दोस्तों! आज के आर्टिकल मे हम आपको Free Fire ka Baap Kaun hai के बारे मे बताएँगे।Free fire हो या Pubg दोनों ही Game भारत व अन्य देशों में बहुत ही लोकप्रिय गेम है अगर आप भी इन दोनों में से किसी एक गेम के खिलाड़ी है, तो आपके मन में भी ये सवाल जरूर आया होगा कि फ्री फायर का बाप कौन है या कौन सा गेम किसका बाप है?
आज के दौर के बच्चे हो या यूथ अगर उनके हाथ में स्मार्टफोन है, तो वे बेशक ही गेम खेलने में दिलचस्पी रखते है और वर्तमान समय में आपको हर बच्चे के फोन में एक ना एक गेम देखने को मिल ही जाएगा।
जब भी कोई व्यक्ति कहीं किसी गेम की बात कर रहा होता है, फिर चाहे free fire गेम हो या Pubg गेम तो बच्चे और बड़े दोनों ही गेम की बातों में बहुत दिलचस्पी लेते है और गेम से जुड़ी काफी सारी बातें करने लगते है।

जैसे Free fire खेलने वाला व्यक्ति कहता है कि Free fire सभी गेमों का बाप है और उसी जगह Pubg खेलने वाला व्यक्ति कहता है कि, Pubg सभी गेमों का बाप है कोई कहता है Pubg खतरनाक गेम है तो कोई कहता है free fire ज्यादा खतरनाक गेम है।
ऐसे में दोनों ही गेम के खिलाड़ी आपस में तुलना करते है और आश्चर्य में पड़ जाते हैं, कि कौन सा गेम किसका बाप है तो हम आपको आज के आर्टिकल मे बताते है कि आखिर Free Fire ka Baap Kaun hai?
फ्री फायर का बाप कौन है? | Free Fire ka Baap Kaun hai?
Garena free fire और Pubg दोनों ही अपने आप में बेहतरीन गेम है, लेकिन अगर दोनों गेम के बीच तुलना की जाए तो भारत में Pubg खेलने वाले खिलाड़ियों की संख्या ज्यादा है, मगर दोनों गेम में सबसे अधिक एक्टिव यूजर्स गेम free fire के हैं।
ऐसे कई प्लेयर्स हैं जिनका ये मानना है कि free fire गेम Pubg गेम का बाप है क्योंकि free fire गेम Pubg मोबाइल से पहले लांच हुआ है। अगर हम दोनों गेम को लोकप्रियता के नजरिए से देखें तो free fire गेम और Pubg गेम दोनों ही लोकप्रिय है, परन्तु Pubg गेम की लोकप्रियता free fire गेम से ज्यादा है और प्लेयर्स के बीच pubg गेम का क्रेज भी बहुत बढ़ गया है।
यह गेम अपने प्लेयर्स को बेहद अच्छे ग्राफिक के साथ बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरियंस भी देता है। इस गेम को खेलते वक्त आपको ऐसा लगने लगता है कि आप असल दुनिया में खेल रहे हो, क्योकि गेम का मैप काफी बड़ा है। इसके साथ ही इस गेम को एक साथ 100 लोग खेल सकते है।
सभी प्लेयर्स एक साथ मैदान में उतरते हैं और गेम के समय सभी प्लेयर्स एक दूसरे को मारने की कोशिश करते है अंतिम तक बचने वाला प्लेयर ही इस गेम का विनर होता है। यही सबसे बड़ा कारण है कि लोग Pubg गेम को बेहद पसंद करते है और साथ ही ये गेम अपने प्लेयर्स को समय-समय पर नए-नए अपडेट देता रहता है।
Pubg गेम के प्लेयर्स free fire गेम के करैक्टर को कार्टून जैसा मानते है और इसीलिए free fire गेम को कम पसंद करते है। मगर इससे हम ये नहीं कह सकते कि free fire गेम बिल्कुल भी अच्छा नहीं है या लोग इस गेम को पसंद नहीं करते हैं।
इस गेम को खेलना बहुत ही आसान है, इसलिए कम उम्र के कई बच्चे free fire गेम को खेलना बेहद ही पसंद करते हैं वही 18 साल से ऊपर के लोग Pubg गेम के दिवाने हैं।
आपको बता दें दोनों ही गेमों की आपस में तुलना करना थोड़ा कठिन है, मगर आप अपने पसंद के अनुसार दोनों में से किसी भी गेम का चयन कर सकते हैं जिस भी प्लेयर को रियलिस्टिक ग्राफिक पसंद है वह pubg गेम को खेल सकता है, और उसी जगह अगर किसी प्लेयर को कार्टून ग्राफिक पसंद है तो वह free fire गेम को खेल सकता है।
Free fire v/s Pubg Mobile
