फेसबुक से पैसे कैसे कमाए? | Facebook se Paise kaise Kamaye

देश में बेरोजगारी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में लोग ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके ढूंढते रहते हैं। आज के समय में हर व्यक्ति किसी न किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़ा होता है। फेसबुक क्या है ये बात तो सभी इंटरनेट यूजर्स जानते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?(Facebook se Paise kaise Kamaye).

Facebook se Paise kaise Kamaye
Facebook se Paise kaise Kamaye

अगर बात करें फेसबुक की तो पूरे विश्व में फेसबुक के यूजर्स की संख्या अरबों में है। आप में से ऐसे बहुत लोग होंगे जो अपना पूरा दिन फेसबुक में व्यतीत कर देते हैं लेकिन अगर आप फेसबुक से पैसे कमा कर अपना समय व्यतीत करें तो कितना अच्छा होगा।

अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि फेसबुक से पैसे कैसे कमाए? आज के इस लेख में हम आपके इस सवाल का जवाब देंगे और साथ ही आपको कुछ ऐसे तरीके भी बताएंगे जिससे आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए? – Facebook se Paise kaise Kamaye

फेसबुक ऐप से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, एक-एक करके हम आपको सभी शानदार तरीकों के बारे में बताएंगे जिससे कि आप आसानी से फेसबुक ऐप का उपयोग करके अच्छे खांसे पैसे कमा सकें तो बिना देर करें चलिए जानते हैं।

1. Facebook Watch:-

फेसबुक से पैसा कमाने के लिए फेसबुक वॉच एक बहुत ही अच्छा जरिया है। इस फीचर को फेसबुक ने अगस्त 2017 में लांच किया था जिसमें कि आप लाइव स्ट्रीमिंग वीडियोस देख और डाल सकते है। पहले लोग फेसबुक पर वीडियो सिर्फ इंटरटेनमेंट के लिए डाला करते थे लेकिन अब आपको वीडियो अपलोड करने का पैसा भी मिलता है, लेकिन इस ऐप में वीडियो डालने के लिए आपको कुछ नियमों का पालन करना पड़ता है जो कि निम्न प्रकार से है:

  • फेसबुक पेज पर आपके 10,000 से ज्यादा लाइक्स होने चाहिए।
  • आपका बनाया हुआ वीडियो कम से कम 3 मिनट का होना चाहिए।
  • आपके बनाए हुए वीडियो को पिछले 2 महीनों में कम से कम 30,000 व्यूज मिले होने चाहिए।
  • क्रिएटर को फेसबुक पेज पर कम से कम 90 दिन से ज्यादा एक्टिवली प्रेजेंट होना चाहिए।

2. Facebook Page:-

अगर आपके पास फेसबुक का कोई ऐसा पेज है जिसमें काफी ज्यादा लाइक्स आते हो और उस पेज में लाखों मेंबर हो तो ऐसे में आप किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करके पैसा कमा सकते है। बड़ी-बड़ी कंपनियां फेसबुक के ज्यादा followers वाले पेज पर ही विज्ञापन करवाना पसंद करती हैं।

आप फेसबुक पेज को खरीद और भेज भी सकते हैं लेकिन इसके लिए आपका फेसबुक पेज एक्टिव होना चाहिए और लाखों की संख्या में लाइक होने चाहिए। आपको बता दें कि अगर आपके पास एक हजार से ज्यादा लाइक्स वाला फेसबुक पेज है तो उस पेज को बेचने के लिए आपको ₹20000 मिलते हैं।

इसके अलावा आप अपने फेसबुक अकाउंट को फेसबुक पेज में भी बदल सकते हैं जिससे आपके फेसबुक फ्रेंड आपके पेज के मेंबर्स भी बन जाएंगे।

3. Facebook Group:-

आप फेसबुक ग्रुप बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं लेकिन ग्रुप में आपके पास कम से कम 10,000 से ज्यादा मेंबर्स होने चाहिए। जिससे जब भी आप अपने ग्रुप में कोई पोस्ट डालें तो तुरंत आपको लाइक्स और कमेंट आने लगे। जब आपके ग्रुप में लाखों-करोड़ों के followers होंगे तो बड़ी-बड़ी कंपनियां आपको खुद संपर्क करेंगी। अपने प्रोडक्ट को प्रमोट कराने के लिए और इसका आपको अच्छा खासा पैसा भी देती है।

इसके अलावा अगर आपके पास खुद की कोई वेबसाइट है जिस पर आप आर्टिकल राइटिंग का वर्क करते हो तो उसे भी आप फेसबुक ग्रुप पर प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं।

