फेसबुक का मालिक कौन है? | Facebook ka Malik kaun hai

दोस्तों चलिए आज हम जानते हैं कि फेसबुक का मालिक कौन है (Facebook ka malik kaun hai)? वर्तमान में प्रत्येक इंटरनेट यूजर फेसबुक जैसी सोशल मीडिया साइट के बारे में जानता ही होगा। विश्व भर में अधिकतर लोग फेसबुक का प्रयोग करते ही हैं और इसके जरिए अपने परिचितों व अन्य लोगों से जुड़ पाते हैं।

आज के समय में सभी लोगों के फोन में आपको फेसबुक ऐप देखने को मिलेगी शायद ही कोई ऐसा होगा जो फेसबुक का प्रयोग नहीं करता होगा। यहां पर आप अपनी वीडियो और फोटो को शेयर कर सकते हैं इसके साथ ही यहां पर आपने लोगों से भी जुड़ सकते हैं।

सबसे पहली सोशल मीडिया साइट की बात की जाए तो  फेसबुक है इसके द्वारा इंटरनेट पर ऑनलाइन सोशल मीडिया की शुरुआत की गई थी।

Facebook ka Malik kaun hai
Facebook ka Malik kaun hai

आज के समय में आपको अनेकों सोशल मीडिया साइट्स मिल जाएंगी लेकिन उन सब में अभी भी फेसबुक पॉपुलर है। फेसबुक की लोकप्रियता के बारे में बात की जाए तो सिर्फ चाइना ही ऐसा देश है जहां पर फेसबुक का प्रयोग नहीं किया जाता है उसके अतिरिक्त सभी देशों में फेसबुक का प्रयोग किया जा रहा है। फेसबुक ही ऐसा प्लेटफार्म है जिस पर गूगल और यूट्यूब के बाद सबसे अधिक ट्रैफिक आता है।

फेसबुक का प्रयोग करते हुए कई बार हमारे मन में सवाल आता है कि आखिर फेसबुक का मालिक कौन है (Facebook ka malik kaun hai) या फेसबुक किस देश की कंपनी है? फेसबुक की शुरुआत कब की गई? आज के इस आर्टिकल में हम आपको फेसबुक से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करेंगे इसलिए हमारे आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

फेसबुक क्या है?

फेसबुक के बारे में हम सभी जानते हैं कि यह सोशल मीडिया साइट है। जिसका प्रयोग हर स्मार्टफोन व नॉन स्मार्टफोन यूजर द्वारा किया ही जाता है किस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अरबों यूजर्स द्वारा फेसबुक का इस्तेमाल किया जाता होगा।

जिस प्रकार इंटरनेट का किंग गूगल को माना जाता है उसी प्रकार सोशल मीडिया का किंग फेसबुक कहलाता है। फेसबुक इंटरनेट का सबसे पहला सोशल मीडिया साइट था।

फेसबुक का मालिक कौन है? – Facebook ka Malik kaun hai

फेसबुक के मालिक के बारे में बात की जाए तो फेसबुक के इन्वेंटर मार्क जकरबर्ग ही इसके मालिक हैं। इनके द्वारा की फेसबुक को बनाया गया था। इनका जन्म अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में 14 मई 1984 को हुआ था।

यह बचपन से ही कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी को पसंद करते थे इसलिए उन्होंने अपनी पढ़ाई टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में ही जारी रखी और पढ़ाई पूरी होने के बाद फेसबुक की स्थापना की।

मार्क ने 4 फरवरी 2004 को फेसबुक की शुरुआत की थी और आज तक इसका कार्यभार संभाले हुए हैं जय फेसबुक की कामयाबी के लिए लगातार मेहनत करते जा रहे हैं और यही वजह है कि गूगल और यूट्यूब के बाद तीसरे नंबर पर फेसबुक बना हुआ है।

इसी वजह से मार्क जकरबर्ग दुनिया के सबसे अमीर आदमियों में शामिल है। यह छठे सबसे अमीर आदमी है और इनकी सालाना आमदनी की बात की जाए तो यह 66 बिलियन डॉलर के आसपास है।

फेसबुक किस देश की कंपनी है?

फेसबुक एक अमेरिकन टेक्नोलॉजी बेस्ड कंपनी है। क्योंकि इसके मालिक मार्क जकरबर्ग अमेरिकन निवासी हैं और इनके द्वारा न्यूयॉर्क के हावर्ड यूनिवर्सिटी में फेसबुक का आविष्कार किया गया था। इसका हेड क्वार्टर मैनलो पार्क कैलिफोर्निया यूएसए में स्थित है और यह पूरे ढाई सौ एकड़ में फैला हुआ है।

फेसबुक की शुरुआत कैसे की गई?

