आज के इस लेख में हम 7 Best Delete Photo Recovery Apps के बारे में बात करने वाले है। तो अगर आप भी Android के लिए best photo recovery apps की तलाश कर रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए बिल्कुल सही है। जैसे कि आप सब जानते हैं, आज के समय में mobile phone के बिना जीवन जीना बहुत ही मुश्किल है, क्योंकि आज हर कोई mobile phone पर ही निर्भर होता है। लोगों सारे काम mobile phone के जरिए ही होते हैं।
वैसे शुरुआती दौर में mobile phone का इस्तेमाल केवल एक दूसरे से communicat करने के लिए किया जाता था। लेकिन अब mobile phone का इस्तेमाल लोग एक दूसरे से बातें करने के अलावा भी कई कामों में करते है जैसे social sites पर active रहना, Google search engine use करना online shopping करना, payment करना तथा गाने सुनना और streaming करना आदि।
इतना ही नहीं इन सबके अलावा आज smartphone का इस्तेमाल खास तौर पर लोग तस्वीरें खींचने के लिए बहुत ज्यादा करते हैं। जी हाँ यही वजह है, कि आज market में सबसे बेहतरीन cameras वाले phones की demand काफी ज्यादा है। Best cameras वाले smartphone में आप high-definition pictures click कर सकते हैं, जो दिखने में ऐसा लगता है मानो DSLR के जरिए click कि गयी हो। परंतु smartphones जितना दिखने में सरल लगता है उतना होता बिल्कुल भी नहीं है, क्योंकि कई बार smartphone users को अपने smartphone पर कई ऐसी समस्याएं झेलनी पड़ जाती है जिससे उनका काफी नुकसान हो जाता है। जिनमें से सबसे बड़ी और सबसे important समस्या है अपने smartphone पर click की गई बेहतरीन Photos को खो देना।
जी हाँ कई बार smartphones के function में कुछ problems आ जाती है, जिस वजह से जितनी भी तस्वीरें आपके smartphone पर मौजूद होती है, वे अपने आप ही खत्म हो जाती है जो लोगों के लिए एक बुरे सपने से कम नहीं होता। लेकिन ऐसे मामले में एक ऐसी चीज है, जो आपके smartphone से delete होने वाली photos को recover कर सकता है और वह है Deleted photo recovery app. जी हाँ photo recovery App एकमात्र ऐसा साधन है, जिसके जरिए आप अपने यादगार तस्वीरों को बिना किसी परेशानी के recover कर सकते हैं तो आइए जानते हैं, कुछ ऐसे ही 7 best Delete photo recovery apps के बारे में।
7 Best Delete Photo Recovery Apps

आज हम यहां कुछ बेहतरीन photo recovery App के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन App का इस्तेमाल करके आप अपने mobile phones से delete की गई Photos को दोबारा से recover कर सकते हैं। दरअसल बहुत से लोग ऐसे हैं, जिनके smartphone से किसी कारणवश सभी images अपने आप delete हो जाती है, जिसके वजह से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
लेकिन अब आप लोगों उन समस्याओं का सामना बिल्कुल भी नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि हम यहां जिन Apps के बारे में बता रहे हैं vah विश्वसनीय है और सबसे best है इसलिए आप इन Apps का इस्तेमाल बिना किसी हिचक के कर सकते हैं। तो आइए हम उन best Delete photo recovery apps पर नजर डालते हैं।
Photo recovery
यदि आपके smartphone से जाने अनजाने में कोई photo delete हो जाती है और आप उसे दोबारा recover करना चाहते हैं, तो यह application बिल्कुल आपके लिए ही है। क्योंकि photo recovery App अब तक का सबसे बेहतरीन delete photo recovery App में से एक है। Android users बिना किसी समस्या के इस application का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने mobile phone में गलती से delete हुई photos को दोबारा अपने smartphone मे recover कर सकते हैं।