4. Affiliate Marketing:-

एफिलिएट मार्केटिंग काफी अच्छा जरिया है पैसा कमाने का। दिन प्रतिदिन लोगों के बीच एफिलिएट मार्केटिंग का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। दरअसल एफिलिएट मार्केटिंग में आप दूसरों के प्रोडक्ट को सेल करवाने में मदद करते हैं और उसके लिए ही आपको पैसे मिलते हैं, जब भी आप अपने फेसबुक पेज पर या ग्रुप पर किसी भी प्रोडक्ट का review करके उस प्रोडक्ट का लिंक शेयर करते हो और तब कोई भी यूजर आपके शेयर किए लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदता है, तो उसका कुछ प्रतिशत कमीशन आपको मिलता है। अगर फेसबुक पर आपके हजारों लाखों में followers है तो ये काफी अच्छा तरीका है फेसबुक से पैसे कमाने के लिए।

5. PPD Network:-

PPD मतलब की पे पर डाउनलोड (pay per download)।  ये एक तरह का प्रोग्राम होता है जहां पर आप छोटे बड़े फाइल्स अपलोड करते हैं और जब कोई यूजर मिले यूआरएल के जरिए उस फाइल को डाउनलोड करता है तो आपको उसी के लिए पैसे मिलते है। PPD नेटवर्क के संचालन वाली कंपनियां आपको कई तरह के तरीक़े बताती है जिससे पैसा कमाने के लिए आप अपने अनुसार किसी भी तरीके को चुन सकते हैं।

6. PPC Network:-

PPC यानी कि पे पर क्लिक (pay per click)। ये एक तरीके का विज्ञापन प्रोग्राम है जिसका इस्तेमाल वेबसाइट में ट्रैफिक लाने के लिए किया जाता है। जब कोई यूजर ads पर क्लिक करता है तो आपको उसी के पैसे मिलते है। इसके लिए आपको पहले नेटवर्क में साइन इन करना पड़ता है और फिर उनके content को शेयर करना होता है इसमें आपको क्लिक के अनुसार पैसे मिलते हैं।

7. PPV Network:-

PPV यानी कि पे पर व्यू (pay per view)। यह PPC की तरह ही काम करता है इसमें आपको व्यू के हिसाब से पैसे मिलते हैं। इसके लिए आप कोई भी PPV प्रोग्राम से जुड़ जाएं जैसे कि Vidinterest, Viral9, Revcontent इत्यादि और आपको इनके कंटेंट और वीडियोस को शेयर करना रहता है। आप जितना ज्यादा ट्रैफिक ला पाएंगे आपको उतने ही ज्यादा व्यू मिलेंगे और जितना ज्यादा व्यू आएगा उतना ही ज्यादा पैसे कमाने का मौका मिलेगा।

8. Paid Ad’s:-

आप अपने फेसबुक पेज और फेसबुक ग्रुप का इस्तेमाल करके paid Ad’s के जरिए काफी अच्छा पैसा कमा सकते है। अगर आपके ग्रुप और पेज में काफी ज्यादा followers है तो आप कंपनी के प्रोडक्ट और सर्विसेस को प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा आप कंपनी के प्रोडक्ट और सर्विसेस को स्पॉन्सर्ड करके भी पैसे कमा सकते हैं।

9. Marketplace:-

अगर आप अपने प्रोडक्ट को बेचना चाहते हैं तो आप फेसबुक मार्केटप्लेस का इस्तेमाल कर सकते हैं, मार्केटप्लेस में आप कोई भी प्रोडक्ट खरीद और बेच सकते हैं, इसका इस्तेमाल आप शॉपिंग प्लेटफार्म की तरह कर सकते हैं, और अगर आप चाहो तो आप किसी भी रीसेलिंग से जोड़कर उनके प्रोडक्ट को फेसबुक मार्केटप्लेस में लिस्ट करवा सकते हैं। अगर आप का प्रोडक्ट अच्छा और कम बजट में होगा तो ग्राहक आपके द्वारा दिए गए कांटेक्ट डिटेल्स से आपसे संपर्क करेंगे और आपसे आपके प्रोडक्ट को खरीदेंगे।

10. Apps Developer:-

वैसे तो ऐप डिवेलप करना प्रोफेशनल डिवेलपर्स का काम होता है, लेकिन अगर आपके पास ऐप डिवेलप करने की स्किल है तो आप आसानी से ऐप डेवलप करके फेसबुक से पैसा कमा सकते हैं। अगर आपका बनाया गया ऐप लोगों को पसंद आ रहा है तो ऐप के जरिए आप अपना प्रोडक्ट भी प्रमोट करके पैसा कमा सकते हैं।

11. Refer and Earn:-

वर्तमान समय में आपको ऐसे कई एप्लीकेशन और वेबसाइट मिल जाएंगी जो कि रेफर एंड अर्न का प्रोग्राम चला रही हैं। अगर आप उस एप्लीकेशन और वेबसाइट को नए यूजर्स के साथ शेयर करते हैं तो उसके बदले आपको कुछ फिक्स कमीशन मिलता है।  किसी भी एप्लीकेशन को शेयर करने से पहले ये सुनिश्चित कर लें कि वे सही हो नहीं तो दोबारा आपके शेयर करें लिंक पर कोई भी क्लिक नहीं करेगा।

