एयरटेल का नंबर कैसे निकले | Airtel ka number kaise nikale

क्या आप जानते हैं कि Airtel ka number kaise nikale यदि नहीं तो इस लेख को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़ें क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको एयरटेल का नंबर कैसे निकले जाते हैं इस बारे में विस्तार पूर्वक बताने वाले हैं।

दरअसल हम जब नया sim लेते हैं तो अक्सर हमें नया number जल्दी याद नहीं हो पाता है या किसी किसी के पास एक से ज्यादा airtel के sim हैं उन लोगों को भी सभी sim के number याद रखना मुश्किल होता है ऐसे में यदि आपको अपने smartphone के जरिए airtel mobile number check करने आ जाए तो आपके लिए काफी आसानी होगी क्योंकि अपने mobile phone का number याद रखना बहुत जरूरी होता है तो आइए जानते हैं Airtel ka number kaise nikale sim ka.

एयरटेल का नंबर कैसे निकले | Airtel ka number kaise nikale

हम यहाँ Airtel ka number kaise nikale mobile se इस बारे में कुछ बेहतरीन और विश्वसनीय तरीके बताने वाले है, जिन तरीकों का इस्तेमाल करके आप बहुत ही आसानी से अपने airtel sim का number check कर सकते हैं। दरअसल सभी telecom companies के sim के number check करने के अलग-अलग तरीके होते हैं।

Airtel ka number kaise nikale
Airtel ka number kaise nikale

जिसमें सबसे आसान तरीका तो है, की आप अपने number से किसी दूसरे के number पर call करें जिससे आपका number सामने वाले के mobile phone पर चला जाएगा। लेकिन समस्या तब आती है, जब आपके mobile phone में recharge ना हो और आपको तुरंत अपने mobile number की जरूरत हो। तो फिर चलिए बिना समय बर्बाद किए जानते है अपने Airtel sim ka number kaise nikale.

Mobile phone की setting में जाकर

Airtel ka number kaise nikale sim ka ये जानने के लिए आप अपने phone की setting का इस्तेमाल भी कर सकते हैं जो हर किसी के mobile phone पर setting के कुछ option होते हैं जहां जाकर आप अपने airtel sim का number जान सकते हैं।

Step 1

mobile phone की setting से अपने airtel number की जानकारी पाने के लिए आपको सबसे पहले अपने mobile phone की setting में जाकर अब about phone पर click करना है।

Step 2

about phone पर click करते ही आपके सामने कई अलग-अलग option दिखाई देंगे जिनमें से आपको status पर click करना है।

Step 3

status पर click करते ही आपके सामने एक नया page खुल जाएगा जहां आपको sim status का option दिखाई देगा। वहां click करते ही my phone number विकल्प में आपको अपने airtel sim का number दिखाई देगा।

दूसरे के number पर call करके

यदि ऊपर बताया गया तरीका काम ना करें, तो आप दूसरे के number पर call करके अपने airtel sim का number पता कर सकते हैं। अपने airtel sim का number जानने का यह सबसे आसान तरीका है। लेकिन इसके लिए आपके number पर recharge होना जरूरी है। जी हाँ यदि आप के number पर recharge नहीं होगा, तो आप किसी भी अन्य number पर call नहीं कर पाएंगे।

Customer service में call करके

अपने airtel sim का number जानने के लिए customer service में call करना भी एक बेहतर option है जी हां आप airtel customer care executive बात करके अपने airtel sim का number जान सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको airtel customer care service Toll free number की जानकारी होना जरूरी है।

Sr. No.Toll free number
1121
2198

ऊपर दिए गए दोनों में से किसी भी toll free number पर call करके आप अपने airtel sim का number पता कर सकते हैं। ध्यान रहे call करने पर सबसे पहले आपको कई विकल्प दिए जाएंगे जैसे balance और वैधता की जांच करना, अपने number की जांच करना, internet काम ना करने की complain, या caller tune set करना इत्यादि।

आपको इनमें से सही विकल्पों का चयन करना है। यदि आप गलत option select करते हैं, तो आपको आपके airtel number की जानकारी नहीं मिल पाएगी।