इस App की सबसे अच्छी बात है, कि यह आपके smartphone पर ज्यादा space भी नहीं खाता है क्योंकि यह बहुत ही सरल interface के साथ आता है इसलिए इसे अच्छी तरह से काम करने के लिए किसी rooted system की जरूरत नहीं होती है। इसके अलावा photo recovery App दो अलग-अलग photo recovery algorithm के साथ आता है और यह App photos को तेजी से transfer और upload करने में आपकी सहायता करता है। इतना ही नहीं आप इस application के जरिए केवल photo ही नहीं बल्कि deleted videos भी recover आसानी से कर सकते हैं।
View Deleted messages & photo recovery
यह एक और सबसे शानदार application है, जिसे आप Google play store से download कर सकते हैं। यह App आपके smartphone के सभी deleted photos और videos को आसानी से recover करने में मदद करता है। हालांकि इस App की एक और सबसे बड़ी USP है, कि अगर आप अपने पिछले deleted messages को देखना चाहते हैं। तो आप इस App का इस्तेमाल करके delete किए गए messages को देख सकते हैं।
यह application उन users के लिए सबसे बेहतरीन है, जो अपने smartphone के सभी deleted photos, videos तथा images को recover करना चाहते हैं। इस application में एक robust scanning system है, जो आपके internal और external storage को scan करता है। ताकि आप गलती से delete किए गए सभी photos तथा videos इत्यादि को आसानी से ढूंढ सकें और यदि चाहे तो recover कर सके। इस App को rooted होने के लिए आपकी device की जरूरत नहीं होती। यह सभी latest android version में मूल रूप से काम करता है और सबसे अच्छी बात है, कि इस App को इस्तेमाल करना बहुत आसान है तथा इसका interface भी काफी सरल है।
Restore Image (Super easy)
यह एक बेहतरीन application है, जिसे आप Google play store के जरिए आसानी से download कर सकते हैं। इस application के जरिए आप बिना किसी problems के अपने smartphone के सभी deleted photos को आसानी से recover कर सकते हैं। इस App की सबसे अच्छी बात यह है, कि इसमें कोई updated version नहीं है और साथ ही यह Add free application है और इस्तेमाल करने के लिए यह application पूरी तरह से free है।
इसके अलावा restore image App आपको उस folder को manually use करने की अनुमति देता है, जहां से आप image file को recover करना चाहते हैं। साथ ही custom scanning option आपको navigation system के साथ files को choose करने में भी help करता है। यह application ROM और SD card दोनों में ही काम करता है।
DigDeep Image recovery
आप DigDeep image recovery App का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, delete photos को recover करने के लिए क्योंकि यह भी एक बेहतरीन application है। यह किसी भी android version l में आसानी से download व install हो सकता है। और आप चाहें तो इसे Google play store l से जाकर download भी कर सकते हैं।
यह बहुत ही potent tool है, जो आपके storage को अच्छी तरह से scan करता है ताकि गलती से delete हो जाने वाली images को search कर सकें। यह आपके smartphone के internal और external दोनों files को अच्छी तरह से स्कैन करता है। इस App का interface बहुत आसान है, जिस वजह से इसे इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत नहीं आती है। यह सभी तरह के image formats को support करता है जैसे jpg, jpeg, png इत्यादि।
DiskDigger Photo recovery
DiskDigger App, Delete photo को recover करने के लिए सबसे excellent app है। यह दोनों ही तरह के smartphones के लिए compatible है, चाहे वह latest Android version हो या old Android version. यह शानदार application आपके Android devices से delete किए गए photos को snap के साथ recover करने में मदद करता है। लेकिन इस्तेमाल करने के लिए आपके device को इसे App द्वारा पूछी गई file requirements को पूरा करना होगा।
