Cid ka full form: सीआईडी भारत की राज्य पुलिस के क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट के अन्तर्गत आता है जो किसी अपराध की गंभीरता के साथ जांच पड़ताल करते है। यह विभाग खुफिया पुलिस के तौर पर कार्य करते है।
सीआईडी विभाग के लोगो को आप कभी वर्दी में नहीं देखेंगे। वह सामान्य वेशभूषा और कपड़ों में जांच पड़ताल करते है, जिससे कि अपराधी को भनक ना लग सके कि उनके ऊपर नजर रखी जा रही और पुख्ता सबूत मिलते ही ये अपराधी को दबोच लेते है।

आमतौर पर लोगो का प्रश्न होता है कि CID का असल में मतलब क्या होता है? CID Ka Full Form in Hindi- सीआईडी का फुल फॉर्म क्या है? वहीं कुछ लोगो की जिज्ञासा रहती है कि सीआईडी ऑफिसर कैसे बने? तो ऐसे में हमारा ये लेख आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है, क्योंकि यहां पर आपको सीआईडी से जुड़ी लगभग सभी जानकारियां प्रदान की जाएगी।
Cid ka full form – सी.आई.डी. क्या है
CID टर्म हम जनरल बोलचाल की भाषा में करते है, लेकिन बहुत से लोगो को इसकेफुल फॉर्म की जानकारी नहीं होती। इसका फुलफॉर्म ‘क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट’ है, वही हिंदी में इसे ‘अपराध जांच विभाग’ के नाम से जानते है।
CID = Crime Investigation Department
सीआईडी का मतलब क्या है?
सीआईडी का मतलब ‘क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट’ है। आम हिंदी बोलचाल की भाषा में इसको ‘अपराध जांच विभाग’ के रूप में भी जानते है। सीआईडी भारतीय राज्य पुलिस की सबसे महत्वपूर्ण इकाइयों में से एक है, इसके जरिए अपराधी के अपराध की बहुत ही गंभीरता के साथ जांच की जाती है और दोष सिद्ध हो जाने पर अपराधी की गिरफ्तारी हो जाती है।
सीआईडी विभाग की भूमिका का जिक्र करे, तो यह मुख्य रूप से राज्य में किसी भी जगह दंगा हो जाने पर या हत्या होने के अलावा बड़े अपहरण और चोरी जैसे मामलों की बारीकी से जांच करता है और अपराधी पाए जाने पर तुरंत गिरफ्तारी भी करने के लिए जिम्मेदार माना गया है।
सीआईडी (अपराध जांच विभाग), भारतीय राज्य पुलिस की एक जांच और खुफिया शाखा के रूप में जानी जाती है। इसके मुख्यालय का जिक्र करे तो यह पुणे में स्थित है और इसकी स्थापना वर्ष 1902 मे ब्रिटिश सरकार के द्वारा की गयी थी।
CID की महत्वपूर्ण branches
सीआईडी की कई ब्रांच होती है जिनकी नीचे लिस्ट दी गई है:-
- CB-सीआईडी
- डॉग स्क्वॉड
- बैंक फ्रौड़स
- एंटी नारकोटिक्स सैल
- मिसिंग पर्सन सैल
- फिंगर प्रिंट ब्यूरो
- एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग
- ह्यूमन राइट डिपार्टमेंट
CID का मुख्य अधिकारी कौन होता है?
सीआईडी भारतीय राज्य पुलिस की एक प्रकार कि जांच और खुफिया शाखा है। इसे पुलिस संगठन के सबसे आवश्यक इकाइयों में एक माना गया है। इसके अलावा सीआईडी का नेतृत्व Additional Director General of Police (ADGP) के माध्यम से किया जाता है ।
सीआईडी मे कैरियर बनाने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिये?
सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए आपके लिए कुछ योग्यता मापदंड रखे गए है जोकि नीचे दिए गए है:-
- सीआईडी बनने के लिए पहली योग्यता के रूप में आपको भारतीय नागरिक होना आवश्यक माना गया है।
- सीआईडी विभाग में सब इंस्पेक्टर या ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता के तौर पर कम से कम किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 10वी या 12वी पास होना जरूरी है।
- सीआईडी का अधिकारी बनने के ख़्वाब को पूरा करने के लिए उम्मीदवार को सारी योग्यताओं के अतिरिक्त भारतीय सिविल सेवा परीक्षा को क्वालीफाई करना आवश्यक माना गया है, यह परीक्षा हर वर्ष संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाती है।
- सीआईडी ऑफिसर्स की तैयारी कर रहे उम्मीदवार के पास अच्छी याददाश्त, तेज आईसाइट, अच्छे चरित्र के होने के साथ ही साथ समूह मे काम करने के लिए कुशलता होनी चाहिए।
- सीआईडी ऑफिसर बनने की जरूरी योग्यता में उसका सिंगल होना जरूरी होता है।
सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए क्या करे?
