायमंड कैसे लें या फिर इस गेम में करैक्टर या elite pass कैसे हासिल करें।

आज के दौर में स्मार्ट फोन में गेम खेलना फैशन बन चुका है और आपको अक्सर ही युवाओ के स्मार्टफोन में कोई ना कोई गेम मिल ही जाएगा। Free fire गेम भी कुछ इसी तरह से हैं, इस गेम को भी लोगों के बीच बहुत ही ज्यादा लोकप्रियता मिल रही है।

Free Fire me Diamond kaise Le
Free Fire me Diamond kaise Le

इस गेम का मुख्य रोमांच है कि गेम में डायमंड हासिल करना किसी के लिए भी आसान नहीं होता, लेकिन कोई अगर आपसे बोले कि वह आपको फ्री में free fire गेम का करैक्टर दिलवा सकता है तो आप उसे कहेंगे कि तुम्हें मालूम नहीं क्या कि ऐसा हो ही नहीं सकता क्योंकि करैक्टर खरीदने के लिए हमें डायमंड की जरूरत पड़ती है।

अगर आप free fire गेम खेलते हैं तो आप भी चाहते होंगे कि आप करैक्टर का नया-नया आउटफिट्स बदले नई-नई गन और स्किन्स को बदलते रहे ताकि गेम में खेल रहे प्लेयर्स को आपका करैक्टर अच्छा दिखे और वह आपके करैक्टर से आकर्षित हो सकें।

आज की इस लेख में हम आपको बताएंगे कि Free fire मे डायमंड कैसे लें (Free Fire me Diamond kaise Le) लेकिन यह जानने से पहले आपको गेम के इतिहास की तरफ भी एक नजर जरूर डालनी चाहिए। अगर आप भी इस गेम में अपना डायमंड बढ़ाना चाहते हैं तो हम आपको कुछ तरीके बताएंगे जिससे आप आसानी से बहुत सारा डायमंड हासिल कर सकते है।

Free Fire क्या है?

Free fire एक्शन मोबाइल गेम है, आज के समय मे यह गेम युवाओं की पहली पसंद बनता जा रहा है, इस गेम को लोग ऑनलाइन अपने स्मार्टफोन से खेलते हैं। इस गेम का पूरा नाम Garena Free Fire है जो कि आज पूरे विश्व में free fire के नाम से प्रचलित है। 23 अगस्त 2017 को 111dots Studio और ओंमेसं स्टूडियो के द्वारा इस गेम की स्थापना की गई। ये दोनों ही कंपनियां पहले छोटी-छोटी कंपनी थी और बाद में जब ये गेम डेवलप किया गया तब इस कंपनी को गरीना नाम दे दिया गया। यह एक बैटल रॉयल, मल्टीप्लेयर गेम है, Forest Li, free fire गेम और गरीना कंपनी के मालिक हैं।

Free fire गेम में डायमंड क्या है

Free fire गेम में डायमंड का इस्तेमाल पैसे के रूप में किया जाता है क्योंकि इस गेम में कुछ भी प्रोडक्ट जैसे करैक्टर या आउटफिट्स या गन खरीदने के लिए आप डायरेक्ट पैसा इस्तेमाल नहीं कर सकते, गेम में पैसे का इस्तेमाल करने के लिए अलग तरह की करेंसी का उपयोग किया गया है जो कि डायमंड है।

अगर आप गेम में elite pass लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले डायमंड परचेज करना पड़ेगा तभी आप elite pass खरीद सकते हैं।

Free fire में डायमंड कैसे लें? – Free Fire me Diamond kaise Le

अगर आप भी free fire गेम के खिलाड़ी हैं और आप भी फ्री में बहुत सारा डायमंड पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको थोड़ी सी मेहनत करनी पड़ेगी और अगर मेहनत नहीं करना चाहते तो आप पैसे देकर भी डायमंड खरीद सकते हैं। free fire गेम में डायमंड पाने के बहुत सारे तरीके हैं और उन्हीं में से कुछ विकल्पों के बारे में हम आपको बताएंगे जिससे कि आप फ्री में डायमंड हासिल कर सकें।

पहला तरीका:

प्ले स्टोर पर उपलब्ध कुछ एप्स के जरिए से आप फ्री डायमंड हासिल कर सकते हैं, अब हम आपको ऐसे 7 मोबाइल एप्स के नाम बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल करके आप आसानी से फ्री डायमंड हासिल कर सकते हैं और इन सभी apps को इस्तेमाल करने का तरीका बहुत ही सरल है तो आइए एक-एक करके सभी एप्लीकेशन के बारे में जानते हैं, जो कि निम्न प्रकार से हैं:

1. Big Cash App:- इस ऐप के जरिए आप गेम को रेफर करके 20 रुपए कमा सकते हैं और आप जितना ज्यादा रेफर करेंगे उतना ही ज्यादा डायमंड आपको मिलता जाएगा, big cash app को आप अपने प्ले स्टोर और एप स्टोर के द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं।

2. Google Task Mate App:- इस ऐप में आपको छोटे-छोटे टास्क करने के लिए पैसे दिए जाते हैं, इसमें आपको लोकेशन और डिटेल्स डालने जैसा टास्क मिलता है जो कि हर कोई आसानी से डाल सकता है। इस ऐप को गूगल के द्वारा ही लॉन्च किया गया है और गूगल ही आपको टास्क कंप्लीट करने का पैसा देता है, इस ऐप के जरिये कमाए हुए पैसों से आप डायमंड खरीद सकते हैं।

3. Spin to Win Free Diamond:- सबसे पहले आप इस ऐप को अपने स्मार्टफोन पर इंस्टॉल कर ले, उसके बाद जितनी बार आप इस ऐप के अंदर स्पिन करेंगे उतनी बार आपको ऐड देखने को मिलेगा और उन्हीं ऐड पर आपको कुछ सिक्के मिलते है, और आप मिले हुए सिक्के की मदद से फ्री में डायमंड हासिल कर सकते हैं।

4. Phone Pay App:- आज की डिजिटल दुनिया में सभी डिजिटल पेमेंट ऐप का इस्तेमाल करते हैं, phone pay ऐप आपको रेफर करने पर 100 रुपए देता है। आप इस ऐप को उन्हीं व्यक्तियों के साथ रेफर करें जिन्होंने पहले कभी इस ऐप पर रजिस्टर ना किया हो तभी आपको उनकी पहली सक्सेस पेमेंट करने पर 100 रुपए मिलेंगे जिनका इस्तेमाल करके आप फ्री में डायमंड खरीद सकते हैं।

5. Google Opinion Reward:- फ्री में डायमंड लेने के लिए आप सबसे पहले इस ऐप को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर ले। ऐप के जरिए आपको छोटे-छोटे ऑनलाइन सर्वे करने को दिए जाता है जिसके बदले आपको कुछ पॉइंट मिलते हैं और उनका इस्तेमाल करके आप फ्री में डायमंड ले सकते हैं।

6. MX Player App:- यह वीडियो प्लेयर ऐप है, लेकिन इसमें आपको गेम खेलने का भी विकल्प भी मिलता है, इसके साथ ही गेम में weekend bonanza भी चलता है जिसमें आपको छोटे-छोटे टारगेट दिए जाते है, और टारगेट पूरा करने पर आपको पैसे मिलते हैं इन पैसों को आप अपने paytm wallet पर ट्रांसफर कर सकते हैं और इसमें मिनिमम ट्रांसफर बैलेंस 20 रुपए है, ध्यान रहे पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको अपना paytm अकाउंट mx player अकाउंट से लिंक करना होता है और साथ ही paytm की kyc भी अनिवार्य होती है।

7. Kill and Win Free Diamond App:- यदि आप free fire गेम में प्रो प्लेयर है तो आप इस ऐप को इंस्टॉल करके ऐप में हो रहे टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर फ्री में डायमंड हासिल कर सकते हैं।

दूसरा तरीका:

अब हम आपको दूसरा तरीका बता रहे हैं कि जिससे आप फ्री में डायमंड हासिल कर सकते हैं:

  • कोई भी खिलाड़ी रिडीम कोड जनरेटर की सहायता से फ्री में डायमंड हासिल कर सकता है।
  • डायमंड जनरेटर का प्रयोग करके भी आप फ्री में डायमंड पा सकते हैं।
  • गेम में तरह-तरह के कार्यक्रमों की सहायता से भी फ्री में डायमंड ले सकते हैं।
  • कोई भी खिलाड़ी दूसरे के अकाउंट का इस्तेमाल करके भी फ्री में डायमंड ले सकता है।

इसके अलावा फ्री डायमंड्स के लिए आप कुछ Earning apps का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, कुछ अच्छे earning apps के नाम हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं जो कि निम्न प्रकार से हैं:

  1. Winzo Game
  2. Telegram
  3. Paytm First
  4. Messo App
  5. Cryptocurrency App
  6. Fantasy App

Free fire गेम का beta version और android version कब लॉन्च किया गया

Beta Version और Android Version के लॉन्चिंग की बात करें तो इस गेम का beta version साल 20 नवंबर साल 2017 को लांच किया गया, मगर दूसरे ऑनलाइन गेम्स की लोकप्रियता को देखते हुए इस गेम के संस्थापकों ने 4 दिसंबर साल 2017 को android version लांच किया।