Gareena free fire एक्शन मोबाइल गेम है, इस गेम को गरीना कंपनी के द्वारा IOS और एंड्राइड पर 23 अगस्त 2017 को लॉन्च किया गया है। यह एक बैटल रॉयल, मल्टीप्लेयर गेम है। Forest Li इस गेम और गरीना कंपनी के मालिक हैं, और ये कंपनी अभी के समय सिंगापुर में स्थित है।
आपको बता दें इस गेम को दो कंपनियों ने मिलकर बनाया था जिनका नाम है ओंमेसं स्टूडियो और 111 डॉट्स स्टूडियो। यह दोनों ही कंपनियां पहले छोटी-छोटी कंपनी थी जब free fire गेम डिवेलप हो गया तो इस कंपनी को गरीना का नाम दे दिया गया।
Pubg गेम को क्राफ्टोन कंपनी ने बनाया है। इस गेम को इंडिया में बैन कर दिया गया था क्योंकि ये गेम चाइना का सर्वर इस्तेमाल करती थी और भारत के users का डेटा लीक कर रहे थे, इस गेम को Pubg कॉरपोरेशन के माध्यम से 20 दिसंबर 2017 को लॉन्च किया गया था।
Brendan Greene or Kim Chang-Han pubg के डिजाइनर, और प्रोड्यूसर है। Pubg गेम को PlayStation 4, Android, iOS, Microsoft Windows, Xbox One, और Stadia प्लेटफार्म पर लॉन्च किया गया था। यह भी एक बैटल रॉयल, मल्टीप्लेयर गेम है। आपको बता दें लॉकडाउन के दौरान दोनों ही गेमों को बहुत ही ज्यादा इंस्टॉल किया गया था।
Free fire खेलना किस हद तक सुरक्षित है
Free fire गेम उन सभी अकाउंट को ब्लॉक कर देता है जिस भी अकाउंट पर उसे लगता है कि डेटा चोरी हो रहा है, या गेम के स्क्रिप्ट के साथ किसी भी प्रकार की छेड़खानी हो रही हो इसलिए ये गेम आपके लिए पूरी तरह से सुरक्षित है और आप इस गेम को बेफिक्र होकर खेल सकते हैं, इस गेम से आपको किसी भी तरह का कोई खतरा नहीं है।
Free fire डाउनलोड v/s Pubg डाउनलोड:
अगर हम बात करें दोनों गेमों के डाउनलोडिंग की तो free fire गेम का अब तक टोटल डाउनलोडिंग 1 बिलियन है, और इस गेम का साइज महज 425 MB है। उसी जगह Pubgकी डाउनलोडिंग 4.7 बिलियन है, Pubg गेम भारत में बैन होने की वजह से प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है और इस गेम का साइज GB में होने के कारण इंटरनेट बहुत लगता है इसलिए कई लोग इसे डाउनलोड करने के बजाय एक दूसरे के फोन से शेयर कर लेते है।
Free fire रेटिंग v/s PUBG रेटिंग
अब बात करें अगर रेटिंग्स की तो प्ले स्टोर पर free fire गेम की रेटिंग 4.1 स्टार है, इसके साथ ही इस गेम को प्ले स्टोर ऐप पर 89 मिलियन रिव्यूज मिले हैं और साथ ही ऐप स्टोर पर 149K रिव्यूज है। वही Pubg गेम की रेटिंग प्ले स्टोर पर 4.3 स्टार है। इन रेटिंग्स के हिसाब से आप अंदाजा लगा ही सकते है कि दोनों ही गेम लोगों के बीच कितना लोकप्रिय है।
Free fire ग्राफिक v/s Pubg ग्राफिक
दोनों ही गेमों के ग्राफिक्स एक दूसरे से बिल्कुल अलग है, लेकिन इस बात में कोई शक नहीं है कि Pubg गेम के ग्राफिक का डिजाइन बेहद बेहतरीन है। इस गेम का ग्राफिक इतना अच्छा होने के कारण लोग इस गेम को खेलते वक्त प्लेयर्स ग्राफिक्स में पूरी तरह से खो जाते हैं।
रियलिस्टिक ग्राफिक होने के कारण ऐसा लगता है मानो आप असल दुनिया में खेल रहे हो, ये गेम आपको एक साथ कई सारे ग्राफिक्स सेट करने का ऑप्शन देता है और इसी मामले में free fire गेम का ग्राफिक्स थोड़ा सा पीछे रह जाता है, ये गेम आपको लिमिटेड ग्रैफिक्स ही सेट करने का ऑप्शन देता है।
Free fire मोबाइल परफॉर्मेंस v/s PUBG मोबाइल परफॉर्मेंस
दोनों ही गेम की परफॉर्मेंस की बात करें तो Pubg Mobile गेम का साइज 1.7GB है, जिसे खेलने के लिए आपको कम से कम 4GB रैम वाले स्मार्टफोन की जरूरत है। वही free fire गेम का साइज 744 MB है जिसे आप 1GB रैम वाले स्मार्टफोन में खेल सकते है।
Free fire गेम को फ्री में इंस्टॉल कर सकते है
