Blogging क्या है और Blogging कैसे करे

Blogging kya hai aur Blogging kaise kare: आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले है, कि Blogging क्या है और Blogging कैसे करें? इसके साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे कि Blogging का इतिहास क्या है और यह कितने प्रकार के होते हैं?

यदि आप internet का इस्तेमाल करते हैं, तो आपने कहीं ना कहीं Blogging या Blog का नाम तो सुना ही होगा। और यदि नहीं सुना है, तो हम आपको बता दें कि Blog एक ऐसा online platform होता है जहां दुनिया भर के लोग ज्ञान से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें, कहानियां, कविताएँ इत्यादि जैसी चीजें share करते हैंl

आसान भाषा में कहूँ, तो हम जैसे लाखों करोड़ों लोग हर रोज अपनी problems या अपने सवालों के जवाब ढूंढने के लिए Google या किसी भी अन्य search engine का सहारा लेते हैं।

यानी कि जब भी हम कोई सवाल या problem को search engine के through search करते हैं, तो search engine हमारे सवालों से related Blog या website से information collect करके हमारे सामने उनकी links provide करता है और फिर हमें जो Blog या website बेहतर लगती है हम उसे open करके अपने सवालों के जवाब हासिल कर लेते है।

आज के समय में Blogging एक तरह का business बन गया है। जी हाँ यह fild इतना ज्यादा popular हो गया है, कि आए दिन इस क्षेत्र से काफी संख्या में लोग जुड़ रहे हैं। खास कर युवा वर्ग के लोगों का रुझान इस क्षेत्र की ओर तेजी से बढ़ रहा है।

तो अगर आप भी Blogging से अपने career की शुरुआत करना चाहते हैं या एक अच्छा Blogger बनना चाहते हैं, तो इस लेख को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें। लेकिन आपको बता दूं कि एक अच्छा Blogger बनने से पहले Blogging के बारे मे पूरी जानकारी होना बहुत जरूरी है जैसे Blog क्या है, Blogging क्या है और Blogging कैसे करे?

Blog क्या हैं (What is Blog)

Blogging क्या है और Blogging कैसे करे
Blogging क्या है और Blogging कैसे करे

Blog, Google द्वारा provide किया गया ऐसा free platform है, जिसके जरिए दुनिया भर के लोग अपनी बातें और महत्तवपूर्ण जानकारियां दूसरों तक पहुंचा सकते है। आसान भाषा में कहें तो blog बिल्कुल website के ही तरह होता है। इसे कुछ इस तरह से design किया गया है जिस तरह किसी website को design किया जाता है।

Blog पर Blogger के द्वारा किसी भी विषय के बारे में बहुत ही आम भाषा में information provide कि जाती है ताकि लोगों को वह बातें बहुत अच्छी तरह से समझ आ सके। अब यदि बात करे Blogger की तो Blogger उसे कहा जाता है, जो लोग किसी भी blog या website पर लिखकर information provide करते है। इनका मुख्य उद्देश लोगों को अपने blog पर आकर्षित करना होता है।

Blogging क्या है (What is Blogging)

Blog क्या है यह तो अब आप अच्छी तरह से समझ गए होंगे, लेकिन अब सवाल यह उठता है कि अखिर Blogging क्या है? तो हम आपको बता दें कि अपना खुद का blog बनाकर उसमें रोजाना नए-नए article, information Blog Post, case studies इत्यादि को published करना और अपने blog को अच्छी तरह से design करना, उसे rank करवाना, SEO ठीक करना, backlinks बनाना images edit करना इत्यादि Blogging कहलाता है।

Blogging का इतिहास क्या है (History of Blogging)

यदि आप भी Blogging की दुनिया में कदम रखना चाहते है, तो आपको सबसे पहले Blogging के इतिहास के बारे मे जानना जरूरी है। सबसे पहले अमेरिका के एक छात्र Justin Hall ने 1994 में दुनिया का सबसे पहला blog link.net बनाया था। जहां पर वह अपनी जिंदगी से जुड़े तमाम बातें लिखा करते थे या यूँ कहें तो वह उसे एक  personal diary के रूप में इस्तेमाल किया करते थे।

