क्या आपको पता है कि ईमेल आईडी कैसे बनाते हैं (Email id kaise banate hain) यदि नहीं तो इस लेख को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़ें क्योंकि आज हम यहां Phone mein Email id kaise banate hain के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं। जैसा कि आप जानते हैं आज दुनिया भर में internet का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है। ऐसे में लोगों के साथ officially communicat करने के लिए या officially latter और applications send करने के लिए Email id का इस्तेमाल किया जाता है।
इसके अलावा internet पर मौजूद किसी भी website या applications को access करने के लिए भी Email id की demand की जाती है। अब ऐसे में यदि आपके पास Email id नहीं होगी, तो आपको काफी समस्या का सामना करना पड़ सकता। इन्हीं कारणों से हमने सोचा कि क्यों ना आज के इस लेख में हम Email से जुड़ी कुछ जरूरी information उन लोगों तक पहुंचाएं, जिन्हें ईमेल आईडी क्या है और ईमेल आईडी कैसे बनाते है कि बारे में जानकारी नहीं है।
Email id kya hai
Email id को email address भी कहा जाता है। यह किसी भी Email का unique id होता है, जिसका इस्तेमाल internet द्वारा यानी online email messages send करने के लिए किया जाता है। यदि आसान भाषा में कहें तो यह बिल्कुल डाक के तरह होता है। जिस तरह डाक भेजने के लिए sender और recipient दोनों ही address की जरूरत होती है, उसी तरह email messages भेजने के लिए भी sender और recipient दोनों ही address की जरूरत होती है।

फर्क केवल इतना है, कि पुराने समय में डाक डाकिया द्वारा पहुंचाया जाता था और आज mail internet के जरिए online send किया जाता है। Email address, user name और domain name की मदद से बनाया जाता है। जहां सबसे पहले user name लिखा जाता है और फिर एक symbol का इस्तेमाल किया जाता है और अंत में domain name लिखा जाता है। जैसे कि nehasingh एक username है और @ एक symbol है तथा gmail.com domain name को दर्शाता है, जो बनकर कुछ इस तरह दिखाई देगा ‘nehasingh@gmail.com’
Email id kaise banate hain
ईमेल आईडी को आप किसी भी website के जरिए मुफ्त में बना सकते हैं जैसे Gmail, Yahoo mail, outlook email, iCloud mail, hotmail इत्यादि। वैसे आपको बता दें कि इन सभी website के जरिए ईमेल आईडी बनाने का तरीका एक दूसरे से थोड़ा भिन्न होता है।
लेकिन हम यहां Gmail के जरिए New Email id kaise banate hain या Email id kaise banate hain के बारे में बताने वाले हैं, क्योंकि Gmail सबसे ज्यादा popular email service provider है और इसके जरिए email id बनाना बहुत आसान भी है। यदि आपको ईमेल आईडी बनाने नहीं आ रही है, तो आप नीचे बताए गए सभी steps को ध्यान पूर्वक जरूर follow करें-
Step 1
Gmail के जरिए अपना ईमेल एड्रेस बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपने smartphone के किसी भी browser को open करना होगा open करने के बाद आपको वहां gmail type करके search करना होगा search करते ही आपके सामने कई अलग-अलग option दिखाई देंगे लेकिन आपको create your Google account पर click करना है।
Step 2
Create your Google account पर click करते ही आपके सामने Add account का एक option दिखाई देगा आपको उस पर click करना है।

Step 3
Add account पर click करते ही आपके सामने एक नया page खुल जाएगा जहां आपको new account बनाने के लिए create account पर click करना है।

Step 4
Create account पर click करते ही आपके सामने 2 options दिखाई देगा For myself और To manage my business आपको जिस तरह का email id बनाना है उस पर click करे। यदि आपको normal use के लिए email address बनाना है तो For myself वाले option पर click करके next button पर click करें।

Step 5
Next button पर click करते ही आपके सामने एक नया page open होगा जहां आपको अपना first name तथा last name enter करके next button पर click करना है।

Step 6
अब आपको अपना date of birth और gender choose करना है। gender और date of birth select करने के बाद आप next button पर click कर दे।

Step 7
इतना करने के बाद अब आपको अपना Gmail address create करना है, इसके लिए आपने जो नाम पहले enter किया था अपना gmail address बनाने के लिए उसे वहां enter करना है।
- ये भी पढ़े: VPN क्या है? और कैसे काम करता है?
यदि आपके नाम से कोई और gmail address नहीं होगा तो google उसे accept कर लेगा अन्यथा आपको अपने नाम के आगे number enter करना होगा। जैसे nehasingh36789. जब आपका नाम Google accept लगे तब आपको नीचे दिए गए next button पर click करना है।

Step 8
Next button पर click करने के बाद आपको एक strong password create करना है जैसा कि नीचे instructions में दिया गया है आपको alphabet, numbers और symbols को mix करके एक strong password बनाना है।

Step 9
Click करते ही आपके सामने एक और page खुल जाएगा जिसे read करने के बाद आपको नीचे दो option दिखाई देंगे skip और yes, I’m in आपको इन दोनों में से किसी भी option पर click करना है। बेहतर होगा यदि आप yes, I’m in button पर click करें।

Step 10
इतना करने के बाद privacy and terms का page open होगा आप पूरे terms and conditions को अच्छी तरह से read करने के बाद नीचे दिए गए I agree button पर click कर दें।
- ये भी पढ़े: Blogging क्या है और Blogging कैसे करे
I agree button पर click करते ही आपका ईमेल आईडी बनकर तैयार हो जाएगा अब आप अपनी ईमेल आईडी के जरिए किसी भी website या application को access कर सकते हैं और यदि आप चाहे तो अपने ईमेल के द्वारा किसी को भी latter या application send कर सकते हैं। दूसरों के communicate करने की कोशिश भी कर सकते हैं।

आपके द्वारा पूछे गए प्रश्न-उत्तर
1 . Email id क्या है?
Ans – Email id को email address भी कहा जाता है। यह किसी भी Email का unique id होता है, जिसका इस्तेमाल internet द्वारा यानी online email messages send करने के लिए किया जाता है।
2 . क्या Gmail के अलावा कहीं और से email id बना सकते हैं?
Ans – हाँ Gmail के अलावा आप Yahoo mail, outlook email, iCloud mail, hotmail इत्यादि के जरिए email id बना सकते हैं।
3 . ईमेल आईडी कैसे बनाते हैं ?
Ans – किसी भी browser या application के जरिए email id बना सकते है। Email id बनाने के लिए आप ऊपर दिए गए सभी Steps follow करे।
Conclusion
तो जैसा कि आज के इस लेख में हमने जाना कि ईमेल id क्या है (What is emails I’d) और (Email id kaise banate hain) ईमेल आईडी कैसे बनाते है उम्मीद करते हैं, कि ऊपर बताए गए steps को follow करके आप बहुत ही आसानी से खुद का ईमेल आईडी बना सकते हैं। इसी के साथ यदि यह लेख आपको अच्छा लगा हो, तो इसे सभी social sites पर अवश्य share करें ताकि और लोगों को भी ईमेल आईडी कैसे बनाते हैं के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।
achi jankari hai