अगर अभी की बात करें तो इस गेम के 1 बिलियन मतलब हजार मिलियन से भी ज्यादा यूजर्स है। प्ले स्टोर पर इस गेम की रेटिंग 4.1 है, इसके अलावा इस गेम को प्ले स्टोर ऐप पर अब तक 89 मिलियन रिव्यूज मिले हैं और इसके साथ ही ऐप स्टोर पर 149K रिव्यूज भी है।

Free fire गेम और Free fire max की उपलब्धियां

आपको बता दे ब्राजील देश में इस गेम को खेलने वालों की संख्या 500 मिलियन से भी अधिक है और रोजाना 50% लोग इस गेम को खेलते है। साल 2018 में यह गेम विश्व का चौथा सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाला गेम बन गया था और इसके साथ ही साल 2019 में या गेम ब्राजील देश के गेम लिस्ट में पहले स्थान पर था।

अगर बात करें free fire max की तो इसे भारत व अन्य सभी देशों में 28 सितंबर 2021 को लांच किया गया था। यह free fire का एडवांस वर्जन है, इसमें गेम की क्वालिटी हेवी गेम की तरह ही है क्योंकि इसकी साइज सिंपल वर्जन से ज्यादा है और इसमें आपको सिंपल वर्जन से ज्यादा अच्छे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे।

Free fire गेम के कुछ रोचक तथ्य

चलिए अब जानते है फ्री फायर गेम के कुछ रोचक तथ्य:

  • इस गेम में 50 से अधिक खिलाड़ी एक साथ खेलते हैं और एक दूसरे को मारते हैं आखिरी में जो खिलाड़ी बच जाता है वही इस गेम का विजेता होता है।
  • इस गेम की शुरुआत आप हवाई जहाज से पैराशूट की सहायता से करते हैं, जहां आपको किसी आईलैंड या द्वीप पर उतरना होता है और फिर आपको हथियारों को ढूंढना होता है जिससे कि आप दूसरे खिलाड़ी को मार कर गेम के विजेता बन सके।
  • Free fire गेम आपको थ्रिल और रोमांच प्रदान करता है और इस गेम में तीन अलग-अलग मैप होते हैं।  पहला Kalahari (कलाहारी), दूसरा Bermuda (बरमुड़ा) और तीसरा Purgatory (परगेटारी)।
  • Free fire गेम में जीतने वाले खिलाड़ी को इनाम के रूप में बूयाह (BOOYAH) मिलता है, जिसे प्राप्त करना हर खिलाड़ी के बस की बात नहीं होती।

Free Fire गेम में डायमंड का क्या महत्व है

गेम को खेलने वाले सभी खिलाड़ी के मन में यह सवाल बना रहता है कि आखिर डायमंड का महत्व क्या है तो इस गेम में अगर आप प्रो प्लेयर बनना चाहते हैं या फिर गेम के सभी स्टेज को खेलना चाहते हैं, तो आपके पास डायमंड होना अनिवार्य है और यही वजह है कि इस गेम में डायमंड का बहुत ही ज्यादा महत्व है।

Free Fire के बारे में कुछ प्रश्न और उत्तर

1. Free Fire गेम को कब लांच किया गया?

इस गेम को 23 अगस्त 2017 में लांच किया गया।

2. Free fire गेम के कितने यूजर हैं?

1 बिलियन से भी अधिक यूजर्स है

3. Garena Free Fire कंपनी का मालिक कौन है?

Forest Li कंपनी के मालिक हैं

4. Free fire गेम में डायमंड किस ऐप से मिलते हैं?

Codashop और Boyah ऐप से मिल सकते हैं

5. अनलिमिटेड डायमंड कैसे ऐड करें?

FF रिडीम कोड का उपयोग करके अनलिमिटेड डायमंड ऐड करें

निष्कर्ष

तो आप मे से हो भी free fire गेम के दीवाने है वह हमारे द्वारा बताये गए तरीको से आसानी से डायमंड पा सकते है। हमारे आज के इस लेख से आपको जानने को मिला कि Free fire में डायमंड कैसे लें (Free Fire me Diamond kaise Le) या फिर इस गेम में करैक्टर या elite pass कैसे हासिल करें और आपको इससे जुड़ी अन्य जानकारी इस लेख के माध्यम से दी है।

उम्मीद करते हैं आपको या लेख पसंद आया होगा आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि वह भी free fire से डायमंड ले पाए और इसके अलावा आपका कोई सवाल हो तो हमें कमेंट मे जरुर पूछे हमारे द्वारा आपको उनका जवाब दिया जायेगा।

Leave a Reply