इस गेम को आप अपने गूगल आईडी से फ्री में प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर सकते है, लेकिन आप अगर इस गेम को अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में खेलना चाहते है तो उसके लिए आपको अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में ब्लूस्टैक्स इंस्टॉल करना पड़ेगा उसके बाद ही आप इस गेम को अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में में खेल सकते हैं।
Free fire गेम के एडवांटेज:
1: Free fire गेम को आप बिना किसी लैग के सस्ते मोबाइल में भी खेल सकते हैं।
2: इस गेम को आप बेहद सरलता और आसानी से खेल सकते है।
3: इस गेम को कंट्रोल करना बहुत ही आसान है।
4: यह गेम बहुत ही स्मूथ चलता है।
5: Free fire गेम चाइनीस गेम नहीं है, बल्कि सिंगापुर का गेम है।
6: Free fire गेम कम समय में जल्दी से खत्म हो जाता है।
Free fire गेम के डिसएडवांटेज:
1: Free fire गेम को आप अपने हिसाब से कस्टमाइज नहीं कर सकते।
2: इसका ग्राफिक थोड़ा कम अच्छा है और साथ ही इसका साइज भी कम है।
3: इसगेम का मैप बहुत छोटा है।
4: Free fire इलाइट पास लेने के लिए आपको डायमंड खरीदने की आवश्यकता पडती है।
PUBG गेम के एडवांटेज:
1: PUBG गेम के मैप का साइज बहुत बड़ा है।
2: गेम का ग्राफिक बहुत अच्छा है।
3: इस गेम में आपको बोट प्लेयर बहुत कम ही देखने को मिलेंगे।
4: गेम को आप मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर, आईपैड किसी में भी खेल सकते हैं।
5: गेम में आप अपने मन के मुताबिक मैप को सेट कर सकते हैं।
PUBG गेम के डिसएडवांटेजेस:
1: अगर आप Pubg गेम को किसी लो क्वालिटी फोन में खेलते हैं तो गेम के दौरान लैग की दिक्कत आती है।
2: क्लासिक गेम को खत्म होने में 30 मिनट से भी ज्यादा लग जाता है कभी-कभी कुछ प्लेयर्स खेलते वक्त उब जाते है।
3: इस गेम में लगभग आपको सभी प्रो प्लेयर्स ही मिलते हैं।
4: PUBG एक चाइनीस गेम है।
5: गेम को खेलते वक्त कुछ लोग आदि हो जाते हैं, जो कि सही नहीं है।
6: PUBG का फ्री रॉयल पास लेने के लिए आपको UC खरीदने की आवश्यकता पड़ती है।
क्या Pubg को Free Fire का बाप कहना सही है?
जी नहीं, भले ही Pubg गेम कितना भी अच्छा ग्राफिक्स देता हो लेकिन कोई भी गेम किसी दूसरे गेम का बाप नहीं होता है, क्योकि हर गेम की अपनी अलग खासियत होती है जिसके कारण वह एक दूसरे से अलग-अलग होते है, इसलिए यह कहना कि free fire का बाप Pubg है बिल्कुल भी सही नहीं है।
Free Fire के बारे में लोगो द्वारा पूछे गए प्रश्न
1: Free fire गेम के कितने यूजर है?
450 मिलियन से भी अधिक।
2: Free fire गेम की 1 दिन की कितनी कमाई है?
70 मिलियन से ज्यादा।
3: PUBG गेम का पूरा नाम क्या है?
Player Unknown’s Battle Grounds
4: PUBG गेम की 1 दिन की कितनी कमाई है?
8 करोड़ रुपए है।
5: Free fire गेम का पूरा नाम क्या है?
Gareena free fire है।
निष्कर्ष: हम उम्मीद करते हैं हमारे आर्टिकल से आपको आपके प्रश्न का जवाब मिल गया होगा कि फ्री फायर का बाप कौन है गेम का बाप कौन है? जिस भी प्लेयर के पास लो क्वालिटी का स्मार्टफोन है वह प्लेयर free fire गेम को खेल सकता है और अगर किसी प्लेयर के पास अच्छी क्वालिटी का स्मार्टफोन है तो वह प्लेयर PUBG गेम को खेल सकता है और यह आप पर निर्भर करता है कि आप कौन से गेम को खेलना पसंद करते है।
आपको हमारा आज का पोस्ट Free Fire ka Baap Kaun hai? पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के बीच शेयर करें और कमेंट में जरूर बताएं कि आपके हिसाब से free fire गेम का बाप किसे होना चाहिए।