यह App आपके device पर seamlessly work करता है, चाहे आप का storage type कुछ भी हो। यह application आपके photos को system storage और SD card इन दोनों से recover करने में मदद करता है। इसके अलावा इस App में wipe – free space की सुविधा भी provide की गई है, जिसकी मदद से आप अपने smartphone से click किए गए photos को या recover किए गए photos को सीधे अपने cloud storage पर upload कर सकते हैं।
Recycle Master
इस list का हमारा अगला नाम है Recycle Master, जो Google play store पर available है। यदि आप चाहें तो इसे वहां से download कर सकते है। इस App का इस्तेमाल आप बिल्कुल free में कर सकते हैं और अपने smartphones से गलती से delete की गयी photos को recover कर सकते हैं। इस App में किसी भी scanning features की व्यवस्था नहीं की गई है या यूँ कहें तो इस App को किसी scanning की जरूरत नहीं होती, क्योंकि यह file को recover करने के लिए केवल recycle bin को ही scan करता है।
यह App यानी Recycle Master एक auto cleaning system के साथ आता है। इसका मतलब यह है, कि यह आपके device से सभी अनावश्यक यानी unnecessary files को clear कर देगा और सबसे अच्छी बात यह है, कि इस App में आपको password protection की सुविधा भी प्रोवाइड की जाती है। यह application सभी missing images और data की review करने के लिए backup folder के रूप में काम करता है। जिसकी वजह से आप अपने सभी images और data को immediately retrieve कर सकते हैं।
Dumpster
Delete photo recovery app की list में सबसे पहला नाम Dumpster का आता है, क्योंकि Dumpster अब तक का सबसे popular application है, जो Google play store पर available है और इसे Google play store से अब तक 50 मिलियन से भी ज्यादा लोग download कर चुके है। आप भी Google play store से जाकर Dumpster download कर सकते हैं। जब भी deleted photos को recover करने के बाद आती है, तो उस सबसे पहला नाम Dumpster का ही लिया जाता है, क्योंकि यह app बहुत ही simple interface के साथ आता है। जिसकी वजह से users को यह app इस्तेमाल करने में बहुत ही आसान लगता है।
यह app बहुत ही fast है यह आपके device से delete की गई images, videos इत्यादि को scan करने तथा search करने के लिए बिजली की रफ्तार से काम करता है और बहुत ही जल्द delete किए गए photos, videos तथा files को restore कर लेता है। यह App आपके device की internal storage और SD card दोनों को scan करने में सक्षम है। इतना ही नहीं यह app आपके सभी important files के लिए एक बहुत ही आसान backup technology के रूप में भी काम करता है। आपको जानकर हैरानी होगी, कि इसमें rooted system की कोई requirement नहीं होती और तो और यह ऐप 14 अलग-अलग language support करता है यानी कि यदि आपको English language नहीं आता है, तो आप दूसरी भाषा का इस्तेमाल करके Dumpster app इस्तेमाल कर सकते हैं।
अंतिम शब्द
आज के इस लेख में हमने जाना कि 7 Best Delete photo recovery apps कौन-कौन से हैं और उन apps में क्या खासियत है ? उम्मीद करते हैं, कि आप को इस लेख के जरिए Best recovery photo apps के बारे में जानकारी मिली होगी जिससे काफी कुछ नया सीखने को भी मिला होगा । आशा करते हैं, कि आप इस लेख में बताए गए App की मदद से असानी से अपने smartphones के photos को recover कर सकते हैं।
यदि आप लोगों को यह लेख पसंद आया है या इस लेख से काफी कुछ नया सीखने को मिला है, तो आप इस लेख को ज्यादा से ज्यादा share करें ताकि और लोगों को भी इस लेख की मदद से बहुत कुछ सीखने को मिले और जो लोग आए दिन इस तरह की समस्या से जूझते हैं, उन्हें इसमें बताए गए Apps के help से मदद मिल सके।
तो इस लेख को पढ़ने के बाद भी यदि आपको इस विषय से संबंधित कोई और जानकारी चाहिए यह आपके मन में कोई सवाल है इस विषय से संबंधित। तो आप comment box में comment करके अवश्य पूछें। हमें आपके सवालों के जवाब देने में खुशी होगी, क्योंकि हमारा कर्तव्य है आप लोगों तक सही information पहुंचाना तथा आप लोगों की मदद करना।