जिसके बाद साल 1997 में Jorn Barger नामक व्यक्ति ने पहली बार Weblog शब्द का इस्तेमाल किया था। वे Robot Wisdom नाम के एक blog के editor थे। और फिर Bruce Ableson ने 1998 में एक website बनाया जिस पर users आसानी से diary लिख सकता थे। Bruce Ableson एक computer programmer और website developer थे। उन्होंने इस website को privacy setting और comment system के साथ launch किया था।

फिर साल 1999 में Peter Merholz ने Weblog शब्द को छोटा करके blog शब्द की स्थापना की और यहीं से blog शब्द का शुरुआत हुआ। इन्होंने सबसे पहला blog platform blogger बनाया था, जिस पर कोई भी व्यक्ति बिना किसी coding की मदद से आसानी से blog लिख सकता था। और फिर आता है साल 2003 जब blogger और Adsense को Google ने खरीद लिया और ठीक इसी साल Matt Mullenweg नामक व्यक्ति ने WordPress को दुनिया भर में launch किया।

4 साल बाद साल 2007 में Tumblr launch किया गया और इसी ने सबसे पहले micro blogging के concept की स्थापना की। इसके आने के बाद अब लोग blog पर केवल text ही नहीं बल्कि videos, images और GIFs इत्यादि आसानी से share कर सकते थे। यहां तक कि इस पर लोग email के जरिए भी post published कर सकते थे। लेकिन साल 2013 में इसे 1.1 बिलियन डॉलर में Yahoo company ने खरीद लिया। तब से लेकर अब तक देखा जाए तो वाकई में Blogging का दुनियाभर में काफी विकास हुआ है।

Blogging के कितने प्रकार है (Types of Blogging)

यदि बात करें Blogging के कितने प्रकार हैं तो हम आपको बता दें, कि Blogging को अब तक लगभग 2 categories में divide किया गया है।

1 . Professional Blogging

2 . Personal Blogging (Hobby Blogging)

Professional Blogging

Professional Blogging उसे कहते हैं, जिसके जरिए एक blogger blogging करके पैसे कमा सकें। जी हाँ यह एक तरह का business होता है, यहां blogger एक strategy plan करके blogging करना शुरू करते हैं। वह इसमें अपना पूरा समय देते हैं और पूरी मेहनत करते हैं ताकि उसका blog rank कर सके और उसके जरिए कुछ पैसे earn कर सके।

Professional Blogging करने के लिए blogger अपने website या blog पर Adsense approve करवाते हैं और वह अलग अलग ideas generate करते हैं ताकि वह अपने blog से पैसे कमा सके। जैसे कि blogger अपने blog पर affiliate links provide करते हैं, online courses, Ebooks, donations इत्यादि जैसी चीजें provide करते हैं ताकि उनके blog पर views बढे और earning हो सके।

ये भी पढ़ें:

Personal Blogging (Hobby Blogging)

Personal Blogging को ही Hobby Blogging भी

कहा जाता है। इसके अंतर्गत लोग अपने कुछ experience या stories share करते हैं या फिर अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के बारे में कुछ बातें दूसरों के साथ share करते हैं।

ऐसे लोगों को Blogging से पैसे earn करने की कोई ख्वाहिश नहीं होती है। वह बस अपनी Hobby के अनुसार Blogging करते हैं। उन्हें बस इस तरह के काम करने में मज़ा आता है। उनकी कोई ऐसी strategy नहीं होती है जिससे कि वह पैसे कमाए आसान भाषा में कहा जाए, तो वह बस time pass के तौर पर blog पर post share करते हैं।

Blogging कैसे शुरू करे (How to start Blogging)

अब आता है सबसे महत्वपूर्ण सवाल की blogging कैसे शुरू करें तो हम आपको बता दे कि blogging शुरू करने के लिए आपको blogging की knowledge होना बहुत जरूरी है और और साथ ही एक अच्छा blog बनाना आवश्यक है और blog बनाने के लिए दो चीजों की बहुत ज्यादा जरूरत होती है पहला तो domain और दूसरा hosting.