सीआईडी के प्रोफेशन में आने के लिए आपको सबसे पहले ग्रैजुएशन कंप्लीट करना होता है इसके ठीक बाद पुलिस या अन्य Para Military Force को ज्वाइन करना अनिवार्य है, वहीं उम्मीदवार को वहां पर काम करते हुए अच्छी परफॉर्मेंस को अचीव करना होता है तब जाकर उनका सिलेक्शन सीआईडी में किया जाता है। यहां पर आपकी अच्छी परफॉर्मेंस को देखते हुए आपको CID Wing में प्रमोशन दिया जाता है।
सीआईडी ऑफिसर की जॉब प्रोफाइल:-
सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवार के पास विभिन्न जॉब प्रोफाइल मौजूद होते है। आप अपनी रुचि के मुताबिक किसी क्षेत्र को चुन सकते है, इन्हीं में से कुछ पॉपुलर प्रोफाइल नीचे दी गई है:-
फ्रॉड इन्वेस्टिगेटर
एक फ्रॉड इन्वेस्टिगेटर का कार्य शिकायतकर्ताओ और गवाहों से तथ्य और ब्यान लेना, धोखाधड़ी की जांच करने का कार्य होता है, जिससे कि धोखाधड़ी पर लगाम लगाई जा सके।
इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर
इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर का कार्य मूल रूप से लोगों से पूछताछ करके ,घटना की पूरी तरह से जांच पड़ताल करते हुए, सबूत इकट्ठा करना है, जिससे अपराध के संदिग्धों पर मुकदमा चलाया जा सके और अपराधी का दोष साबित किया जा सके। वे निष्कर्षों के आधार पर रिपोर्ट को लिखते है और आमतौर पर उन्हें अपनी जांच के परिणामों की व्याख्या करने के लिए अदालत में प्रस्तुत होने के लिए कहा जाता है।
क्रिमिनोलॉजिस्ट
क्रिमिनोलॉजिस्ट का कार्य क्राइम सर्च करना, थ्योरी विकसित करने के साथ ही साथ अपराध के दृश्य की भी जांच करके रिपोर्ट तैयार करना है। वह अपराधिक व्यवहार आइडेंटिफाई करने और समझने में कानून अधिकारी की सहायता के लिए रिपोर्ट का इस्तेमाल करते है।
पैरालीगल
पैरालीगल करवाई के कारणों को निर्धारित करने के अलावा मामले को तैयार करने लिए मामले के तथ्यों और कानूनों की सिरे से जांच करता है। उनका ज्यादातर कार्य पैरालीगल कानून कार्यालयो, निगमों के कानूनी विभागों अथवा अदालतो के लिए कार्य करते है।
नारकोटिक्स ऑफिसर
नारकोटिक्सऑफिसर का मुख्य रूप से कार्य अवैध ड्रग इस्तेमाल और बेचने को रोकने का होता है। यह ऑफिसर मामलों के लिए रिपोर्ट लिखकर सबूतों का विश्लेषण भली-भांति करते है। यह समुदाय के अंदर नशीली दवाइयों की रोकथाम से जुड़ी जानकारी का प्रसार करने का कार्य करते है।
सीआईडी ऑफिसर की अनुमानित सैलरी
आपको इस लेख में पहले ही बताया जा चुका है कि सीआईडी विभाग में कई सारी शाखाएं होती है, इन्हीं शाखाओं के आधार पर सीआईडी ऑफिसर को सैलरी प्रदान की जाती है। वही कुछ शाखाओं में सीआईडी की सैलरी बेहद कम होती है और कुछ शाखाओं मे सैलरी बहुत ज्यादा होती है।
यही वजह है कि हम आपको एक्सपेक्टेड सैलेरी स्पष्ट रूप से नहीं बता सकते। सीआईडी की एवरेज सैलेरी का जिक्र करें तो वह 70000/- रुपए से शुरू होकर 1,50000/- रुपए तक के बीच तक की होती है।
CID के बारे मे पूछे गए प्रश्न-उत्तर
Q. सीआईडी का मतलब क्या है?
Ans. Crime Investigation Department (अपराध जांच विभाग)
Q. सीआईडी का कार्यालय कहाँ है?
Ans. पुणे
Q. CID का मुख्य अधिकारी कौन होता है?
Ans. Additional Director General of Police (ADGP)
Q. सीआईडी की स्थापना कब की गयी थी?
Ans. वर्ष 1902
Q. सीआईडी की सैलरी कितनी होती है?
Ans. लगभग 70000/- रुपए से शुरू होकर 1,50000/- रुपए
निष्कर्ष
आज के आर्टिकल में हमने आपको Cid ka full form – सी.आई.डी. क्या है के साथ सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए शैक्षिक योग्यता, सीआईडी ऑफिसर बन जाने पर आपकी सैलरी क्या होगी, आप सीआईडी के किस ब्रांच में जॉब करे आदि की संपूर्ण जानकारी दी है। आपके मन मे कोई प्रश्न हो तो आप कमेंट बॉक्स के जरिये हमसे पूछ सकते है।