इसके अलावा यदि आपको अपना number चेक करने का option नहीं दिया जाए तो आप डायरेक्ट customer care executive ऑफिसर से बात कर सकते हैं जो आपसे आपकी sim कार्ड से संबंधित कुछ डिटेल्स पूछेगा और फिर आपको आपके airtel sim का number बता देगा।

USSD code के जरिए

USSD code के जरिए आप बहुत ही आसानी से अपने airtel sim का number पता कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको USSD code की जानकारी होना बहुत जरूरी है। यहां हम कुछ USSD code बता रहे है, जिसके जरिए आप अपना phone number जान सकते है।

Sr. No.USSD code
1*282#
2*121*9#
3*121*51#
4*121*1#

ऊपर दिए गए boxes में से किसी भी number पर call करके आप अपने phone number का पता लगा सकते है। वैसे आपको बता दें कि सबसे ज्यादा लोकप्रिय और इस्तेमाल किया जाने वाला USSD code *282# है। जिसे किसी भी state के airtel users इस्तेमाल कर सकते है और number की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Airtel Thanks App के जरिए

Airtel Thanks App भी airtel द्वारा launch किया गया एक ऐसा App है, जिसके जरिए आप अपने airtel sim के number की जानकारी बहुत आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले अपने smartphone पर airtel Thanks App download करना होगा।

Step 1

आपको बता दें कि airtel Thanks App download करने के लिए आपको सबसे पहले Google play store पर जाना होगा।

Step 2

वहां जाते ही आपको सबसे पहले search baar पर airtel Thanks App लिखकर search करना है। search करते ही आपके सामने airtel Thanks App दिखाई देगा। आपको वहां दिए गए download button पर click करके अपने smartphone पर airtel Thanks App download कर लेना है।

Step 3

Download व install करने के बाद आपको अपने airtel number से App पर register करना है। Register करते ही आपके सामने airtel Thanks App का homepage दिखाई देगा।

Step 4

Homepage पर ऊपर की तरफ आपको अपने airtel sim का number दिखाई देगा जिस number से आप ने airtel Thanks App register किया था।

आपको बता दें, कि airtel Thanks App के जरिए आप न केवल अपने sim का number जान सकते हैं। बल्कि अपने number की validity, data pack, balance इत्यादि के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

आपके द्वारा पूछे गए प्रश्न-उत्तर

1 . Airtel number check करने का USSD code क्या है?

Ans – *282# पर call करके आप अपने airtel number की जांच कर सकते हैं।

2 . Airtel number check करने का सबसे आसान और अच्छा तरीका कौन सा है ?

Ans – वैसे तो airtel number check करने के लिए पाँचों तरीके अपने आप में बेहतरीन है। लेकिन फिर भी USSD code या customer service में call करके आप airtel number check कर सकते हैं।

3 . Airtel number check करने के लिए toll free number क्या है ?

Ans – Airtel number check करने के लिए customer care toll free number है 121 या 198 आप दोनों में से किसी भी number पर call करके airtel number check कर सकते हैं।

4 . क्या airtel Thanks App की मदद से हम अपना airtel number मालूम कर सकते हैं ?

Ans – जी हाँ हम airtel Thanks App की मदद से अपने airtel sim का number check कर सकते हैं।

अंतिम शब्द

तो जैसा कि आज के इस लेख में हमने आपको Airtel ka number kaise nikale इस के बारे में पांच सबसे बेहतरीन विश्वसनीय तरीके बताए हैं। आप ऊपर बताए गए पांचों में से किसी भी तरीके को इस्तेमाल करके अपने airtel sim का number जान सकते हैं। तो दोस्तों अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने सोशल मीडिया साइट पर share करना बिल्कुल भी ना भूले और यदि अब भी अपने airtel का number जानने में आपको कोई परेशानी आ रही है,  तो आप नीचे comment के माध्यम से पूछ सकते हैं हम आपके समस्याओं को हल करने की पूरी कोशिश करेंगे।

Leave a Reply