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये domain और hosting होता क्या है? तो हम आपको बता दें, कि domain होता है आपके website का नाम जैसे कि अपने प्राय: notice किया होगा कि कोई भी website का एक नाम होता है और वही नाम domain कहलाता है। हालांकि hosting आप पैसे देकर भी खरीद सकते हो और मुफ्त में भी ले सकते हैं। लेकिन यह depend करता है कि आप किस तरह का domain खरीदना चाहते हैं।

अब बारी आती है hosting कि दोस्तों hosting एक ऐसा platform होता है, जहां पर आप अपने website या blog का सारा data store कर सकते हैं। आसान भाषा में कहें तो यह एक तरह का घर होता है जहां आप अपने blog का सारा data store कर सकते हैं। hosting भी आप पैसे देकर खरीद सकते हैं और मुफ्त में भी ले सकते हैं। फर्क बस इतना होता है, कि यदि आप free में hosting खरीदते हैं तो वहां आपको ज्यादा facilities नहीं मिलती है। लेकिन अगर आप पैसे देकर hosting लेते हैं, तो आपको वहां ज्यादा facilities देखने को मिलेगी। आप उसमें जो चाहे वह कर सकते हैं, जितना मर्जी उतना data store कर सकते हैं।

एक अच्छा bloggar कैसे बने (How to become a good Blogger)

यदि आप एक अच्छा bloggar बनना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए महत्वपूर्ण बातों को जरूर follow करें। यकीन मानिए इन बातों को follow करके आप एक Professional Blogger बन सकते हैं।

1 . एक अच्छा Blogger बनने के लिए आपके अंदर patience होना बहुत जरूरी है। जी हाँ Blogging से आप तुरंत पैसे नहीं कमा सकते इसलिए आपको इसके लिए संयम रखना बहुत जरूरी होता है और सबसे जरूरी बात की Blogging की दुनिया में कोई shortcut नहीं होता यहां आपको success पाने के लिए निरंतर मेहनत करने की जरूरत होती है।

2 . दूसरा और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है, कि आपका blog दूसरों के blog की तुलना में काफी unique और attractive हो। जी हाँ यदि आपका blog दूसरों के मुकाबले attractive होगा तभी लोगों का आकर्षण आपके blog पर ज्यादा होगा।

3 . Blog सुंदर बनाने के अलावा आपको अपने blog post पर भी ध्यान देना जरूरी है। आपका blog post किसी दूसरे blog post से copy किया हुआ नहीं होना चाहिए। जी हाँ आपका blog post बिल्कुल fresh और unique रहना चाहिए तथा लिखने के तरीके आपके blog पर कुछ इस तरह होने चाहिए कि लोगों को पढ़ने में मजा आए और वह आपके बातों को बहुत ही आसानी से समझ सके।

4 . कोशिश कीजिए कि आप अपने blog पर आम भाषा का इस्तेमाल करें। यदि आप ज्यादा मुश्किल भाषा का इस्तेमाल करेंगे तो लोगों को समझने में समस्या होगी। इसके अलावा SEO का जरूर ध्यान रखे। यदि आपका blog SEO friendly नहीं होगा, तो आपके blog को rank करने में काफी समस्या होगी।

ये भी पढ़ें:

अंतिम शब्द

आज के इस लेख में हमने जाना कि Blog क्या है तथा Blogging क्या है और Blogging कैसे करे। मुझे उम्मीद है, कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको blog से संबंधित काफी जानकारी हासिल हुई होगी और यह लेख आपको लिए काफी helpful भी रहा होगा।

लेकिन इसके बावजूद यदि आपको इस लेख से संबंधित कोई प्रश्न पूछने हैं, तो आप नीचे comment section में comment करके अपने प्रश्न पूछ सकते हैं। हम आपके प्रश्नों के उत्तर जल्द से जल्द देने की पूरी कोशिश करेंगे। इसी के साथ यदि यह लेख आपको पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों और social media पर जरूर share करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को Blogging के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।

Leave a Reply