12. Facebook Ad’s:-

आप फेसबुक पर किसी भी प्रोडक्ट और सर्विस इसका ऐड कर के भी पैसे कमा सकते है। फेसबुक पर कई तरह के ads रन कराए जाते हैं जिससे आपको मुनाफा भी होता है। आप किसी भी ऑफलाइन कंपनी या अपने खुद के प्रोडक्ट्स भी फेसबुक एड्स पर रन करवा सकते हैं।

13. Manage Facebook Account:-

कई बार बड़ी-बड़ी कंपनियां, सेलिब्रिटीज, और पॉलीटिकल लीडर्स अपने फेसबुक अकाउंट को मैनेज करने के लिए ऐसे क्लाइंस को हायर करते हैं जो कि उनके प्रोफाइल को मैनेज करें, और वो आपको उनका अकाउंट मैनेज करने के लिए पैसे देते हैं।

अगर आपके पास समय और स्किल्स है तो आप अपने आसपास की शॉप्स और रेस्टोरेंट का पेज मैनेज करके पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको उसमें रोजाना अच्छे कंटेंट्स पब्लिश करने होते हैं।

14. Direct Advertising:-

फेसबुक पर आप बिना फेसबुक एड्स लगाए अपने प्रोडक्ट का डायरेक्ट विज्ञापन कर सकते हैं, जैसे आपने कोई नया स्टार्टअप शुरू किया हो या नया बिजनेस शुरू किया हो तो उससे जुड़े कंटेंट शेयर करके अपने बिजनेस और स्टार्टअप की जानकारी लोगों तक पहुंचा सकते हैं और अगर आपका स्टार्टअप किसी को अच्छा लगेगा तो वह जरूर आपसे कांटेक्ट करेगा।

15. YouTube और Blog Promotion:-

आपका ग्रुप और पेजजितना ज्यादा लोकप्रिय होगा, उतना ही आपके लिए फायदेमंद रहेगा, आप अपने फेसबुक पेज और ग्रुप में अपने या किसी के भी यूट्यूब चैनल और ब्लॉग को प्रमोट कर के भी पैसे कमा सकते हैं, जितने ज्यादा आपके फॉलोअर्स होंगे उतना ही ज्यादा आपकी अर्निंग होगी।

16. Freelance Facebook Marketer:-

फ्रीलांस फेसबुक मार्केटर बन कर भी पैसे कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपके पास कुछ स्किल्स और ज्ञान की जरूरत है।

  • फेसबुक के स्टैटिक्स को पढ़ने आना चाहिए यानी कि कब किस पोस्ट को पब्लिश करने की जरूरत है यह आपको पता होना चाहिए।
  • अच्छी स्ट्रेटजी बनाने की समझ होनी चाहिए क्योंकि कोई भी campaign को सक्सेस तभी मिलती है जब अच्छी स्ट्रेटजी से तैयार किया गया हो।
  • आपके अंदर facebook friendly content लिखने की कला होनी चाहिए, इससे पता चलता है कि लोगों को किस तरह के पोस्ट पसंद आते हैं।

17. Facebook Account Sell:-

आप अपने फेसबुक अकाउंट को बेचकर भी पैसा कमा सकते हैं आज के समय ट्रेंड हो गया है कि लोग अपने ज्यादा फॉलोअर्स वाले अकाउंट को बेच देते हैं मार्केटस ज्यादातर पुराने अकाउंट को ही खरीदना पसंद करते हैं, इसके साथ ही अगर आपके अकाउंट पर फॉलोअर्स की संख्या अधिक मात्रा में है तो आपको अच्छा खासा पैसा मिलता है।

18. Designing:-

अगर आपके पास डिजाइनिंग स्किल है, आप फोटो एडिटिंग, लोगो डिजाइन करना, या वीडियो एडिटिंग करना जानते हैं तो भी आप फेसबुक से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

Facebook के बारे में कुछ प्रश्न और उत्तर

1: फेसबुक की 1 दिन की कमाई कितनी है?

एक दिन की कमाई करीब 3,50,000 डॉलर है।

2: फेसबुक के संस्थापक कौन है?

Mark Zuckerberg और Eduardo Saverin फेसबुक के संस्थापक हैं।

3: फेसबुक कंपनी को कब लांच किया गया था?

4 फरवरी 2004

4: फेसबुक की ओरिजिनल वेबसाइट?

Facebook.com, mbasic.facebook.

5: फेसबुक की पैरंट कंपनी कोन है?

मेटावर्स फेसबुक की पैरंट कंपनी का नाम है।

निष्कर्ष

 आज के इस लेख में हमने जाना कि फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?(Facebook se paise kaise kamay)आप ऊपर बताए गए किसी भी तरीके से फेसबुक का इस्तेमाल करके पैसा कमा सकते हैं। उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा और अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच इस लेख को लाइक और शेयर करें तथा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Leave a Reply