यह बात तो आप अब जान ही गए हैं कि फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग है जब यह हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे थे तो उसी दौरान इनके दिमाग में फेसबुक को बनाने का ख्याल आया और उन्होंने इसका निर्माण किया। परंतु शुरुआती समय में फेसबुक का नाम facemash था।

यह वेबसाइट इन्होंने अपने दोस्तों Eduardo Saverin, Andrew McCollum, Dustin Moskovitz और Chris Hughes के साथ मिलकर बनाई थी और उसका नाम facemash रखा था।

इसकी जांच के लिए इन्होंने शुरुआती दौर में अपने दोस्तों की कुछ फोटोस को पोस्ट किया था जिस पर लोगों द्वारा वोट किए जाते थे और बताया जाता था कि कौन सा व्यक्ति ज्यादा सुंदर लग रहा है, परंतु लोगो को लगा कि वह उनके निजी जीवन मे दखल दे रहे है जिस कारण उन्होंने सबके सामने माफ़ी मांगी।

मार्क ने लेकिन फिर भी हार नहीं मानी और the facebook नाम से website बना ली जिसके जरिये लोगो को अपनी तस्वीरे साझा करने और दुनिया के हर कोने कोने के व्यक्ति से बात करने की सुविधा दी जिसके कारण दुनिया सिमट गयी क्योकि facebook के कारण कोई भी व्यक्ति किसी भी दुनिया के व्यक्ति से बात कर सकता था।

वर्ष 2004 मे फेसबुक का इस्तेमाल करने वालो की संख्या 1 मिलियन के करीब पहुच गयी जोकि मार्क की मेहनत का ही परिणाम था। वह छोटी उम्र मे ही इस बात को जान गए थे कि भविष्य मे उनकी वेबसाइट का प्रयोग दुनिया के हर व्यक्ति के द्वारा किया जायेगा इस कारण उन्होंने अपनी पढाई छोड़ कर पूरा ध्यान facebook को और आगे ले जाने मे दिया।

कुछ समय बाद उन्हें The Facebook को बदलकर सिर्फ Facebook कर दिया जो कि छोटा और रोचक लगने लगा। उनके इस काम को देख कर उन्हें साल 2010 मे Person of the Year और fobers मे दुनिया के शक्तिशाली लोगो की सूची मे शामिल किया गया, यह मार्क के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि और सम्मान की बात थी।

फेसबुक के सीईओ कौन है?

फेसबुक की शुरुआत मार्क जकरबर्ग के द्वारा 2004 मे की गयी थी तब से वह ही फेसबुक के मालिक के साथ उसके सीईओ भी है और कंपनी की तरक्की मे लगातार कार्यरत है।

फेसबुक कौन-कौन सी अन्य सेवाएं देता है?

फेसबुक की अन्य सेवाओं के बारे में बात की जाए तो यह फेसबुक मैसेंजर फेसबुक वॉच और फेसबुक पोर्टल जैसी सुविधाएं भी देता है। इसके अलावा अब बहुत सी ऐसी एप्स हैं जिन्हें फेसबुक के द्वारा खरीद लिया गया है और उनका भी बहुत ही अधिक प्रयोग किया जाता है।

व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम को फेसबुक ने कब खरीदा?

फेसबुक के मालिक मार्क जकरबर्ग ने साल 2012 में व्हाट्सएप को खरीद कर उस पर अपना अधिकार स्थापित कर लिया था इसके 2 साल बाद साल 2014 में उनके द्वारा इंस्टाग्राम को भी खरीद लिया गया। इसके लिए कई billion-dollar की डील हुई थी।

भारत मे facebook को कब लांच किया गया?

26 सितम्बर 2006 के दिन फेसबुक को भारत मे लांच किया गया था। फेसबुक को प्रयोग करने के मामले मे भारत पहले स्थान पर है और उसके बाद अमेरिका मे फेसबुक का सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाता है।

फेसबुक की सालाना कमाई कितनी है?

फेसबुक की कमाई के बारे मे बात की जाये तो यह दुनिया की टॉप 5 कंपनियों मे शामिल है क्योकि यह प्रति मिनट 4,807 डॉलर के करीब कमाई करती है यानि भारतीय रुपए के अनुसार 1 मिनट मे करीब 3 लाख 12 हज़ार रुपए कमाई करती है। फेसबुक की कमाई का मुख्य श्रोत विज्ञापन है।

फेसबुक के बारे में कुछ प्रश्न और उत्तर

1. फेसबुक का मुख्यालय कहा स्थित है?

मेनलो पार्क, कैलिफ़ोर्निया, यू.एस.

2. फेसबुक की शुरुआत कब की थी?

साल 2004

3. फेसबुक के मालिक का नाम क्या है?

मार्क जकरबर्ग

4. फेसबुक की कमाई कितनी है?

प्रति मिनट 4,807 डॉलर

5. फेसबुक का सीईओ कौन है?

मार्क जकरबर्ग

6. फेस्बूक किस देश की कंपनी है?

अमेरिका

निष्कर्ष

आज के समय मे अनेक सोशल मीडिया ऐप्स है लेकिन फिर भी facebook बहुत अधिक पॉपुलर है। इस पर मंथली 2.70 billion users एक्टिव रहते है और ट्रैफिक के मामले मे भी यह पीछे नहीं है और इस सब का श्रेय फेसबुक के मालिक मार्क जकरबर्ग को ही जाता है। इन्होने आखिर अपने सपने को पूरा कर ही दिखाया जिसका कारण इनकी कड़ी मेहनत है।

हमारे आज के इस लेख से आपको जानने को मिला कि फेसबुक का मालिक कौन है (Facebook ka malik kaun hai) या फेसबुक किस देश की कंपनी है फेसबुक की शुरुआत कब की गई, साथ ही आपको इससे जुडी अन्य जानकारी भी प्राप्त हुई होगी। उम्मीद करते है आपको या लेख पसंद आया होगा आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट मे जरुर बताएं।

Leave a Reply